स्कूली बच्चों के बीच राष्ट्रीय मतदाता जारूकता प्रतियोगता का हुआ आयोजन

सिमडेगा:- निर्वाचन आयोग भारत सरकार के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव के दिशा-निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय मतदाता जारूकता प्रतियोगता आयोजन के साथ-साथ मतदाता जागरूकता की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रिन्स गोडविन कुजूर कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रति जागरूक किया, बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा माई वोट इज माय फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट थीम से संबंधित पांच प्रतियोगिता आयोजित की गई है। सभी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि निर्वाचन कार्य के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए। लोकतंत्र में मत के अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। आप सभी आने वाले भविष्य निर्माता है, आपको जागरूक होना बहुत जरूरी है। निर्वाचन विभाग के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई है, ऑनलाईन माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बने और लोकंतत्र को मजबूत बनाने की दिशा में हिस्सेदार बने। इसके अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी मतदाता जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण बातें छात्रों को बताई। उन्होने हेल्पलाईन नम्बर 1950 के साथ-साथ गरूड़ एप्प एवं निर्वाचन से संबंधित ऑनलाईन माध्यमों के बारे में भी महत्वपूर्ण बाते बताई।




कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने किया काटाशारू और क्रूसकेला गांव का भ्रमण

कांग्रेस नेत्री जोसीमा खाखा पाकरटांड़ प्रखंड के कई गांव पहुंच ग्रामीणों की समस्या सुनी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जोसिमा खाखा क्रूसकेला पहुंच ग्रामीणों की समस्याओं को विधायक भूषण बाड़ा के साथ मिलकर जल्द दूर करने की बात कही। इस दौरान श्रीमती खाखा ने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक भी किया।साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। जोसिमा खाखा ने कहा कि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा बिना किसी भेदभाव के लगातार लोगों की समस्या दूर करने को लेकर गम्भीर है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस से जुड़ें और क्षेत्र का विकास कराने में विधायक का साथ दें। उन्होंने डिजिटल सदस्यता अभियान की भी जानकारी दी। साथ ही मोबाइल एप्प के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। प्रखंड अध्यक्ष अजित लकड़ा ने भी कांग्रेस के नीति सिद्धांतों की जानकारी देते हुए लोगों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। मौके पर अंजलि रानी, प्रतिमा कुजुर, कारमेला कुल्लू, ऊर्सेला, यूथ कांग्रेस सिमडेगा विधानसभा अध्यक्ष सोनल लकड़ा, राहुल, बन्नू, जॉनी उपस्थित थे। इधर कांग्रेस नेत्री जोसीमा खाखा कटासारू गांव भी पहुंचकर ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।




झारखंड नवनिर्माण दल 10 मार्च को जनसमस्याओं को लेकर सिमडेगा में करेगी जन प्रदर्शन

सिमडेगा:झारखंड नवनिर्माण दल सिमडेगा जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष महेश्वर खेरवार की अध्यक्षता में स्थानीय अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के पास मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के शासन में भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम पर है 2 साल बाद भी स्थानीय व नियोजन नीति तय करने में विफल सरकार अपने चुनावी वादों से लोगों का ध्यान भटकाने व झारखंडी पहचान से खिलवाड़ के लिए भाषाई आंदोलन में राज्य की जनता को झोंकना चाहती है , जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा श्री सिंह ने 9 जून 2022 को रांची में आयोजित दल द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने तथा झारखंड को बचाने , सजाने व सँवारने के लिए नेता व कार्यकर्ताओं से दल को हर स्तर पर मजबूत बनाने की अपील की है । बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ व जनसमस्याओं को लेकर 10 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय सिमडेगा में जन प्रदर्शन कार्यक्रम करने , 9 जून 2022 को रांची में आयोजित झारखंड नवनिर्माण दल का प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अभी से ही जिले के गांव में युद्ध स्तर पर अभियान चलाने , किसानों का धान खरीद पर नगद भुगतान की व्यवस्था व केसीसी लोन माफी का प्रमाण पत्र किसानों के बीच वितरण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने , शराबबंदी , महिला उत्पीड़न पर रोक तथा महिला सशक्तिकरण के नाम पर मची लूट के खिलाफ महिला दिवस , 8 मार्च 2022 को रांची में आयोजित महिला कैडर कन्वेंशन में भाग लेने के अलावा दल की मजबूती व विस्तार के लिए कई निर्णय लिए गए हैं ।बैठक में शिवचंद मांझी , नायमन कंडुलना , प्रकाश उरांव , हरिनाथ माँझी , सुबोध कुमार खाखा , विनोद लोंबा , सनिका लुगुन , रामरतन बेसरा, सनातन जोजो , कृष्णा बेसरा , सोमलाल बेसरा , विश्राम लोंबा , सनिका कंडुलना , आनंदनी लुगुन , आश्रिता बरवा , एमलेन समद , आश्रिता सुरीन मुख्य रूप से उपस्थित थे।




वर्ष 2016 में चयनित होमगार्ड बुनियादी प्रशिक्षण की मांग को लेकर विधायक आवास समीप किया घेराव

सिमडेगा:- वर्ष 2016 में निकाले गए विज्ञापन के आधार पर सिमडेगा जिला के चयनित होम गार्डों ने मंगलवार को सिमडेगा विधायक के ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास में बुनियादी प्रशिक्षण कराने की मांग को लेकर घेराव किया सुबह से लगातार बुनियादी प्रशिक्षण की मांग को लेकर घेराव करते हुए उनकी मांगों पूरा कराने की मांग करते रहे हालांकि विधायक गिरिडीह में आयोजित कांग्रेस पार्टी की ओर से चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए गए हुए थे जिसके कारण से मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन होमगार्डों का कहना था कि जब तक विधायक से मुलाकात नहीं होगी तब तक वे उनके आवास के समीप डटे रहेंगे वही उनका कहना है कि विज्ञापन संख्या 1 2016 के तहत सिमडेगा के होमगार्डों का चयन हुआ था और उसके साथ-साथ राज्य के कई अन्य जिलों में भी होमगार्डों का चयन हुआ था जिनमें से सभी जिले का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए उन्हें नौकरी प्राप्त हो गई लेकिन सिमडेगा ही एक ऐसा जिला है जिन्हें आज तक प्रशिक्षण नहीं मिला और अभी तक विभाग की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण हमारे अंदर लगातार लंबे समय से रोष है।मौके पर मनोज टेटे,सुनील सोरेग, महेश सिंह ,छठकु लोहरा, मुकेश यादव, अतुल कांडुलना ,सुचिता कुजूर, संगीता कुजूर ,अनीता कुजूर संगीता एक्का,सरस्वती कुमारी, तारावती कुमारी, मीना कुमारी ,सहित दर्जनों की संख्या में उपस्थित थे।




फूड प्वाइजनिंग मामले में भाजयुमो गुमला जिला मंत्री ने किया बच्चियों से मुलाकात

भाजयुमो गुमला जिला मंत्री नितेश गुप्ता (प्रिंस), मंडल अध्यक्ष विवेक जयसवाल एवं छोटू ठाकुर ने गत रात्रि अचानक कस्तूरबा, डुमरी के बच्चियों के अचानक फिरसे तबियत खराब होने पर रात्रि में जाकर सबका हाल चाल जाना और डाक्टरों से बातचीत कर बेहतर इलाज के लिए कहा साथ ही रात्रि में 9:30 बजे पुनः ग्यारह बच्चियों का तबीयत बिगड़ने पर प्रशाशन के साथ मिलकर गुमला रेफर करवाया, इस संबंध में मंडल अध्यक्ष विवेक जयसवाल ने कहा कि प्रशासन एवं सरकार से मांग करते हैं कि मामले की जांच हो और गैरजिम्मेदार पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे आने वाले समय में इस तरह की कोई घटना ना घटे॥




जलडेगा में बीडीओ और सीओ ने स्वीप कार्यक्रम चलाकर कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जलडेगा में स्वीप गतिविधियों के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी द्वारा छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर बीडीओ विजय राजेश बरला ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। इसके बल पर सरकारों का गठन होता है। चुनावों के दौरान विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह अपनी वोट के साथ-साथ अपने माता-पिता व रिश्तेदारों का मतदान करवाने के लिए उन्हें प्रेरित कर सकते हैं। वहीं अंचल अधिकारी खगेन महतो ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव वाले दिन बच्चे अपने माता-पिता के साथ जाकर सबसे पहले मतदान करने को प्राथमिकता दें। लोकतंत्र के पवित्र त्योहार का भागीदार बनना हम सब के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में स्कूल का वार्डन सह शिक्षिका डेजी तिर्की ने विश्वास दिलाया कि उनके स्कूल के सभी शिक्षिका व बच्चे शत प्रतिशत मतदान करवाने में पूरा योगदान देंगे।




ग्रामीणों से मिले झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिरजो कण्डुलना सुनी समस्या

बानो :प्रखण्ड के महाबुवांग थाना क्षेत्र के जंगलों पहाड़ो के बीच बसा गांव सुमिनगबेडा में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिरजो कण्डुलना ने ग्रामीणों से मुलाकात कर गाँव की समस्या सुना। ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि मंहगाई को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास निर्माण में दलाई का मकान बनाना असम्भव है ।गाँव तक पहुंचते पहुचते हर चीज का मूल्य काफी बढ़ जाता है।गाँव के कई ग्रामीणों को आज भी जानकारी के अभाव में बृद्धा पेंशन नही मिल रही है ।बैठक में ग्रामीणों के साथ हुई बैठक कोई हल निकालने का आश्वासन दिया।साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।राशन कार्ड निर्माण, ई श्रम कार्ड के लाभ के लाभ आदि विषयो पर जानकारी दिया।बैठक में जकरियस कण्डुलना, धर्मदास तोपनो, स्नातन गुड़िया आदि लोग उपस्थित थे।




सिमडेगा जिला में क्षेत्रीय भाषा की सूची में उर्दू के शामिल करने का भाजपा ने किया विरोध

सिमडेगा- झारखंड सरकार द्वारा भाषा विवाद के बाद नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें सिमडेगा जिला में क्षेत्रीय भाषा की सूची में उर्दू को भी रखा गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया है। एवं कहा कि सरकार जन भावनाओं का अनादर कर रही है सिमडेगा जिले में उर्दू बोली ही नहीं जाती है पर वोट बैंक की तुष्टीकरण हेतु सरकार अनाप-शनाप फैसले ले रही है भाजपा इसकी कड़ी आलोचना करते हुए विरोध करती है।वहीं पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने सिमडेगा जिला में उर्दू को क्षेत्रीय भाषा में शामिल किए जाने पर कहा सरकार निर्णय लेने में अक्षम हो गई है ब्यूरोक्रेसी इस सरकार को नचा रही है स्टूडेंट रोजगार को लेकर सड़क में है और आदिवासी मूलवासी भाषा को लेकर सड़क में है सिमडेगा जिला में रहने वाले मुस्लिम धर्मावलंबी भी उर्दू के बजाय हिंदी एवं नागपुरी भाषा का उपयोग करते हैं पर सरकार बिना कोई नीति निर्धारण किए, वैसे जिलों में भी उर्दू को क्षेत्रीय भाषा बना दिया गया है जहां पर उर्दू बोली ही नहीं जाती है, सिमडेगा जिले में खड़िया समाज की आबादी है उर्दू के जगह क्षेत्रीय भाषा के सूची में खड़िया भाषा को जोड़ा जाना चाहिए भारतीय जनता पार्टी सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करती है।सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने जिले के क्षेत्रीय भाषा की सूची में उर्दू को जोड़ने पर कहा कि इस सरकार के पास विकास का न विजन है न रोजगार देने की क्षमता इसीलिए आए दिन विवादास्पद निर्णय जनता पर थोप देती है ताकि लोग एक दूसरे से लड़ते रहे और विकास और रोजगार की दिशा में सोचे ही नहीं, इस सरकार की न ही नियत ठीक और ना ही नीति।भाजपा इस निर्णय का विरोध करती है।




कांग्रेस पार्टी ने किया बलडेगा में कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम

जलडेगा: प्रखंड के बलडेगा में शनिवार को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा ,जिला बिधायक प्रतिनिधि मो समी आलम, जिला अध्यक्ष अनूप केशरी मौजूद रहे। सम्मेलन में कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा नाग ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।कोलेबिरा विधायक ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने जनादेश दिया था लेकिन कुछ मौका परस्त नेताओं के पदलोलुपता के कारण पार्टी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हर वर्ग को साथ लेकर चलने की है। कांग्रेस के शासनकाल में ही देश और प्रदेश में विकास की लहर चली है जबकि मौजूदा भाजपा शासन में तो आम आदमी बेचैन और परेशान हुआ है। विधायक ने कहा की हर क्षेत्र में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता एक जुट होकर पार्टी और संगठन के लिए कार्य करें हम हर क्षेत्र में जीत हासिल करेंगें। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में एकता का परिचय देकर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लेना है। आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसे जनता ने मुझे पूरी ताकत व एकता से विजय दिलाई मैं आपकी समस्याओं को पूरी करने के लिए कृतसंकल्पित हूं। जिला अध्यक्ष अनुप केशरी ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर प्रत्येक बुथ से 100 आदमी को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाना है जिसमें सभी पंचायत अध्यक्ष ने सहमति जताई।

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा नाग,कोलेबिरा विधान सभा सदस्यता अभियान प्रभारी शांति बाला केरकेट्टा, प्रखंड प्रभारी सुरेश दिवेदी, विधायक प्रतिनिधि नेलन कंडुलना, अर्जुन होरो, प्रखंड सचिव पंकज कुमार साहू,20 सूत्री अध्यक्ष गाब्रिएल समद, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मो अमजद अली, बरदान बरला, आमोन तोपनो, अनिल डांग, जस्टिन, ओमप्रकाश कंडुलना, सुनील सुरीन, जोसेफ बागे, लागरुष समद, रहीम खान, निरल जोजो, अमर तोपनो,नॉवेल होरो, निमन जॉन होरो, नीरज एक्का, अनिल सुरीन, निस्तार बागे मो मुमताज अली, दिव्या लुगुन अलावा सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।




सिमडेगा एसएस प्लस टू हाई स्कूल सभाकक्ष में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव के दिशा-निर्देश में शनिवार को मतदाता जागरूकता हेतु पांच थीम के प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एसएस प्लस टु हाई स्कूल के सभाकक्ष में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ि जो भविष्य के कर्म दाता है, उन्हे मताधिकार के प्रति परिपूर्ण जानकार हो। भारत देश में लोकतंत्र की शक्ति मतदान का प्रयोग शतप्रतिशत हो, विद्यालय के परवेश में छात्र-छात्राएं मताधिकार के अधिकारों के प्रति सजग हो, 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केन्द्र तक मतदाता को पहुंचने में परेशानी न हो, इस हेतु बेहतर सुविधा सहित मतदान केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था एवं दिव्यांगजन के लिए वाहन एवं सहारे की सुविधा भी मत के प्रयोग के लिये दी जाती है। मत का प्रयोग अपने विवेक एवं बिना भेद-भाव का करना है। किसी के बहकावे में न आयें। विद्यालय के छात्र-छात्रों को निर्वाचन कार्य के विभिन्न प्रणाली के बारे में बताया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर माई वोट इज माई फ्यूचर – पावर ऑफ वन वोट.. थीम के साथ 5 प्रतियोगिता यथा क्विज, विडियो मेकिंग कोन्टेस्ट, पोस्टर डिजाईनिंग प्रतियोगिता, गाना एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पाँचों प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा भाग लिया जा सकता है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। 15 मार्च 2022 तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। स्वीप वेबसाईट एवं प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में भाग लेने की बात कही साथ हीं मत के प्रति जागरूक मतदाता बनने को कहा।