सूखे से निपटने के लिए पंचायत के मुखिया तैयार, रामरेखा जलाशय नहर का कराया सफाई

पाकरटाड:- जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सूखे की स्थिति से किसान काफी चिंतित हैं और उनके द्वारा उगाए गए फसलों में दरार फट रही है जिसके कारण अब किसान काफी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से अभी कोई ठोस पहल नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर बारिश की बेरुखी के कारण किसान वैकल्पिक व्यवस्था करने पर लगातार जोड़ दिए हुए हैं केसलपुर पंचायत के मुखिया ज्योति प्रकाश कुल्लू के द्वारा नई पहल करते हुए किसानों को राहत मिले इसे ध्यान में रख ग्रामीणों को जागरूक कर रामरेखा जलाशय से निकलने वाली नहर को सोमवार को श्रमदान करते हुए सफाई कराया। मौके पर उपस्थित मुखिया ने बताया कि यहां पर पानी की सुविधा है जिसे साफ सफाई करते हुए खेतों तक ले जाने का काम करेंगे जिससे कि किसानों का खेती बारी हो सके ।उन्होंने कहा कि यहां से पानी अगर खेतों तक पहुंचेगी तो कुछ हद तक किसानों को सिंचाई में सुविधा मिल सकेगी उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र के किसान जो खेती पर निर्भर रहते हैं उन्हें खेती करने में किसी प्रकार का दिक्कत ना हो मौके पर ग्राम पंचायत के उप मुखिया रविंद्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहकर नहर की सफाई की।




राजनीतिक दलों एवं मीडिया संग बैठक कर निर्वाचन कार्य से सम्बंधित दी गई जानकारीआधार संग्रहण एवं मतदाता सूची के साथ आधार लिंक करने के का कार्य शुरू

सिमडेगा:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य से संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया संग बैठक का आयोजन हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 1 अगस्त 2022 से आधार संग्रहण एवं मतदाता सूची के साथ आधार लिंक करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जाना है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के सेक्शन 23 के सब-सेक्शन 4 के अन्तर्गत अब वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है। 1 अगस्त 2022 से आधार संग्रहण एवं मतदाता सूची के साथ सम्बद्ध करने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण के दौरान अग्रिम दावा समर्पित करने की यह सुविधा युवा नागरिकों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा है। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आम नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है एवं जिनका नाम राज्य/देश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, आवेदन अपने संबंधित बी0एल0ओ0 को या ऑनलाईन एप्प के माध्यम से प्रपत्र 6 भरकर किया जा सकता है। यदि कोई आम नागरिक आश्रम, अनाथालय में निवास करते है तो वहां के गुरू/संस्था के मुखिया का उक्त स्थान पर निवास करने का प्रमाण जमा करेंगे। फॉर्म 6 ए के माध्यम से प्रवासी भारतीय द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज किये जाने के लिए आवदेन किया जा सकता है। बसर्ते वह भारत का नागरिक हो, किसी अन्य देश की नागरिकता प्राप्त नहीं की हो, उसकी आयु अर्हता के लिए निर्धारित तिथि को 18 वर्ष पूरा हो गया हो तथा उस निर्वाचन क्षेत्र का जिसके भीतर विधिमान्य पासपोर्ट में दिये गये आवेदक के मामूली निवास स्थान आता है।फॉर्म 6 बी के माध्यम से निर्वाचक नामावली अधिप्रमाणन के प्रयोजन के लिए आधार संख्या को वोटर कार्ड के साथ जोड़ना है। यदि मतदाता के पास आधार कार्ड नहीं है तो वे ग्यारह वैकल्पिक दस्तावेजों में किसी एक को जमा कर सकते है। जो निम्न इस प्रकार है:- मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालन अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/पीयूएस/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, संसद सदस्यों/विधानसभा सदस्यों/विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र,सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, सरकार द्वारा जारी विशिष्ट पहचान आईडी (यू0डी0आई0डी) कार्ड में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है। फॉर्म 7 के माध्यम से मतदाता सूची से मृत्यु मामले पर ही मतदाता सूची से नाम विलोपित किया जायेगा, आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टि के संशोधन के लिए/निवास स्थान बदलने के लिए, दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित करने के लिए/ बिना किसी सुधार के डुप्लीकेट ईपीआईसी निर्गत करने के लिए इस प्रपत्र का उपयोग किया जा सकता है।उन्होने आम-जनों के बीच जागरूकता फैलाने एवं सभी मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। बैठक में अपर समहार्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडियागण उपस्थित थें।




मतदाता जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सिमडेगाः- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जाना है। जिसके निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की दिशा में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता वाहन के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को निर्वाचन विधि एवं नियमों मेें हुए संशोधन तथा मतदाता पहचान पत्र में आधार लिंकिंग एवं प्रमाणीकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। विभिन्न प्रखण्डों में प्रचार वाहन द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।मतदाता जागरूकता रथ रवानगी के क्रम में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक संलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर, डीएसपी पतरस बरवा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुनम कच्छप व अन्य उपस्थित थें।




बानो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन

बोलबा:-थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ यादव बैठा की अध्यक्षता में हुई।जिसमें मुहर्रम,रक्षा बंधन,आदिवसी दिवस एवं 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई।बैठक में मुहर्रम के जुलुश को लेकर चर्चा करते हुए बीडीओ ने कहा कि बानो वासी किसी भी पर्व को शान्ती पूर्वक मनाते सभी एक दूसरे के सहयोग करते हैं यह अच्छी बात है।सामने रक्षा बन्धन 15 अगस्त के पर्व है हम सभी खुशी पूर्वक सभी पर्व को मनाएंगे।सीओ स्मृति कुमारी ने कहा कि त्योहार को आपसी शौहार्द से लोग मनाये।प्रमुख सुधीर डांग ने कहा कि पर्व मनाया जाय लेकिन जो सरकार एवं प्रशासन के दिशा निर्देश हो उसी के तहत मनाया जाने चाहिए।उन्होंने कहा कि जुलुश के आयोजन में कमेटी की भी जिम्मेदारी बनती है कि शांति पूर्वक सम्पन्न हो।सभी को आदर एवं सम्मान दिया जाना चाहिए।जीप सदस्य बिरजो कंडुलना ने भी लोगो से पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील किये। सीएचसी प्रभारी डॉ एस के रवि ने लोगों से कहा कि वर्तमान में सर्प काटने से मरने वालों की संख्या काफी बढ़ी है लोग खाट पर ही सोये,सर्प काटने के बाद झाड़ फुक के चक्कर में न पड़े। घटना के बाद त्वरित अस्पताल लेकर पहुंचे। उसका वेक्सीन द्वारा समुचित इलाज है। उन्होंने कहा कि सर्प काटने के 2 घण्टे बाद ही व्यक्ति की मौत शम्भव है। इस लिए सर्प काटने के बाद जितनी जल्दी हो पीड़ित को अस्पताल पहुँचाये।वहीं थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि मुहर्रम सहित सभी त्योहार के आयोजन में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग है। सोशल मीडिया की किसी भी भ्रामक खबर को सोच समझ कर फारवर्ड करे। पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है , किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट को शेयर करने से पहले सोंचे गलत जानकारी मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि अब प्रत्येक बुधवार को 12 बजे शांति समिति एवं प्रबुद्ध लोगो की बैठक का आयोजन किया जाएगा।जिसमे क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर उसे निदान करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक, सोय मुखिया सोमारी कैथवार, पबुड़ा मुखिया आलोक बारला,विशंभर सिंह, मो अंजुम अंसारी, मो फैज आलम,मो मनीर खान,मो आलम,बिरसा मुंडा खेल समिति के सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।




जल मीनार में लंबे समय से फटे टंकी को समाजसेवी के पहल पर लगाया गया नया

बानो : बानो प्रखंड में लंबे समय से जल मीनार का टँकी फटा हुआ था जिसे समाजसेवी बानो निवासी रोशन कुरैशी की मदद से नया टंकी लगाया गया ज्ञात हो बानो प्रखण्ड के अंतर्गत कनरोवां पंचायत के बंधडीपा में जल मीनार की टंकी फट के दो भागों में विभाजित हो गई थी,।इसके कारण से स्थानीय ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही थी। तभी इस बात की जानकारी बानो के समाज सेवी रोशन कुरैशी को मिली तो तुरंत अपने निजी फंड से उक्त जलमीनार की टंकी को बदल दिया गया और पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को निजात दिलाने का कार्य किया,टंकी लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी खुशी देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा जनप्रतिनिधियो ने कोई पहल नही कि परन्तु एक समाजसेवी ने नया टँकी दिला कर महान काम किया है।




सिमडेगा में चलने वाले हर घर तिरंगा को लेकर भाजपा की हुई वर्चुअल बैठक

सिमडेगा- केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम के निमित्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी हर घर तिरंगा अभियान को गति दी जा रही है इसी क्रम में शाम भाजपा सिमडेगा की वर्चुअल बैठक की गई ।वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हैं जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की जिले के सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता देनी है,ताकि ये कार्यक्रम सफल हो।वहीं वर्चुअल बैठक के मुख्य अतिथि संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह कहा की आजादी अमृत महोत्सव पर यह एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है जिससे पूरा देश गौरवान्वित है।घर-घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा लगाने से लेकर एक दिन सुनिश्चित कर तिरंगा मोटरसाइकिल रैली भी निकाली जाएगी।साथ ही जिला एवं मंडल के तिरंगा अभियान के प्रभारियों से भी तैयारियों को लेकर समीक्षा की।वहीं सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि सिर्फ प्रभारियों की जिम्मेवारी नही है कि ये कार्यक्रम सफल हो बल्कि जिला सहित मंडल से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना है एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है।मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक संजय ठाकुर एवं सहसंयोजक रामविलास बड़ाईक ने भी जिले में तैयारियों को लेकर अपनी बात कही।वर्चुअल बैठक का संचालन सो मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन रामविलास बड़ाईक ने किया मौके पर नवीन सिंह, मानकीलाल, कृष्णकांत सिंह ,अनूप कु राणा, उमेश जायसवाल, मोतीलाल ओहदार, घनश्याम सिंह, अशोक इंदवार ,नरेंद्र बड़ाईक ,दिनेश प्रसाद, प्रमोद प्रसाद सहित सभी मंडलों के तिरंगा अभियान के प्रभारी मौजूद थे।




कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक बयान पर भाजपा एसटी मोर्चा ने जलाया पुतला

सिमडेगा:भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ऊपर कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा आपत्तिजनक बयान देने के खिलाफ सिमडेगा भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बसंत नारायण मांझी की अध्यक्षता में सिमडेगा के ह्रदय स्थली महावीर चौक के समीप पुतला दहन करते हुए कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होना प्रत्येक भारतीयों के लिए गर्व की बात है। लेकिन राष्ट्रपति महोदया के राष्ट्रपति बनने से पहले एवं पश्चात दोनों कालखंड में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा उन पर असंवैधानिक टिप्पणियां बारंबार की जा रही है। राष्ट्रपति महोदया के प्रति इस प्रकार की वाणी का प्रयोग करना असंवैधानिक है। देश नारी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। मौके पर इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष उत्तम केरकेट्टा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र श्रीवास्तव, कोलेबिरा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सुजान मुंडा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, नवीन सिंह, पिंकी प्रसाद, नरेंद्र बड़ाईक, मनोज चौबे, अनिरुद्ध सिंह, राम प्रसाद राम, जोगिंदर राम, रामविलास बड़ाईक आदि उपस्थित रहे।




नशा मुक्ति अभियान को लेकर सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के द्वारा शहर में निकाला पैदल मार्च

सिमडेगा:नशामुक्ति अभियान काे लेकर सेंट्रल अंजुमन इस्लामियां के द्वारा शुक्रवार काे पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च इस्लामपुर स्थित जमजम काम्पलेक्स परिसर से शुरू हाेकर ईदगाह माेहल्ला,खैरनटाेली हाेते हुए टुकूपानी पेट्राेल पंप तक पहुंचा। इस दाैरान मार्च में शामिल लाेग अपने हाथाें में तख्तियां पकड़े हुए थे। तख्ती में नशाखाेरी बंद कराे,नशे का सामान बेचना बंद कराे,हर दिल की अब ये है चाहत नशामुक्त हाे मेरा भारत आदि नारे लिखे हुआ था। मार्च में शामिल लाेग नशा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पैदल मार्च में सेंट्रल अंजुमन के पदाधिकारियों के अलावा सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार,सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार राय सहित पुलिस के जवान भी शामिल थे। पैदल मार्च पेट्राेल पंप के निकट पहुंचकर एक सभा में तब्दील हाे गया। माैके पर माैलाना मिन्हाज और अंजुमन के सदर माे.ग्यास ने कहा कि नशापान समाज काे खाेखला साबित कर रहा है। हर लाेगाें काे इसके लिए साेंचने की जरूरत है। उन्हाेंने कहा कि नशाखाेरी के खिलाफ अंजुमन के द्वारा एक अभियान की शुरूआत की गई है। सबाें के सहयाेग से समाज काे नशामुक्त बनाने की काेशिश की जाएगी। मार्च में शामिल सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने कहा कि अंजुमन की यह काेशिश काफी प्रशंसनीय है। पुलिस इस अभियान में अंजुमन के साथ है। उन्हाेंने कहा कि नशा का काराेबार करने वालाें के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि अंजुमन एेसे कार्याें में बढचढ़ कर हिस्सा ले। पुलिस मदद करने काे तैयार है। माैके पर अजिमुल्लाह अंसारी,डा.एम आलम,हाजी जावेद,सलमान खान,तनवीर सलमान खान खान,इफ्तेखार,अमानुल्लाह,सज्जाद अंसारी,इमराेज सहित कई लाेग माैजूद थे।




जनता दरबार में चाय बेचने वाली महिला ने उपायुक्त से लगाई जमीन दिलाने की गुहार

सिमडेगा:- सोमवारी जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त आर रोनिटा ने आम जनों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा करने हेतु अग्रेषित किया। इस दौरान नीचे बाजार निवासी एक महिला ने चाय बेच बेच कर खरीदी की गई अपनी जमीन दिलाने की गुहार उपायुक्त से लगाई। जिस पर उपायुक्त ने सीओ सिमडेगा को मामले के संबंध में जल्द से जल्द जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मामले के संबंध में महिला से मिली जानकारी के अनुसार महिला विभा मिश्रा के द्वारा 4 वर्ष पूर्व सामटोली गोतरा में 3 डिसमिल जमीन की खरीद की गई थी। जिस पर वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर आवास का निर्माण करा रही है परंतु गरीब महिला होने के कारण आसपास के पड़ोसियों के द्वारा उसके जमीन के कुछ हिस्सों पर अपना दावा किया जा रहा है। जिसको लेकर महिला बीते कई वर्षों से अंचल कार्यालय के चक्कर काट रही है। महिला के द्वारा कई बार भूमि सीमांकन का आवेदन भी अंचल कार्यालय सिमडेगा में जमा किया गया। जिसके बाद अंचल के कर्मियों ने उक्त जमीन का जाकर नापी किया एवं नापी कर महिला को 3 डिसमिल जमीन के बजाय 2.5 डिसमिल में ही संतोष करने की बात कही। महिला ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह बीते 4 वर्षों से अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रही है परंतु अब तक उसके 3 डिसमिल जमीन उसे नहीं दी गई।जिसके बाद महिला ने जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त से अपनी जमीन दिलाने की गुहार लगाई है।




पाकरटांड में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर किया समारोह आयोजित

पाकरटांड : पाकरटांड प्रखंड कार्यालय सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर में डीडीसी वरूण वाल्टर सांगा, जिला परिषद सदस्य पाकरटांड श्रीमती जोशिमा खाखा, पाकरटांड प्रखण्ड प्रमुख रजत लकड़ा उपस्थित थे। बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाकरटांड के द्वारा किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। डीडीसी वरूण वाल्टर सांगा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान अपनी खेती बारी के कार्यों को अच्छी तरह से करें तथा पैसा का दुरूपयोग करने से बचें। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि बिरसा हरित क्रांति योजना के अन्तर्गत किसान कम से कम एक एकड़ में फलदार वृक्ष लगा कर किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं जिला परिषद सदस्य जोशिमा खाखा ने कहा कि किसान ऋण लेने के बाद समय से ऋण की अदायगी भी करें और योजना का लाभ उठाएं। इस किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर समारोह में बैंक ऑफ इण्डिया पाकरटांड के द्वारा लगभग 3•50 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया गया। इस किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर समारोह में डीडीसी वरूण वाल्टर सांगा, जिला परिषद सदस्य, पाकरटांड प्रमुख, कृषि निरिक्षक सिमडेगा, बीएओ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पाकरटांड, प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक पाकरटांड, जनसेवक, कृषक मित्र एवं किसान मुख्य रूप से उपस्थित थे।