उपायुक्त के निर्देश पर आगामी पर्व को ध्यान में रख ठेले एवं खोमचे में फ्राइंग ऑयल की की गई जांच

सिमडेगा- होली एवं शब-ए-बरात पर्व के मद्देनजर उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा के आदेशानुसार एवं अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी ठेलो एवं खोमचों में तले जाने वाली पकवान के तेल का फ्राइंग ऑइल मशीन के द्वारा तेल की गुणवत्ता की जांच की गई। जिसमे 7 ठेलो में से 2 ठेलो का तेल का टीपीएम अधिक पाया गया, जिसमे गणेश साव का टीपीएम 36.5 प्रतिशत पाया गया। मुकेश केशरी का 36.6 प्रतिशत टीपीएम पाया गया, जो कि गुणवत्ता के आधार पर अस्वस्थ है। बताते चले कि टीपीएम का मान्य प्रतिशत 25 प्रतिशत से कम होना चाहिए। 25 प्रतिशत के ऊपर आने पर अस्वस्थ माना गया है। जिससे डाइबटीज, हृदय रोग जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके निमित जांच किया गया। उक्त ठेला संचालक की तेल की गुणवत्ता अस्वस्थ होने के कारण खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सिमडेगा के द्वारा मौके पर नष्ट करा दिया गया, एवं कड़ी चेतावनी देते हुये संचालक को निर्देश दिया कि यदि भविष्य में इस प्रकार के मामले का दोहरीकरण होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।




प्रखंड कार्यालय जलडेगा द्वारा प्राप्त वन पट्टा से असंतोष जताकर ग्रामीणों ने किया बैठक

जलडेगा :प्रखंड के राजस्व ग्राम केलुगा गांव में शनिवार को ग्राम सभा अध्यक्ष क्रिस्तोफर तोपनो की अध्यक्षता में ग्राम सभा बैठक किया गया।बैठक में झारखण्ड जंगल बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक समर्पण सुरीन और जलडेगा प्रखंड प्रभारी तेलेस्फोर तोपनो को मुख्य रूप से आमांत्रित किया गया था। सभा को संबोधित करते हुए समर्पण सुरीन ने बताया कि जंगल हमारे आजीविका एवं संस्कृति है जो विरासत में मिली है। जिसके लिए ग्राम सभा ने अपने सीमा के भीतर पढ़ने वाले वनभूमि का सामुदायिक उपयोग और प्रबंधन हेतु 22 जुलाई 2019 को अनुमंडल कार्यालय सिमडेगा में अग्रेतर कारुवाई हेतु जामा किया गया था जो कि 4 मार्च 2022 को प्रखण्ड कार्यालय जलडेगा द्वारा वन पट्टा प्राप्त हुआ।जो संतोष जनक नहीं है।जिले में मिल रहे वनपट्टा पर ना तो प्लॉट का वितरण दिऐ है और ना ही कानूनी धाराओं का जिक्र है।जिससे पता चलता है कि सरकार वन पट्टा के प्रति लापरवाही बरतने का कार्य कर रही है।इसके लिए ग्राम सभा से अपील करने की बात कही है प्रखण्ड प्रभारी तेलेस्फोर तोपनो ने जंगल का उपयोग संरक्षण, पुनर्जीवित करने तथा प्रबंधन हेतु ग्राम सभा को जागरूक के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया।इस मौके पर कल्याण कन्डुलना, पौलुस समद,इमिल कन्डुलना,सिकन्दर मांझी ,एमन लुगुन,रायमन लुगुन, सुदर्शन लुगुन,सिकुदा तोपनो, हन्ना लुगुन, मरियम कन्डुलना,अनिता लुगुन,सबिना लुगुन, सलोनी किशोरी तोपनो सहित कई लोग मौजूद थे।उक्त जानकारी जिलास्तरीय ग्राम सभा मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार ने दी।




इंटक नेता दिलीप तिर्की ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने पहुँचा मालसाडा गाँव

बोलबा :- इंटक प्रदेश महासचिव दिलीप तिर्की ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने पहुँचे बोलबा प्रखण्ड के मालसाडा गाँव  कांग्रेस पार्टी के डिजीटल सदस्यता अभियान को पुरा करने के लिए लगातार बोलबा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को चिन्हित करते हुए समाधान कराया जा रहा हैं। 

इंटक नेता दिलीप ने बताया कि बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान उस क्षेत्र में अनेको समस्याएं सामने आई। गाँव में  चापाकल खराब होने  के कारण ग्रामीण पानी के लिए परेशान थे ।   वहीं राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में गडबड़ी के कई शिकायत सामने आया था । दिलीप तिर्की के  पहल से क्षेत्र के कई समस्याओं का निराकरण किया गया। उन्होने बताया कि लगभग 30 से 35 चापाकल जो खराब हो चुके थे।  पेयजल विभाग के सहयोग से ठीक कराया गया। साथ ही सरस्वती वाहिनी महिला समूह द्वारा राशन वितरण गड़बड़ी मामले में अधिकारियों द्वारा जाँच कर गडबडी मिलने पर कार्रवाई करते हुए वितरण प्रणाली को सुधरवाया गया। उन्होने बताया कईयों के आधार कार्ड नही बना था। जिसके लिए 14 एवं 15 मार्च को मालसाड़ा में कैम्प लगाया जा रहा। दिलीप तिर्की ने ग्रामीणों को  यह भी कहा कि आपकी सभी परेशानियों को हल करना हमारी पहली प्राथमिकता है। आप हमे अपनी समस्याओं से अवगत करायें  हम आपकी समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद करेंगे ।




सिमडेगा उपायुक्त की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कहा-

ग्रामीणों के बीच अच्छी नस्ल के पशु का वितरण करना करे सुनिश्चित

सिमडेगा:- उपायुक्त आर. रॉनीटा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओ की समीक्षा बैठक की। कोलेबिरा प्रखण्ड के एडेगा एवं लचड़ागड़ पंचायत में रूर्बन मिशन की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।उपायुक्त ने रूर्बन मिशन के तहत रागी प्रोसोसिंग केन्द्र, सोलर स्ट्रीट लाईट, कस्टम हायरिंग सेन्टर, जिम सेन्टर, तसर रिलिंग सेन्टर, मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र, सोलर कोल्ड रूम, ब्लैकबेरी प्रोसोसिंग युनिट, बैगल मेकिंग एवं विभिन्न कार्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। एनआरईपी अभियंता को बारिश से पहले विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया रागी प्रोजेक्ट की समीक्षा की। प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। कैन्टीन एवं प्लास मार्ट के विकास हेतु समूह की दीदियों संग बैठक कर करने निर्देश दिया। सोलर कोल्ड रूम की उपयोगिता सुनिश्चित कराने कि दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। निर्मित जैविक खाद् की ब्रिकी के लिए जेएसएलपीएस से टैग कराने का निर्देश दिया। इनडोर स्टेडियम निर्माण हेतु निविदा की प्रकिया को एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। रूबन मिशन के अंतर्गत संचालित पशुपालन योजना की समीक्षा के क्रम में बकरी एवं मुर्गी शेड निर्माण से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को ग्रामीणों के बीच अच्छी नस्ल के पशु का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने रूर्बन मिशन के अंतर्गत एडेगा तालाब में मछली उत्पादन हेतु पोर्टेबल हैचरी का अधिष्ठापन किया गया है, जिसकी समीक्षा की। बची हुई राशि से मत्स्य बिक्री केन्द्र एवं फिस केज का निर्माण कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वापूर्ण निर्देश दिए। बैठक में उपविकास आयुक्त, रूबन मिशन के पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विषेश प्रमण्ड कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी कार्यपालक अभियंता, मत्स्य पदाधिकारी, पशु पालन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे




बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाओं को आगे आने का किया गया आवाहन

बोलबा :– बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में धूमधाम से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सह वार्षिक अधिवेशन मनाया गया। इस मौके पर बोलबा प्रखण्ड आजीविका महिला संकुल संगठन के समूहों द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया । अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित के बाद कार्यक्रम का शुरुआत किया गया । मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज ने कहा कि बोलबा में महिलाएँ आगे बढ़ने के लिए निकल कर आई है तो इसमें संगठन का बहुत बड़ी योगदान है महिला विकास के बहुत सारे कार्य संगठन के द्वारा किया जा रहा है इससे एक अलग पहचान मिल रही है वहीं अंचल अधिकारी बलिराम माँझी ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि महिलाएँ देश के विभिन्न छेत्रों में आगे बढ़ रही है महिलाओं को हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख सुरजन बड़ाईक, चंदन कुमार, मुखिया रुक्मणि देवी , समूह के जयंती देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर महिला समूह द्वारा कई आकर्षक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें महिला मण्डल आलिंगुड द्वारा स्वागत गीत, बहरीनबासा द्वारा मंगलाचरण, बोलबा द्वारा नागपुरी नाच, बलियाजोर द्वारा आदिवासी नाच, कसीरा द्वारा डमकच, कसीरा द्वारा नागपुरी, समसेरा द्वारा डमकच प्रस्तुत किया गया इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु कई महिलाओं को स्वीकृति पत्र दिया गया जिसमें हेमवती देवी, प्रिशिला डुंग डुंग, वरदानी डुंग डुंग, अंशु टोप्पो, अन्स्टेसिया टेटे, मरथा टेटे, कृषि कुल्लू, अशीशन किड़ो शामिल है । वहीं वेस्ट ग्राम संगठन किलेसेरा, वेस्ट स्वयं सहायता समूह पालेमुंडा, वेस्ट कैडर सरसलोगरी, सक्रिय स्वयं सहायता समूह गतिगढ़ा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पाकरबहार की सेविका उमा देवी को सम्मानित किया गया लेखापाल एलिस तिर्की द्वारा एक साल का बजट पेश किया गया चंदन कुमार द्वारा स्वयं सहायता समूह के बारे विस्तार से बताया गया,इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, प्रमुख सुरजन बड़ाईक, उषारानी टोप्पो, अमर साहू, उमाकान्त साय, जॉनसन कुजूर, राधेश्याम प्रधान, रुक्मणि देवी, एलिस तिर्की, जयंती देवी, शैल मर्फी तिर्की, प्रतिमा डुंग डुंग, मंजुला खेस, रंजीत लकड़ा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रंजीता लकड़ा ने किया।




मनरेगा लोकपाल ने बोलबा में मनरेगा योजना का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

बोलबा:-मनरेगा लोकपाल पुष्‍पा कुमारी ने गुरुवार को प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। मौके पर लोकपाल ने प्रखंड के समसेरा पंचायत पहुंची। जहां वर्ष 2020-21 के आम बागवानी का निरीक्षण किया। साथ ही लाभूक को पेड़ों की सही तरीके से देखभाल करने का निर्देश दिया। निरीक्षण करने पहुंची लोकपाल ने सातवीं रजिस्टर संधारण का भी जांच किया। साथ ही पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को सभी योजनाओं का रजिस्टर सही तरीके से दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ ही योजना बोर्ड सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिनों के अंदर योजना बोर्ड सही तरह से बनवाने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया। लोकपाल ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को सभी पंजी पर जिओ टैग फ़ोटो लगाने का निर्देश दिया।इधर मनरेगा लोकपाल ने 

प्रखंड में अच्‍छा काम करने वाली महिला मेठ को भी सम्‍मानित किया। साथ ही महिला दिवस की बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि मनरेगा योजना का सहित तरीके से संचालन में मेठों की अहम भूमिका है। ग्रामीणों को मनरेगा योजना के माध्‍यम से रोजगार से जोड़ें। ग्रामीणों को बताएं कि मनरेगा योजना में एक सौ दिन का रोजगार दिए जाने का प्रावधान है। मनरेगा लोकपाल ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मियों को कई निर्देश दिए। साथ ही कर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगा योजना को समय पर पूर्ण करने एवं सहित तरीके से क्रियान्‍वयन करने का निर्देश दिया। मौके पर बोलबा बीडीओ उषा मिंज, बीपीओ संजीत कुमारी, सहायक अभियंता लव बड़ाईक, कनीय अभियंता राजा कुजूर, मुखिया रुकमणी देवी के अलावे पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, बेयरफुट टेक्नीशियन व ग्रामीण उपस्थि थे।




विधायक के पहल पर पालामाड़ा नदी में मुंजबेड़ा के पास बनेगा पुल

विधायक भूषण बाड़ा के पहल पर पलामाड़ा नदी में मुंजबेड़ा के पास उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। इस पुल के निर्माण के लिए विधायक श्री बाड़ा ने पहल किया था। साथ ही पूर्व के विधानसभा सत्र में भी पुल निर्माण कराने की मांग की थी। विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि इस पुल के बन जाने से सिमडेगा और पाकरटांड़ की दूरी कम होगी। इस सड़क से पाकरटांड़ के सोगड़ा, सिकरीयाटांड़, पाकरटांड़, बसतपुर, केशलपुर, रामरेखाधाम, कैरबेड़ा सहित कई गांव जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ जाएंगे। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित स्कूल कॉलेज आने वाले छात्रों के लिए भी आसान हो जाएगा। इधर नदी में बनने वाले पुल के पहुंच पथ तक जमीन सम्बंधी समस्या होने की शिकायत पर विधायक की धर्मपत्नी सह कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा सदर प्रखंड के मुंजबेड़ा गांव पहुंचे। मौके पर जोसिमा खाखा ने ग्रामीणों को गांव का विकास के लिए नदी में पुल बनने देने एवं पुल तक सड़क बनने के लिए जमीन देने की अपील की। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पुल बन जाने से गांव का विकास होगा। लोगों का आवागमन गांव से होगा तो स्थानीय लोग घर बैठे ही रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कांग्रेस नेत्री के आग्रह पर ग्रामीणों ने भी सड़क के लिए जमीन देने पर सहमति जताई। मौके पर मुखिया सीलबेस्ट बाघवार, समीर बेक, मार्टिन, जुनास, पीटर, अलबिस आदि ग्रामीण मौजूद थे।




मवेशी, बकरी और मुर्गी को बिमारी से बचाने के लिए पहल करने की विधायक भूषण बाड़ा ने रखी मांग

विधायक भूषण बाड़ा ने विस सत्र के माध्‍यम से सिमडेगा एवं गुमला जिले के पालकोट में पदस्‍थापित पशुपालन विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण पशुपालकों के लिए किए गए सुविधाओं की जानकारी मांगी है। विधायक ने कहा कि सिमडेगा जिले में एवं गुमला के पालकोट में कितने पशु चिकित्सालय बनाये गए हैं। जिनमे से कितने खुले रहते हैं। उन्‍होंने पशुपालन विभाग के कर्मी को समय समय पर जिले के अं‍तिम गांवों में जाकर कैम्प लगाकर मवेशियों और मुर्गियों को टीका लगाने की भी मांग की है। कहा कि अक्सर अचानक बीमारी आने से मवेशी, बकरी और मुर्गियां की मौत होते रहती है। इससे इन किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। यही कारण है कि जिले में मवेशी, बकरी और मुर्गियां पालने वालों की संख्या काफी कम है। ऐसी बीमारी से बचाने के लिए विभाग द्वारा किए गए उपायों की भी विधायक ने विभाग से जानकारी मांगी है। जिसके जवाब में बताया गया कि पाकलकोट में एक भ्रमणशील पशु चिकित्‍सा पदाधिकारी प्रभार पर प्रतिनियुक्‍त है। वहीं जिले में रिक्‍त 17 पशुचिकित्‍सकों में से पहज छह पशु चिकित्‍सक कार्यरत है। बताया गया कि राज्‍य में 702 रिक्‍त पदों में से महज 493 पशु चिकित्‍सक कार्यरत है। शेष रिक्‍त पदों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। बताया गया कि पशुधनों को संक्रमित रोगों से बचाने एवं पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए समय समय पर पालतु पशुधनों का समय पर इलाज भी किया जाता है। इसके अलावे प्रखंडों में हर वर्ष दो बाद कैंप लगाकर भी पशुओं के इलाज की जानकारी, दवा दिया जाता है।




सिमडेगा:समाज के निर्माण में महिलाओं की भुमिका महत्वपूर्ण: जोसिमा खाखा

पाकरटांड़ पंचायत भवन में गुरुवार को महिला दिवस धुमधाम के साथ बनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा की धर्मपत्नी सह कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा, बीडीओ सतेंद्र महतो ने दीप जलाकर किया। मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं का महत्वपूर्ण भुमिका है। जिले से डायन कुप्रथा सहित नशापान, हड़िया-दारू बेचने की जो आदत है, ये सब दूर करने का आज संकल्प लें। महिला के विरूद्ध जो भी अन्याय हो रहें है, उसके विरूद्ध मिलकर लड़ेंगे। कार्यक्रम को बीडीओ सतेन्‍द्र महतो ने भी संबोधित किया। साथ ही सरकार की योजनाओं को बताते हुए महिलाओं को शराब बिक्री छोड़ फुलो झानों आर्शीवाद योजना से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख तारसिला खडि़या, विधायक प्रतनिधि माईकल खड़िया, पाकरटांड़ प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि लूसियन मिंज, प्रदीप केशरी, अख्तर खान, भूषण राम, मुखिया सुकरा भगत, मुखिया तेजकुमार लकड़ा, बीपीएम अरुण महतो, बीपीओ मुकेश पांडे, लीला नाग, प्रतिमा कुजुर, बिपिन बाड़ा,रोशन कंडुलना, निरोध मड़की, कमलेश्वर महतो, सुषमा केरकेट्टा, विनीता खखा, संजू देवी, सुनीता देवी, तारक्लेन किंडो, अलबिना केरकेट्टा, पुष्पा केरकेट्टा, जॉनी सोरेंग आदि उपस्थित थे।




सिमडेगा:गुरुवारी जनता दरबार मे उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएँ

सिमडेगा:- उपायुक्त आर. रॉनीटा ने गुरूवारी जनता दरबार के माध्यम से आम-जनों की समस्याओं से रूबरू हुईं। उन्होने जनमानस की समस्याओं के निराकरण की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। भोला नायक ने कुन्दुरमुण्डा खास में रैयती जमीन पर पुल निर्माण के अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया। उपायुक्त ने भु-अर्जन पदाधिकारी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। रिश्तेदार द्वारा अपनी खरीदी गयी जमीन पर अवैध कब्जा करने से संबंधित मामले पर अनुमण्डल पदाधिकारी को कार्रवाई करने की बात कही। उपायुक्त के जनता दरबार में 9 आवेदन प्राप्त हुये-संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।