एसटी में दर्जा दिलाने हेतु सदन में बिल पेशी पर भोगता समाज ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का किया आभार व्यक्त

कोलेबिरा:अनुसूचित जनजाति की सूची में भोगता समाज को शामिल करने के लिए दोनों सदन में कानून पेश करने पर भोक्ता समाज की केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा अर्जुन मुंडा को दिया धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।भोक्ता समाज विकास संघ भंवर पहाड़ गढ़ कोलेबिरा के अध्यक्ष घूंसी सिंह की अध्यक्षता में समिति की बैठक की गई जिसमें अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव,जिला विभागीय प्रतिनिधि रणधीर कुमार, एवं तमाम पार्टी के नेताओं को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। अमरनाथ ने कहा कि सामाजिक आंदोलनकारियों को धन्यवाद जिसने लड़ाई लड़ी हमारी मांग पूरा करने के लिए मुंडा जी को बधाई। रामनारायण सिंह संरक्षक ने कहा बिल के आने से समाज में सकारात्मक रूख दिखेगा जिसमें भविष्य में समाज को फायदा मिलेगा। दिलेश्वर सिंह ने कहा पूरे समाज में हर्ष का माहौल है । मंत्री महोदय को पूरे समाज की ओर से बधाई। सचिव रूप धर सिंह ने कहा दोनों सदनों में बुलाने से सिर पर जीत मांग पूरी होगी जिसमें आने वाले पीढ़ी को फायदा पहुंचेगा ।सुरेश ने कहा हमारे हाथ में सामान को बढ़ाने के लिए अर्जुन मुंडा को बहुत-बहुत धन्यवाद। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अर्जुन मुंडा को धन्यवाद दिया।बैठक में मुख्य रूप से जयराम प्रसाद सिंह, दिलेश्वर सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, बलदेव सिंह, लखन सिंह, जगन्नाथ सिंह, रमेश सिंह ,रूपधर सिंह ,अभिमन्यु सिंह, अर्जुन सिंह, बसंत सिंह ,छविंदर सिंह ,संजीत सिंह, पारसनाथ सिंह ,तपेश्वर सिंह, रामनारायण प्रधान ,मनोज कुमार सिंह ,आदि लोग उपस्थित थे।




गुमला:सांसद प्रतिनिधि ने किया जन वितरण दुकान का भ्रमण-डीलर के द्वारा सड़ा हुआ चावल वितरण करते देख बिफरे प्रतिनिधि

गुमला: प्रखंड अंतर्गत खेतली पंचायत के रतासिली ग्राम में जन वितरण दुकानदार के द्वारा लाभुकों को सड़ा हुआ चावल वितरण करने एवं 60 रुपए प्रति लीटर किरोसीन तेल बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों की शिकायत पर जब सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध चौधरी मौके पर पहुंचे तो पता चला की लाभुकों के बीच वास्तव में सड़ा हुआ अनाज का वितरण किया जा रहा है वहीं 60 रुपए प्रति लीटर किरोसीन तेल बेचकर धड़ल्ले से लाभुकों का दोहन किया जा रहा है। इसपर घोर आपत्ति जताते हुए सांसद प्रतिनिधि ने मौके से ही एम ओ बसंत कुमार को फोन कर इसकी सूचना दी। साथ ही ऐसे लापरवाह व लाभुकों के बेबसी का लाभ उठाने वाले डीलर की शिकायत की। बतादें की रतासीली ग्राम में संचालित जन वितरण दुकान का लाइसेंस पुष्पा देवी के नाम पर है जिसे उनके बेटे संचालित करते हैं। दुकान का संचालन दो जगह से किया जाता है एक अपने निवास ब्लॉक चौक डुमरी से एवं एक रतासिली ग्राम से जो नियम के तहत गलत है। लाभुकों की शिकायत है की जनवरी माह का अनाज उन्हें 7 फरवरी को दिया जा रहा है। जिसमें भी चावल ऐसा की उसे जानवर भी नहीं खा सकता। चावल बिल्कुल ही सड़ा हुआ है जिसे दूर दराज से आने वाले वृद्ध व गरीब परिवार के लोग ले जाकर खाने को विवश हैं। जबकि ऐसे अनाज को खाने से जान माल की भी क्षति होने का खतरा है। यदि राशन वितरण की सूचना स्थानीय जन प्रतिनिधियों को दी जाए और उनके समक्ष राशन का वितरण किया जाए तो ऐसे लापरवाही भरे कार्यों को रोका जा सकता है। इस संबंध में डीलर के पुत्र का कहना है कि मेरे घर में परिवार के एक सदस्य का तबियत खराब हो गया था जिसके चलते समय पर राशन नहीं बांट सका। साथ ही जिनको भी सड़ा हुआ चावल मिला है उसे वापस कर फ्रेश चावल देने की बात कही है। वहीं लाभुकों का डीलर पर सीधा आरोप है की एक तो 2 से 3 किलो तक अनाज कम दिया जाता है उसमें भी सड़ा हुआ अनाज मिल रहा है और मिट्टी तेल का पैसा भी डीलर के द्वारा अधिक लेता है।

भाजपा सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध चौधरी

ग्रामीणों की शिकायत पर मैं पुष्पा देवी के राशन दुकान पर गया तो देखा की उनके पुत्रों के द्वारा सड़ा हुआ चावल का धड़ल्ले से वितरण किया जा रहा है जो सरासर गलत है। इसपर मैंने संबंधित पदाधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी और ऐसे लापरवाह डीलरों के प्रति कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं कहीं न कहीं सिस्टम में भी सुधार करने की आवश्यकता है। इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी गंभीर है ऐसे जन कल्याणकारी मामलों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों को जिला से लेकर राज्य स्तरीय पदाधिकारियों तक भी पहुंचाया जाएगा। मौके पर पूर्व उप प्रमुख सह भाजपा महामंत्री शत्रुघ्न सिंह, जवाहर कवर, विकास कवर, जयंती देवी, धर्मी देवी, जगंती देवी, लक्ष्मी देवी, रबीना देवी, जानकी देवी, मरियम एक्का, चिमो देवी, मधेश्वर लोहरा, बजरंग नगेसिया, रंजीत भगत सहित अन्य कार्डधारी उपस्थित थे।

एम ओ बसंत कुमार

सांसद प्रतिनिधि की शिकायत पर मैं जन वितरण दुकान गया तो पाया की वाकई अनाज वितरण करने योग्य नहीं है, चावल बिल्कुल खराब हो चुका है फिर भी मालूम हुआ की डीलर के द्वारा सड़ा हुआ चावल ही वितरण कर दिया गया है जो जांच का विषय है। इस संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।




सिमडेगा:बोलबा में तेलेंगा खड़िया का स्टेच्यू बनने पर कुछ लोगों ने किया विरोध

बोलबा :-सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित समसेरा मोड़ के पास वीर शहीद तेलेंगा खड़िया का स्टेच्यू बनने से कुछ लोगों ने विरोध किया।विरोध करने वालों में सुलोचनी देवी, प्रशान्त कुमार सिंह, लालकुमार सिंह,  बिरसु सिंह आदि का कहना है कि हमारे रैयती जमीन पर हमलोग तेलेंगा खड़िया का मूर्ति नही लगने देंगे। सुलोचनी देवी ने कहा कि मेरा जमीन जो है यहीं पर है।मेरा बाल-बच्चे कहाँ जाएंगे । उप मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अजय जायसवाल ने कहा कि यहाँ तेलेंगा का नहीं महाराणा प्रताप का मूर्ति लगना चाहिए।प्रखण्ड प्रमुख सुरजन बड़ाईक ने कहा कि ग्रामीणों से समन्वय बनाकर काम शुरू होना चाहिए ।वहीं इस मामले में विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने कहा कि जो लोग स्टेच्यू बनने पर विरोध कर रहे हैं।वे लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। जहाँ पर स्टेच्यू बन रहा है वह जमीन सरकारी है तथा विधायक मद से तेलेंगा खड़िया का स्टेच्यू बन रहा है।तेलेंगा खड़िया आदिवासी थे इसलिए लोग स्टेच्यू बनने से विरोध कर रहे हैं। प्रस्तावित जमीन पर ही स्टेच्यू बनेगा । 

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पहुंचकर मामला को शान्त कराया।मौके पर अंचल अधिकारी भी निर्माण स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी लिया।अंचल अधिकारी बलिराम माँझी ने विरोध करने वालों को अंचल कार्यालय बुलाकर विभागीय जांच-पड़ताल शुरू किया।जिसमें उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर स्टेच्यू बन रहा है वह जमीन सरकारी है और सड़क पर बन रहा है।किसी की रैयती प्लाट में नहीं बन रहा है।इसलिए किसी को विरोध करने की आवश्यकता नहीं है।वहीं थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि तेलेंगा खड़िया एक महान वीर शहीद थे।उनकी आदर करनी चाहिए । साथ उससे प्रेरणा लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति भंग नहीं होनी चाहिए अन्यथा करवाई होगी।वहीं अंचल अधिकारी के आदेश पर पुलिस की पहरेदारी पर काम चल रहा है । विरोध करने वालों की एक टीम उपायुक्त सिमडेगा के पास आवेदन देकर अपना पक्ष रखेंगे।




सिम्हातु में मजदूर नेता राजेश सिंह ने बैठक कर मजदूरों की सुनी विभिन्न समस्याएं

बानो:प्रखंड पंचायत सिम्हातू जीतूटोली में मजदूरों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।जहां पर सभी संघ के प्रति मंडल उपस्थित रहे ।बैठक में झारखंड मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे। जहाँ बैठक की अध्यक्षता मरियानुस सोरेंग ने किया।ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय अरबों का रांची-ओड़गा मार्ग में काम करवा रही है लेकिन मजदूरों को रेलवे ठेकेदार के द्वारा ₹180 दर से मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। मजदूरों ने कितनी बार लेबर सुपरिटेंडेंट को लिखित शिकायत दिया।लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।वही बताया गया कि रेलवे स्टेशन के बगल में आईटीआई कॉलेज बन रहा है जहां बंगाली ठेकेदार के द्वारा मजदूरों को ₹200 दर से काम ले रहा है।आज क्षेत्र में मजदूरों को शोषण जारी है।ग्रामीणों ने कहा कि बानो प्रखंड बड़ा प्रखंड है। मनरेगा के तहत सरकारी पैसा को बंदरबांट किया जा रहा है विचौलियों और दलाल भरा हुआ है ग्रामीणों ने कहा बानो प्रखंड के अंतर्गत बैंक में पैसा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कत हो रहा है। ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं संसद की लापरवाही के कारण गांव में विकास नहीं हो पा रहा है श्री सिंह ने कहा कि श्रम विभाग सिर्फ नाम का है उन्होंने कहा कि रेलवे ठेकेदार मजदूरों को कम दर में भुगतान किया जा रहा है ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए ।श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण की समस्या को लेकर गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव तथा जिला के उपायुक्त महोदय को अवगत कराया जाएगा ताकि दूर हो।बैठक मेंउमलन सुरीन, बिमल बागे, मारियानुस सोरेंग, अनित जोजो, मरियम तोपनो, जुलीना, टोपनो, फिल्मोन केरकेट्टा, कुलदीप मिंज, अनिल मिंज, दीपक सोरेंग, और इत्यादि लोग थे।




भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा की हुई बैठक,बूथ पुनर्गठन पर दिया गया जोर

सिमडेगा: भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में बुधवार को हुई ।बैठक में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को एलईडी स्क्रीन में सुना गया।उसके उपरांत माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम एवं बूथ कमेटी पुनर्गठन की समीक्षा की गई
बैठक में स्वागत भाषण करते हुए जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम पूरे देश में चल रही है यह संगठन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इससे संगठन आर्थिक रूप से मजबूत होगी इसीलिए हर कार्यकर्ता को इसमें अपना योगदान देना है।जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कीप्रधानमंत्री के निर्देशन में वित्त मंत्री द्वारा लाया गया बजट ऐतिहासिक है इससे भारत को एक नई दिशा मिलेगी, सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल के बूथों का पुनर्गठन कर लें,साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रत्येक मंडल में 7-7 सदस्यों का कोर कमेटी गठन करें कोर कमेटी ही समर्थित उम्मीदवारों का चयन कर जी ले भेजेगी।पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मंडल में कम से कम एक सौ की संख्या में माइक्रो डोनेशन होनी चाहिए इससे हमारा संगठन सुदृढ़ और मजबूत बनेगा।सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव हो या विधानसभा लोकसभा चुनाव बूथ मजबूत होने पर ही हम सफल होंगे।मौके पर आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम के संयोजक श्रीलाल साहू सह संयोजक अशोक रजक ,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ,दिपक पूरी, अनूप प्रसाद, श्रद्धानंद बेसरा ,मनोज साय ,सतीश पांडे ,रवि गुप्ता ,प्रणव कुमार मानकी लाल, कृष्णकांत सिंह ,महेश साहू, सत्यनारायण प्रसाद ,शिवराज बड़ाईक, सुमन्त बीसी ,महेश साहू तुलसी साहू, घनश्याम सिंह ,घनश्याम केसरी ,कृष्णा ठाकुर ,गजानन्द बेसरा अनूप प्रसाद, दीपनारायण दास, दुर्ग विजय सिंह देव, प्रणव कुमार, हीरा राम, विश्व्नाथ मिश्रा ,मनोज कुमार साय, सावित्री देवी ,नंदनी दाश ,कृष्णा राय कोटवार, सिमा डूंगडुंग ,मुकेश श्रीवास्तव दीपिका कुमारी, पिंकी प्रसाद मोती लाल सिंह मौजूद थे।




कोलेबिरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि ने बिरहोर बस्ती पहुंच कर लोगों की समस्याओं से हुए रुबरू

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग ने बुधवार को रैसिया पंचायत के नवोदय विद्यालय के बगल में स्थित बिरहोर बस्ती पहुंच कर वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान बिरहोर परिवार के लोगों ने बताया की कल्याण विभाग द्वारा पिछले वर्ष शुकर पालन सह प्रजनन केंद्र का योजना महिला समूह को दिया गया है इन महिलाओं को सूअर के चारा के लिए परेशानी हो रही है संबंधित ठेकेदार के द्वारा कहा गया था समय-समय पर चारा उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन केवल दो तीन बार चारा देने के बाद बंद कर दिया गया महिलाओं ने बताया कि हम एक दूसरे से चंदा के रुपया इकट्ठा कर चारा खरीद रहे हैं आगे हमारे पास पैसा नहीं है जिससे हम चारा खरीद कर सूअर को खिला सके।वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया है लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया है प्रखंड को शिकायत करने पर एक सोलर लाइट लगाया गया है जिसमें तीन जल रहा है और एक खराब है। लेकिन बिजली नहीं जोड़ने के कारण हमें परेशानी हो रही है तथा बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है।वही कोलेबिरा लचरागढ़ मार्ग से बस्ती तक जो मनरेगा का सड़क बना हुआ है उस पर बिजली विभाग के ठेकेदारों सड़क के बीच में पोल तथा तार लगाया गया है लोगों के द्वारा कहने पर भी जबरन लगाया गया है जिससे सड़क अधूरा है।समस्याओं को सुनकर विधायक प्रतिनिधि ने कहा आप लोगों की समस्याओं को बहुत जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ठेकेदारों से बात किया जाएगा। साथी प्रशासन के समक्ष रखते हुए आपकी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का भी कार्य किया जाएगा।




इंटक कांग्रेस प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने टैंसेर मिसन में युवाओं के साथ बैठक कर वर्तमान स्थिति पर किया चर्चा

केरसई:कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की और जिला इंटक सचिव फनी मुकुट के द्वारा टैंसेर मिसन में युवाओं के साथ वर्तमान में क्षेत्र के युवाओं की स्थिति को लेकर बैठक की गई।जिसमे युवाओं ने बताया कि पढ़े लिखे होने के बावजूद भी हमारे पास कोई काम नही है। हमारा भविष्य हमे अंधकार में नजर आता है। क्योंकि हमारे पास आय के कोई भी श्रोत नही है। अगर हम आगे बढ़ना चाहते है फिर भी सहारा नही मिलने से हम कुछ नही कर पाते। अंतिम में हम या तो काम की तलाश में कही और जाते या एक मजदूर से ज्यादा कुछ काम नही कर पाते।सबने कहा हमारे गाँवों में युवाओं की स्थिति जरा भी ठीक नहीं है। क्योकि सामूहिक रूप से युवाओं के उत्थान के लिए कोई पहल करते ही नही। सारी चीजों को सुनने के बाद दिलीप ने युवाओं को कहा कि इस बात से बिल्कुल निरास होने की जरूरत नही की अबतक कुछ नही हुआ। बल्कि हमे देखना है कि आगे हम क्या अच्छा कर सकते हैं। हमे किसी चीज के लिए यह नही देखना है कि कौन हमारे लिए क्या करता है।हम पढ़े लिखे और समझदार है, एक जगह बैठक कर अपने उत्थान के विषय मे चर्चा कर आगे बढ़ सकते हैं। सरकार के कई ऐसे योजनाएं हैं, जिससे हम अपनी आय के श्रोत बना सकते हैं।अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। जिसमे PMEGP, JSLPS जैसे कई अन्य योजनाएं हैं। जिसमे सरकार लोगों को बिजनेस में आगे बढ़ने का अवसर देता है। PMGSY तहत आवेदन में यदि सबकुछ ठीक रहने के बाद भी बैंक परेशान करे तो जिला उपायुक्त को सूचित करें।साथ ही दिलीप ने श्रम निबंधन की जानकारी देते हुए कहा कि गाँव मे अनेकानेक संगठित और असंगठित दोनों तरह के मजदूर हैं। जिनको श्रम निबंधन की जानकारी नही है सभों को इसकी जानकारी और फायदे दोनों बताइए ताकि सभी निबंधन कर लाभान्वित हो सकें। बैठक में फादर भिनसेन्ट जोजो, डायोसिस युवा अध्यक्ष अजय एक्का,सुशांत खेस, हेरमन केरकेट्टा,स्मिता लकड़ा, कुलदीप केरकेट्टा, रवि डुंगडुंग, प्रवीण कुजूर, अमित सोरेंग, रिक्की मिश्रा सहित अन्य लोग थे।




राशन नही मिलने की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि ने पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंच कर की मदद

केरसई:-केरसई प्रखंड टेंसर पंचायत के लुकल टोली गांव के सहरु कछुआ विकट परिस्थिति में जीवन बसर कर रहा था। इस परिवार को ना राशन मिलती है और ना ही कोई सरकारी योजना का लाभ और ना ही कोई रोजगार है। इस गांव में ना तो बिजली है और ना ही सड़क। रोजगार का कोई साधन नहीं है।वहीं इस परिवार का जीवन यापन जलावन लकड़ी बेचने से चलता है। इस सूचना पर केरसई प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता पीड़ित परिवार के पास पहुंचे और उन्हें 50 किलो चावल, कंबल एवं कुछ आर्थिक सहायता प्रदान किया।साथ ही उस परिवार को आश्वस्त किया कि प्रसाशन से आग्रह कर जल्द से जल्द राशन कार्ड बनवा दिया जाएगा ताकि भविष्य में इन्हें राशन की दिक्कत न हो।साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने प्रशाशन से आग्रह किया है कि इस गांव में मनरेगा की योजना दी जाय जिससे इन्हें रोजगार प्राप्त हो।गांव में बिजली नही रहने पर मौके पर से ही कार्यपालक अभियंता से बात की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में विद्युतीकरण कर दी जाएगी।




केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को सिमडेगा भाजपा ने बताया सराहनीय तो विपक्ष ने बताया निराशाजनक

सिमडेगा- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सदन में वित्तीय वर्ष 22-23 के तहत आम बजट पेश किया। केंद्र सरकार ने बजट पेश करने के साथ ही इसे लोगों के बीच प्रस्तुत किया अब इस मामले में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होकर इस बजट के बारे में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं सिमडेगा में भी लगातार बजट को लेकर राजनीतिक दलों में चर्चा का विषय बना हुआ है अलग-अलग नुक्कड़ एवं चाय की दुकानों में बजट को लेकर राजनीति दलों के बीच चर्चा हो रही है भारतीय जनता पार्टी इस बजट को सराहनीय बता रही तो वही कांग्रेस पार्टी की ओर से इसे पूरी तरह से निराशाजनक बताया गया है इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बजट को हर मोर्चे में फेल बताया है वही एमआईएम के द्वारा भी इस बजट को लोगों को चलने का प्रयास बताया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा के जिला मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा मंगलवार को सदन में जो बजट पेश की गई है वह दूरगामी एवं प्रगतिशील बजट है।बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है एवं आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया एवं महिला सशक्तिकरण पर फोकस किया गया है।बजट में हर घर नल योजना के लिए 60 हजार करोड़,2 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपग्रेड करना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख नए मकान बनाने का लक्ष्य,डाकघरों में बैंकिंग और एटीएम की सुविधा, 16 लाख नई नौकरी इन सबके अलावा कपड़े सस्ते होने पर भी आम जनता पर बोझ कम होगा डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी ताकि बेटियां घर बैठे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सके।कुल मिलाकर यह बजट आने वाले दिनों में एक नए भारत का निर्माण की ओर ले जाने वाला बजट है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया।

बजट से टुटी है गरीब, नौकरीपेशा, मध्यम वर्ग, किसान और युवाओं की आशा: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा-विधायक भूषण बाड़ा ने केन्‍द्र सरकार के वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट पर निराशा जताते हुए इसे अमीरों का बजट करार दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ विश्वासघात किया है। विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है। मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है। मोदी सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है। देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है। बजट से गरीब, नौकरीपेशा, मध्यम वर्ग, किसान और युवाओं की आशा टूटी है। विधायक ने बजट को पुर्णरुप से चुनावी बजट बताया है। कहा कि यह बजट लोगो को अपनी ओर आकषित करने का जुमला बाजी है। उन्‍होने कहा कि सरकार सभी चीजो को बेच कर देश को कर्जदार बना रही है। भाजपा सरकार सिर्फ बात कर रही है। धरातल में काम नहीं हो रहा है।

इधर बजट को लेकर पूर्व विधायक विमला प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए इसकी सराहना की है उन्होंने कहा है कि यह आम बजट जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने देश का कायाकल्प बदलने सेना एवं कृषि तथा देश की आर्थिक स्थिति एवं महिला मजदूर तथा सभी तबके के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए यह बजट लाया गया है इस बजट में 80 लाख नए घरों का सृजन एवं 60 लाख नोकरी एवं 25 हजार नेशनल हाइवे बनाने की बात सामने आई।सभी राज्यों को 1 लाख करोड़ देने की घोषना, एमएसपी पर किसानों के संदेह को करोड़ो रूपये का आवंटित किया।डिजिटल करेंसी को बढ़ावा ,5 नदियो के जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट सहित अन्य चीजों पर ध्यान दिया है।आने वाले दिनों में देश पूरी तरह से डिजिटल इंडिया की ओर आगे बढ़ेगा साथ ही सैन्य सेवाएं और भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है इससे साफ झलकता है कि सबका साथ सबका विकास का मूल मंत्र लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस बजट को पेश की है उन्होंने वित्त मंत्री सहित मंत्रिमंडल में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस पार्टी के महासचिव खुशीराम कुमार ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ये बजट सिर्फ और सिर्फ चुनावी फायदे को देखकर लोगों को ठगने का प्रयास करने के लिए पूर्णतः कोशिश किया गया है।आज भी 4जी स्पेक्ट्रम का ठिकाना नहीं है और 5जी स्पेक्ट्रम को लाने की बात की जा रही है।डिजिटल इंडिया सूनने में अच्छा लगता है लेकिन ये बेचू सरकार फिर से लोगों को डिजिटल विश्वविद्यालय,वन क्लास, वन टीवी चैनल,डिजिटल रूपया अगर हो भी जाता है तो इसका फायदा सिर्फ पूंजीपतियों को ही मिलेगा।कुल मिलाकर ये बजट से गरीब और मध्यम वर्ग वालों को लॉलीपॉप दिखाने के बराबर है।

इधर सिमडेगा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन ने केंद्र के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट को पूरी तरह से जुमला बताया है उन्होंने कहा है कि यह बजट पूरी तरह से जनता की उम्मीदों के विपरीत प्रस्तुत किया गया है इससे आने वाले दिनों में जनता को पूरा नुकसान होगा जिस उम्मीद के साथ लोगों ने बजट पर भरोसा जताया था लेकिन उसका विपरीत कार्य किया।मोदी सरकार के बजट ने हर वर्ग को निराश किया है, न किसानों की आय दुगनी,न मध्यम वर्ग को कोई राहत,न छोटे उद्योग को राहत, जबकि कोरोना से निपटने के बाद इस बजट से मध्यम वर्ग एवम , जनता को काफी उम्मीदें थी, जनता की हर उम्मीद टूटी है।मोदी सरकार के जुमला बजट से जनता हताश हुई है।

इसके अलावा कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव प्रदीप केसरी ने बजट को पूरी तरह से निराशा बताया एवं चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जनता को बेवकूफ बनाने वाला बजट बताया है साथियों ने कहा कि पूर्व के किए गए वादों को अभी तक सरकार पूरा नहीं कर पाई है और वर्तमान में फिर से एक बार बजट के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है जिससे आम जनों को किसी प्रकार का फायदा नहीं होगा हालांकि इससे पूंजी पतियों को और उनके करीबी पूरा फायदा होगा।

वही सिमडेगा नगर परिषद के उपाध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश साहू ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने ने जो बजट पेश किया है उसको सराहना करते हुए कहा है कि सबका साथ सबका विकास का मंत्र को लेकर चल रहे वाली ही भाजपा सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें व्यापारी से लेकर गरीब किसान एवं हर छोटे-बड़े दुकानदार महिलाएं बच्चे सहित टैक्स करदाताओं को भी पूरी तरह से राहत देने का काम किया है इससे आने वाले दिनों में देश की आर्थिक गतिविधि मजबूत होगी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सड़कों के जाल बुनने के लिए सरकार ने बजट लाया है और सेना के लिए जो राशि आवंटित की है इससे सैन्य बल को और भी मजबूती मिलेगी।




झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की परिसदन भवन में हुई बैठक के संगठन मजबूती पर हुई चर्चा

सिमडेगा- झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की आवश्यक बैठक मंगलवार को परिसदन भवन में आयोजित हुई उक्त बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोर डांग ने किया बैठक में सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे जहां पर प्रखंड अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत कमेटी का विस्तार करें ताकि आने वाले दिनों में संगठन मजबूत हो सके वही मौके पर नवनियुक्त प्रखंड के 20 सूत्री समिति के सदस्य एवं जिला के 20 सूत्री सदस्यों का स्वागत किया गया एवं 10 जनवरी तक सभी प्रखंडों का विस्तार करते हुए सूची जिला को सौंपने का निर्देश दिया। साथ ही समिति विस्तार के लिए नगर अध्यक्ष मोहम्मद अनस आलम एवं सिकंदर तथा सलीम को पदाधिकारी नियुक्त किया गया। मौके पर पूर्व विधायक बसंत कुमार लौंगा ने सभी लोगों को आवाहन करते हुए कहा है कि संगठन को जोर शोर से मजबूती के साथ आगे बढ़ाएं ताकि आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ते हुए सभी सीटों पर जीत दर्ज कर सके।मौके पर केंद्रीय सदस्य- मोहम्मद शाहिद राकेश लकड़ा, फिरोज अली, नारायण मांझी, बिरजो कंडूलाना, जिला पदाधिकारी , सभी प्रखंड पदाधिकारी, नगर पदाधिकारी, 20 सूत्री जिला सदस्य, प्रखंड सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शौकत अंसारी, जाफर खान, जावेद वारसी, छोटू महताब, नीरज लोहरा ,नाजिर हुसैन एवं नगर अध्यक्ष-अनस आलम उपस्थित थे।