कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई गांव का किया दौरा कहा

भाजपा सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यक एवं विषयों के लिए लिए गए थे घातक निर्णय कराया रद्द*कोलेबिरा : कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र के कोलेबिरा प्रखण्ड अन्तर्गत शिवनाथपुरा,पोटिया टोली,लचरागढ आदि क्षेत्रों में बुधवार को भ्रमण करते हुए अपने कार्यकर्ताओं ,आम जनता से मिलकर सरकार और द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच जानकारी दी।विधायक ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार जनहित में काम कर रही है। खासकर आदिवासी अल्पसंख्यक समुदाय के हित में, विधायक ने कहा कि जब मैं उपचुनाव में जीत कर पहली बार विधायक के रूप में झारखण्ड विधानसभा में पहुंचा तो पाया कि अल्पसंख्यक आदिवासी समुदाय के लिए बहुत घातक निर्णय लिया गया है,जो बहुत ही संवेदनशील है। जैसे गैरमजरूआ जमीन को भूमि बैंक बनाकर उसमें डालना, अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के धार्मिक स्थलों को समाप्त करने का संविधान लाया गया, अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के युवाओं को नौकरी से कैसे बंचित किया जाए, आदि निर्णय लिए गए थे।आपका ये विधायक भाजपा सरकार के समय सदन में यह आवाज उठाते हुए भाजपा सरकार से मांग किया कि सरकार ने अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के धार्मिक स्थलों के जमीन जांच के लिए नियम बनाई है मैं उसका स्वागत करता हूं और मैं कहता हूं कि निश्चित रूप से जो गलत तरीके से जमीन पर धार्मिक स्थलों पर निर्माण किया गया है उसे ध्वस्त कर दिया जाए, परन्तु सिर्फ एक ईसाई समुदाय के धार्मिक स्थलों का जांच नहीं वरन जितने भी धार्मिक स्थल जैसे चर्च, मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारा सभी का जांच हो और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए। इसपर भाजपा सरकार सकते में आ गई और उक्त निर्णय पर चुप्पी साध ली।आज आप देख रहे होंगे कि किसी भी धार्मिक स्थलों के जमीन जांच के बन्द कर दिया गया है।ये आपके विधायक का पहला काम था।दुसरा सभी अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति पर भाजपा सरकार रोक लगा दी थी उसे वर्तमान महागठबंधन हेमन्त सोरेन की सरकार ने आदेश जारी कर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दिया और आज शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन लिया जा रहा है।मैं आपको बताना चाहूंगा कि ये आपका विधायक टीएसी का भी सदस्य है, मैंने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा लिए गए घातक निर्णय को बदलवाने का कार्य किया है,टी ए सी कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास के समय में एक निर्णय लिया गया था कि जाति प्रमाण पत्र में ये उल्लेख हो कि आवेदन करने वाला व्यक्ति किस धर्म को मानने वाला है, नतीजा यह होता कि जैसे हमारे युवा जाति प्रमाण पत्र के आवेदन में ईसाई धर्म लिखता वैसे ही हमारे युवाओं को नौकरी से वचित करने का कार्य किया जाता,उसपर आपके विधायक ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं सरकार के समक्ष इस बात को रखते हुए उक्त जाति प्रमाण पत्र फार्म के कालम से धर्म के कालम से हटवाने का कार्य किया। जिससे कि हमारे युवा निर्भय होकर जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सके।वन पट्टा व्यक्तिगत हो या सामूहिक पट्टा दिया जाए, फलस्वरूप आज वन पट्टा दिया जा रहा है।हाथी से कैसे लोगों को सुरक्षित रखा जाए, उसके लिए सदन के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया।ये आपके विधायक का कार्य रहा है।उन्होंने कहा आप सजग होकर अपने समाज और लोगों को भी सजग करने का कार्य करें, क्योंकि ये भाजपा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का कार्य शुरू कर दिया है। केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार अग्निपथ के नाम पर रोजगार की बात करती है जबकि ये रोजगार या नौकरी नहीं बल्कि युवाओं उसके रास्ते भटकाने का कार्य किया जा रहा है।वो ऐसे कि युवाओं को चार साल के लिए नौकरी दी जाएगी निश्चित रूप से पैसा तो कमोबेश मिलेगा पर चार साल के बाद नौकरी समाप्त हो जाएगी तो आप ही बताएं कि उस युवा नौजवान साथियों के भविष्य से खिलवाड़ है या नहीं। इसलिए आप अपने जगे और लोगों को जगाने का काम करें।माननीय विधायक लचरागढ में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय पण्डा श्राद्ध कर्म में भी शामिल होकर उनके परिवार को सांत्वना दी।कार्यक्रम में कोलेबिरा प्रखण्ड के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।




सिमडेगा उपायुक्त ने बांसजोर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण 13वें एवं 14वें वित्त की राशि का समायोजन करने का निर्देश

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने बुधवार को प्रखण्ड -सह- अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में संधारित पंजी की जांच की। छात्रवृती योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं की सूची संग्रह कर बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया। उन्होने लंबित 13वें एवं 14वें वित्त की राशि का समायोजन करने का निर्देश दिया। कैशबुक एवं बैंक पासबुक अपडेट करने को कहा। सेवा पुस्त, निरीक्षण पंजी, उपस्थित पंजी, प्राप्त पंजी, निर्गत पंजी, कर्म पुस्तिका, अंकेक्षण पंजी, लोक सभा/राज्य सभा पंजी, न्यायालय पंजी, पेंशन एवं भण्डार पंजी, वाहन का लॉग बुक, मनरेगा, शिकायत पंजी, मास्टर रॉल निर्गत पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पंजी सहित अन्य कार्यांे की पंजी की जांच की। उन्होने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं पंजी संधारण में कोताही न बरतें। समयनुसार सभी कार्यों की पंजी अपडेट रखने की बात कही। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। उपायुक्त ने एस.एस. प्लस टु उच्च विद्यालय बांसजोर का निरीक्षण किया। विद्यालय संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया। साईंस लैब, लाईब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया एवं साफ-सफाई सुचारू रूप से बहाल करने की बात कही। उपायुक्त ने कक्षा में पढ़न-पाठन कर रहें छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। ड्रेस, बैग, किताब, बैंच-डेक्स आदि की जानकारी ली, साथ हीं छात्रों को शिक्षण के प्रति प्रेरित किया। उन्होने विद्यालय के बच्चों को मिलने वाले भोजनालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। साफ-सफाई एवं सूची के अनुसार छात्र-छात्राओ को आहार देने की बात कही। विद्यालय परिसर में उपायुक्त ने सागवान के पौधे का वृक्षारोपन किया। उन्होने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्ष के पौधे की देख-भाल करने की बात कही। अपर समाहर्त्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा सहित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बांसजोर नितेश रोशन खलखो, अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भी वृक्षारोपण किया।




जनता दरबार के माध्यम से सुनी आम जनों की समस्याएँ

उपायुक्त आर. रॉनीटा ने जनता दरबार के माध्यम से आम-जनों की समस्याओं से रूबरू हुईं। उपायुक्त जनता दरबार में अलग-अलग प्रकार की समस्याओं से अवगत हुई। उन्होने मामले के त्वरित निष्पादन की दिशा में संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जमीन विवाद, राशि का भुगतान व राष्ट्रीय परिवारिक हित योजना के लाभ दिलाने एवं अन्य मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जनता दरबार में आये सभी आवेदनों पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त के जनता दरबार में 10 आवेदन प्राप्त हुए।




कोलेबिरा विधायक ने कर कर्रामुंडा क्षेत्र का किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्या

ठेठईटांगर: शनिवार को कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने शनिवार को ठेठईटांगर क्षेत्र के कर्रामुण्डा मरारोमा का भ्रमण करते हुए आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। लोगों ने सर्व प्रथम सड़क निर्माण में किए गए कार्यों पर आवाज उठाते हुए कहा कि सड़क की गुणवत्ता सही नहीं है, कार्य जो किया गया है वो प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हुआ।कार्य में तकनीकी गड़बड़ी साफ दिखाई देता है, चूंकि मरारोमा गंझूटोली में सिंचाई के लिए डैम का निर्माण किया गया है जो बर्षात में मिट्टी कटाव पानी बहाव से  हो रहा है, साथ ही साथ सड़क का कटाव हो रहा है अगर समय रहते इसका निराकरण नहीं हुआ तो सड़क पूर्ण रूप से सड़क खत्म हो जाएगा। विधायक ने स्वयं इसका निरिक्षण  किया इस क्रम में पाया कि जगह जगह कटाव तो हुआ है यहां तक कि पीसीसी का भी एक पुलिया के पास भी सड़क टूटने के कगार पर है। विधायक ने कहा कि जो समस्या है उसके लिए मैं जिला प्रशासन,और विभाग के संज्ञान में देते हुए इसे ठीक कराने का कार्य करूँगा। विधायक ने कहा कि जहां तक जलमीनार या पानी का दिक्कत है वहां पानी उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।अभी आने वाला समय में जहां पीने का सुविधा नहीं है वहां बोरिंग करके जलमीनार का निर्माण किया जाएगा और उस से हर घर में नल जल दिया जाएगा।उस जल मीनार के माध्यम से पानी का उपयोग करेगा उनलोगों को कमेटी बनाकर उक्त जलमीनार का रंग रखाव करने का प्रावधान है।भ्रमण में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष रावेल लकड़ा,प्रखण्ड प्रमुख विपिन पंकज मिंज,पश्चिम जिला परिषद सदस्य  अजय एक्का, अमृत मिंज,बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश डुंगडुंग, समिति सदस्य प्रिसीला डुंगडुंग, प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि सुशील बोदरा,, गैब्रिएल कुल्लू आदि संग में रहे।




बोलबा मोड़ के समीप एमवीआई ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

40 हजार का वसूला जुर्माना,पांच वाहन जब्त

ठेठईटांगर:- एमवीआई सिरिल संतोष बेसरा के नेतृत्व में मंगलवार अहले सुबह ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बोलबा मोड़ के समीप बड़े एवं छोटे यात्री एवं व्यवसायिक वाहनों के विरुद्ध सघन रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एमवीआई के द्वारा सभी वाहनों के कागजातों की सघनता से जांच की गई। जांच के क्रम में जिन वाहनों के कागजात दुरुस्त नहीं पाए गए उन सभी वाहनों पर जुर्माना किया गया। जानकारी देते हुए एमवीआई ने बताया कि जांच के दौरान कुल 05 वाहनों से ₹40,000 का जुर्माना वसूला गया। मौके पर एमवीआई ने वाहन चालकों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी देते हुए वाहन चलाते समय शराब नहीं पीने की सलाह दी। वहीं एमवीआई ने ऑटो चालकों को ओवर लोडिंग पर फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बार से पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही 05 वाहनों को जप्त कर ठेठईटांगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।जिनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।जाँच अभियान के दौरान कुल 23 वाहनों की जाँच की गई।मौके पर परिवहन कर्मी शिद्धार्थ राज,राजेश कुमार एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।




त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले बीडीओ और थाना प्रभारी ने किया मतदान केन्द्र का निरिक्षण

कुरडेग:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बीडीओ  ज्ञानमणि एक्का और थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने कुरडेग प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में प्रखण्ड के सर्पमुण्डा, छताकाहु और खरवाटोली के मतदान केन्द्रो का निरिक्षण कर मतदान केन्द्र की व्यवस्था की जानकारी ली वही मतदान केन्द्रों पर मिली कमियो को दूर करने की बात कही ।अधिकारीयों ने बताया कि आगे भी मतदान केन्द्रों का निरिक्षण मुलभूत सुविधाओं की कमी को दूर किया जाएगा ताकि मतदान कर्मी एवं मतदाता को मुलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हो। गौरतलब हो कुरडेग प्रखंड प्रथम चरण में होना है ऐसे में सभी प्रकार की प्रखंड प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गई है ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार से कोई भी दिक्कत ना।




केरसई में वन विभाग ने जंगली हाथियों से नुकशान का बांटा मुआवजा

बोलबा :–केरसई प्रखण्ड के टैंसेर पंचायत में वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों से नुकशान बांटे मुवावजा।पंचायत सचिवालय टैंसेर पूर्वी के सभागार कक्ष में वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र पदाधिकारी कुरडेग रेंजर नाथूनी सिंह के द्वारा ग्राम प्रधान जेम्स सोरेंग की गरिमयी उपस्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधान के अनुसार 103 लोगों को हाथी से प्रभावित हुवे छति का 1037560/-  रुपए मुआवजा राशि का भुगतान किया गया।जिसमें मालसाड़ा पंचायत अंतर्गत पांडूडेरा निवासी मृतक सेबेस्तियन किडो के उत्तराधिकारी एरेनियुष किडो को 400000/- सहायता राशि का भुगतान किया गया।साथ ही इसके अलावा तरुण तिर्की , बेलास मिंज , जीवन केरकेट्टा , रुबेन डुंग-डुंग,रजत केरकेट्टा इत्यादि कुल-103 लोगों को सहायता राशि का भुगतान किया गया।मौके पर वन पदाधिकारी कुरडेग रेंज नाथूनी सिंह वनरक्षी रंजीत सिंह मालसाड़ा ग्राम प्रधान जेम्स सोरेंग, अन्तोनी मिंज, जॉर्ज कुल्लू,आदि लोग उपस्थित हैं।




मजदूर नेता राजेश सिंह ने टैक्सी स्टैंड का किया दौरा, कहा पानी एवं शेड का हो व्यवस्था

सिमडेगा:- मजदूर नेता राजेश सिंह ने गुरुवार को सिमडेगा टैक्सी स्टैंड का निरीक्षण किया एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी हासिल की जहां पर टैक्सी चालकों ने बताया पीने का पानी कि घर समस्या है इसके अलावा कड़कती धूप में यात्रियों को बैठने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मौके पर उन्होंने पीने की पानी की व्यवस्था एवं यात्री शेड बनाने की मांग की जिससे की दिक्कत ना हो इसके अलावा यहां पर टैक्सी स्टैंड पुलिस चौकी मांग किया गया है ताकि किसी प्रकार का दुर्घटना यात्रियों के साथ ना हो और टेंपो चालक  को साथ सुरक्षित रहे। सभी समस्याओं को सुनते हुए मजदूर नेता राजेश ने कहा कि बाकी सभी सदस्यों को जिले के उपायुक्त के समक्ष रखते हुए दूर कराने का कार्य करेंगे इसके अलावा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद से भी मुलाकात कर मूलभूत सुविधाओं की मांग की जाएगी।




भीषण गर्मी के बीच बस स्टैंड बानो में यात्रियों के लिए नहीं है सुविधा यात्री परेशान

बानो: बस स्टैंड यात्रियों की सुविधा के लिये बनती है परंतु बानो बस स्टैंड में ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नही है जिससे यात्रियों को राहत मिल सके। गर्मी के मौसम में पानी पीने की भी कोई सुविधा नही है।यात्री बरसात के दिनों में पास के दुकानों में आश्रय लेते है। स्थानीय लोगों की मानें तो अब तक कई बार जनप्रतिनिधियों का बदलाव हो चुका है सरकार भी बदल गई लेकिन बस स्टैंड की खबर किसी ने नही ली।बस स्टैंड के बने कई दशक हो गये न ही जनप्रतिनिधियों ने ,न विभाग ने इसकी कोई सुधि ली ।गर्मी के दिनों में पेयजल की कोई व्यवस्था नही है।कहने को तो यहां कई जनप्रतिनिधि,राजनीति पार्टी के कार्यकर्ता हैं।परंतु किसी ने जर्जर बस स्टैंड में पेयजल की व्यवस्था करने की पहल नही की ।बस स्टैंड के अगल बगल चापाकल भी नही है।मालूम हो कि पूरे बानो पेयजल की आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से की जाती हैं परंतु विभाग की ओर बस स्टैंड में एक नल का कनेक्शन नही दिया दिन भर विद्यार्थियों का आना जाना होता रहता है पेयजल की व्यवस्था नही रहने के कारण दूरसे  पानी लाना पड़ता है। ज्ञात हो बानो से मनोहर पुर ,रांची ,तोरपा ,सिमडेगा, गुमला ,डाल्टेनगंज आदि जगहों की बसे चलती है।दिन भर यात्रियों का आना जाना लगा रहता है।वर्षो पहले बनी बस स्टैंड में  जगह नही मिलने के कारण यात्री अगल बगल में बैठ कर बस का इंतिजार करते है।यात्री शेड का चदरा भी जगह जगह जंग लगने के कारण टूट चुके है ।कई बार देखा गया है कि ट्रेन से आये पैसेंजर  को घण्टो बस स्टैंड में बैठ कर बस का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में झोपडी नुमा बस स्टैंड जगह नही मिलती। इसके अलावे बानो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों का आश्रय भी बस स्टैंड ही होता हैं ।वे गर्मी के दिनों पेड़ के नीचे या दुकानों में बैठकर बस का इंतजार करते है ।बस पड़ाव में लगे चदरा जगह जगह टूट चुके हैं। प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित यह बस स्टैंड विकास के नाम मुँह चिढ़ाता प्रतीत होता है।




नगर परिषद सिमडेगा द्वारा शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिमडेगा:नगर परिषद सिमडेगा द्वारा गुरुवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मौके पर शहर के मेन रोड में दुकानदारों के द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और जुर्माना भी वसूला गया। अभियान के क्रम में प्लास्टिक मुक्त शहर की भी जानकारी देते हुए पचास मैक्रॉन से कम प्लास्टिको को भी जब्त करते हुए जुर्माना वसूला गया।मौके पर उपस्थित सिटी मैनेजर प्रफुल्ल बोदरा और आकाश डेविड सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए नप के द्वारा पूर्व से ही माईकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया था।इसके बावजुद जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनके समानो को भी जब्त करते हुए जुर्माना वसूला गया है । उन्होंने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। शहर में अचानक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के बाद हड़कंप मच गया और लोग अपने अपने सामान को इधर-उधर लेकर भागते हुए नजर आए। इधर नगर परिषद की ओर से कहा गया है कि शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए आगे और भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा ताकि शहर की विधि व्यवस्था बनी रहे।