झामुमो जिला समिति द्वारा ठेठईतंगर  के चार पंचायतो का किया दौरा, लोगों ने थामें झामुमो के दामन

ठेठईटांगर:झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा जिला समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत 4 पंचायतों में दौरा किया जिसमें जोराम,
राजाबासा,केरेया,घुटबाहर शामिल है। राजाबासा पंचायत के बोराघाट गांव में सभा का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना इसके बाद सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। झामुमो जिला उपाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि सरकार लगातार सभी वर्गों के हर जरुरतों को पुरा करने का प्रयास कर रहे हैं।उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण एकजूट रहें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं।राज्‍य सरकार हर तबके के लोगों के लिए कई कल्‍याणकारी योजना चला रही है। उन्‍होंने ग्रामीणों को नशापान से भी दूर रहने का भी आह्वान किया।मौके पर  झामुमो जिला सचिव सफीक खान ने अधिक से अधिक लोगों को झामुमो का सक्रिय सदस्‍य बनने का अह्वान किया।और उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा जिनका स्वागत जिला समिति ने की। एव जिला सचिव सफीक खान ने लोगों को झामुमो का पट्टी पहनाकर और झंड देकर पार्टी में स्वागत किया। वहीं झामुमो नेताओं ने बताया कि ग्रामीणों ने कहा सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम से सचमुच जनता का समस्या अपने पंचायत में ही हुआ यह पहली बार देखने को मिला कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, कोषाध्यक्ष ऑस्कर डांग, सह सचिव नोवास केरकेटा, प्रखंड अध्यक्ष बसंत समद, अमलेन, पीयूष लुगुन, विलियम केरकेट्टा, फ्रांसिस बागे, तनेश मिंज, आंसलेम बुढ़, हबील डांग, बेनिदिक डूंगडूंग, ग्रेसिउस, सुरेश केरकेटा, इग्नेश अमित केरकेटा, एडरियन कंडुलना, अजित कुल्लू उपस्थित थे।




भारत निर्वाचन आयोग से मिलेगा पुरस्कार, प्रतियोगिता में ले भाग-उपायुक्त

सिमडेगा:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुशांत गौरव ने मतदाता जागरूकता हेतु प्रतियोगिता में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुये, मतदान करने के प्रति जागरूक मतदाता बने की अपील की। शनिवार को उन्होंने कहा लोकतंत्र में जनसता के अधिकारों को जाने। ऐसी हीं उद्देश्यों की अवधारणा लिये भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर माई वोट इज माई फ्यूचर – पावर ऑफ वन वोट.. थीम के साथ 5 प्रतियोगिता यथा क्विज, विडियो मेकिंग कोन्टेस्ट, पोस्टर डिजाईनिंग प्रतियोगिता, गाना एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। पाँचों प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा भाग लिया जा सकता है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। 15 मार्च 2022 तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। निर्वाचन आयोग के स्वीप वेबसाईट http://www.voterawarenesscontest.in
एवं ecisveep.nic.in/contest पर प्रतियोगिता में भाग लिया जाना है।उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 2022 में उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाते हुये भाग लेने की कृपा करें। प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।




रुपेश पांडे मॉब लिंचिंग मामले में भारतीय जनता पार्टी गुमला द्वारा मशाल जुलूस के साथ किया सरकार के खिलाफ विरोध

गुमला:विगत दिनों बसंत पंचमी में सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान बरही में एक निर्दोष नाबालिग युवक रूपेश पांडे का एक सुनियोजित मॉब लिंचिंग की घटना में निर्ममतापूर्वक हत्या कर दिए जाने के विरोध में स्थानीय पटेल चौक से टावर चौक तक भाजपा गुमला द्वारा विशाल मशाल जुलूस निकाला गया ।
तत्पश्चात हेमंत सोरेन सरकार का टावर चौक में पुतला दहन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित होकर हेमंत सरकार मुर्दाबाद,रूपेश पांडे अमर रहें,रूपेश पांडेय को न्याय देना होगा के नारे लगाए।मौके पर जिला अध्यक्ष अनुपचन्द्र अधिकारी ने कहा हेमन्त सरकार पूरे समाज की सरकार नहीं है यह सरकार किसी खास संप्रदाय के लिए बनकर रह गई है जो तुष्टीकरण की बैसाखी में चल रही है ।मॉब लिंचिंग के शिकार रूपेश पांडे के हत्यारों को सरकार घर जमाई बनाना चाहती है सरकार इस मामले को दबाना चाहती है। मानवाधिकार आयोग की खामोशी इटली और पाकिस्तान में रह गई है। परिजनों को न्याय दिलाने के लिए भाजपा हमेशा साथ खड़ी है,रुपेश पांडे के हत्यारों को फांसी की सजा हो ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनूप चंद अधिकारी, वरिष्ठ नेता भूपन साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, सविंद्र कुमार सिंह जिला महामंत्री सत्यनारायण पटेल, जिला उपाध्यक्ष गायत्री देवी, यशवंत सिंह, सुजीत नंदा, जिला मंत्री संजय कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष निर्मल गोयल ,रविन्द्र सिन्हा, देवेंद्र लाल उरांव, दिनेश्वर प्रसाद, शकुंतला उरांव,किरणमाला बाड़ा ,सोना मनी उरांव, अरविंद मिश्रा, संतोष सिंह, भोला चौधरी, बालकेश्वर सिंह, बबलू कुमार वर्मा,पायल तिवारी,राजेश सिंह,दिनेश सिंह, शैल मिश्रा ,अमर मणि देवी ,कौशलेंद्र जमुआर,दामोदर कसेरा ,शंभू सिंह संजय वर्मा,संदीप कुमार,अजीत कुमार,रीता देवी,पंकज साब, विजय शंकर दास, गोपाल निधि ,नवनीत राज, अनूप कुमार साहू, कुमकुम मिश्रा, हरिशंकर त्रिपाठी, गीता मिश्रा, अजय कुमार साहू, सावित्री मेहता,संजय गुप्ता, श्याम गुप्ता, मुकेश राज,कौशल साहू, आदि ढेर सारे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।




उकौली में ग्रामीणों को कम राशन मिलने की की बीस सूत्री अध्यक्ष से शिकायत

बानो:- प्रखण्ड के उकौली पंचायत के सरजोम बहा महिला समिति उकौली द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली केंद्र से लाभुकों को कम राशन मिलने पर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जुनास कण्डुलना के अध्यक्षता में हुई ।बैठक में ग्रामीणों ने बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक से कम राशन मिलने की शिकायत की।कम राशन बितरण करने के सम्बंध में सरजोम बहा महिला समिति के सदस्यों ने कहा कि राशन कम मिलने के कारण कम दिया गया । इस पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सभी को निर्धारित की गई राशन ही बितरण करे ।अगर कम राशन मिलती हैं तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे ।साथ ही कम राशन मिलने की लिखित शिकायत हमे भी दे जिस पर कार्यवाही की जा सके । बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लाभुकों को आनाज समय पर व पूरा राशन दिया जाय ।साथ ही दो दिन के अंदर लिखित शिकायत करे कि राशन उठाव के समय कम दिया जाता है। बैठक में राशन वितरण के सम्बंध बिभिन्न समस्यओं पर चर्चा की गई । मालूम को कि पिछले 7 फरवरी को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनता दरबार मे उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा था।परन्तु इस पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई ।
बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष मो मनीर ,जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष बिरजो कण्डुलना ,जेम्स कण्डुलना ,जोलेन हेमरोम ,,जुनास कण्डुलना, कान्तिमनी हेमरोम, बृन्दावती देवी ,सैलानी कण्डुलना, आदि लोग उपस्थित थे।




पार्टी संगठन निर्णय से हटकर सिमडेगा डीसी पुतला दहन मामले में 15 कांग्रेसियों पर मामला दर्ज

सिमडेगा- सिमडेगा जिला कांग्रेस पार्टी के पार्टी संगठन निर्णय से हटकर बुधवार की शाम सिमडेगा समाहरणालय के समीप डीसी सिमडेगा का पुतला दहन मामले में सिमडेगा थाना में 15 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आईपीसी के विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया इस मामले में सिमडेगा थाना कांड संख्या 26/22 धारा 341/ 353 427/34 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण 1984 की धारा के तहत कांग्रेस पार्टी के तिलका रमन, प्रदीप केसरी ,शीला देवी ,मनोज जायसवाल ,सुशील मिंज ,जॉन विपिन कीड़ो,भुनेश्वर राम ,लीला नाग ,सोनल लकड़ा ,अख्तर खान, निमरोद एक्का,गुड्डू खान ,रघुवीर प्रधान ,संदीप नायक एवं शिशिर मिंज के ऊपर मामला दर्ज किया गया है इधर इस मामले में एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में अनुसंधान करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।




वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सिमडेगा में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत हुए शामिल,खाली रही कुर्सियाँ

सिमडेगा:- झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सिमडेगा नगर भवन में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप केशरी की अगुवाई में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में गुरुवार को शामिल हुए सर्वप्रथम वे परिसदन भवन पहुंचे जहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद वह नगर भवन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर लोग अपने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लिखित आवेदन के रूप में दिया जहां पर उन आवेदनों को माननीय मंत्री के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही ।वहीं दूसरी और उन्होंने बताया कि सिमडेगा जिले में जो भी जन मुद्दे समस्याएं हैं जिनमें बिजली पानी सड़क सहित अलग-अलग प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसे पूरा करने के लिए या जनसुनवाई आयोजित की गई है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक अलग-अलग महीने में अलग-अलग मंत्रियों का आगमन होगा और सभी प्रकार के समस्याओं का निदान किया जाएगा ।उन्होंने बताया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पश्चात सभी मंत्रियों का जन सुनवाई कार्यक्रम आम लोगो को राहत प्रदान करेगी और इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण करना जिला कमिटि के साथ सभी कांग्रेस के मंत्रियों का प्राथमिकता रहेगी ऐसे कार्य से जनता का जुड़ाव पार्टी के साथ आने वाले लंबे समय तक रहेगी।बड़ी बात यह रही कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आधी से अधिक कुर्सियां खाली रही जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है कि इस प्रकार की जनसुनवाई में जनता का नदारद रहना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करती है। यह कार्यक्रम जनता की जन सुनवाई के लिए आयोजित किया गया था लेकिन जनता नजर नहीं आई लेकिन प्रखंड से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने लिखित आवेदन दिए जिनमें से कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए और उन आवेदनों को प्राथमिकता के तौर पर वित्त मंत्री के द्वारा दूर करने की बात कही। हालांकि खाली कुर्सियों के मामले में जब वित्त मंत्री से पत्रकारों के द्वारा सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जिन की समस्या होगी वहीं पहुंचेंगे और जिन की समस्या नहीं होगी वह नहीं आएंगे यह जन समस्या के लिए कार्यक्रम था ना की जनसभा हालांकि जिले में बहुत सारी ऐसी समस्या है जो आज तक दूर नहीं हुई है ऐसे में मंत्री जी के द्वारा सफाई देकर अपना पल्ला झाड़ लिए। कार्यक्रम में डीडी सिंह,जोनसन मिंज, मो समी आलम,20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,पुष्पा कुल्लु, रावेल लकड़ा, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन , प्रदीप केशरी,रैमन बा, नॉमिता बा, जोसीमा खाखा खुशीराम ,अनूप लकड़ा, श्यामलाल प्रसाद, पतरस एक्का,कौशल किशोर रोहिल्ला, सीमा सीता एक्का, महताब आलम, शांति बाला केरकेट्टा, अजित लकड़ा सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

झारखंड सरकार को जनता ने किया बहिष्कार:-ओमप्रकाश साहू

दर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नगर भवन में आधे से अधिक कुर्सियां खाली मामले में सिमडेगा जिला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह नगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। और उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राज्य के वित्त मंत्री के जन सुनवाई कार्यक्रम में केवल कार्यकर्ता का मौजूद रहना और जनता गायब रहना इससे साफ पता चलता है कि झारखंड और सिमडेगा की जनता पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी और सरकार को नकार चुकी है जिसके कारण लोग उनके जनसुनवाई कार्यक्रम में नहीं पहुंचे ।उन्होंने कहा की जनता ने झारखंड सरकार का चुनाव कर खुद को ठगा महसूस कर रही है और इसका नतीजा आने वाले चुनाव में झारखंड सरकार को सत्ता से बाहर कर जनता इसका जवाब देगी।




झारखण्ड सरकार के खिलाफ भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस,रूपेश पांडेय के हत्यारों को फाँसी देने की मांग

झारखण्ड सरकार दोहरी नीति अपनाना बन्द करे- लक्ष्मण बड़ाईक

सिमडेगा- भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा द्वारा गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला गया मशाल जुलूस में भाजपा कार्यकर्ता झारखंड सरकार हाय हाय, हेमंत सोरेन हाय हाय, मुख्यमंत्री इस्तीफा दो रुपेश पांडे के हत्यारों को फांसी दो इत्यादि नारे लगा रहे थे। मशाल जुलूस झूलन सिंह चौक से शुरू होकर महावीर चौक पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि झारखंड सरकार दोहरी नीति अपना रही है इस सरकार के गठन के बाद लगातार झारखंड में मॉब लिंचिंग में हिंदुओं को टारगेट कर हत्या की जा रही है। सरकार दोहरी नीति अपनाना बंद करें और रुपेश पांडे के हत्यारों को फांसी की सजा देने की सिफारिश करें।मशाल जुलूस कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सतीश पांडे भी मौजूद थे।मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर दीपक पूरी ,अनूप प्रसाद ,सत्यनारायण प्रसाद महेस साहू ,घनश्याम केसरी ,असोक रजक ,सुभाष साहू ,मनोज साहू, नवीन सिंह, अजय सिंह ,हीरा राम, संजय शर्मा ,श्री लाल साहू विद्या बड़ाईक सावत्री देवी पिंकी प्रसाद फुलसुन्दररी देवी अमित अग्रवाल कृष्णा ठाकुर कमला कुमारी हंसा रानी दीपका कुमारी कंचन देवी मनोज चौबे तपेश बड़ाईक सहदेव साव मनोज चौबे आंकित कुमार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।




सिमडेगा में जयंती पर याद किए गए अमर शहीद वीर बुधु भगत

सिमडेगा:-सिमडेगा में गुरुवार को अमर शहीद वीर बुधु भगत जयंती के मौके पर सिमडेगा सरना समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा टाना भगत ओं के द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की कचरी समीप बने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत के द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कोल विद्रोह किया था वह किसी से छुपा हुआ नहीं है हमें उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है इस मौके पर मुख्य रूप से विजय, उरांव, बाबूलाल पहान,बिरसा मुंडा ,सुबोध माझी,सरस्वती कुमारी, वही टाना भगत व में मुख्य रूप से यह मंगरू टाना भगत ,रामचंद्र टाना भगत, सुखराम टाना भगत ,शंकर टाना भगत, महेश टाना भगत, मंगल टाना भगत ,भैरव लोग उपस्थित रहे। वह इधर नगर परिषद सिमडेगा की ओर से भी जयंती के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जहां पर मुख्य रुप से नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू वार्ड पार्षद निशा देवी सिटी मैनेजर सहित नगर परिषद सिमडेगा के कर्मचारी उपस्थित रहे जहां पर सभी लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी।




सिमडेगा कचहरी रोड में अनावश्यक ऑटो पार्किंग की शिकायत पर ऑटो चालक संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा:- सिमडेगा के कचहरी मोड़ से महावीर चौक ,मुख्य पथ बस स्टैंड के सामने झूलन सिंह चौक एवं नगर भवन के सामने तक सड़क पर अतिक्रमण एवं जाम मुक्त कराने को लेकर झारखंड ऑटो चालक संघ के प्रभारी राजेश सिंह ने सिमडेगा डीसी से गुरुवार को मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा है ।उक्त ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कचहरी मोड़ से लेकर महावीर चौक तक एवं मेन रोड में भी नगर भवन तक महावीर चौक से अग्रसेन चौक तक जाम लगा हुआ रहता है। सड़क के दोनों ओर टेंपो का जाम लगा रहता है जिसके कारण सड़क सकरा हो जाता है इसी कारण दुर्घटना होते रहता है। बस स्टैंड में भी टैंपू एवं छोटी गाड़ियों की भीड़ लगी रहती है जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है आए दिन बस स्टैंड में देर सवेर छेड़खानी और छिनतई की घटना भी होते रहती है। उन्होंने मांग किया है कि कचहरी मोड़ से महावीर चौक एवं रोड में अग्रसेन चौक से नगर भवन तक किसी भी टेंपो का सड़क पर खड़ा करने से मना करते हुए सभी टेंपो छोटी गाड़ियों को स्टैंड में लगाने की आदेश देने का कार्य किया जाए। इसके अलावा बस स्टैंड में कोई भी टेंपो सवारी वाहन लगने से रोकने की भी कार्य किया जाए एवं बस स्टैंड के पास एक पुलिस चौकी स्थापित करने का कार्य करें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। इसके अलावा बिना कागजात वाला टेंपू पर रोक लगवाने की कृपा करें ताकि शहर में विधि व्यवस्था बनी रहे सभी मामले को लेकर एक प्रतिलिपी एसपी सिमडेगा को भी दी गई है। जिस पर सभी मामले को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने से संबंधित डीसी ने आश्वासन दिया।




विधायक भूषण बाड़ा ने तुरी समाज को दिया समाजिक भवन का तोहफा, किया भवन निर्माण कार्य का शिलान्‍यास

पाकरटांड़ प्रखंड के नानेसेरा में विधायक भूषण बाड़ा तुरी समाज के लोगों को समाजिक भवन निर्माण का तोहफा दिया है। यहां विधायक मद से तुरी समाज के भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका विधायक ने सोमवार को निर्मित होने वाले तुरी भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा कर एवं नारियल फोड़ कर शिलान्‍यास किया। मौके पर उन्‍होंने संवेदक को भवन निर्माण करा कर ग्रामीणों को सुर्पुद करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि वे लगातार सभी वर्गों के हर जरुरतों को पुरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण एकजूट रहें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं। राज्‍य सरकार हर तबके के लोगों के लिए कई कल्‍याणकारी योजना चला रही है। उन्‍होंने ग्रामीणों को नशापान से भी दूर रहने का भी आह्वान किया। मौके पर कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने कांग्रेस के डीजीटल सदस्‍यता अभियान की भी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण मोबाईल एप के माध्‍यम से भी अब कांग्रेस का सक्रिय सदस्‍य बन सकता है। उन्‍होंने अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस का सक्रिय सदस्‍य बनने का अह्वान किया।कार्यक्रम में प्रखंड अध्‍यक्ष अजीत लकड़ा, तिलका रमण, प्रदीप केसरी, सोनल लकड़ा, अख्तर खान, भुनेश्‍वर राम, देवाशनान मांझी, कृष्‍णा मांझी, शीला देवी, नीला नाग, सागर, राहुल, बन्‍नू, जॉनी आदि उपस्थित थे।