झारखंड सरकार के कैबिनेट में लिए गए फैसले पर सिमडेगा कांग्रेस ने सरकार का जताया आभार

सिमडेगा:- झारखंड कैबिनेट में हुए बैठक के बाद लिए गए निर्णय के आलोक में सिमडेगा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरकार एवं सिमडेगा के दोनों विधायकों का आभार व्यक्त किया है । कांग्रेस कमेटी ने कहा इस बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों में अपने राज्यकर्मियों के हीत में पुरानी पेंशन योजन, ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वालों को 100 यूनिट फ्री बिजली, टाना भगतों को साल दो बार कपड़ो के लिए 4000 रुपिया देने की योजना की मंजूरी,केंद्रीय ओबीसी वर्ग में शामिल होने वाली जातियों को आरक्षण का लाभ एवम मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में बृद्धि जिनकी न्यूनतम मजदूरी दर 237 रुपिया एवम निजी नौकरियों में स्थानीय लोगो को 75 % का आरक्षण दिए जाने को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनूप केशरी, जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी सिंह,जोनसन मिंज, मो समी आलम,बिससूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लु, जिला परिसद सदस्य जोशिमा खाखा, शांतिबाला केरकेट्टा, समरोम पॉल टोप्पो, संतोष सिंह ,प्रदीप केशरी,जिला बीसूत्री सदस्य रणधीर रंजन,रावेल लकड़ा, पतरस एक्का, अनूप लकड़ा, नॉमिता बा, कौशल किशोर रोहिल्ला,जमीर खान ,ख़ुशीराम कुमार,तिलका रमण , विशाल तिर्की,वारिस रजा, आकाश सिंह,नवीन वीरेन तिर्की,डेविड मिंज, अजित लकड़ा,कृष्ण नाग,देवनिष खलखो, फ्रंसिस लकड़ा, सुनील खड़िया,श्यामलाल प्रसाद ,अजित कंडुलना, सिल्वेस्टर बघवार,प्रतिमा कुजूर, विरंजन बाडा, अनिल खेस, जमीर हसन, लीला नाग, शीला देवी शहजाद अंसारी,वाल्टर टोपनो, गुड्डू खान, रोसा केरकेट्टा, शशि मिंज, इत्यादि कार्यकर्ताओ आभार व्यक्त किया है




कोलेबिरा विधायक ने पथ निर्माण के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर क्षेत्र की खराब सड़कों का कराया अवगत

सिमडेगा:- कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कौगाड़ी ने पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खराब सड़कों के बारे अवगत कराया। विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर जलडेगा प्रखण्ड,बोलबा प्रखण्ड,ठेठईटांगर आदि क्षेत्रों में सड़क की स्थिति पर राज्य सरकार एवं विभाग को अवगत कराते हुए मांग रख। कुछ स्थानों पर पुलिया निर्माण करने की भी मांग रखी, जिसमें ओड़गा सारूबहार पुलिया का निर्माण कार्य बहुत जल्द निविदा निकाल कर शुरू कर दिया जाएगा जो सम्भवतः ग्रामीण विकास स्पेशल डीविजन के माध्यम से होगा,और भी दो पुल जो कोलेबिरा प्रखण्ड के रैसियां में है उसका भी काम अविलंब होगा। विधायक ने कहा उनके अनुशंसा पर कोलेबिरा -मनोहरपुर एनएच सड़क के लचरागढ से कारीमाटी,खरवागढ़ा होते हुए बारीबृंगा जलडेगा ओड़गा तक का डीपीआर पथ निर्माण विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है।जिसे अग्रतर कार्रवाई करने को लेकर मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी ने विधायक को अपने कार्यालय में बुलाकर दिखाई। जिस पर विधायक ने आगे का कार्य करने के लिए अपनी सहमति प्रदान किए। जहां विभाग के सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे वही दुसरी ओर विधायक कोनगाड़ी ने कोरोमियां पंचायत के कर्रामुण्डा से लेकर मरारोमा गंझूटोली होते हुए अम्बाटोली तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण विकास स्पेशल डीविजन के माध्यम से निविदा निकाल कर कार्य को सम्पादित किया गया किन्तु उक्त कार्य में तकनीकी गड़बड़ी के साथ ही संवेदक द्वारा मानकों के अनुसार काम नहीं किया गया है जिससे सड़क कार्य होने के तीन माह बाद ही टूटने लगा है,जो अति गम्भीर मामला है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बार बार लिखित और मौखिक विधायक कोलेबिरा को देते हुए कार्य और विभाग के प्रति नाराजगी जताई।इसी आलोक में विधायक ने उक्त विभाग के मुख्य अभियंता को लिखित शिकायत देते हुए उचित कार्रवाई की मांग रखी है।




लापरवाही:कादोपानी स्थित स्कूल के बच्चों से 3 किलोमीटर दूर से ढुलाया जाता है मध्यान भोजन का राशन

बोलबा :– बोलबा प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में मध्याहन भोजन की सामग्री विद्यार्थियों से ढुलवाया गया । सरकारी शिक्षकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है । देर से विद्यालय पहुंचना तो कभी विद्यालय पहुंचकर भी विद्यालय कैंपस के बाहर निकल कर घूमते रहना आम बात हो गई है भगवान जाने किस तरह से इन सभी सरकारी शिक्षक बायोमेट्रिक में अपना हाजिरी बनाते हैं इन शिक्षको का वेतन भी टाइम टू टाइम इनके अकाउंट में आ जाते हैं । इस तरह के मनमाने रवैए को लेकर अभिभावक परेशान हैं ।ग्रामीणों के गुप्त सूचना के आधार पर बोलबा प्रखंड के कादोपानी पंचायत के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कादोपानी में स्कूली बच्चों से मध्याहन भोजन धुलवाने का मामला प्रकाश में आया । ‘जहां सातवी क्लास में पढ़ रहे प्रकाश आमात नामक बच्चा करीब 10 किलो आलू अपने कंधे पर ढोते हुए दिखाई दिया । वही आठवी कक्षा में पढ़ रहे चूड़ामणि सिंह भी साथ में साइकिल को टहलाते हुए प्रकाश आमात के साथ दिखें ।जानकारी लेने पर इन दोनों बच्चों ने बताया कि अभी हम लोगों का स्कूली पढ़ाई घंटी चल रहा है पर हमारे हेड मास्टर राजेंद्र प्रसाद ने खाना बनाने को लेकर आलू लाने के लिए भेज दिया पत्रकार के द्वारा इन दोनों बच्चों से पूछे जाने पर बताया कि अभी हम लोगों का पढ़ाई का घंटी चल रहा है और कहा कि करीब 3 किलोमीटर दूर से आलू अपने कंधे पर उठाकर विद्यालय ले जा रहे हैं । इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि स्कूली शिक्षक किस तरह से मनमाने ढंग सर काम कर रहे हैं तरह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहे हैं समय रहते अगर इन जैसे सरकारी शिक्षकों को ऊपर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कई बच्चे का भविष्य अंधेरे में जा सकता है | अभिभावकों ने बताया कि इस संम्बन्ध में कई बार शिकायत किया गया है किंतु कोई सुनने वाला नहीं है । इस सम्बंध में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी और दोषी पाए जाने पर सम्बंधित शिक्षक पर करवाई की जायेगी ।




स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति किया गया जागरूकसड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें

डीटीओसिमडेगा:-जिला परिवहन पदाधिकारी सिमडेगा के निर्देशानुसार जिला के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोचोटोली तथा राजकीय मध्य विद्यालय गरजा में सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में विद्यालय के छात्र तथा शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाए, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा, तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रति वर्ष देश में तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है इन सब को देखते हुए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यो, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें ।यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं किसी व्यक्ति विशेष कि नहीं होती सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है जिसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है , अतः इन सब को देखते हुए अगर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए । कभी भी वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लाई जा सकती हैं ।इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजित कुमार रवि, सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक चंदन कुमार, तथा आई टी सहायक नितेश कुमार उपस्थित थे।




जिला परिषद नवगठित समिति की प्रथम मासिक बैठक हुई संपन्न

सिमडेगा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 संपन्न होने के पश्चात नवगठित जिला परिषद् अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग की अध्यक्षता में नये सत्र के जिला परिषद बोर्ड का प्रथम मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिला परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों की कार्य प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। जिला परिषद् सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत, पथ निर्माण, बीज वितरण, आपूर्ति सहित कई समस्याओं को बोर्ड की बैठक में रखा गया। संबंधित पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा ने अमृत सरोवर योजना की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखते हुए कहा कि क्षेत्र में अभी भी मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। जिसको लेकर अभी पहल करने की आवश्यकता है ग्रामीणों ने जिस उम्मीद के साथ हमें चुनकर यहां तक भेजा है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हमें कार्य करने की आवश्यकता है ।इसलिए सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर सही तरीके से उतारा जाए इसके साथ-साथ कार्यों की गुणवत्ता के लिए संबंधित कार्य एजेंसी एवं विभाग के पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देने की आवश्यकता होगी ताकि कार्य सही हो सके। इसके अलावा जिला परिषद सिमडेगा पाकरटांड प्रखंड क्षेत्र में अभी तक का जिला परिषद मद से कार्य में कमी पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य अधिक से अधिक तेजी लाते हुए सभी क्षेत्रों में कार्य करने की मांग की। बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद् के सदस्यगण, व संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थें।




उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना की हुई समीक्षा बैठक

सिमडेगा:- उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सिमडेगा जिला में कुरडेग प्रखण्ड के ग्राम हेठमा का चयन किया गया है। समीक्षा के दौरान जिला के सभी विभागों को चयनित ग्राम में अपने-अपने विभाग से चल रहे योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर अच्छादन कराने का निदेश दिया। सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत आधाभूत संरचना जैसे – बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, ग्रामीणो को रोजगार उपलब्ध कराना, शिक्षा एवं पेंशन योजना इत्यादि से लाभान्वित कराने का निदेश दिया गया। बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुरडेग एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस उपस्थित थे




फ़िया फाउंडेशन द्वारा ग्राम सभा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंच पर एक दिवसीय कार्यशाला

सिमडेगा:फिया फाउंडेशन द्वारा ग्राम सभा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पहुँच पर मीडिया एवं सीएसओ के साथ जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नामाजी गेस्ट हाउस, सिमडेगा के मीटिंग हॉल में किया गया। इस बैठक में पाकरटांड तथा बानो प्रखंड के मुखिया, ग्राम प्रधान, ग्राम सभा सचिव, जिले के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं तथा मीडिया समूहों के प्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे। समीर किस्पोटटा प्रखंड समन्वयक, फिया फाउंडेशन के द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत तथा परिचय प्राप्त करने के बाद इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सभा के महत्व, गठन प्रक्रिया, स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव एवं अधिकारों के बारे चर्चा एवं जानकारी प्राप्त करने और इन समितियों के माध्यम से विकास के कार्यों को गति प्रदान करना चाहे वह स्वास्थ्य के काम, शिक्षा के कार्य, कृषि के कार्य, सार्वजानिक सम्पदा के रखरखाव, निगरानी, ग्राम विकास के कार्य या आधारभूत सरंचनाओं का कार्य हो इत्यादि के बारे प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात सखी मंडल फिया फाउंडेशन द्वारा फिया फाउंडेशन का एक संछिप्त परिचय दिया गया जो जिदान परियोजना के तहत विगत दो वर्षो से पाकरटांड तथा बानो प्रखंड में कोविड रिस्पांस, माता एवं शिशु स्वास्थ्य तथा स्थानीय लोकल छोटे छोटे समीतियों के व्यवस्था के मजबूतीकरण पर कार्यारत है तथा संस्था के कार्यो को पी पी टी के माध्यम से भी बताया।




उपायुक्त ने बाल संरक्षण, बाल सम्प्रेक्षण गृह, सहयोग विलेज एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षा

सिमडेगा – उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने शुक्रवार को बाल संरक्षण, बाल सम्प्रेक्षण गृह, सहयोग विलेज एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षा बैठक की। उन्होने गृह के बच्चों को मिलने वाले आहार एवं सुख-सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। बाल सम्प्रेक्षण गृह की विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होने सहयोग विलेज के बच्चों का विद्यालय मे शतप्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विभिन्न मामलों की जानकारी ली। गृह में रहने वाले बच्चों के जिज्ञासा वर्धन के लिए प्रोपर तरीके से काउंसलिंग करने की बात कही। सभी थाना में बाल संरक्षण पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक, बाल सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक सपना कुमारी उपस्थित थें।

उपायुक्त ने किया सहयोग विलेज का निरीक्षण

वही उपायुक्त रॉनीटा ने सहयोग विलेज का निरीक्षण किया। उन्होने बालक-बालिका गृह का निरीक्षण कर बालक-बालिकाओं को मिलने वाले सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने गृह के बच्चों से आवश्यक सुविधाएं एवं शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। कमरों के निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। अतिरिक्त किचन एवं शौचालय निर्माण करने की बात कही। उन्होने परिसर के अधूरे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक व अन्य उपस्थित थें।




उपायुक्त सिमडेगा ने मोबाईल टावर एवं नेटवर्क सुविधा बहाल को लेकर किया बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने शुक्रवार को मोबाईल टावर एवं नेटवर्क सुविधा बहाल करने से संबंधित समीक्षा बैठक की। जिले में अधिष्ठापित एवं क्रियाशील टावरों के बारे में जानकारी ली। बीएसएनएल के द्वारा सभी पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाते हुए पंचायत स्तर पर नेटर्वक सुविधा बहाल की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने नेटवर्क सुविधा बहाल की कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने ई-गवर्नेंस सोसाईटी एवं सी.एस.सी. की भी समीक्षा की। सी.एस.सी. मैनेजर को प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं कार्यों को सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने, साथ हीं प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, डीआईओ संदीप कुमार, ईडीएम चन्द्रशेखर कुमार एवं अन्य उपस्थित थें।




कोलेबिरा विधायक नमन कोंगाडी ने शिक्षा मंत्री को अल्पसंख्यक विद्यालय की परेशानियों को कराया अवगत शिक्षा मंत्री जग्गनाथ महतो ने मामले को संज्ञान लेकर करवाई के दिये निर्देश

सिमडेगा:कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अल्पसंख्यक विद्यालयों की समस्याओं पर जानकारी प्राप्त करने हेतु शिक्षकों से मिले। इस दौरान अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि स्कूलों में प्रति शिक्षक 500 रूपया टीएलएम की सुविधा दी जाती थी वो बन्द कर दिया गया है। विकास फण्ड के नाम पर 5000 हजार विद्यालयों को 2016-17 तक दिया गया, किन्तु 2017-18 से ये सुविधा बन्द कर दिया गया है ।छात्र छात्राओं को पोशाक की सुविधा उपलब्ध थी किन्तु उसे भी अल्पसंख्यक विद्यालयों को बन्द कर दिया गया है। जबकि पूर्ण सरकारी स्कूलों में ये सुविधा बच्चों को अभी भी प्राप्त है। अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि इन विद्यालयों को भी ये सुविधा मिलनी चाहिए।विद्यालयों के कर्मचारियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध भी आवाज उठाया गया कि 2022में आवंटन के बाद भी मार्च 2022 से आज तक शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों के बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।जिला अल्पसंख्यक विद्यालयों के सचिव तिंतुस कुजुर का वेतन रोककर संघीय कार्य को कमजोर किया जा रहा है डीएसओ द्वारा स्पष्टीकरण किया गया है इसे अविलम्ब वेतन विमुक्त किया जाए। जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा स्थानीय शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिला के शिक्षा पदाधिकारी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को भी अनावश्यक रूप से भयादोहन किया जाता है, ऐसे 200 स्कूल के शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।इन सारी बातों को लेकर शिक्षकों के बीच सेवा भावना में कमी आ रही है। इस पर विधायक ने विभागीय मंत्री से इन सारी बातों को रखते हुए उचित करवाई करने की बात कही। जिसपर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संज्ञान में लेते हुए सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए लिखा है।