फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्‍थाई दुकान उपलब्‍ध कराए प्रशासन: विधायक

कोलेबिरा विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा सोमवार को शहरी क्षेत्र में प्रशासन और नप द्वारा चले अतिक्रमण हटाओ अभियान का शिकार फुटपाथ एवं अस्‍थाई दुकानदारों की समस्‍या सुनी। मौके पर बस स्‍टैंड, टेंपू स्‍टैंड सहित अन्‍य स्‍थानों में फुटपाथों में दुकान लगाने वाले ग्रामीणों ने अपनी समस्‍या बताई। उन्‍होंने बताया कि नप द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथ दुकानदारों की रोजी रोटी छिनने का काम किया जा रहा है। इससे उनके समक्ष कई परेशानी हो रही है। जिसपर दोनों विधायकों ने कहा कि ऐसे फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्‍थाई जगह दिलाया जाएगा। ताकि सभी फुटपाथ दुकानदार कहीं एक जगह स्‍थाई दुकान लगाकर अपना रोजी रोटी चला सके। विधायकों ने प्रशासन से ऐसे दुकानदारों के लिए स्‍थाई दुकान उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, सिमडेगा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनल लकड़ा आदि उपस्थित थे।




खड़िया महाडोकोलो एवं 22 पड़ा मुंडा समाज ने संयुक्त रूप से समाहरणालय के समीप दिया धरना

सिमडेगा:-खड़िया महाडोकोलो एवं 22 पड़ा मुंडा समाज ने संयुक्त रूप से समाहरणालय के समीप धरना दिया कार्यक्रम से पूर्व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है उसके बाद 4 सूत्री मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं को रखा गया नंबर 1 भारतीय संविधान की पांचवी अनुसूची लागू किया जाए 2. 5 वीं अनुसूची के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रद्द किया जाए 3. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार कोरोना वैक्सीन स्वैच्छिक है अनिवार्य नही है। 4. मगही और मैथिली को राजभाषा का दर्जा देना न्याय संगत नहीं है मौके पर खड़ी या समाज के जिला अध्यक्ष कुल पी कुलकांत केरकेट्टा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा एकजुटता में ताकत होता है इसलिए हमें ईश्वर का नाम लेकर अपने अधिकार और हक के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा तभी हमें सफलता मिल पाएगा। मौके पर सनिका मुण्डा जोसेफ डाँग प्यारा मुण्डु विजय केरकेटटा अलफोंस डुँगडुँग निकोलस किडो़ रायमोन्ड बाः विमल किडो विलयम समाद सहीत अन्य लोगो ने भी अपने विचार व्याक्त किया।




इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने ढींगुरपानी लोंगोटोली पहुंच बिजली संबंधित समस्या सुनी

पाकरटाड:ढिंगुरपानी के लोंगोटोली में बिजली के कामों में ग्रामीणों की शिकायत पर कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की गांव पहुँचे। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे कुछ घर तक जब बिजली पहुँचाने की बात कही तो संवेदक बलराम ने कहा यह बिल्कुल संभव नही है। उसके बाउजूद भी बिजली कार्यो के लिए पोल गलत जगह लगे हुए थे जिसे सही जगह लगाने के लिए उसी ठेकेदार द्वारा निजी हाइड्रा गाड़ी कहकर उसके निजी कर्मी द्वारा 16 हजार की रकम की मांग की गई थी।जिसपर मौके पर ही दिलीप ने कार्यपालक से फोन पर बात की जिसमे अधिकारी ने कहा संबंधित संवेदक बलराम मीना पर कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा किया जाएगा। साथ ही सारे काम वहाँ हमारी देखरेख में होगा।दिलीप ने मौके पर कहा कि जिले में जितने भी पेस पवार से निर्गत लगभग सभी संवेदक के काम बहुत ही घटिया स्तर के हैं। आज भी यहाँ जो मामला है वह उसमे भी गलती ठेकेदार की है उसे ही सुधारने के लिए ग्रमीण से शुल्क वसूले जा रहे हैं।इनका काम सिर्फ यहाँ के भोले भाले ग्रमीणों को बेवकूफ बनाकर कुछ भी कर के चले जा रहे। साथ ही कई पोल ऐसे है जो आधे झुके हुए हैं। यहाँ जितने संवेदक काम कर रहे सभी जिले के क्षेत्रों में सिर्फ दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा। क्योकि तार ऐसे झूल रहे, पोल आधे झुक चुके है। जो कभी भी गिर सकते जिससे किसी की जान माल की क्षति हो सकती है। कई जहगों से ग्रामीणों के शिकायत के बात भी काम की गुणवत्ता कभी सुधारी नही गई। दिलीप ने यह भी कहा की किसी को भी एक पैसे देने की जरूरत नही है। दूसरे राज्यों से ठेकेदार आ रहे और मनमाना काम कर रहे।किसी के हताहत होने से पहले प्रशासन को अपनी कार्यवाही करनी चहिए। मौके पर दिलीप बड़ाईक, सुशील केरकेट्टा,लाजरुस केरकेट्टा, इजीरास बेक, मनोज केरकेट्टा, जॉनसन तिग्गा, प्रकाश केरकेट्टा, सलेम केरकेट्टा, बोनिफास केरकेट्टा, किशोर केरकेट्टा सहित और भी लोग मौजूद थे।




सिमडेगा के लाल के शहीद होने पर भाजपा ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि

सिमडेगा-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के बेटे सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एस. भूषण तिर्की नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।डिप्टी कमांडेंट के शहीद होने पर केंद्रीय मंत्री पूर्व मंत्री सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद कमांडेंट की आत्मा की शांति के ईश्वर से प्राथना की है एवं इस दुःख की घड़ी में परिजनों के साथ रहने की बात कही है।शोक जताने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक पूर्व मंत्री विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, दुर्गविजय सिंह देव्, संजय ठाकुर, दिपक पूरी, अनूप प्रसाद, श्रद्धानन्द बेसरा, सुजान मुंडा, भोला साहू,सतीश पांडेय, मोतीलाल सिंह, श्यामलाल शर्मा, अमरनाथ बामलिया, मनोज साय, प्रणव कुमार, उपेन्द्र श्रीवास्तव, तुलसी साहू, रवि गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, कृष्णा ठाकुर, रामविलास बड़ाईक, श्रीलाल साहू, अशोक रजक, बसंत मांझी, अजय सिंह, सावित्री देवी, कमला कुमारी,फुलसुन्दरी देवी, पिंकी प्रसाद,कंचन सिंह, दीपिका कुमारी, महेश साहू, नवीन सिंह, सत्यनारायण प्रसाद,घनश्याम केशरी, सुभाष साहू शामिल हैं।




केलाघाघ डैम किनारे डीजल ऑटो चालक एवं मोटीया मजदूर संघ की हुई सम्मेलन, एसपी रहे मौजूद

सिमडेगा:- सिमडेगा के पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम किनारे रविवार को झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह के पहल पर डीजल ऑटो चालक संघ एवं मोटीया मजदूर की सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज उपस्थित रहे।जहां पर मजदूर नेता राजेश सिंह ने सर्वप्रथम उन्हें बुके देकर पेन डायरी एवं मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा एक ऐसा जगह है जहां पर निचले तबके के लोगों को कोई भी ध्यान नहीं देता है। मजदूर हो ऑटो चालक हो या फिर मोटिया मजदूर हो सभी लोग अपनी जीविका की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं। इन सभी को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को नशा पान से दूर एवं संगठित रहने की अपील किया। जिससे कि आने वाले दिनों में संगठन को और मजबूत करने के साथ सिमडेगा में ऑटो चालक के हक अधिकारों की रक्षा हो सके। वहीं मुख्य अतिथि सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज ने सभी उपस्थित ऑटो चालक एवं मोटीया मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा में आप लोगों की सेवा प्रशंसनीय है। आप लोग हर चौक चौराहे पर मौजूद रहकर आने जाने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ने का काम करते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि व्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे बाहर नहीं खड़ा होता है और दुर्घटना की संभावना बन जाती है। जिससे कि लोगों की जान माल का नुकसान होता है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करती है। इसलिए आप सभी सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित स्थान में ही ऑटो की पार्किंग करें। जिससे कि शहर की विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आप सभी की जीविका भी चलती रहे।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो तो आप पुलिस से मदद ले सकते हैं। सिमडेगा पुलिस आपके लिए 24 घंटे मदद करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को भी पेन डायरी देकर सम्मानित किया।जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने वनभोज का आनंद उठाया।




भाजपा ठेठईटांगर मंडल की हुई बैठक संगठन मजबूती पर हुई चर्चा

ठेठईटांगर:- भारतीय जनता पार्टी के ठेठईटांगर मंडल की आवश्यक बैठक नगर भवन में रविवार को आयोजित की गई उक्त बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि सहित सिमडेगा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।बैठक में सभी लोगों ने पार्टी की नीति सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और मजबूत प्रदान करने से संबंधित चर्चा किया साथ ही आगामी पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टी हित में कार्य करने की बात कही साथ ही केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार करने का भी योजना बनाया गया ताकि लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को जान सकें वहीं उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष ने भी कहा कि हमें एक कार्यकर्ता को जोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी में लाना है ताकि आने वाले पंचायत चुनाव के सभी सीटों परचम लहरा सके।




मुख्यमंत्री से शिक्षित बेरोजगारों को छ: हजार रूपये भत्ता प्रतिमाह देने व पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग

गुमला। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. मुक्तार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने को पत्र प्रेषित कर अविलंब शिक्षित बेरोजगारों को 6000 भत्ता देने एवं वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2000 रूपया करने की मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार का कार्यकाल हर वर्गों के लिए बहुत अच्छा चल रहा है। परंतु कोरोना महामारी के कारण जनता के हित के लिए जो सरकार को काम करना था वैसे कुछ कामों को करने में कोरोना महामारी पूरी तरह बाधा बनी हुई है। इस परिस्थिति में भी झारखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है जनता के हित के लिए काम करने का। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई परिवारों के हालत बद से बदतर हो गई। शिक्षित बेरोजगारों व पेंशन लेने वालों की स्थिति तो और भी खराब हो गई। ऐसी परिस्थिति में सरकार उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए तत्काल शिक्षित बेरोजगारों को 6000 रूपया भत्ता प्रतिमाह एवं आसमान छूते महंगाई को देखते हुए विधवा, वृद्ध और विकलांग पेंशन राशि को 1000 से बढ़ाकर कम से कम 2000 करने की मांग की।




सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा द्वारा कुरडेग में चला कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान

कुरडेग प्रखंड में रविवार को कांग्रेस पार्टी का डीजीटल सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर मुख्य रूप से विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत जिले में भी डिजिटल अभियान चलाया जा रहा है। इससे जिले में संगठन और अधिक मजबूत होगा। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देने वाली पार्टी है। इसी का परिणाम है कि दिनों दिन लोग कांग्रेस से जुड़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्‍मान में कभी कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा। लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े और जिले के विकास में भागीदारी बनें। वही जिला अध्यक्ष अनूप केशरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रखण्ड अध्यक्ष देवनिश खलखो, विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह, प्रदीप केशरी, अख्तर खान, वाल्टर टोप्पो, शीतल तिर्की, गुड्डू खान, सोनल लकड़ा, संदीप नायक,थॉमस तिर्की,बशीर अंसारी,अरुण जायसवाल, ख्रीततोफर केरकेट्टा,सुशील केरकेट्टा,उर्मिला कुजूर,सुनील कुजूर,मो अरमान खान, सुसारी कुजूर,सरिता तिर्की, जॉनी,बिपिन,बन्नू आदि उपस्थित थे।




वृद्ध, विधवा और दिव्यंगों का मसीहा हैं कोर्नेलियुस समद,प्रमाण पत्र से वंचित जरूरतमंद लोगों का बिना किसी स्वार्थ के करते हैं मदद

जलडेगा पंचायत गांव टंगीया निवासी पण्डु तोपनो अपने दिव्यांग पुत्र रुसबू तोपनो का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अपने काँधे पर ढोकर लाए थे, परन्तु शिविर में सर्टिफिकेट नहीं बनने से निराश होकर लौटना पड़ा था। सिमडेगा समाचार के माध्यम से जनकारी मिलने पर लमडेगा पंचायत निवासी कोर्नेलियुस समद उस परिवार से जाकर मिले और उनके सर्टिफिकेट बनवाने में सहयोग किया और अपने टोली रिश्तेदारों के बीच में विकलांग सर्टिफिकेट सौप दिया। मौके पर उनके पिताजी पनडु तोपनो, सुकरू जोजो, सलमोन तोपनो, मंगरा तोपनो, भौवा तोपनो उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर कोर्नेलियु्स समद ने भीतबुना चीरीदा के सिलवनती सुरीन का भी विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी सहयोग किया और पारा शिक्षिका सलीमा लुगुन, किरण तोपनो, अनिल तोपनो, जेम्स सुरिन, विश्वनाथ मांझी के मौजूदगी में सर्टिफिकेट सौंपा।

बता दें कि पूरे जलडेगा प्रखंड में कोरनेलियूस समद एक ऐसा व्यक्ति हैं जो विधवा, वृद्धा, दिव्यांग लोगों का बिना किसी स्वार्थ के मदद करने को तत्पर रहते हैं। बता दें कि कोरनेलियु्स समद अभी तक लगभग 50 से अभी अधिक लोगों का बिना किसी स्वार्थ के अपना पैसा खर्च कर सर्टिफिकेट बना चुके हैं।




बरही में मोब लिंचिंग के शिकार हुए रूपेश पांडे मामले में भाजयुमो सिमडेगा ने कैंडल मार्च निकालकर सीएम का जलाया पुतला

सिमडेगा:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सिमडेगा द्वारा शनिवार शाम कैंडल मार्च निकालते हुए सरस्वती पूजा विसर्जन के दिन बरही में रूपेश पांडे नामक युवक की मौत लिंचिंग की घटना को अंजाम देकर मौत के घाट उतारने के खिलाफ वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद महावीर चौक के समीप हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि रुपेश के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी मिले यह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की मांग है वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगातार मोब लिंचिंग की घटनाएं तीव्र गति से बढ़ रही है लेकिन यह सरकार रोकने में इसे पूरी तरह से विफल है इसके अलावा यह सरकार इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कड़ा एक्शन नहीं लिया है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार के संरक्षण में ही साजिश के तहत रूपेश पांडे को मोब लिंचिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया जिसका भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कड़ी निंदा करता है।मौके पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, महामंत्री बिद्या बड़ाईक, नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, दीपनारायण दास, सचिन प्रसाद, अरुण कुमार, करण सिंह, सुभाष साहू, जयंत पांडा, मनी भास्कर पाठक, कृष्ण ठाकुर, अनूप प्रसाद, जोगिंदर राम सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।