जिले के छात्रावासों की स्थिति सुधारें: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा के मानसून सत्र में जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास को सुधार कराने की मांग की है। विधायक ने कहा है कि जिले कल्याण विभाग से कुल 37 छात्रावास संचालित है। लेकिन अधिकतर छात्रावास की स्थिति बदहाल है। छात्रावास में रहने वाले छात्रों को ना तो सुविधा मिल रही है और ना ही शुद्ध पेयजल। देख रेख और उपयोगिता के अभाव में कई छात्रावास कंडम हो गए हैं अथवा हो रहे हैं। विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय में संचालित श्री माधव हरि छात्रावास की स्थित बदतर है। यहां पचास छात्रों के रहने के लिए बेड है लेकिन वर्तमान में सिर्फ 40 छात्र ही रहते है। छात्रावास में चापाकल तक नहीं है।छात्रों को पीने के पानी के लिए कुएं का सहारा लेना पड़ता है। वर्तमान में एक कीचन का नहीं। सरकार सभी छात्रावास में पर्याप्त सुविधा बहाल करे। ताकि करोड़ो की लागत से बने इन छात्रावास का सही उपयोग हो सके। जिस पर सरकार द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 18 छात्रावास संचालित है। जिनमे 3 खेल छात्रावास, एक गुरुकुल के माध्यम से छात्रावास संचालित है। 4 अल्पसंख्यक छात्रावास में बच्चे नहीं है। वहीं माधव हरि छात्रावास में 42 छात्र अवस्थित हैं। जिसका मरम्मत भी किया जा चुका है। 10 छात्रावासों का मरम्मत हेतु जिला स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।




जिप सदस्य अजय एक्का ने किया कर्रामुंडा गांव का दौरा लोगों की सुनी समस्या

ठेठईटांगर:जिप सदस्य अजय एक्का ने कोरोमिया पंचायत का कर्रामुंडा गांव का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने जिप सदस्य के पास काई समस्याओं को रखते हुए कहा कि कर्रामुंडा से मारारोमा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क में अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमलोगों ने माई- जून महीने में ही निर्माण कार्य में मजदूरी किये हैं लेकिन अभी तक मजदूरी नहीं मिली है। अभी रोपनी का समय है और खेतों में रोपनी करने के लिए पैसों की सख्त जरूरत है।जिप सदस्य अजय एक्का ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि मजदूरी करने के दो महीने बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। गांव में काई तरह से पैसों की जरूरत पड़ती है जैसे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, खेती का काम। साल में एक बार ही खेती होती है जिसकी तैयारी किसान सालोंभर करते हैं तथा मजदूरी कर खेती के लिए पैसा इकट्ठा करते हैं लेकिन ठेकेदार और बिचौलिए ग्रामीणों का मजदूरी भुगतान नहीं करते हुए जनता का सोशन कर रहे हैं। ग्रामीणों का सोशन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन से हमारी मांग होगी कि जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान किया जाए और ऐसे संवेदकों का लाइसेंस रद्द किया जाए। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, राजेश टोप्पो, दिव्या कुजूर, शांति कुजूर, अनिमा कुजूर, सुचिता कुजूर, नेहा कुजूर, अनिता कुजूर इत्यादि उपस्थित थे।




आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर घर झंडा का कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

कोलेबिरा: प्रखंड के अन्तर्गत शाहपुर पंचायत में आजादी के अमृत महोत्सव 75वीं वर्षगांठ में घर घर झंडा कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जाना है। जिसके जागरूकता हेतु आज ग्राम सभा का आयोजन किया है, जिसमें पंचायत के प्रत्येक घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा को लगाना है। इसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के मन में देश के प्रति श्रद्धा, सम्मान की भावना को बढ़ाना है।पंचायत के प्रत्येक व्यक्तियों को अपने घर में झंडा लगाने हेतु प्रोत्साहित करना है, साथ ही ध्यान रखना है कि झंडा लगाने के बाद उसके सम्मान में कोई कोताही नहीं बरतें मौके पर मुखिया अंकिता केरकेट्टा, पंचायत सचिव गणेशपाल महतो, वार्ड सदस्यों के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे।




सिमडेगा जिला परिवहन पदाधिकारी की मौजूदगी में नगर भवन समीप चला सघन वाहन जांच

सिमडेगा:- सिमडेगा में आए दिन लगातार हो रहे इस मोटरसाइकिल दुर्घटना सहित अलग-अलग मामले को मद्देनजर ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव की मौजूदगी में गुरुवार को सिमडेगा नगर भवन के समीप सघन रूप से दो पहिया मोटरसाइकिल वाहनों की जांच अभियान चलाया गया ।इस दौरान नव पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक उपस्थित रहे जहां पर सड़क सुरक्षा टीम परिवहन विभाग के सदस्य एवं पुलिस बल की मौजूदगी में आने जाने वाले सभी प्रकार के दोपहिया वाहनों को रोकते हुए उनके संबंधित कागजात इसमें हेलमेट, पीयूसी, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अलग-अलग प्रकार के सभी दस्तावेजों की बारीकी से मांग की। कागजात अधूरे पाए जाने पर संबंधित चालक के ऊपर जुर्माना लगाते हुए फटकार लगाई। इस मौके पर कई वाहनों का ऑनलाइन चालान काटते हुए उन्हें छोड़ दिया गया और उन्हें जिला परिवहन कार्यालय में 2 दिनों के अंदर चालान भरने की बात कही। मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कहा सिमडेगा में अधिकांश घटनाएं शराब के नशे से मोटरसाइकिल चलाने एवं लापरवाही तथा सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना के कारण हो रही है ।प्रत्येक दिन सड़क दुर्घटना से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है इसके बावजूद लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है ।उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके अलावा सड़क सुरक्षा को सख्ती से पालन कराने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस दौरान लोगों से जुर्माना के साथ-साथ उन्हें चेतावनी दी जाए कि भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर उनके ऊपर मोटर अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कई वाहन चालकों को कहा है कि दोबारा पकड़े जाने पर गाड़ी सीज करते हुए मामला दर्ज कराया जाएगा ।इधर अचानक से जिला परिवहन पदाधिकारी की वाहन जांच अभियान से हड़कंप मच गया और लोग रास्ता बदलकर भागते हुए देखे गए ।इधर बसों की लापरवाही के कारण दो बस को भी उन्होंने चालान काटा और साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि से निकलने वाली कोई भी बस सड़क किनारे अनावश्यक रूप से खड़ी करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर में सही तरीके से वाहनों का संचालन हो इसके लिए परिवहन विभाग कार्य कर रही है।




GUMLA:समधी सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

गुमला: सिसई के ओलमुंडा निवासी अमरूद्दीन खान ने अपने समधी सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व बेटी के साथ दहेज प्रताड़ना की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है । अमरूद्दीन के मुताबिक उसकी बेटी की शादी गांव के ही चमरूद्दीन के बेटे के साथ हुई है । शादी के बाद ससुराल वाले अक्सर दहेज में एक लाख की मांग के साथ उसकी बेटी को यातना देते आ रहे है । रविवार को वह अपने बेटी को लाने गया था , तभी चमरूद्दीन , तौकीर मीर हुसैन , सलीमा बीबी , शाहिद मीर हुसैन व तनुजा खातून ने उसके साथ मारपीट की और पांच सौ रूपये भी छीन लिये




GUMLA:गुमला विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में सीएम से मिले टाना भगत

गुमला :- टाना भगत अधिकार कमेटी छोटानागपुर झारखंड ने गुमला विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात किये. मौके पर टाना भगतों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर राज्य स्तरीय टाना भगत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 24 अगस्त 2021 की बैठक में मांग का अनुपालन नहीं होने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि टाना भगतों की मांग पर अभी तक अनुपालन नहीं हुआ है. हम टाना भगत आप पर पूरा भरोसा के साथ उम्मीद करते हैं कि उपर्युंक्त मांग का अनुपालन कराने की कृपा करें. ज्ञापन सौंपने वालो में बिरसा टाना भगत, जिता टाना भगत, मनी टाना भगत सहित कई लोग मौजूद थे.गुमला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा सत्र के शून्य काल में एएनएम व जीएनएम अनुबंधकर्मियों के मानदेय बढ़ाने के साथ स्थायीकरण करने का मुददा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विगत 15 वर्षो से एएनएम, जीएनएम पद पर अनुबंधकर्मी कार्यरत हैं. ये पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते आ रहे हैं. समान कार्य प्रकृति होने के बाद भी नियमित एवं अनुबंध पद पर कार्यरत एएनएम, जीएनएम सहित अन्य के वेतन, मानदेय में काफी विषमता है. कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी में अनुबंध कर्मियों द्वारा सरकारी तंत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकारी दायित्वों का पालन किया है. अन्य वेतन होने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एएनएम व जीएनएम अनुबंधकर्मियों के मानदेय बढ़ाने के साथ स्थायीकरण की दिशा में अविलंब कदम उठाने की मांग किया है.




स्वतंत्रता दिवस को लेकर सिमडेगा उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक राजद ने मान सम्मान नहीं देने का लगाया आरोप, भाजपा ने कहा-अमृत महोत्सव पर नहीं हुई चर्चा

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में बुधवार को 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन की दिशा में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन के लिए समय का निर्धारण किया गया। जहां 8ः30 बजे पूर्वाह्न में उपायुक्त आवास, 09ः05 बजे पूर्वाह्न में परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम, 10ः20 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय, 10ः35 बजे पूर्वाह्न में पुलिस केन्द्र, 10ः55 बजे पूर्वाह्न में जिला परिषद, 11ः05 बजे पूर्वाह्न में अनुमण्डल कार्यालय एवं 11ः25 बजे पूर्वाह्न में समादेष्टा कार्यालय में झण्डोत्तोलन होगा। राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन, पूर्वाभ्यास, विधि-व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, मंच एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था, साफ-सफाई, शराब बन्दी, स्वास्थ्य एवं पेयजल सुविधा सहित अन्य कार्यो को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। परेड में विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी लेंगे भाग। शहर की साफ-सफाई हेतु नगर परिषद् को निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में सभी शराब दुकान बन्द रहेंगे, इसे उत्पाद अधीक्षक को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक दुवाईंयों के साथ चिकित्सक दल एवं एम्बुलेंस प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होने संबंधित पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस आपसी तालमेल, समन्वय एवं सामाजिक समरसता के साथ मनाये जाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने पुलिस पदाधिकारी को स्वंतत्रता दिवस की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विद्यालय के प्रार्चाय, शिक्षक, जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थें।

सिमडेगा: सिमडेगा समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष दिनेश बरला ने सिमडेगा जिला उपायुक्त के ऊपर मान सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया है ।उनका कि इससे पहले भी कई बार बैठक के हुई है जहां पर बुलाकर मान सम्मान धन्यवाद ज्ञापन होती है लेकिन सिमडेगा के वर्तमान उपायुक्त के द्वारा मान सम्मान नहीं दी जाती है जिसका हम खेद व्यक्त करते हैं और ऐसे उपायुक्त को बदलने की मांग करते हैं। इधर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश आजादी के 75 वां वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है जो पूरे देश भर में भव्य तरीके से आयोजित हो रही है लेकिन सिमडेगा जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई जिसका दुख है पूरे देश में आजादी के गौरव के रूप में इस दिन को मनाने का निर्णय लिया है लेकिन सिमडेगा में जिस प्रकार से चर्चा नहीं हुआ इससे साबित होता है कि सिमडेगा जिला प्रशासन इस पर रुचि नहीं दिखा रही है।




उपायुक्त सिमडेगा ने किया बिजली विभाग की समीक्षा कहा पंचायत स्तर पर ऊर्जा साथी की होगी बहाली

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने बुधवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की। ग्रामीण ऊर्जा साथी योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग एवं राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी हेतु ग्रामीण ऊर्जा साथी का पंचायतवार चयन किया जाना है। जिसके तहत् उस ग्राम पंचायत के शिक्षित (दसवीं उत्तीर्ण) स्थानीय अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। एक ग्रामीण ऊर्जा साथी के द्वारा 1200 उपभोक्ताओं के बिलिंग, बिल वितरण, राजस्व संग्रहण का कार्य किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 25 अगस्त 2022 है। विद्युत विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा की जाएगी। उपायुक्त ने सभी पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होने विद्युतिकरण से वंचित टोलो में प्राथमिकता पर बिजली बहाल करने का निर्देश दिया। खराब ट्रान्सफर्मर की मरम्मती कर ससमय बिजली बहाल करने का निर्देश दिया। उन्होने ग्रिड सब स्टेशन एवं विद्युतिकरण की समीक्षा के क्रम में कार्यरत एजेंसी को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल, सहायक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थें।




पाकरटांड कांग्रेस कमेटी ने बैठक कर लिया निर्णय 9 अगस्त को निकाली जाएगी भारत जोड़ो पदयात्रा

पाकरटांड:कांग्रेस कमिटी की बुधवार को बाजारटाड़ बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने की। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भारत जोड़ो पदयात्रा का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई जिसमें मुख्य रुप से जिला कांग्रेस की और से प्रखंड प्रभारी प्रदीप केसरी एवं आकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए।बताया गया कि कई स्थानों पर पदयात्रा के साथ-साथ नुक्कड़ सभा का भी स्थान तय किया गया यह कार्यक्रम 9 अगस्त को होगा जिसमें प्रदेश जिला एवं प्रखंड के सभी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे पहला कार्यक्रम दिन के 12:00 बजे सिकरियाटांड चौक पर नुक्कड़ सभा 12:30 बजे सोगड़ा पीटीयार टोली पद यात्रा एवं नुक्कड़ सभा होगी 1:00 बजे ठेठाइटांगर 1:00 बज के 20 मिनट में करजीटांड उसके बाद जोड़ेटोली 2:00 बजे पाकरटाड़ मुख्यालय में पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभा 3:00 बजे नानेसेरा मिशन चौक पर पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभा होगी 4:00 बजे कैरबेड़ा चौक पर नुक्कड़ सभा उसके बाद किनवीरा आदि स्थानों पर जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।इस बैठक में मुख्य प्रखंड प्रमुख रजत लकड़ा ,भूषण राम लूसियान मिंज, बिहारी लाल साहू, रामानंद साहू ,इग्निस डुंगडुंग ,नीलेश एक्का,जगरियश मिंज,अनिल तिर्की, सुरेश लाल ,जितेंद्र मेहर ,सलोमी तिग्गा, दीपिका लकडा आदि उपस्थित थे




जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रखंड कांग्रेस पार्टी की हुई बैठक

जलडेगा : प्रखंड कांग्रेस कमिटि की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा नाग की अध्यक्षता में सम्प्पन हुई। इस कार्यक्रम में प्रखंड के प्रभारी सह जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग एवं अर्जुन होरो उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटि के द्वारा भारत जोड़ो अभियान की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया।भारत जोड़ो पैदल मार्च यात्रा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक जिला के सभी प्रखंडों से होकर गुजरेगी । इस पैदल मार्च यात्रा में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रखण्ड कमिटि , नवनिर्वाचित पंचायत कमिटि, के सभी कांग्रेसी उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।।* बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर खूंटी लोक सभा के पूर्व सांसद प्रत्याशी कालीचरण मुंडा उपस्थित हुए! इस मौके कांग्रेस प्रखंड सचिव पंकज कुमार साहू, बिधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, अवध साहू, शिशिर, दिव्या, सुनील सूरीन, अनिल डांग,रहीम खान,सुशील जड़ियाअनीता तोपनो, नेलन कंडुलना, हिलारूष लुगुन ,मशीदाश तोपनो, शांतिएल बागे , प्रखंड बिससूत्रीअध्यक्ष गबिरियल समद उपस्थित थे।