ईडी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कार्रवाई से कांग्रेसियों में आक्रोश, सिमडेगा में किया सत्याग्रह

सिमडेगा: जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी की अध्यक्षता में ईडी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बार बार पूछताछ के बुलाए जाने पर सत्याग्रह किया।जिलाध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि जिस तरह हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को परेशान करने का काम किया जा रहा है इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की थी। यह बीजेपी सरकार का हताशा का कारण है ।बढ़ती महंगाई गिरती अर्थव्यवस्था को छुपाने का काम कर रही है। मोदी जी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाने का काम उनके मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है ।उन्होंने कहा जितना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दबाने का काम करेगी उतनी ही हम मजबूत कांग्रेस होगा।उन्होंने कहा आप भूल गए हैं कि यह गोडसे के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी नहीं है। यह गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है ।गांधी परिवार ने जो बलिदान दिया है उन्हें स्वर्ण अक्षरों में हिंदुस्तान के में लिखा जाएगा ।बीजेपी नाखून कटा कर शहीदों में गिनती कराना चाहती है इसकी हकीकत को जनता जान चुकी है ।मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, जीप सदस्य जोसीमा खाखा ,जिला उपाध्यक्ष डीडी सिंह, जिला उपाध्यक्ष जॉनसन मिंज,इंटक के सचिव दिलीप तिर्की रावेल लाकड़ा, फुलजेन्सिया बिलुंग ,नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ,जीप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा,प्रदीप केसरी ,नवीन वीरेंद्र, तिर्की, अनूप लाकड़ा, विशाल तिर्की, नमिता बा, मो सैमुल्ला राजू श्रीवास्तव ,केके रोहिल्ला रणधीर रंजन शीला देवी अशफाक आलम जमीन हसन जमीन खान वरदान लकड़ा, आदि भी उपस्थित थे।




जिला परिषद बानो की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

बानो :प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में जनप्रतिनिधियों व प्रखण्ड कर्मचारियों की बैठक जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में जिला परिषद सदस्य कहा हमे मिल जुल कर प्रखण्ड के विकास कार्यो को गति देना है।विकास कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी । सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये आगे आएं।विधवा पेंशन,बृद्धा पेंशन ,आदि पेंशन योजनाओं का लाभ लाभुक को मिले ।प्रखण्ड में कई चापाकल, सोलर टँकी ,खराब पड़े हुए हैं परंतु इस पर विभाग ध्यान नहीं दे रही हैं।लोग पेयजल समस्या से परेशान हैं वही प्रमुख सुधीर डांग ने कहा आज का हमारा परिचय बैठक सभी शुभकामनाएं देता हूँ।सभी जनप्रतिनिधि नए चेहरे है ।ग्रामीणों को जागरूक करें कि वह विकास योजनाओं का लाभ ले।कोई भी योजना का आवेदन क्रमवार तरीके से होना चाहिये।वार्ड से मूखिया तथा प्रखण्ड के अधिकारियों के पास पहुँचनी चाहिए।विकास कार्य मे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सहयोग की सहभागिता हो।इस समय बरसात का मौसम है लोगो को जागरूक करें कि जमीन पर न सोये । सिमडेगा जिला में साँप काटने से हुई मृत्यु दर बढ़ा है। लोगो के बीच खटिया निर्माण का आंदोलन छेड़े साँप के काटने पर तुरंत इलाज के लिये अस्पताल ले जाएं। बैठक में विद्युत व्यवस्था, बैंक ,अस्पताल की कार्यशैली, जंगली हाथी से बचने ,प्रधानमंत्री आवास, बालू उठाव ,मनरेगा योजना आदि विषयो पर चर्चा की गई।मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ,सीओ स्मृति कुमारी ,उप प्रमुख प्रमोद कुमार, पशु चिकित्सक प्रीति खोया मूखिया विश्वनाथ बड़ाईक ,मिनसी लीना तिर्की,सुदर्शन सुरीन ,इलियाजर कंडुलना , सहित प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्य, मूखिया व विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




3 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने दोनों विधायक को सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ सिमडेगा द्वारा बुधवार को सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधायक को अपने विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन उन्होंने बताया कि लगातार कई वर्षों से सभी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक काम कर रहे हैं लेकिन इसके एवज में अभी तक उनकी मांगों को अनसुना किया गया है जबकि सरकार के घोषणापत्र में नियमितीकरण को लेकर स्पष्ट रूप से की गई थी लेकिन अभी तक सरकार के 3 साल होने के बावजूद अभी तक हमारी मांगों को अनसुना कर दिया गया है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को की सेवा स्थायीकरण किया जाए,पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को हटाकर उचित मानदेय दिया जाए एवं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको का नाम बदलकर पंचायत सहायक रखा जाए ।इस कार्यक्रम में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र नायक, मौके पर सुनीता देवी , निर्मला बरवा द्रोपदी कुमारी सोनी कुमारी मीना कुमारी राजेंद्र नायक महेश सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पंचायत के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।




स्वतंत्रता दिवस एवं मोहर्रम पर्व को लेकर ठेठईटांगर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

ठेठईटांगर :-थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार अंचला अधिकारी समीर कछप की उपस्थिति में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया।शांति समिति की बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा सभी समाज एवं धर्म के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं मोहर्रम का पर्व आपसे सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाएं जिससे यहां बरसों से आए एकता सद्भावना कायम रहे। शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया आगामी 70 वे स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले प्रखंड मैदान में लड़के एवं लड़कियों का फुटबॉल टूर्नामेंट एवं अन्य खेल कूद क्विज प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही झंडोत्तोलन के समय सारणी पर भी विचार किया गया। शांति समिति की बैठक में अंचलाधिकारी समीर कक्षछप ने चुने जनप्रतिनिधियों शांति समिति के सदस्य एवं आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया प्राकृतिक आपदा राज्य फसल योजना का लाभ किसान बंधु न्यूनतम 10 डिसमिल अधिकतम 5 एकड़ के पात्र हैं वैसे किसान अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र या सीएससी सेंटर में बायोमेट्रिक प्रणाली से पंजीयन कराकर राज्य फसल योजना का लाभ ले सकते हैं। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार संख्या ,मोबाइल संख्या, आधार संबंध बैंक विवरण, राजस्व रसीद 31 मार्च 2022 तक भुगतान किया गया हो, वंशावली मुखिया ग्राम प्रधान राजस्व कर्मचारी अंचला अधिकारी द्वारा निर्गत, विभाग से निर्गत बंदोबस्ती पट्टा एवं बुवाई का पूर्ण विवरण देना है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभुक योजना के लिए किसान अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ प्रज्ञा केंद्र में जाकर केवाईसी करा कर लाभ ले सकते हैं। बैठक में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश सब इंस्पेक्टर देवानंद यादव जीप सदस्य कृष्णा बड़ाईक प्रमुख विपिन पंकज मींज ,ठेठईटांगर मुखिया संगीता मींज, राजाबासा मुखिया बसंत कुमार समद, जोराम मुखिया प्रीतम कंडुलना वार्ड सदस्य असजद अफरीदी ,बीपीओ नीलिमा कुजुर ,बीपीएम रजनी, पूनम कुल्लू शकुंतला महतो ,मनोज कुमार सिंह, वेद प्रकाश प्रधान ,एसएस प्लस टू हाई स्कूल जोराम प्रधानाध्यापक सुशील प्रभात कुल्लू ,मोहम्मद हाशिम मोहम्मद ,अलाउद्दीन शांति समिति के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।




टेट सफल सहायक अध्यापकों कोलेबिरा विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,समायोजन की किया मांग

सिमडेगा: टेट सफल सहायक अध्यापकों ने कोलेबिरा विधायक माननीय विक्सल कोनगाड़ी को अपने मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौंपा।विधायक ने सहायक अध्यापकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना एवं आगामी विधानसभा सत्र में सदन के पटल पर रखने और मांगों पर साकात्मक नतीजा निकालने में सहयोग का आश्वासन दिया है।ज्ञात हो कि पूरे झारखंड में लगभग 13000 टेट पास सहायक अध्यापक हैं और शिक्षामंत्री जी बार बार कह रहे हैं कि 26000 शिक्षकों की नयी नियुक्ति की जाएगी।इस आंकड़े के हिसाब से सभी 13000 सहायक अध्यापकों का समायोजन सफलतापूर्वक हो जाएगा।नयी नियुक्ति नियमावली में वेतनमान घटाये जाने का टेट सफल सहायक अध्यापक संघ ने विरोध किया है और विधायक के माध्यम से मांग किया है कि वर्तमान में जो टेट सफल सहायक अध्यापक हैं वे पुराने नियमावली के आधार पर पास हैं तो उन्हें एक अंतिम अवसर देते हुए 2012 के पुराने नियुक्ति नियमावली के आधार पर सहायक शिक्षक के पर सीधे समायोजित किया जाय। विधायक ने सारे तथ्यों को सुनने के बाद न्यायसंगत रास्ता निकालते हुए सभी टेट सफल सहायक अध्यापकों को समायोजित करने की बात कही।विधायक ने वर्तमान में संभावित नियुक्ति का वेकेंसी और वर्तमान में कार्यरत टेट सफल सहायक अध्यापकों का आंकड़ा भी लिया है ताकि साक्ष्य के साथ बातों को रखने में सहूलियत हो सके।ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य कोर कमिटि सदस्य फिरनाथ बड़ाईक, एहतेशामुल हक,हरीश प्रधान, राजकिशोर सिंह,रामकेश्वर सिंह,धनेश्वर सिंह,पुरनचंद सिंह,सुबोध किड़ो,रविनारायण प्रधान,जितेन्द्र ओहदार सहित काफी संख्या में टेट सफल सहायक अध्यापक उपस्थित थे।




झारखंड में सूखे की संभावना से निबटने के लिए जलडेगा में किसानों का पंजीकरण करने की तैयारी

जलडेगा: प्रखंड सभागार में झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों का पंजीकरण करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि झारखंड में सुखे की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने क्षतिपूर्ति मुआवजा देने का निर्णय लिया है। अनियमित मॉनसून, सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने फसल राहत योजना लागू की है। सरकार फसल क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा देगी। इसके तहत राज्य सरकार 30 से 50 प्रतिशत तक फसल की क्षति होने पर किसानों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये और अधिकतम 15 हजार रुपये दिये जायेंगे। 50 प्रतिशत से अधिक तक फसल की क्षति होने पर प्रति एकड़ चार हजार रुपये अधिकतम 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। यह योजना पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जगह सार्वजनिक धन को सुरक्षित रखने और किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है। सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किसानों के बैंक खाते में दी जायेगी।इस दौरान बीडीओ विजय राजेश बरला, सीओ डॉ खगेन महतो, राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, मुखिया, सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे।




बनजोगा बीराटोली में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र बना शराबियों का अड्डा

जलडेगा:लमडेगा पंचायत के बनजोगा बीरा टोली में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र गांव के शरारती तत्वों के निशाने पर है। गांव के लड़कों ने आंगनबाड़ी केंद्र को शराब और जुवा का अड्डा बना दिया है। लगातार आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़ फोड़ कर केंद्र को नुकसान किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एनी होरो ने बताया की पिछले कई महीनों से गांव के लड़के आंगनवाड़ी केंद्र में शाम होते ही डेरा जमाए रहते हैं और केंद्र की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लड़के आंगनवाड़ी केंद्र में शराब, सिगरेट आदि नशीली पदार्थों को खाकर दरवाजा, खिड़की, कुर्सी टेबल आदि की तोड़फोड़ कर आंगनवाड़ी केंद्र को शराब का अड्डा बना दिया दिया है। यहां तक कि आंगनवाड़ी केंद्र में लड़के शौच भी कर के भाग जाते हैं।बताया गया की दरवाजा खिड़की टूटने के बाद आंगनवाड़ी के सामान को गांव के गांव के जीवन तोपनो के घर में सारा सामान को रखा गया है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र को संचालित करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।




कुरडेग मुखिया ने स्कूल का किया औचक निरिक्षण ,बच्चों को दिया फुटबॉल

कुरडेग : प्रखण्ड के कुरडेग पंचायत के उतक्रमीत मध्य विधालय बैधमा गाँव के स्कूली बच्चों को मुखिया उर्मिला कुजूर ने फुटबॉल दिया वहीं मुखिया के द्वारा विधालय का निरिक्षण भी किया गया साथ ही बच्चों को मिलने वाला मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जाँच स्वयं भोजन कर किया मध्यान भोजन पर मुखिया ने सन्तुष्टी जाहीर की वहीं विधालय के शिक्षकों ने बिधालय में रसोई घर नही होने की बात मुखिया को बताया जिस पर ने इस मामले में पहल करने की बात कही कहा कि जल्द ही बिद्यालय में रसोई घर का निर्माण किया जाएगा ।
इस अवसर पर मुखिया ने बच्चों से कहा कि फुटबॉल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है आगे कहा कि इससे गाँव के बच्चों में खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी और प्रतिभान खिलाड़ी बनेंगें ।फुटबॉल मिलने से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई i
बताते चलें पुर्व ओलिम्पक खिलाड़ी माइकल किण्डो इसी बैधमा ग्राम के स्थायी निवासी थे




बिजली गुल होते ही अंधेरे में रहने को विवश हो जाती हैं जलडेगा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं

जलडेगा:-कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जलडेगा में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने से लगभग 350 छात्राएं रात को अंधेरे में रहते हैं। राष्ट्रीय नवीन मेल को नाम नही लिखने के शर्त पर कुछ छात्राओं ने बताया था कि आवासीय विद्यालय होकर भी यहां पूर्ण सुविधा नहीं दी जाती है। दिन के उजाले को किसी तरह पार कर लेने के बाद रात के समय बिजली गुल होते ही पूरा छात्रावास अंधेरा छा जाता है। लड़कियां अपने घर से टॉर्च और इमरजेंसी लाइट के सहारे पढ़ाई करते हैं। लड़कियों के अनुसार पहले लाइट जाने पर जेनरेटर तो चलता था लेकिन अब वो भी नही चलता है। छत पर लगाए गए बड़े बड़े सोलर पैनल सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है। वहीं स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों ने अंधेरे में सांप और जहरीले कीड़े मकौड़े का भी डर बताया।इस मामले पर जब स्कूल की वार्डन सीमा लकड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा की गई शिकायत सही है। यहां बिजली गुल होने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी महीनो पहले जिले में मौखिक रूप से दी गई है लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं किया है। वहीं अंधेरे के कारण मुख्य गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरा भी काम नही करता है।




सिमडेगा जिले में चिकित्सकों की कमी को लेकर कोलेबिरा विधायक ने स्वास्थ्य सचिव से की मुलाकात

सिमडेगा:- सिमडेगा जिले में चिकित्सकों की कमी की समस्या को लेकर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोगाड़ी मंगलवार को झारखंड राज्य के सचिवालय में पहुंच कर अपने क्षेत्र एवं जिला के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव से मुलाकात की। मौके पर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार से भी मुलाकात करते हुए जिला में डाक्टरों के कमी के लिए अवगत कराते हुए कहा कि हमारे जिले में डाक्टरों की घोर कमी है जहां 114 डाक्टर जिला में चाहिए उसके स्थान पर मात्र 30 डाक्टर उपलब्ध है। बहुत से ऐसे प्रखण्ड हैं जहां एक भी चिकित्सक नहीं है जिसमे बोलबा, बांसजोर प्रखण्ड में एक भी चिकित्सक नहीं है। जनता परेशान है ।सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है,जबकि जिला स्तरीय अस्पताल का दर्जा हमारे सदर अस्पताल को प्राप्त है।इसलिए जिला में चिकित्सक दी जाए।वही विधायक ने कहा इस मामले में स्वस्थ्य मंत्री से भी बात करूंगा। विधायक ने कहा कि हमारे जिला में कोरोना काल के समय सभी प्रखण्डों में बच्चों को सुरक्षित ईलाज हेतु पीकू वार्ड बनाया गया,जो आपके विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग के माध्यम से निविदा निकाल कर कार्य किया गया, किन्तु आजतक संवेदकों को एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है जो अति संवेदनशील मामला है, चूंकि हमारे जिले के संवेदक बहुत मजबूत नहीं है, आर्थिक तौर पर कमजोर संवेदक हैं जो किसी प्रकार निविदा कार्य को करते हुए अपने परिवार का भ्रण पोषण करते हैं। फिर भी इधर उधर से पैसे का जुगार करते हुए उक्त पीकू वार्ड के कार्य को सम्पादित किया है। इसलिए आग्रह है कि उन्हें पैसे का भुगतान अपने स्तर से करवाया जाए।इस पर विकास आयुक्त स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया और इसपर जिला उपायुक्त सिमडेगा से बात भी किए। विकास आयुक्त ने जिला उपायुक्त से कहा कि सभी पीकू वार्ड का जांच करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, जिससे कि उन संवेदकों का भुगतान किया जा सके। क्योंकि उन संवेदकों ने तो अपना काम किया है।मौके पर विधायक के साथ जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम एवं रावेल लकड़ा उपस्थित थे।