झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ सिमडेगा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा-सिमडेगा में जालसाज और फर्जी संगठन बनाकर हो रहा है संचालन

सिमडेगा:- झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ सिमडेगा इकाई की आवश्यक बैठक परिसदन भवन में जिला अध्यक्ष आकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन ऑटो चालकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत हुए इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ पूरे राज्य भर में निबंधित संस्था के रूप में कार्य कर रही है और सिमडेगा जिला इकाई में जिला अध्यक्ष के रूप में मैं कार्य कर रहा हूं और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है ऐसे में सिमडेगा में कुछ नेता अपना स्वार्थ सिद्धि करने के लिए फर्जी संगठन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि और संवैधानिक है जिसका विरोध ऑटो चालक संघ कर रही है ।सभी पदाधिकारी सदस्य और कार्यकर्ता सामूहिक रूप से उस संगठन का विरोध किया है साथ ही कहा है कि ऐसे संगठन को लोगों को नजर अंदाज करने चाहिए। साथ ही उन्होंने शहर में पैदल जुलूस निकालकर एक संगठन है का नारा लगाते हुए आकाश सिंह के नेतृत्व में पैदल भ्रमण किया मौके पर अध्यक्ष आकाश सिंह, उपाध्यक्ष एहसामुल हक ,महासचिव अजीत टोप्पो, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, उप कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, स्टैंड अध्यक्ष दीपक सिंह ,सचिव दीपक साव, मीडिया प्रभारी अली हसन खान कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर प्रसाद सहित काफी संख्या में टेंपो चालक उपस्थित रहे। इस मामले में झारखंड डीजल ऑटो चालक संघ के प्रभारी सह झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार से बयानबाजी हो रही है इस पर मैं किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा बस ऑटो चालकों का हित में ध्यान रखते हुए कार्य हो रहे हैं और हमारी संगठन भी कार्यकारी अध्यक्ष अजगर साहू की अध्यक्षता में चल रही है। गांव-गांव संगठन को मजबूत करने का कार्य चल रहा है




गुमला में स्थानीय नीति एवं झारखंडी भाषा को लेकर विशाल जुलूस सरकार के विरोध में पुतला दहन

गुमला – झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों युवा युवती ने जुलूस निकालकर झारखंड सरकार के भाषा नीति का विरोध किया . एवं सरकार का पुतला दहन किया . झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के नेता ने कहा कि जिसके हाथ में 1932 का खतियान हो वही झारखंडी है एवं यहां केवल 9 झारखंडी भाषा ही है भोजपुरी, मगही, उर्दू इत्यादि भाषा को सरकार पिछले दरवाजे से लागू कर रही है जो गलत है। यदि सरकार इस भाषा को नहीं हटाता है तो आने वाले समय में उसको सबक सिखाए जाएगी। सैकड़ों युवा युवती ने सरकार से स्थानीय नियोजन नीति एवं झारखंडी भाषा का मामला स्पष्ट करने को कहा । नहीं तो जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।




बारडीह शिव गुटरा में शिव मंदिर स्थापना का मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, सांसद रहे उपस्थित

गुमला सांसद सुदर्शन भगत ने कहा के देश की रचा के लिए हिंदू संगठन को एकजुट होना होगा और हिंदू समाज का एकजुटता का परिणाम है कि बारडीह शिव गुटरा में भव्य शिव मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। वे शनिवार को जारी प्रखंड के बारडीह स्थित शिवगुटरा में मंदिर स्थापना के दूसरा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 15 साल पूर्व वे यहां पर आए थे उस समय यहां पर काफी जंगल और झाड़ था उस दौरान कोरबा परिवार के संजय विंझिया ने भगवान शिव मंदिर का सेवा करना प्रारंभ किया था आज उनके अथक प्रयास से यहां पर मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। आज देश में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार है और उनके सरकार के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है वही बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है।आपका एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है। आज जनजातीय समुदाय की के शिक्षा के सरकार एकलब्य आवसीय विद्यालय का1 निर्माण कराया जा रहा है यह विद्यालय डुमरी में भी बनेगी। लोगो को पीएम आवास योजना से पका मकान दिया जा रहा है।कोरोना जैसे भीषण महामारी में भी कोई भूखा नही रहे इसकी चिंता मोदी जी ने की और गरीब परिवार को अनाज देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस छेत्र के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना स्वीकृति की है जो जशपुर से जारी डुमरी होते हुवे कुरुनज होते हुवे राजपुर तक नेशनल हाइवे के रूप में परिणत हुवा है सड़क बनते ही इस छेत्र का सर्वगींण विकास होगा ।जनजातीय समुदाय के सभी लोग संगठित होकर रहे और अपने धर्म के प्रति जागरूक रहें ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनका आना हुआ है ग्रामीण और मंदिर समिति की ओर से कुछ समस्या आई है। मैं उसे दूर करने का प्रयास करूंगा यह सब सुपर लीग वह काफी पुराना है इस दृष्टिकोण से यहां पर पुरातत्व विभाग को भी काम करने की जरूरत है यहां का विकास हो इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे केंद्र की मोदी सरकार ने आदिवासियों के मसीहा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है देश के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले जनजातीय के समुदाय को सम्मान देने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने लोगो से एकजुट होकर संगठित होने की बात कही है।इसके पूर्व उनके आगमन पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। श्री भगत ने पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना किया।कार्यक्रम को अन्य लोगो ने भी संबोधित किया।इस मोके पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया था।मौके पर विजय आदित्य सिंह जूदेव, केशव चंद्र शाय,मनीजर राम रविंद्रशेखर सिंह अशोक सिंह, धनी बैगा जगत सिंह,गंगा राम भगत भिखेश्वर नागमणि जी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।




गुमला कांग्रेस द्वारा परिसदन में सदस्यता अभियान को लेकर हुई समीक्षा

गुमला जिला कांग्रेस कमिटी की अति आवश्यक बैठक गुमला परिसदन में जिला अध्यक्ष रोशन बरवा जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी अजय नाथ सहदेव उपस्थित थे ।
बैठक में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान की समीक्षा किया गया और सभी प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड प्रभारी को निर्देश दिया गया कि आगामी 15 मार्च तक जिला गुमला को जो लक्ष्य मिला है उसको भरपाई किया जाय और डिजिटल माध्यम से भी लोगो को जोड़ने का काम किया जाय 27 फरवरी को झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ते हुए शुभारंभ किया जायेगा और सभी शहरों व ग्रामीण इलाकों के सभी बूथों पर न्यूनतम 25 सदस्यीय कमिटी बनाया जाय इसके लिए सभी प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष को जवाबदेही का साथ काम करना पड़ेगा इसी अभियान के बाद जिला व प्रदेश तथा केंद्रीय स्तर पर कमिटी का चुनाव होगा आगामी माह में प्रमंडलीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का चिंतन शिविर होगा।
बैठक में वरीय उपाध्यक्ष माणिक चंद साहू,अकिल रहमान, सिसई विधानसभा प्रभारी राजनील तिग्गा,गुमला विधानसभा के रणधीर रंजन,संतोष कुमार गुप्ता,भईया राम उराँव,रघुनंदन प्रसाद,राजेश टोप्पो,शुशील कुमार होता निशांत दुबे,खालिद शाह,मो.कलाम,मो.मोख्तार, आशिक अंसारी,आजाद अंसारी,अरुण कुमार ,पतरस होरो,जेराल्ड बाड़ा आदि उपस्थित थे।




उच्च विद्यालय आवगा की समस्याओं को जानने पहुँचे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड अन्तर्गत उच्च विद्यालय आवगा के विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेने शनिवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता पहुचे। विद्यालय पहुँचने के साथ ही अतिथियों का विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि उच्च विद्यालय आवगा की स्थापना 1982 में हुई थी विद्यालय को वित्तरहित मान्यता भी मिल चुका हैविद्यालय में लगभग 300 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत एवं 11 शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं लगभग छः साल से शिक्षको का मानदेय नहीं मिल रहा है तत्कालीन रघुवर सरकार के समय से विद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि बन्द हो गया है 300 बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रबंधन समिति ने विद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि दिलाने सहित कई सुविधाओं की माँग किया है ।इस मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक बसन्त कुमार लोंगा ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय नियमित रूप से चलाने के लिए हरसंभव मदद किया जायेगा । विद्यालय की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल का गठन किया गया एक सप्ताह के अन्दर प्रतिनिधि मण्डल एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेताओ के शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के से मुलाकात कर समस्याओं को सरकार के पास रखेंगे और समाधान की माँग करेंगे । इस मौके पर पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, केंद्रीय सदस्य मो शाहिद, फिरोज अली, जिला अध्यक्ष किशोर डांग, नगर उपाध्यक्ष मो अनस, मो जावेद , प्रखण्ड अध्यक्ष नोवेल सोरेंग, उपाध्यक्ष ज़ैनुल अन्सारी, बीरेंद्र बड़ाईक, रेनू ख़लखो, सुसंध्या ख़लखो, प्रचार्या देवेंद्र भगत, रूपलाल सिंह, ममता कुमारी, एएम ख़लखो उपस्थित थे




तेजी से दूर किए जा रहे हैं ग्रामीणों की समस्‍याएं: विधायक भूषण बाड़ा,पाकरटांड़ को दिया पांच पीसीसी का तोहफा

विधायक भूषण बाड़ा ने शनिवार को पाकरटांड़ प्रखंड के विभिन्‍न गांवों को एक साथ पांच पीसीसी पथ का शिलान्‍यास कर बड़ा तोहफा दिया है। चार पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्‍यास किए जाने से ग्रामीणों में भी हर्ष देखा गया गया। बताया गया कि विधायक ने चोगोटोली, गिराघाघ, महुआटोली, पठियारतोली, लालुटोली गांव में विधिवत पूजा अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण किया। साथ ही संवदेक को जल्‍द से जल्‍द गुणवतापूर्ण पीसीसी पथ का निर्माण कर ग्रामीणों को सुर्पुद करें। ताकि लोगों को अवागमन में सहुलियत हो। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्‍याओं को तेजी से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण एकजूट रहें। महागठबंधन की सरकार ग्रामीणों की समस्‍याओं का समाधान कराने को लेकर पुरा गंभीर है। महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में जिले में कई बड़े कार्य किए गए हैं। आगे भी जनहीत को देखते हुए कई बड़े कार्य करने की योजना है। इसके लिए सरकार से मांग की जा चुकी है।
*कांग्रेस को मजबूत बनाने में ग्रामीणों का सहयोग जरुरी: जोसिमा*
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कराने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में प्रत्‍येक ग्रामीणों का सहयोग जरुरी है। मौके पर उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों की भी ग्रामीणों को जानकारी दी। मौके पर 20सूत्री उप अधक्षक मनोज जायसवाल, पाकरटार प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केशरी, विधायक प्रतनिधि गुड्डू  खान, विधायक प्रतनिधि शीतल एक्का, प्रतिनिधि तिलका रमन,विधायक प्रतिनिधि अनिल जेम्स बखला,विधायक प्रतिनिधि दिलशाद मंजर ,विधायक प्रतिनिधि मिकाल खारिया ,प्रखंड प्रमुख् टेस्ला खारिया,बसंत गुप्ता भुब्नस्वर् राम 20 सूत्री सदस्य सत्य नारायण 20 सूत्री अध्यक्ष पालकोट बिनय लकरा, सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनल लकड़ा,अंजलि रानी डुंगडुंग, शीला देवी,प्रमिला कुजूर,नीला नाग, जुली,बिपिन,सागर ,जॉनी,बन्नू,  अनुज् सोरेन ,रघुबीर प्रधान,किश्वर सिंघ ,पिरओ ओरण, बल्गोबिन्ध् खरिया ,मनोज बाइक वार्ड अनूप कुजूर, लिशियन ,समीर किंडो,जकरियास मिंज,रोहित मिंजी,अनिल तिर्की,भीम,सुओरियन एक्का,सनी सियामों,मंगल दस तिर्की,बिल्याम भेंगरा, अखलतेश टोप्पो,पाइटर मिंज, मिकल राम तिर्की,अवतार टोप्पो,सलमान तिर्की,मनोज मिंज, हर्मन टोप्पो,जम्स तिर्की,अटल मिंज,विश्राम मिंज,दाएलिं ,मिश्रण मिंज आदि उपस्थित थे।




सिमडेगा विधायक ने बनाया संतोष सिंह, केश्वर सिंह बने सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने संतोष सिंह, केश्वर सिंह को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। साथ ही संगठन मजबूती एवं जनसेवा के लिए ईमांदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है। विधायक ने नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को जनता से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान कराने का निर्देश दिया है। विधायक ने संतोष सिंह को स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, सड़क सुरक्षा, पर्यटन, भवन, श्रम विभाग, गब्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग, पेंशन, सहकारिता, लघु सिंचाई विभाग की जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं तारकेश्वर को भी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। शनिवार को विधायक नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र देते हुए माला पहनाकर बधाई दी। विधायक ने बताया कि संतोष सिंह को जिला विधायक प्रतिनिधि की जिम्मेवारी दी गई है। इससे पूर्व जिला विधायक प्रतिनिधि के रुप में कांग्रेस पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष डीडी सिंह संभालते थे जिन्हें हटाकर बनाया गया।साथ ही उनकी गैर मौजूदगी में संतोष सिंह जिला स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। ज्ञात हो कि संतोष सिंह यूथ कांग्रेस के साथ साथ रेड क्रॉस सोसाइटी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं शांति समिति के भी सदस्ये है। इधर नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को जोसिमा खाखा सहित 20 सूत्री उपाधक्षक मनोज जायसवाल, पाकरटार प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केशरी, विधायक प्रतनिधि गुड्डू खान, विधायक प्रतनिधि शीतल एक्का, प्रतिनिधि तिलका रमन,विधायक प्रतिनिधि अनिल जेम्स बखला,विधायक प्रतिनिधि दिलशाद मंजर ,विधायक प्रतिनिधि मिकाल खारिया ,प्रखंड प्रमुख् टेस्ला खारिया,बसंत गुप्ता भुब्नस्वर् राम 20 सूत्री सदस्य सत्य नारायण 20 सूत्री अध्यक्ष पालकोट बिनय लकरा, सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनल लकड़ा,अंजलि रानी डुंगडुंग, शीला देवी,प्रमिला कुजूर,नीला नाग, जुली,बिपिन,सागर ,जॉनी,बन्नू, अनुज् सोरेन ,रघुबीर प्रधान,किश्वर सिंघ ,पिरओ ओरण, बल्गोबिन्ध् खरिया ,मनोज बाइक वार्ड अनूप कुजूर, लिशियन ,समीर किंडो,जकरियास मिंज,रोहित मिंजी,अनिल तिर्की,भीम,सुओरियन एक्का,सनी सियामों,मंगल दस तिर्की,बिल्याम भेंगरा, अखलतेश टोप्पो,पाइटर मिंज, मिकल राम तिर्की,अवतार टोप्पो,सलमान तिर्की,मनोज मिंज, हर्मन टोप्पो,जम्स तिर्की,अटल मिंज,विश्राम मिंज,दाएलिं ,मिश्रण मिंज सहित कई लोगों ने बधाई दी है।




गरजा से रेंगरिह पथ का सुदृढ़ीकरण कार्यं का इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने लिया जाजया

सिमडेगा: कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने शुक्रवार को लोगो की शिकायतों पर गरजा से रेंगरिह पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य को देखने पहुँचे। जिसका शिलान्यास कई मंत्रियों और विधायकों द्वारा वर्षो पहले किया गया था। जिसका टेंडर प्रक्रिया होने के बाद समय सीमा भी खत्म हो चुका है लेकिन काम आधा ही हुआ है। और काम भी ऐसा की आगे काम होता जा रहा और पीछे से रास्ते उखड़ते जा रहे। बीएसयूजी लेवल नही है। रोड़ पूरी तरह से उबड़ खाबड़ है। जिस कारण गाड़ियां उछलते हुए चलती है। न ही मेटल सही न ही प्रिमिक्सिंग और न ही सील कोट सही किया जा रहा जिस कारण। रोड बनते जा रहे और पीछे से उखड़ते जा रहे। स्थानीय लोगो ने कहा हम तो बार बार बोल बोल कर थक गए लेकिन कोई भी इसे सुधार कराने वाला नही है।दिलीप ने कहा कि इस रोड के लिए सालों से आवाज उठाया जा रहा लेकिन कभी भी इसपर जाँच नही हुई न ही कार्यशैली सुधारी गई। ऐसा लगता इस जिले में संवेदकों के लिए कोई भी नियम कानून है ही नही। शिकायत करने से विभाग कहते है कि अभी काम चल ही रह हम कैसे कार्यवाही करें। दिलीप ने यह भी कहा कि इस मामले में उपायुक्त महोदय से बात भी किया है, और उनसे आग्रह किया है कि बीएसजीयू डब्ल्यूएमएम ,बीसी आदि कार्यो का क्वालिटी टेस्ट किया जाय। एंडूलेसन एवं रफोमिटर से रफनेस टेस्ट और मिश्रण टेस्ट किया जाय। ताकि उक्त चीजो के आधार पर कार्यवाही करते हुए सही तरीके से काम हो सके क्योकि कई सालों के बाद यह महत्वपूर्ण रोड बन रहा जिसके खराब होने से अबतक कितने लोगों की दुर्घटना हुई कई मारे भी गए। इसलिए इसओर गंभीरता से ध्यान देने की बात कही है।




स्कूली बच्चों की समस्याओं के समाधान हेतु सांसद प्रतिनिधि ने बीडीओ को दिया लिखित आवेदन

जलडेगा:सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा ने आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और बैंक खाता खोलने में हो रही समस्याओं को देखकर सुजान मुंडा ने शुक्रवार को समस्याओं के समाधान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया लिखित आवेदन दिया। अपने आवेदन में सांसद प्रतिनिधि ने आधार कार्ड बनाने के लिए एक या दो अतिरिक्त ऑपरेटर बहाल करने का मांग किया है ताकि स्कूली बच्चों को आधार सुधार के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े। वहीं उन्होंने जाती आवासीय आय प्रमाण पत्र में भी हो रही समस्याओं को लेकर प्रखंड प्रशासन से स्कूली बच्चों का प्रमाण पत्र जल्दी बनाने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कहा है की जितनी सरलता से हो सके प्रमाण पत्र बनाने का कोशिश किया जाए बच्चे बच्चियों और उनके माता पिता को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। वहीं उन्होंने बैंक खाता खोलने में हो रही समस्याओं को लेकर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है जिसमें संसद प्रतिनिधि ने लिखा है कि बैंक द्वारा समय पर खाता नहीं खोला जा रहा है, बैंकों में प्रयाप्त मात्र में फॉर्म भी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लोग बाहर से फॉर्म खरीद रहे हैं।




कांग्रेस पार्टी की ओर से डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर परिसदन में हुई बैठक

सिमडेगा: जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष अनूप केशरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को परिषदन में कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान जिला कांग्रेस कमिटि, प्रखण्ड कांग्रेस कमिटि एवम पंचायत कमिटि के सदस्यों के साथ बैठक की मौके पर जिला अध्यक्ष ने अनूप केशरी ने डिजिटल सदस्यता अभियान को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर आवश्यक कार्य सौंपा और कहा गया कि जिस भी पंचायत में मोबाइल टावर नही है या जंहा मोबाइल टॉवर संबंधित दिक्कत आ रही है वैसे पंचायत में रशीद से सदस्यों की जोड़े,लेकिन सदस्य बनाने के लिए एक ईमानदार प्रयास के साथ नए सदस्यों का चुनाव करते समय कांग्रेस के नीति सिद्धान्तों के लेकर चलने वालों को ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएं ।इस बैठक में ,जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी सिंह, सिमडेगा विधानसभा सदस्यता प्रभारी देवोजीत देवघरिया, जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोनसन मिंज,मो समी आलम, पुष्पा कुल्लु, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,शांति बाला केरकेट्टा,नॉमिता बा,पतरस एक्का, दिलीप तिर्की, श्यामलाल प्रसाद,सिमा सीता एक्का, कौशल किशोर रोहिल्ला, सुनील खडिया,फ्रंसिस बिलुंग सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।