पाकरटांड:कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

पाकरटाड:कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा पाकर टांड़ प्रखंड के डोभापानी गांव पहुंच ग्रामीणों की समस्‍या सुनी।मौके पर कांग्रेस नेत्री ने ग्रामीणों को राज्‍य सरकार के जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए विधायक भूषण बाड़ा सदैव तत्‍पर है। जनता की सेवा करना ही उनका एक मात्र उद्देश्‍य है। कहा कि सरकार सभी वर्गों को ध्‍यान में रखकर कार्य कर रही है। ग्रामीण आगे बढ़े और योजनाओं का लाभ लें। जोसिमा खाखा ने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। उन्‍होंने विधायक भूषण बाड़ा द्वारा क्षेत्र और जनता के विकास में किए जा रहे कार्यों को भी गिनाया। मौके पर प्रखंड अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा, अंजली रानी, प्रतिमा कुजूर, कारमेला कुल्‍लू, उर्सेला आदि उपस्थित थे।




उप निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित समाहरणालय में हुई बैठक का आयोजन

सिमडेगा:- उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर की अध्यक्षता में गुरुवार को निर्वाचन से संबंधित समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन हुआ। फोटो सिमलर इन्ट्री, ब्लैक एण्ड व्हाईट गुणवता फोटो, डेमोग्राफिक्ल सिमलर इन्ट्री और लॉजिकल एरर, सतत् अद्यतनिकरण का फॉर्म प्रोसेसिंग, अनुभाग बनाने से संबंधित, राष्ट्रीय मतदाता जागरूक प्रतियोगिता, निर्वाचक साक्षरता क्लब सहित अन्य निर्वाचन से संबंधित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई। ईएलसी से संबंधित डाटा कार्य को दो दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया। ब्लैक एण्ड व्हाईट गुणवता फोटो के कार्य को फरवरी माह के अन्त तक समाप्त करने को कहा साथ हीं फॉर्म प्रोसेसिंग से संबंधित ससमय कार्रवाई करने एवं इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। इस प्रतियोगिता में जिले के ज्यादा से ज्यादा छात्र, व्यक्ति को हिस्सा लेने का अपील किया। बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं, प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य लोगों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करना है। लोगों की सूचनात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाना है। प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिसमें क्विज कंटेस्ट, सॉन्ग कंटेस्ट वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन अवसर है। आमजनों को निर्वाचन संबंधित जानकारी सुलभ कराने के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबर 1950 में आ रहे कॉल एवं निष्पादन की जानकारी ली। बैठक में जिले के प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी, हेल्प डेक्स मैनेजर व अन्य उपस्थित थें।




असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य मुख्तार आलम ने लाचार मजदूरों का किया मदद

गुमला जिला कुसुम टोली के 5 मजदूर मनोज उरांव 2. जितेंद्र उरांव 3.. राम गोप 4..जितिया मिंज 5.. संजय उरांव… बहुत ही गरीबी होने के कारण एवं अपने परिवार वाले की दैनिये स्थिति को देखते हुए घर छोड़कर गोवा कमाने चले गए थे। गोवा के रहने वाले डोमिनिक देसाई ने इन मजदूरों को बुलाकर गोवा में बोट में रखकर मछली पकड़ने का काम करवाया करता था, और प्रतिमा ₹10000 मजदूरी देने की बात कही थी। एक माह काम करने के बाद मजदूरों ने अपना मजदूरी मांगा परंतु डोमनिक देसाई के द्वारा बात को टालमटोल करके टाल दिया गया। इसी तरह तीन माह मजदूरों ने काम किया परंतु इन्हें ₹1 का भुगतान नहीं किया गया । तथा डोमनिक के द्वारा मजदूरों को खाने-पीने एवं रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं दी गई थी। किसी तरह यह लोग अपने गुजर-बसर कर रहे थे। ये मजदूर अपने परिवार वाले को एक 1 रुपए भी कमा कर नहीं भेज पाया, पैसा नही होने के कारण इनके परिवार वाले का जीवन गुजर बसर करने मे काफी दिक्कत हो रही थी। उनके परिवार वालों ने कई लोगों से कर्ज लेकर अपना गुजारा किया । ये मजदूर वहां से किसी तरह भागकर अपने गांव पहुंचे और असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम से मिलकर अपना दुख सुनाया । मुख्तार आलम ने संज्ञान में लेकर अपने टीम के साथ श्रम अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर श्रम अधीक्षक महोदय इतवारी महतो से मिलकर लिखित रूप से मामला को दर्ज करवाया है। श्रम अधीक्षक महोदय ने अभिलंब संज्ञान में लेकर स्टेट कोऑर्डिनेटर से संपर्क किया है और समन्वय बनाकर जल्द से जल्द मजदूरों का बकाया राशि की भुगतान की जाएगी ।मुख्तार आलम में श्रम अधीक्षक का आभार प्रकट किया।मुख्य रूप से उपस्थित.. असंगठित कामगार जिला उपाध्यक्ष पप्पू अनवर, जिला महासचिव जलेश्वर गोप, जिला सचिव उपेंद्र साहू उपस्थित थे।




गिरिडीह के मधुबन में आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुए सिमडेगा कांग्रेस अध्यक्ष

गुमला:दिनांक 20 फरवरी से 22 फरवरी तक चलाने वाली चिंतन शिविर भगवान गिरिडीह मधुबन में सम्पन हुई इस कार्यक्रम मे शिरकत किये ।सिमडेगा जिला से जिला अध्यक्ष अनुप केशरी माननीय विधायक बिकशल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा प्रदेश,आदिवासी कांग्रेस उपाध्यक्ष बेन्जामिन लकड़ा उपस्थित हुये। सभी माननीय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चिंतन शिविर में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा की झारखंड और कोंग्रेस की डीएनए एक है और झारखंड नवजवान में बहुत ऊर्जा है ।जब कभी मेरी जरूरत पड़ेगी मै तैयार हु। झारखंड प्रदेश कांग्रेस की मजबूती की बात हुई प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय कहा आज झारखंड के DPR तैयार करने के जूटे है कांग्रेस की जनता के ब्लड के DANE कांग्रेस की है एवं कांग्रेस पुर्ण रूप से झारखंड में आये।प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता के मेहनत के दम पर आज सरकार पर है और आगे भी रहेगा कार्यकर्ताओं के मन सम्मान में कोई समझौता नही होगा ।प्रदेश सह प्रभारी उमंग सिंघार ने कहा कीआप सभी जिला तथा प्रदेश के पधाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जाये और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करे ओर संघठन को मजबूती दे। पूरा प्रदेश कमिटी आपके साथ है। जिला अध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा कि निश्चित ही तीन दिनों चल रहे थे चिंतन शिविर में शामिल हु जिला के विधायक और प्रदेश पध्धिकारी के उपस्थित हुई इससे सिमडेगा जिला कांग्रेस कमिटि को नई ऊर्जा मिला है। अब ये कार्यक्रम को अनुमंडल आधार पर कार्यक्रम होगा उसके बाद जिला/प्रखंड स्तर तक कांग्रेस जाएगी और राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथो को मजबूत करना है। जिला में चल रही है सदस्यता अभियान को ज्यादा ज्यादा से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।




कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल हुए गुमला जिलाध्यक्ष

गुमला:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर गिरिडीह जिला के मधुवन पारसनाथ पहाड़ के तराई में अवस्थित जैन समाज के धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें झारखंड कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्वकर्ता लगभग 150 सदस्यों ने भाग लिया जिसमे राज्य सरकार के मंत्री,सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष व पूर्ब विधायक/सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य शामिल हुए और तीन दिनों में कांग्रेस संगठन से जुड़े कार्यक्रम, कार्ययोजना, सांगठनिक मजबूती,राज्य हित मे लिए जाने वाले सामाजिक, आर्थिक, व राजनीतिक क्रियाकलापों व सरकार द्वारा जनता के हितो में लिए जाने वाले कार्यक्रमो पर चर्चा गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम ,किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी,80 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदारी कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने, कांग्रेस के कार्यो व जनाकांक्षाओं को बताते हुए जनाधार तैयार करना, व आगामी 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों की सुचारू रूपरेखा पर विस्तृत चिंतन किया गया
देश मे बढ़ती महंगाई चरमसीमा पर है जनता इन चौतरफा महंगाई से बेहाल हैं मोदी सरकार आज देश को बहुत पीछे भेज दिए हैं लगभग 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं भुखमरी की दृष्टि कोन से आज देश 101 नम्बर में चला गया है जीडीपी का स्तर (-8%) तक चला गया है बैंक का हाल बेहाल हैं देश के सभी नागरिकों पर लगभग 96000/- प्रतिब्यक्ति कर्ज है
चिंतन शिविर को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश के संविधान व संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है कांग्रेस को डरने की जरूरत नही बल्कि लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है झारखंड और कांग्रेस का डीएनए एक है सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि कांग्रेस की विचारधारा को ऊंचा रखे और देश विरोधी लोगो से लड़ाई लड़े जनता के समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए।
इस चिंतन शिविर में गुमला जिला से एकमात्र प्रतिभागी जिला अध्यक्ष रोशन बरवा शामिल थे।
रोशन बरवा ने चिंतन शिविर में गुमला कांग्रेस संगठन,गठबंधन सरकार की क्रियाकलापों व जिला से जुड़े जनसमस्याओं को भी रखने का काम किया कार्यकर्ताओं का मान सम्मान व संगठन व सरकार में बेहतर तालमेल जरूरी है गुमला जिला में बाईपास सड़क की मांग बहुत पुरानी है सरकार जल्द इसे पूरा करे गुमला में कृषि उद्योग व मत्स्य उद्योग को बढ़ावा मिले गुमला में अवैध पत्थर व बालू उत्खनन की रोकथाम व गुमला जिला में बॉक्साइट आधारित कारखाना की स्थापना करना प्रमुख माँग रखी झारखंड प्रदेश के प्रभारी अभिनाश पांडेय उमंग सिंघार, व राजेश ठाकुरजी ने आश्वस्त किया है कि निराकरण होगा।
चिंतन शिविर को पूर्ब राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी,केंद्रीयमहासचिव के. सी. बेनुगोपाल,सदस्यता के राष्ट्रीय प्रभारी के .राजू, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रमुख सचिन राव, पूर्ब केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश,कांग्रेस कार्यशाला के डीपी रॉय,रामपुनिया जी,प्रोसेसर रविंद्र कुमार, डिजिटल सदस्यता के राष्ट्रीय प्रमुख प्रणव चटर्जी, झारखंड कांग्रेस पीआरओ प्रकाश जोशी,झारखंड प्रभारी अभिनाश पांडेय,सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुरजी सहित नेताओं से संबोधित किया।।




अतिक्रमण मामले पर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से की मुलाकात

सिमडेगा- शहर में पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण के नाम पर लोगों में भय व्याप्त है व्यापारियों में रोष है भारतीय जनता पार्टी एवं व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक के नेतृत्व में बुधवार को एसडीओ से मिलकर विकल्प निकालने का अनुरोध किया जिस पर एसडीओ महेंद्र कुमार द्वारा आश्वासन दिया गया की अतिक्रमण में विस्थापित हुए दुकानदारों को कागज आवंटन के आधार पर उन्हें जगह दिया जाएगा। दुकानदार भी प्रशासन को सहयोग करें दुकान के बाहर प्लास्टिक और इस तरह की घेराबंदी न करें।एसडीओ से मिलने के बाद जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी व्यवसायियों के साथ हमेशा खड़ी है। उन्हें दरबदर नहीं होने दिया जाएगा

मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल दीपक पूरी,ऑलिवर लकड़ा सत्यनारायण प्रसाद,अनुप प्रसाद कृष्णा ठाकुर,हरि प्रसाद,बेचन प्रसाद,अशोक राणा,प्रदीप सिंह,चन्दन प्रसाद,अनूप राणा,मुकेश प्रसाद,अनूप केशरी,दीपक साव,सुजीत सोनी गोविंद साव, सुदेश महतो,रिंकू कुमार,रंजीत महतो मौजूद थे।




कोलेबिरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया डिजिटल सदस्यता कार्यक्रम सह वनभोज का कार्यक्रम

कोलेबिरा: प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को डिजिटल सदस्यता कार्यक्रम सह वनभोज का आयोजन किया गया विशेषकर सदस्यता कांग्रेस पार्टी के द्वारा हर बूथ में करीब 100 सक्रिय  कार्यकर्ता का चयन करने पर जोर दिया गया। सभी 11 पंचायत के अध्यक्ष सभी 69 बुथ के बुथ कमेटी को डिजिटल सदस्यता कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया । जहां पर उपस्थित लोगों को कोलेबिरा विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी शुरुआती दौर से ही जमीनी स्तर पर जुड़कर कार्य करते हुए जनहित मुद्दों को सामने लाने का कार्य किया है इसलिए कांग्रेस के नित्य सिद्धांतों को लोगों के बीच की जानकारी देते हुए कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल सदस्यता अभियान का जानकारी देकर लोगों को जोड़ने का काम करें ताकि कांग्रेस और भी मजबूत हो कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  जिलाध्यक्ष अनूप केसरी तथा कोलेबिरा सदस्यता अभियान प्रभारी शांति बाला केरकेट्टा के अलावा गुमला जिलाध्यक्ष रोशन बरवा, समी आलम , रावेल लकडा ,खुशी राम जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, महिला अध्यक्ष सीमा सीता, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग और श्यामलाल प्रसाद,रोस प्रतिमा सोरेंग,लुथर सूरीन , सुरेश द्विवेदी,फुलकेरिया डांग, कृष्णा नाग क्लेमेंट टेटे, सभी 11 पंचायत अध्यक्ष सभी तथा बुथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




अतिक्रमण हटाओ अभियान से पीड़ित दुकानदारों से मिले सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा :विधायक भूषण बाड़ा बुधवार को शहरी क्षेत्र में प्रशासन और नगर परिषद द्वारा चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित हुए दुकानदारों की समस्या सुनने के लिए मार्केट कम्प्लेक्स और डेली मार्केट का निरीक्षण किया। विधायक के पहुंचने पर पीड़ित दुकानदारों का दर्द भी खुलकर सामने आया। दुकानदारों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वे लोग भी शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाये रखने में नगर परिषद और प्रशासन का साथ देना चाहते हैं। प्रशासन द्वारा शहर में फुटपाथ लगाकर दुकान चलाने और फल विक्रेताओं के लिए स्थाई दुकान की व्यवस्था करा दे तो शहर में इर्द गिर्द दुकान नहीं लगाएंगे। वहीं मार्केट कम्प्लेक्स के दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन और नगर परिषद द्वारा बार बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने से उनके रोजी रोटी में आफत आ गया है। प्रशासन और नगर परिषद इसका स्थाई समाधान निकालने के बजाय बार बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए उनके दुकानों के इर्द गिर्द तोड़ फोड़ करते हुए कई तरह से परेशान किया जाता है।इधर विधायक श्री बाड़ा ने भी नगर परिषद और प्रशासन के द्वारा बार बार चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर तोड़ फोड़ अभियान चलाने से पूर्व इसका पहले स्थाई समाधान निकाले। नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही से शहर में ऐसी परेशानी उतपन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहर में आये दिन ऐसी समस्या उतपन्न हो रही गया। उन्होंने कहा कि गरीबो को परेशान करने से पहले अधिकारी अपने कार्यशैली में सुधार लाएं। साथ ही फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थाई दुकान की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित दुकानदारों के साथ है। अगर जरूरत पड़ी तो दुकानदारों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केशरी, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि दिलशाद मंजर, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान,सिमडेगा विधानसभा युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा,मुखिया शिशिर मिंज,गुलशन एक्का, जॉनी,बिपिन, बन्नू,आदि उपस्थित थे।




उर्दू विद्यालय में चल रहे भूमि विवाद की समस्या पर विधायक भूषण बाड़ा ने लिया जानकारी

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा बुधवार को खैरनटोली स्थित राजकियकृत उर्दू मध्य विद्यालय पहुंचे। विधायक के स्कूल पहुंचने पर सेंट्रल अंजुमन के सदस्यों ने उनका जोरदार तरिके से स्वागत किया। मौके पर अंजुमन के सदस्यों ने बताया कि स्कूल के जमीन पर विवाद चल रहा है। विद्यालय के जमीन पर बिचौलियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जबकि यह जमीन स्कूल को आवंटित है। जिसपर विधायक ने तत्काल सदर सीओ प्रताप मिंज को दूरभाष के माध्यम से स्कूल के जमीन सम्बंधी मामले की जांच करते हुए समस्या दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि स्कूल विद्या का मंदिर होता है। इसकी गरिमा को बनाये रखना हम सब की जिम्मेवारी है। स्कूल के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा करने के लिए सोंचना भी गलत है। क्योंकि इसमें आपके, मेरे हम सभी के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। मौके पर सेंट्रल अंजुमन के सदर मो गयासुद्दीन, नायाब सदर मो साजिद, नायाब सेक्रेटरी तौकीर उसमानी सहित हाजी जावेद खान,जमीर खान, जमीर हसन, जाफर खान, हाजी मो शाहिद, हाजी लुकमान, मो एमाम, मो मोबस्सीर, मो मिन्हाज, जमीयत उलमा, मो असिफुल्ल, मो आलम, मो नजीबुल्ला, हाजी मो शरीफ, मो मुस्लिम साहब, मो सेराज, मो शबीर, मो फिलाउद्दिन, मास्टर सज्जाद, मो मोजम्म  ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी।मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, झामुमो के जिला सचिव मो शफीक खान, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केशरी, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि दिलशाद मंजर, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान,सिमडेगा विधानसभा युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा,मुखिया शिशिर मिंज, गुलशन एक्का, जॉनी,बिपिन, बन्नू,आदि उपस्थित थे।




राउरकेला दौरे के क्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा से मिले नेपाल के केन्द्रीय गृहमंत्री भरत प्रसाद शाह

सिमडेगा:राउरकेला जाने के क्रम में नेपाल देश के केन्द्रीय गृहमंत्री एवं संचार मंत्री भरत प्रसाद शाह, सांसद दिलकुमारी शाह बुधवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के आवास में मुलाकात की। इस दौरान नेपाल के केन्द्रीय मंत्री ने सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के सोंच और कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास, तरक्की और खुशहाली के लिए ऐसे सकारात्मक सोंच रखने वाले विधायक का होना जरूरी है। उन्होंने विधायक के साथ भारत और नेपाल देश के बीच अच्छा सम्बन्ध  स्थापित करने पर भी चर्चा की। विधायक श्री बाड़ा ने नेपाल के गृहमंत्री को बताया कि सिमडेगा जिले को प्राकृतिक ने काफी फुर्सत से सजाया है। यहां कई पर्यटक स्थल है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जिसपर नेपाल के केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सिमडेगा के पर्यटक स्थलों की खूबसूरती के बारे में उन्होंने भी सुना है। कहा कि सिमडेगा जिले में निश्चित तौर पर पर्यटक की अपार सम्भावना है। यहां के पयर्टक स्थल को विकसित किये जाने से यहां रोजगार के नए आयाम स्थापित किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा का जिले के सभी समुदाय के साथ अच्छा सम्बन्ध रहा है। युवा विधायक होने के साथ साथ इनकी सकारात्मक सोंच से प्रभावित होकर उन्हें सिमडेगा विधायक से मिलने की इक्छा हुई। इसी कड़ी में राउरकेला यात्रा के दौरान वे सिमडेगा विधायक से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनसे मिलने का मन बनाया। इससे पूर्व नेपाल के केंद्रीय मंत्री के सिमडेगा पहुंचने पर विधायक ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर सिमडेगा के 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, कांग्रेस नेता प्रदीप केसरी, दिलशाद मंजर, तिलका रमण, अख्तर खान, गुड्डू खान, बिपिन बाड़ा, बन्नू, सोनल सहित नेपाल के केंद्रीय गृहमंत्री के साथ आये तेली समाज के अरुण साहू, सुधिर मंगलेश आदि उपस्थित थे