गुमला प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का हुआ आयोजन

गुमला:प्रखंड गुमला के बैठक हॉल में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री सुकेशिनी केरकेट्टा की अध्यक्षता में सप्ताहिक बैठक की गई। बैठक में सभी विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की गई ।मनरेगा अंतर्गत चल रहे योजना में डीले पेमेंट नहीं होने देने का निर्देश सभी रोजगार सेवक को दिया गया साथ ही साथ कोई भी मास्टर रोल जीरो अटेंडेंस करके ना डालें । पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और मुखिया तीनों पंचायत भवन में बैठकर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत के विकास योजना को आगे बढ़ाएंगे। इस प्रखंड में 32 आंगनवाड़ी केंद्र की स्वीकृत जिला से मिला हुआ है जिसमें अब तक मात्र एक शुरू हो पाया है शेष 31 योजना में कार्य शुरू करने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे शौचालय निर्माण का वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण करना है अब तक लगभग 2000 डेटा जांच के लिए पेंडिंग है जांच करके अविलंब जमा करें ताकि जिला को समर्पित किया जा सके। आधार सीडिंग का कार्य अब तक 90.3% हो चुका है सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि आप 1 सप्ताह के भीतर आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करें ।वृक्षारोपण का समय आया हुआ है और प्रत्येक पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है पौधा का संख्या मिलान करें और सही पौधा को लगाएं। पौधा गलत मिल रहा हो तो अभिलंब प्रखंड विकास पदाधिकारी को रिपोर्ट करें ।बहुत सारे योजनाओं में जियो टैग करना बाकी रह गया है सभी रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि आप लोग दोनों मिलकर बचे हुए योजना का जियो टैग पूर्ण करेंगे। आवास योजना में विभिन्न पंचायत में अब तक अपूर्ण है ।अपूर्ण आवास को यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। झारखंड राज्य किसान राहत योजना के तहत सभी किसानों का ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है किसानों को कागजात के साथ प्रज्ञा केंद्र भेजें । खरीफ सीजन चल रहा है और बहुत सारे किसानों को अब भी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है वैसे किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड का फार्म भरकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पास में जमा करें ताकि उनका जमीन वेरिफिकेशन करते हुए बैंक भेजा जा सके। मुख्यमंत्री चिकित्सा कल्याण योजना के तहत बहुत सारे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोग इस योजना का लाभ देना है

इस निमित्त सभी योग्य लाभुक को इसके बारे में बताएं और चिकित्सा अनुदान का फार्म भरकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पास में जमा करेंगे। सर्वजन पेंशन योजना के तहत कोई भी योग्य लाभुक नहीं छूटे इस पर विशेष ध्यान देंगे और योग्य लाभुक का फार्म आवश्यक कागजात के साथ प्रखंड में जमा करेंगे ताकि उनको लाभ मिल सके। पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है इस निमित्त 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घर में झंडा फराया जाना है। सभी क्षेत्रीय कर्मी को निर्देश दिया गया कि आप अपने पंचायत अंतर्गत सभी घर में उक्त तिथि को झंडा फहराने का प्रचार प्रसार करेगे। बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राम कृष्ण ओहदार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी लीलांबर साहू, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा बेबी कुमारी, सहायक अभियंता अनिल, समन्वयक जैमिनी तिर्की सहित सभी कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे।




सिमडेगा उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से संबंधित की समीक्षा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, विद्यालयों के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने एवं मतदाताओं के पहचान पत्र का आधार कार्ड से जोड़ने हेतु आधार संग्रहण कार्य से संबंधित विस्तृत समीक्षा बैठक की।

उन्होने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण निर्गत करने से संबंधित कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने प्रखण्डों में सघन रूप से विद्यालय के बच्चों का जाति प्रमाण निर्गत करने का निर्देश दिया। प्राप्त लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने को कहा। आवेदन संग्रह कर सत्यापन का कार्य करते हुए विद्यालय से सी.एस.सी. के माध्यम से ऑनलाईन जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। बीडीओ, सीओ, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। विद्यालयों का सर्वे करते हुए जिन बच्चों का जाति प्रमाण नहीं बना हो, उनकी सूची संग्रह कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के तहत् किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुए फसल नुकसान के बदले उन्हे वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से योजना का शुभारंभ किया गया है। आगे खेती करने के लिए किसानों के पास पैसे की कमी नहीं हो, इसके अलावा किसानों के पास वित्तीय प्रवाह होता रहे। उपायुक्त ने प्रखण्डवार योजना के तहत् आवेदन संग्रहण, पंजीकरण कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने जिले के किसानों को ससमय योजना का लाभ मिले, इस ओर मार्ग निर्देशिका अनुरूप धरातल के कवायदों को ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने प्रखण्डवार औसत वर्षा, धान रोपनी एवं कृषि कार्य से संबंधित कार्य प्रतिशत की जानकारी ली।उन्होने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने से संबंधित कार्य की भी समीक्षा की। बी.एल.ओ. के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं का ससमय आधार कार्ड एवं फॉर्म संग्रह कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्त्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक बिनोद कुमार, ईडीएम चन्द्रशेखर कुमार व अन्य उपस्थित थें।




गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले राशन डीलर के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण राशन डीलर को निलंबित करने की कर रहे हैं मांग

जलडेगा:-प्रखंड अंतर्गत परबा पंचायत के पोमिया गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गौरी विकास मंडल नामक डीलर दुकान के खिलाफ बैठक कर डीलर को निलंबित करने की मांग अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जलडेगा डॉ खगेन महतो से करने लगे। बैठक में ग्रामीणों ने राशन दुकानदार पर 3 माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में मिलने वाली अनाज को नही वितरण करने का आरोप लगाया। यही नहीं प्रति पीएच एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी को निर्धारित मात्रा से कम राशन देकर राशनकार्ड में पूरा एंट्री करने, जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा मनमानी करने तथा राशन कार्डधारियों को गाली-ग्लोज कर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसके अलावे डीलर के द्वारा किरासन में प्रति लीटर दाम अधिक लेने का आरोप लगाया गया है। महिलाओं ने बताया कि गावों में गरीब रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले ग्रामीणों की संख्या अधिक है। दुकानदार के निर्धारित समय पर पैसे की कमी के कारण जो गरीब राशन नही उठा पाती है। उसे दूसरे दिन डीलर के द्वारा राशन नही देने का आरोप लगाया।

डीसी के जनता दरबार में किया गया है लिखित शिकायत

बताया गया की जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ सिमडेगा डीसी के साप्ताहिक जनता दरबार में ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर लिखित आवेदन देकर डीलर को निलंबित करने को कहा है।मामले को गंभीरता से लेकर सिमडेगा डीसी ने जलडेगा सीओ को पूरे मामले की स्थलीय निरीक्षण, भौतिक सत्यापन तथा दोनो पक्षों की बातों को सुनने और समझने के बाद पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

ग्रामीणों की मांग – डीलर को निलंबित करें

जनता दरबार में आवेदन देने के बाद भी जल्दी करवाई नही हुई तो ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर सीओ से डीलर को निलंबित करने की मांग करने लगे, ग्रामीणों का कहना है की राशन डीलर को निलंबित कर उनका राशन कार्ड को किसी अन्य डीलर के पास स्थानांतरित कर दिया जाय।

डीलर ने कहा ऊपर से कम मिलता है राशन कैसे करें पूर्ति

वहीं राशन दुकानदार के द्वारा कहा गया कि कोरोना काल में ऑफलाइन अपडेशन नही होने के कारण से वो राशन की कौटौती अभी हो रही है जिसके कारण कार्डधारियों को पूरा राशन देने में दिक्कत हो रही है। अब ऊपर से ही राशन कम दिया जाएगा तो हम कैसे उसकी पूर्ति कर सकेंगे




स्वतंत्रता दिवस को लेकर बानो प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई संपन्न

बानो :प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई।बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने को लेकर चर्चा की गई।जिसमें कहा गया कि सभी अपने कार्यालय ,घरों में झंडोत्तोलन करना है।इसे एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाए ।इसके लिये लोगो को जागरूक करें। सरकारी गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न विद्यालय में महोत्सव को लेकर प्रभात फेरी निकालना होगा।झंडोतोलन के पश्चात हाई स्कूल मैदान में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।जिसमें प्रखण्ड मुख्यालय के विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राएं भाग लेंगे । इधर बिरसा चौक पर झंडोत्तोलन को लेकर बिचार विमर्श की गई इस बार कुछ कार्यालय के झंडोत्तोलन के समय पर फेरबदल की गई।मौके पर जिला परिषद बिरजो कंडुलना ,बानो प्रमुख सुधीर डांग ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ,सी ओ स्मृति कुमारी , बीस सूत्री अध्यक्ष बोदेशिया बड़ाईक ,रीना साहू ,बिश्वनाथ बड़ाईक ,बालगोविन्द पटेल ,मो साबिर भगवान पण्डा ,महाबीर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।




जलडेगा सीओ ने डीलरों के साथ की बैठक, समय से राशन देने का दिया निर्देश

जलडेगा अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को जलडेगा अंचल अधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा पीडीएस डीलरों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। सभी डीलरों को उपभोक्ताओं को ससमय राशन देने का निर्देश दिया गया। खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी डॉ खगेन महतो ने सभी डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा किसी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने डिलरों से हर महीने कम से कम 90 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनीचित करने को कहा, साथ ही खाद्य वितरण से पहले उपभोक्ताओं को सूचना दे, फिर खाद्यान्न वितरण करने को कहा। वही उन्होंने छूटे हुए उपभोक्ताओं के बीच एक सप्ताह के अंदर धोती साड़ी बांटने सहित आधार सीडिंग और मोबाइल सीडिंग कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।




पूरे झारखंड राज्य में बारिश नहीं होने के कारण कोलेबिरा के किसानों में दुखी का बादल मंडरा रहा है

कोलेबिरा प्रखंड में ऐसी स्थिति बनी हुई है की किसानो का परेशानी साफ उनके चेहरे में दिख रहे है। वर्षा नहीं होने के कारण सिमडेगा जिला के कोलेबिरा मे भी हाहाकार मचा है, सुखाड़ की स्थिति बनती देख यहाँ की महिला सामने आकर पूजा पाठ और टोटके में लगे हुए हैं साथ ही इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे है।

आज कोलेबिरा में सैकड़ों संख्या में महिला नदी पर स्नान ध्यान कर पीपल के वृक्ष मे पूजा करते हुए नज़र आयी और पीपल के पेड़ की जड़ों में पानी डालते नजर आई और इंद्र देव से वर्षा के लिए प्रार्थना की साथ ही इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए भिक्षाटन किए। पानी के अभाव में धान की रोपनी नहीं हो रही है। किसानों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में बारिश के लिए पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया है। पूजा कर लोग भगवान से बारिश की मांग कर रहे हैं। बारिश की कामना करते हुए भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए एक दिन का उपवास भी रख रहे है ।

इस पूजा अर्चना में कोलेबिरा की विभिन्न पंचायतों की महिलाओं ने भाग लिया। ग्रामीणों को विश्वास है कि इंद्र देव की पूजा करने से बारिश अवश्य होगी. ऐसा कई बार हुआ है जब इंद्र यज्ञ के बाद बारिश हुई है और राहत मिली है.दुखी महिलाओं ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा की हम लोग की जिंदगी कैसे चलेगी बच्चे को कैसे पालेंगे और पढ़ाएंगे लिखाएंगे हम लोगों के बीच बहुत कठिन समस्या है अगर सरकार ध्यान देती है तो कुछ हो पाएगा इसलिए सरकार की ओर भी ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं कि हमारे जिला को भी सूखाग्रस्त घोषित कर दिया जाए जिससे हम ग्रामीणों को और दुखी ना होना पड़े ।




महंगाई,बेरोजगारी एवं अग्निपथ को लेकर सिमडेगा कांग्रेस ने शहर में किया प्रदर्शन

सिमडेगा:- राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सिमडेगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनूप केसरी की अगुवाई में सिमडेगा शहर में महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ तथा जीएसटी में अत्यधिक मूल्य वृद्धि के खिलाफ सिमडेगा कांग्रेस के द्वारा शहर में पदयात्रा करते हुए नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा ।सर्वप्रथम सिमडेगा कचहरी से पदयात्रा शुरू होकर महावीर चौक पहुंची जहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि लगातार देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और जिसे रोकने में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से विफल है ।आज सभी तरह बेरोजगारी भी बढ़ते जा रहे हैं जहां युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनकी रोजगार छीन ली जा रही है अग्निपथ स्कीम के नाम पर देश के युवाओं के भविष्य के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है जहां लोगों को देश सेवा के लिए प्रेरित कर उन्हें पुराने नीति के तहत नौकरी देनी चाहिए। लेकिन यह सरकार उन्हें महज 4 साल की नौकरी देकर उनके साथ विश्वासघात करने का काम कर रही है आज आटा ,चावल ,कॉपी पेन पेंसिल सहित सभी चीजों पर जीएसटी की मूल्य बढ़ा दी गई है।

जिससे कि बच्चों के पठन-पाठन सहित सभी प्रकार के कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह इसके अलावा कार्यक्रम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी सिंह,जीप अध्यक्ष रोष प्रतिमा,नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, प्रदीप केसरी, खुशी राम कुमार, रणधीर रंजन ,समी आलम, तिलका रमन,आकाश सिंह,जमीर हसन,शिशिर मिंज,पतरस एक्का,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल तिर्की सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया इसके बाद प्रदर्शन से आगे बढ़ते हुए सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।जिसे देखते हुए सिमडेगा पुलिस के द्वारा सभी कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार करते हुए थाना में रखा गया इधर थाना में रखने के साथ ही सभी लोग जाम कर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ थाना में भी प्रदर्शन किया।गिरफ्तारी देने वालो में मुख्यता जिला अध्यक्ष अनूप केशरी, डीडी सिंह,प्रवक्ता रणधीर रंजन, प्रदीप केशरी,शांतिबाला केरकेट्टा,कौशल किशोर रोहिल्ला, पतरस एक्का, मो कल्लू मिंया,महताब आलम,शिशिर मिंज,विशाल तिर्की, सुशील जड़िया,जयवंत बरला,जोनसन मिंज,आनंद डांग,आनंद राम,तिलका रमन, खुशीराम, अनिल खेस , रावेल लकड़ा,हीरा लाल एक्का,अनूप लकड़ा नवीन वीरेन तिर्की प्रमुख थे।




9 अगस्त को कई कार्यक्रम को लेकर भाजपा सिमडेगा ने किया बैठक

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा जिला के द्वारा शुक्रवार को जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 9 अगस्त 2022 को समय सुबह 7:00 बजे गांधी मैदान से प्रभात फेरी निकाला जाएगा और 10 अगस्त 2022 को समय सुबह 8:00 बजे गांधी मैदान से मोटरसाइकिल रैली निकाला जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ सभी कार्यकर्ता पार्टी के शुभचिंतक आम जनों को सादर आमंत्रित किया गया है और कहा गया कि इस कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू ,जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद ,मन की बात के जिला प्रभारी घनश्याम सिंह ,पूर्व नगर परिषद के अध्यक्षा फूल सुंदरी देवी ,एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बसंत नारायण मांझी, नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ,नवीन सिंह रामविलास बडाईक इत्यादि उपस्थित थे।




घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर डाकघरों में उपलब्ध हुआ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

सिमडेगा:- पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा अभियान के रूप में इस बार मना रहा है जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर अब जगह जगहों पर इसकी तैयारी दिख रही है सिमडेगा में घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर सिमडेगा के सभी पोस्ट ऑफिस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उपलब्ध करा दिए गए जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर मुरारी प्रसाद ने बताया है कि पच्चीस रुपए की मूल्य की लागत की तिरंगा झंडा उपलब्ध है जिन्हें लेने हैं वह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पोस्ट ऑफिस पर जाकर ले सकते हैं वही बताया गया कि घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में उत्साह है और इस बार स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सभी लोग अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने को लेकर आतुर हैं।




विधानसभा सत्र में गूंजा पावर कट का मामला, सत्र के माध्यम से विधायक भूषण बाड़ा ने कहा, जिले के बिजली समस्या को दूर करें

सिमडेगा सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने जिले के लचर बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग सरकार से विधानसभा के मानसून सत्र में की है। विधायक ने कहा है कि सिमडेगा में पावर ग्रिड तो बना है। पर बिजली की बार बार आवाजाही से लोग परेशान है। गांव तो गांव शहर में भी रोजाना घँटों तक बिजली गायब रहती है। शहर में जहां 6 से 10 घण्टे बिजली कट हो रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में 12 से 15 घन्टे तक बिजली कट हो रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। कहा कि जिले में बिजली तारों सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त कराकर बिजली व्यवस्था में सुधार कराया जाय। जिसके जवाब में सरकार द्वारा बताया गया कि सिमडेगा शहर में 18 से 20 घन्टे नियमित वद्युत आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनो दिन में लगभग सभी 10 घण्टे और रात में लगभग 6 से 8 घण्टे नियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बताया गया कि शहरी क्षेत्र में एबी केबल एवं ग्रामीण क्षेत्र में नया तार लगाकर बिजली व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है।