सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कांग्रेस में शामिल होने वाले ग्रामीणों को माला पहनाकर पार्टी में किया स्वागत

सिमडेगा:-सिमडेगा विस क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के तपकरा सोलगा में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा सहित कई पार्टी के सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के आखिर में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में गुमला जिलाध्यक्ष रोशन बरवा, पालकोट प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता (गुड्डू), कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि बसंत गुप्ता, भूषण सिंह, सिमडेगा विधान सभा युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुषमा केरकेट्टा, निमरोध एक्का,पाकरटार प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,रोहित एक्का, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केशरी,20सूत्री अध्यक्ष  विनय लकड़ा,सुबोध लकड़ा,विकास गुप्ता, अशोक सिंह, प्रदीप सोरेंग, बांदा पाहन,सुमन खड़िया,भुनेश्वर राम,सतनारायण केशरी,चिराश लकड़ा,प्रमिला देवी,शीला देवी,नीला नाग,जुली,सुशीला डुंगडुंग,सुधीर राम,पैकाश किंडो, बन्नू,जॉनी,बिपिन,आदि उपस्थित थे।पलायन न करें ग्रामीण, रोजगार की करायी जाएगी व्यवस्था: विधायक भूषण बाड़ामौके पर विधायक भूषण बड़ा से ग्रामीणों ने तपकरा डैम से नहर बनवाने की अपील की। जिसपर डीसी ने तत्काल गुमला डीसी से दुरभाष के माध्यम से बात करते हुए नहर बनवाने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण पलायन न करें।घर में ही रहकर दोहरी खेती का लाभ लें। ग्रामीणों को घर में ही रोजगार दिलाने के लिए व्यवस्था करायी जाएगी। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता सबसे पहले है। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देती है। लोग अब भाजपा और अन्य पार्टियों की गलत नीति को समझ चुके हैं। इसी का परिणाम है कि दिनों दिन लोग कांग्रेस से जुड़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। उन्होंने जिले के अन्य सभी लोगों को भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का अह्वान किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस का दामन थामने वाले लोगों को वे स्वयं अपने हाथों से माला पहनाकर सम्मानित करेंगे। विधायक ने कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। ग्रामीण आगे बढ़े और योजनाओं का लाभ लें। धायक ने ग्रामीणों को राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। साथ ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनने की अपील की।




झामुमो सिमडेगा की बैठक में सेवई पंचायत समिति का हुआ विस्तार

सिमडेगा:-सदर प्रखंड के सेवई पंचायत अंतर्गत दुंदुकछा गांव के चबूतरा में झारखंड मुक्ति मोर्चा का बैठक किया गया। बैठक में सेवई पंचायत का विस्तार प्रखंड अध्यक्ष तिमुतियुस खाखा के अध्यक्षता में किया गया।जिसमे  राज किशोर बड़ाईक को अध्यक्ष, सुधीर बाड़ सचिव, उज्जवल डुंगडुंग उपाध्यक्ष, मोहम्मद असरार आलम को कोषाध्यक्ष, अमरनाथ कुल्लू को संगठन सचिव, विवेक टोप्पो को संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य में पवन मांझी, प्रफुल सोरेंग, मनोज एक्का, पौलुस मींज, उलवानुस खालखो, बासिल बाड़ा, कंचन एक्का,अनिल लकड़ा,अमृत लकड़ा एवं दिलीप को  सर्वसम्मति से जिला समिति, केंद्रीय सदस्य एवं नगर कमेटी के मौजूदगी में चुनाव किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष किशोर डांग ने पार्टी के मजबूती पर बात रखा, वही केंद्रीय सदस्य मोहम्मद शाहिद ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठन एवं शिबू सोरेन के संघर्ष को विस्तार से बातों को रखा । बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य नारायण मांझी, नगर अध्यक्ष मोहम्मद अनस, नगर संगठन सचिव मोहम्मद शमीम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




सिमडेगा:प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांसजोर में 38 लाभुकों के बीच सिलेंडर वितरण

बांसजोर:- प्रखंड में शनिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत छूटे हुए 38 लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया गया इस दौरान रक्षा इंडेन ग्रामीण वितरक के द्वारा 38 लाभुकों के बीच इसे कार्यक्रम आयोजित करते हुए वितरण किया इस दौरान भाजपा नेत्री सीमा डुंगडुंग एवं उप प्रमुख सुनील कुमार साहू के द्वारा लाभुकों के बीच वितरण किया गया मौके पर उपस्थित लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के रखरखाव सुरक्षित उपयोग और उसके फायदे के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार लगातार गरीब तबके के लोगों को सभी प्रकार की सरकार की मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने का काम कर रही है जिससे कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग भी इसका लाभ ले सके एक समय ऐसा था जब 6 महीना तक लंबी लाइन लगाने के बावजूद हमें सिलेंडर नहीं मिलता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिग्दर्शन सोच के कारण अब यह चीज संभव हो सका है आसानी से लोगों को गैस उपलब्ध हो रही है और निशुल्क रूप से चूल्हा भी दिया जा रहा है उन्होंने कहा आगे भी सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार की योजनाओं का लाभ दी जाएगी।




गुमला:भाजपा नेताओं ने पुण्य तिथि पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

गुमला। नगर भाजपा मंडल के द्वारा शुक्रवार को पालकोट रोड स्थित शक्ति मंदिर परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी। भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप चंद अधिकारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल की सादगी व ओजस बौद्धिक चेतना से परिपूर्ण जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। जिस प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय सिद्धांत पर चलकर नए भारत निर्माण की आधारशिला रखी है। उस पर हमें सुदृढ़ इमारत बनाना होगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सविंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री श्री मुनेश्वर साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा, भुपन साहू, मिसिर कुजूर, युवा अध्यक्ष रविंद्र सिन्हा, संदीप प्रसाद, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र लाल उरांव, छोटेलाल उरांव, शंम्भू सिंह, अजीत प्रसाद,भोला चौधरी, सोनामनी उरांव, गौरी किंडो, कौशलेंद्र जमुआर, दामोदर कसेरा, ओम गोयल, शकुंतला उरांव, नगर मंडल महामंत्री बालकेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।




अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कमेटी का चुनाव 3 अप्रैल को

गुमला:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सुरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कमेटी के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से 3 अप्रैल को जिला कमेटी का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव को लेकर तीन सदस्यी चुनाव कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अनूप देव खलखो को मुख्य चुनाव पदाधिकारी, प्रहलाद महतो व विनय उरांव को सहायक चुनाव पदाधिकारी बनाया गया। चुनाव कार्य इनके देख रेख में संपन्न होगा। पुरानी कमेटी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जिसको लेकर प्रखंडों में नयी कमेटी का गठन भी कर लिया गया है। जिला कमेटी में अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, तीन संयुक्त सचिव, एक संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष, उप कोषाध्यक्ष, कार्यालय सचिव व प्रेस प्रवक्ता का चयन किया जाएगा। चुनाव को लेकर दो मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही वर्तमान कमेटी स्वत: भंग हो जाएगी। बैठक में रामचंद्र खेरवार, लाल उरांव, हीरा उरांव, पतिया उरांव, त्रिपुरारी दास, सतीश कुमार साहु, देवकुमार नायक, जितेंद्र नारायण शाही, माड़वारी साहु, अंजय कुमार अकेला, सुखदेव उरांव, सुनील कुमार आरती सहित कई सदस्य उपस्थित थे।




UP Election 2022 : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं की लगी लंबी-लंबी कतारें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गई है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं.पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

पीएम मोदी ने की वोट की अपील

वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

इन नेताओं के सियासी भाग्य का होगा फैसला

पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

10,853 मतदान केन्द्र पर हो रहा मतदान

प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 58 में से 53 सीटें

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को पहले चरण में शामिल 58 सीटों में से 53 पर जीत मिली थी, जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा एक सीट आरएलडी के हिस्से में गयी थी.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा.




वीर शहीद तेलंगा खड़िया के जयंती पर विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

सिमडेगा: वीर शहीद तेलंगा खड़िया जयंती के मौके पर बुधवार को विभिन्न संगठनों के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी सर्वप्रथम तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण करते हुए विधिवत रूप से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि दी जिसके बाद सिमडेगा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी के नेतृत्व में प्रतिमा पर नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ,सेवादल प्रदेश महासचिव प्रदीप केशरी, नमिता बा, बिरंजन बाड़ा ,कौशल किशोर रोहिल्ला ,विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन ,शीला देवी ,शांति बाला केरकेट्टा, लीला नाग ,सुषमा, जूली ज्योति डांग एवं कई लोगों ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। वह इधर वीर सहित तेलंगा खड़िया बस पड़ाव सिमडेगा में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई जहां पर स्मारक समिति के अध्यक्ष भागे अमित डुंगडुंग सहित अन्य लोग उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दी। इधर मतीयस कुल्लू ने कहा वीर शहीद तेलंगा खड़िया अग्रेजो के खिलाफ तथा जमींदारी प्रथा के खिलाफ लड़ाई-लड़ते शहीद हो गए। उस अमर शहीद ने लोगों को जीने की राह सिखायी। उन्होंने कहा कि आज समाज को तेलंगा खडिया से प्रेरणा लेकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने की जरुरत बतलाई। उन्‍होंने कहा कि तेलंगा खडिया इस क्षेत्र की पहचान है। इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला सिमडेगा की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई एवं कई अलग-अलग सामाजिक संगठन के द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई।




बानो एवं उस क्षेत्र के चिरप्रतीक्षित मांग हुई पूरी-यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का होगा बानो में ठहराव

दिल्ली/सिमडेगा- बानो एवं उस क्षेत्र के वर्षों पुरानी चिर प्रतीक्षित मांग अब पूरी हो गई है।रेलवे विभाग ने अब यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बानो स्टेशन में ठहराव होने की जानकारी दी है।जनता की मांग पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विगत 08.07.21 को रेल मंत्री को इस बाबत पत्र लिखा था। जिसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पत्र लिखकर ट्रेन के ठहराव की मांग पूरी होने की सूचना दी।इस मांग के पूरी होने पर बानो सहित क्षेत्र के सभी ग्रामीणों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।




सिमडेगा:बीरू हाईस्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत वीरू स्थित हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। जहां पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल की शुरुआत की। इस दौरान पहला खेल मिंज ब्रदर बनाम मनजीत ब्रदर के बीच में शुरू हुआ। जिसमें मिंज ब्रदर ने 72 रनों से मनजीत 11 को पराजित करते हुए अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। वहीं मिंज ब्रदर की ओर से विनीत कुमार ने 62 रन की पारी खेली। लोगों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन करने से युवा गलत राह में नहीं भटकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमेशा होना चाहिए और यहां पर प्रत्येक वर्ष होता है जो बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में वह इस खेल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।जिससे कि खेल को और भी उत्साह प्रदान हो।




जंगली हाथियों के हमले में मृत के पीड़ित व्यक्ति के परिवार को मुख्तार आलम ने की मदद

गुमला जिला प्रखंड भरनो ग्राम रायकेरा के रहने वाले शंकर उरांव के पिता स्व. चेढ़ेगा उरांव का 4 माह पूर्व को अपने खेत में काम करने के दौरान जंगली हाथियों द्वारा कुचलकर बुरी तरह से मार दिया गया था। चढ़ेगा उरांव के मृत्यु होने के बाद उनके पुत्र शंकर उरांव ने मुआवजा राशि लेने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जरूरत के सभी कागजात भरनो अंचल कार्यालय में जमा किया था, परंतु अभी तक अंचल कार्यालय के पदाधिकारी द्वारा काम को अंजाम नहीं दिया गया । शंकर उराव अंचल कार्यालय का चक्कर काट काट कर परेशान था। उन्हें हमेशा यह बोल कर वापस भेज दिया जाता था कि आपका कागजात गुमला वन विभाग भेज दिया गया है, जल्द से जल्द आपको मुआवजा राशि मिल जाएगा। परन्तु उसका कागजात गुमला नहीं भेजा गया था। आज हमलोगों ने गुमला वन प्रमंडल के पदाधिकारी श्री श्रीकांत जी से मिलकर सभी कागजात को जमा करवाया है, श्रीकांत जी ने कहा है कि इस माह के अंतिम में 3,75,000 का राशि दे दिया जाएगा।संगठित कामगार कांग्रेस की टीम ने श्रीकांत जी का आभार प्रकट किया।मुख्य रूप से उपस्थित, असंगठित कामगार जिला उपाध्यक्ष मो. पप्पू, शंकर उरांव, राजा आलम, मुन्ना लोहरा।