परिवहन विभाग सिमडेगा ने सदर थाना गेट के समीप चलाया सघन वाहन जांच

सिमडेगा:- जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव के निर्देश अनुसार परिवहन विभाग के कर्मियों के द्वारा बुधवार को सदर थाना गेट के समीप सघन रूप से वाहनों की जांच अभियान चलाया ।वाहन चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से वाहनों के संबंधित कागजात इंश्योरेंस ,फिटनेस ,ऑनर बुक पोलूशन ,चालक के लाइसेंस हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच की गई ।वाहन जांच की खबर फैलते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और चालक रास्ते बदल कर दूसरे रास्ते से भागते हुए नजर आए इधर सड़क सुरक्षा मैनेजर अजीत कुमार उपस्थित रहे जहां पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की भी जांच की गई इस दौरान बिना हेलमेट के 15 लोग वाहन चलाते हुए पाए गए जिन्हें चालान काटते हुए जुर्माना राशि भरने के लिए परिवहन कार्यालय भेजा गया बताया गया कि आए दिन हो रहे हैं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों में जागरूकता आए और लोग जागरूक होकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें मौके पर ट्रैफिक सार्जेंट रवि कुमार ,सिद्धार्थ कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




जलडेगा में जाति प्रणाम पत्र को लेकर बैठक का आयोजन

जलडेगा:प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार परिसर में अंचलाधिकारी डॉ खगेन महतो की अध्यक्षता में कक्षा एक से बारह तक अध्यनरत छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतू होने वाली समस्याओं को संज्ञान में रखते हुए अंचलाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापक को इस विषय मे जरूरी दिशानिर्देश दिए साथ ही प्रमाण पत्र बनाने की पूरी विधि के बारे में विस्तार से बताया साथ ही कहा कि सभी प्रधानाध्यापक समय पर उचित जानकारी के साथ प्रज्ञा केंद्रों से आवदेन जमा करें जिसपर अंचल प्रशासन शीघ्रता से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने पर कार्य करेगी। मौके पर राजस्व कर्मचारियों सहित अंचल प्रशासन के कर्मी उपस्थित थे।




ओड़गा ओपी में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

जलडेगा: प्रखंड के ओड़गा ओपी में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र का इतिहास हमेशा से शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने का रहा है किंतु अगर कोई भी सूचना जिससे शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा हो अविलंब पुलिस को इसकी सूचना दें जिससे उनके ऊपर सख्त करवाई की जा सके। थाना प्रभारी ने उपस्थित सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की मौके पर ओड़गा,कुटुंगिया, परबा पंचायत के मुखिया,सांसद प्रतिनिधि सुजान मुण्डा,कमरूद्दीन खान,रहीम खान,राम साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।




हर घर तिरंगा लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की वर्चुअल बैठक 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी भाजपा-अर्जुन मुंडा

सिमडेगा- आने वाले 9 अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त तिरंगा यात्रा एवं घर-घर तिरंगा की समीक्षा हेतु केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा कार्यकर्ताओं संघ वर्चुअल बैठक की।बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक बनाकर राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाने का लक्ष्य रखा है।सभी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि सिर्फ ना कि अपने घर में बल्कि सभी लोगों के घर में तिरंगा झंडा लगे ताकि वह भी आजादी के अमृत महोत्सव का उत्सव मना सकें।भारत सरकार एवं राज्य सरकार सभी को मिलकर इस अमृत महोत्सव को सफल बनाना सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल हाई स्कूल कॉलेज सार्वजनिक संस्थानों पर जाकर उन्हें जागरूक करें की तिरंगा यात्रा निकाले और अपने संस्थानों पर तिरंगा झंडा लगाएं।झारखंड के लिए आजादी का अमृत महोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार देश में आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई।साथ ही कार्यकर्ता 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में प्रत्येक मंडल में शाम को मौन जुलूस तिरंगा झंडा लेकर निकालें क्योंकि उसी दिन हिंदुस्तान का बंटवारा कर एक अलग देश पाकिस्तान का निर्माण किया गया था जिसमें काफी संख्या में लोग हताहत हुए थे।मौके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव संजय ठाकुर रवि गुप्ता रामविलास बड़ाईक दिपक पूरी कृष्णा ठाकुर मानकीलाल दिनेश रावत कृष्णकांत सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुड़े थे।




कोलेबिरा में 40 वर्षीय महिला सर्पदंश से हुई घायल

कोलेबिरा:- कोलेबिरा में जहरीले सांप के डसने से 40 वर्षीय महिला की हालत गंभीर हो गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में भर्ती कराया गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा कॉलेज टोली निवासी जेसिंता लकड़ा अपने घर के छत में साफ सफाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि चूहे के बिल में कुछ कपड़े फंसे हुए थे, जिसे निकालने के दरमियान एक जहरीले सांप ने वहां से निकल कर जसिंता के हाथों में डस लिया। जिसके बाद वह अपने पड़ोसी के यहां जाकर अपने हाथों में जोर से रस्सी बांधने को कहा। जिसके पश्चात जेसिंता के परिजनों को सूचित किया गया। फिर उसके बाद आनन-फानन में कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, जेसिंता लकड़ा की स्वास्थ्य स्थिति अभी स्थिर है।




बैंक ऑफ इंडिया बोलबा की परेशानियों को लेकर इसके बाद एलडीएम ने किया निरीक्षण

बोलबा :– बैंक ऑफ इंडिया बोलबा शाखा की समस्या से अवगत होने के लिए एलडीएम संजीव कुमार चौधरी ने बैंक कार्यालय बोलबा का निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने ने कई खाताधारीयों की समस्या से रूबरू हुए साथ ही खाताधारियों को बैंक की समस्या से भी अवगत कराया गया । सभी टेबल जाकर बैंक कर्मी से पूछ कर बैंक की समस्या से भी अग्रणी शाखा प्रबंक जानकारी प्राप्त किये । मौके पर एलडीएम के द्वारा बोलबा बैंक बीसी से बैठक कर बैंक की समस्या को कैसे मिल जुलकर दूर किया जाय जिससे हर खाताधारी की हर तरह की समस्या दूर हो सके ।इस पर बात विचार किया गया इस मौके पर समसेरा मुखिया सुरजन बडाईक द्वारा बैंक की कई समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें बैंक में खाता अपडेट की समस्या, नयी खाता प्रिंट की समस्या, बैंक में केवाईसी से संबंधित समस्या , खाता अपडेट करने की ओटोमैटिक मशीन को ठीक किया जाय । साथ ही एटीएम मशीन जो खराब पडी है उसे तत्काल ठीक करने की माँग किया गया । इस पर श्री चौधरी द्वारा तत्काल बैंक की समस्या को दूर करनें के लिए बैंक बीसी के माध्यम से भीड कम करने के लिए केवाईसी का फार्म लिया जाए ।साथ ही इतने दिनों से खाताधारियों का खाता अपडेट नहीं हो पाया है इसे भी बैंक बीसी के माध्यम से सूचि बनाकर खाता को जमाकर बैंक लाने की सलाह दिये हैं जिससे बैंक में भीड कम होगा बैंक बीसी को बिना चार्ज लिए अधिक से अधिक खाताधारियों को पैसा निकासी करनें की सलाह दिंयें समय पर अटल पेंशन योजना , जीवन ज्योति पेंशन बीमा योजना भी बीसी के माध्यम करने की सलाह दिये बहुत जल्द बैंक की सारी समस्या को बारी बारी से दूर करने की बात कहा गया मौके पर मुख्य शाखा प्रबंधक समीर बरला शाखा प्रबंधक संजय कर्मकार ,तीमिर मांझी ,खजाचीं विनय फिल्मन लकडा, मिहिर टेटे एवं दिलीप नायक के साथ खाताधारी उपस्थित थे।




फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा:- सिमडेगा शहरी क्षेत्र के ठाकुर टोली में एक युवती ने मंगलवार को किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना आसपास के लोगों को हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को दी घटना की सूचना मिलने के बाद थाना के सब इंस्पेक्टर सुधीर बाड़ा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उतारकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिथरा पंचायत के जमुनाखेर निवासी दिनेश प्रधान की पुत्री सेविका कुमारी सिमडेगा सुनारटोली के समीप टिप टॉप टेलर में सिलाई कढ़ाई का काम करती थी और वह ठाकुर टोली में प्रमोद लकड़ा के किराए के मकान में रहती थी ।किसी कारणवश उसने उसी घर में फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है और मामले की खुलासा जल्द की जाएगी।




स्कूल-कॉलेज में ही बच्चों को कंप्यूटर का डीसीए अथवा एडीसीए सर्टिफिकेट: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा – सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने मानसून सत्र के माध्यम से स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा में डीसीए अथवा एडीसीए सर्टिफिकेट कोर्स को अनिवार्य रूप से लागू कराने की मांग की है। सत्र के माध्यम से विधायक ने कहा है कि बहुत सारे स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था की गई है। और इसके नाम पर फीस भी वसूली जाती है। पर स्कूलों अथवा इंटर कॉलेजों में दी जा रही कम्प्यूटर सर्टिफिकेट का काम कहीं भी काम नहीं आता है। उन्होंने कहा है कि कहीं पर भी कम्प्यूटर ऑपरेटर की अधिकतर नौकरी में डीसीए अथवा एडीसीए कोर्स की मांग होती है। छात्र वर्षों तक स्कूल , कॉलेजों में कम्प्यूटर की पढ़ाई तो कर रहे हैं। पर यहां युवाओं को लोगो, बेसिक, पेंट आदि प्रोग्राम तक ही सीमित रखा जाता है। मजबूरन छात्र इंटर के बाद अपना कीमती समय डीसीए अथवा एडीसीए कोर्स की पढ़ाई करने में बर्बाद कर देते हैं। इससे इनका समय बर्बाद तो हो ही रहा है।पैसे भी काफी खर्च हो रहा है। विधायक ने कहा कि अगर स्कूओं, कॉलेजों में डीसीए अथवा एडीसीए कोर्स लागू हो जाता है, तो युवाओं का एक साल का कीमती समय बच जाएगा। और इन एक साल में ये छात्र और भी कुछ अन्य त्यौरियां भी कर सकते हैं। साथ ही पैसे भी बच जाएंगे।




विधायक भूषण बाड़ा ने सरकार से पूछा क्यों बंद है सिमडेगा कॉलेज में इंटर की पढ़ाई, सरकार ने कहा..कॉलेज का यह निजी मामला है

सिमडेगा:- सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने मानसून सत्र में सिमडेगा कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने के सम्बंध में सवाल पूछा है। जिसपर सरकार ने बताया कि यह कॉलेज का निजी मामला है। कॉलेज इंटर कॉलेज की पढ़ाई नहीं कराने अथवा कराने का यह कॉलेज प्रबंधक का निजी मामला है। विधायक ने सरकार से सिमडेगा कॉलेज में इंटर की पढ़ाई शुरू कराने की मांग रखते हुए कहा कि यहाँ इंटर की पढ़ाई बंद होने से जिले के 800 से अधिक गरीब छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। साथ ही कॉलेज में पढ़ाई बंद होने से कई छात्र आगे की पढ़ाई से भी वंचित रह सकते हैं।वहीं सरकार द्वारा बताया गया कि जिला मुख्यालय सहित प्रखण्डों में भी इंटर की पढ़ाई के लिए प्लस टू अथवा इंटर कॉलेज की सुविधा उपलब्ध है। इधर सरकार के जवाब के बाद सिमडेगा कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने के मामले में विधायक ने चिंता जाहिर की है। विधायक ने कहा है कि पूर्व में सिमडेगा कॉलेज में इंटर की पढ़ाई हो रही थी। लेकिन जब से स्थानीय प्रोफेसर को कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है तब से इंटर की पढ़ाई बंद किया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य जब जिले के ही हैं तो जिले के छात्रों की समस्या को समझते हुए कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने का प्रयास किया जाना चाहिए। लेकिन स्थानीय होते हुए भी कॉलेज में पढ़ाई बन्द कर दिया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधक पूर्वत की भांति इंटर की पढ़ाई सिमडेगा कॉलेज में तत्काल शुरू कराए। ताकि कोई भी गरीब होनहार आगे की पढ़ाई करने से वंचित न रहे।




पंचायत भवन रैंसिया में हुआ स्थाई आधार सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन

कोलेबिरा प्रखण्ड के पंचायत भवन रैंसिया में सीएससी की ओर से स्थाई आधार सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन रैंसिया ग्राम के मुखिया महिमा लकड़ा ने किया| पंचायत भवन में आधार सेवा केंद्र खुल जाने से पंचायत वासियों को नया आधार बनवाने एवं सुधार करवाने हेतु अब जिला एवं अन्य कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा| रैंसिया पंचायत भवन मे स्थाई आधार सेवा केंद्र के खुलने से मौके पर उपस्थित मुखिया एवं ग्रामीण ने हर्ष व्यक्त किया| प्रज्ञा केंद्र एवं आधार सेवा केंद्र संचालक निलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि अब ग्रामीणों का निःशुल्क आधार नामांकन पंचायत भवन से ही किया जा सकेगा| 5 वर्ष से 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का का आधार अपडेशन भी निःशुल्क किया जायगा। साथ ही नाम, पता, मोबाइल नम्बर एवं इमेल आईडी जोड़ने जैसे डेमोग्राफिक सुधार का कार्य रु 50 की सेवा राशी देकर उपलब्ध होगी| पंचायत वासियों का बायोमेट्रिक सुधार (जिसमे अपना फोटो, फिंगर प्रिंट एवं आयरिश सम्मिलित होगा) करने हेतु रु 100 की राशी भुगतान कर सेवा प्राप्त किया जा सकता है|

Inogration