मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी हुए सम्मानित

सिमडेगा:राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी -सह- सचिव के रवि कुमार के द्वारा विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिमडेगा जिले के सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक, एईआरओ ऑफिस के कम्प्यूटर ऑपरेटर अरविन्द केरकेट्टा, बीएलओ पर्यवेक्षक अमित आशीष डुंगडुंग एवं बीएलओ रीता सुरीन को झारखण्ड राज्य में निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र दिया गया। राज्य स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिन्स गोडविन कुजूर ने बीडीओ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक को प्रशस्ति पत्र सुपूर्द करते हुए सम्मान दिया साथ हीं उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिले का बेहतर प्रदर्शन रहा, आगे ओर बेहतर करने की बात कही।




वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण, लगातार चौथी बार पेश करेंगी बजट, जानिए पूरा कार्यक्रम

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आज 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के इस संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी और नौकरी-पेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी.सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. राज्य सभा की कार्यवाही बजट भाषण के एक घंटे बाद शुरू होगी और सदन पटल पर बजट की प्रति रखी जाएगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से करेंगी.

वित्त मंत्रालय के महानिदेशक (मीडिया और संचार) के मुताबिक, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के बाद वित्तमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट को बजट के बारे में संक्षिप्त जानकारी देंगी और उसके बाद संसद के लिए रवाना होंगी.
परंपराओं के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा बजट प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह हमेशा एक प्रथागत बैठक है, क्योंकि राष्ट्रपति केंद्रीय बजट में किसी भी बदलाव का सुझाव नहीं देते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से अनुमति लेनी पड़ती है. राष्ट्रपति से मिलने के बाद सीतारमण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कैबिनेट से मिलना है और कैबिनेट को बजट के बारे में जानकारी देनी है. वित्त मंत्रालय बजट के बारे में गोपनीयता बनाए रखता है, अपना भाषण पेश करने से पहले वित्तमंत्री बजट प्रावधानों के बारे में गोपनीयता रखने के लिए बाध्य हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ‘चौका’

यह लगातार चौथी बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही है. साल 2020-2021 में उन्होंने 2.42 घंटे (162 मिनट) तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. उम्मीद है कि चुनावी माहौल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस बार का बजट भाषण भी लंबा हो सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गई हैं. सुबह 9 बजे उनका नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 के बाहर फोटो सेशन होगा. जिसके बाद सुबह के 9:25 बजे वह बजट पर सहमति के लिए राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी.

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला का आज का कार्यक्रम

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण आज देश का बजट पेश करेंगी इसलिए देश की निगाहें उन पर लगी हैं. सुबह सवा आठ बजे 19 सफदरजंग रोड से निकलेंगी. सुबह नौ बजे नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय पहुचेंगी. यहां रिवाज के मुताबिक फोटो खिंचवाएंगी. सुबह सवा नौ बजे राष्ट्रपति भवन रवाना होंगी. सुबह दस बजे संसद भवन पहुंचेंगी. सुबह सवा दस बजे – पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी मिलेगी. सुबह 11 बजे।लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा. ये निर्मला सीतारामण का चौथा बजट होगा. इस बार भी पेपरलैस बजट संसद में रखा जाएगा.

संसद सत्र से पहले कैबिनेट की मीटिंग

आज संसद सत्र शुरु होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की सुबह 10:10 बजे बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में आम बजट 2022-23 को मंजूरी दी जाएगी. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लागातार दूसरी बार पेपरलेस बजट पेश करेंगी.




ईसाई समुदाय के लोगों को बर्बाद करने की मंशा से भाजपा सरकार द्वारा पारित सभी नियमों को करें निरस्‍त: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा:-विधायक भूषण बाड़ा ने झारखंड प्रदेश के नवनियुक्‍त प्रभारी अविनाश पाण्‍डेय को ज्ञापन देकर आदिवासी इसाई समाज को भयमुक्‍त रखते हुए हमारे सारे संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने की मांग की है। विधायक ने ज्ञापन में क‍हा है कि पूर्व कि भाजपा सरकार राज्‍य के ईसाईय समुदाय के लोगों को बर्बाद करने की मंशा से प्रताडि़त करने का काम करते आए हैं। उन्‍होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने संवैधानिक अधिकारों के बिरुद्ध नियम से हट कर संविधान के अनुच्‍छेद 15, 25, 30 के बिरुद्ध धर्म एवं धार्मिक आधार पर संयत्र रचकर इसाई समुदायों को हमेशा डराया धमकाया गया। साथ ही आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक नुकसान पहुंचाया गया। विधायक ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की 22वीं बैठक में अनुसुचित जनजाति के रुप में दिए जाने वाले अधिकारों एवं लाभों से वंचित करने हेतु स्‍वीकृत प्रस्‍ताव को एवं नियम बिरुद्ध किए गए निर्देश को निरस्‍त कराने की भी मांग की है। जाति प्रमाण पत्र के आवेदन में लागू धर्म के कॉलम को निरस्‍त कराएंविधायक श्री बाड़ा ने अपने ज्ञापन में वर्ष 2019 में षडयंत्र के तहत आदिवासी ईसाईयों को राज्‍य के मुख्‍य धारा से हटाने, सरकारी नौकरी से वंचित रखने एवं अन्‍य लाभों से वंचित रखने के उद्देश्‍य से जाति प्रमाण पत्र के आवेदन में धर्म का कॉलम लागू किया गया है। जिसे भी निरस्‍त कराने की मांग की है। इसके अलावे विधायक ने भाजपा सरकार द्वारा सीएनटी एक्‍ट उल्‍लंघन का हवाला देते हुए आदिवासी, ईसाईयों के धार्मिक स्‍थलों, सभी तरह के शिक्षण संस्‍थानों को अतिक्रमण मुक्‍त कराने का एकतरफा आदेश दिया गया दिया गया था। साथ ही ईसाई शिक्षण संस्‍थानों को भी बंद करने के उद्देश्‍य से स्‍वीकृत शिक्षक के पदों पर बहाली प्रक्रिया पर रोक लगा दी। इसका बूरा असर राज्‍य के गरीब छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। जिसे भी तत्‍काल निरस्‍त कराया जाय। ताकि राज्‍य के इन शिक्षण संस्‍थानों में सभी जाति और धर्म के बच्‍चे पहले की तरह कम खर्च में गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सके। 1932 का खतियान लागू कराएं: विधायकविधायक ने प्रदेश प्रभारी से राज्‍य में जाति और स्‍थानीय प्रमाण पत्र के लिए 1932 का खतियान लागू कराने की भी मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि 1932 का खतियान लागु कराने की मांग राज्‍य के संपूर्ण मूलवासी की है। 1932 के खतियान को लागे कराकर राज्‍य के मूलवासी को विभिन्‍न विभागों में नौकरी सहित कई लाभ दिया जा सकता है। उन्‍होंने कहा है कि राज्‍य में स्‍थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्‍थापन नीति, क्षेत्रीय भाषा लागू करना ही पहली प्राथमिकता है, क्‍योंकि आजादी के बाद से ही अजजा, अजा, अल्‍पसंख्‍यक समुदाय का बड़ा वर्ग कांग्रेस को हर चुनाव में समर्थन करते आई है। संविधान निर्माताओं ने आदिवासियों के साथ पांचवी अनुसूचि एवं ग्राम-स्‍वराज का प्रावधान किया है, जिसकी रक्षा वर्तमान सरकार से निहायत जरुरी है। टीएसी जैसे वैधानिक संस्‍था को मिनि एसेम्‍ली का दर्जा एवं आदिवासियों के साथ कानून बनाने अथवा कार्रवाई करने के अधिकार को लागू कराने, वनाधिकार पट्टा वितरण में तेजी लाते हुए विसं‍गतियों को दूर करते हुए आदिवासियों की भू‍मि अधिग्रहण पर स्‍वेत पत्र जारी कराने की भी मांग की है। वहीं खनन क्षेत्रों में खनिजों पर आदिवासी रयतों-पट्टेदारों को अधिकार देने की भी मांग की है।




भाजपा कांग्रेस एवं विभिन्न संगठनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किया गया नमन

सिमडेगा:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 74 वी पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को विभिन्न संगठनों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया सिमडेगा गांधी मैदान स्थित उनकी प्रतिमा पर सिमडेगा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी के अगुवाई में माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस के उपाध्यक्ष डीडी सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने आजाद भारत के लिए बहुत कुछ किया है जिस कारण उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि मिली है हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर सच्चे भारत के निर्माण करना है।मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोनसन मिंज, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, कोलेबिरा प्रभारी नॉमिता बा ,शांति बाला केरकेट्टा, सम्मिउल्लाह खान, अरमान खान एवम शशि मिंज मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा नगर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके परअशोक रजक ,करण सिंह, रवि वर्मा शंभू प्रसाद ,सहित भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा जिला समिति की ओर से भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई इसके अलावा नगर परिषद सिमडेगा के अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू वार्ड पार्षद निशा देवी ,शीला टोप्पो एवं सिटी मैनेजर आकाश डेविड सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने भी बारी-बारी से माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी साथ ही सभी लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर समाज का भला एवं अहिंसा के रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करने की सीख ली।




ठेठईटांगर प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर विद्युत संबंधित जानी समस्या

ठेठईटांगर:प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी द्वारा रविवार को क्षेत्र का निरक्षण किया गया। जिसमें बीस सुत्री सदस्य अशफाक आलम एवं कार्यकर्ता मोहम्मद कारू और बिपिन पंकज मिंज शामिल थे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि क्षेत्र में कई ऐसे गांव है जहा आज भी बिजली की समस्या है। साथ ही विधुत विभाग के संवेदक की लापरवाही के कारण आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर बिजली नहीं पहुंच पाई है और लोग अंधेरे पर जीने में मजबूर हैं ।प्रखण्ड के अवराबाहर जलकी टोली में बिजली की खम्बा और एंगल तो 2 वर्ष पहले लग गया है परंतु वहा का तार एवं ट्रांसफार्मर आकतक नही लगी जिससे गांव में बिजली नही है। मौके पर उन्होंने कहा इस क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी रहता है ऐसे में गांव में बिजली नहीं होने से गांव में खतरा और भी बढ़ जाता है हमारी सरकार लगातार हर गांव को प्राथमिकता दे रही है लेकिन विभागीय अधिकारी एवं संवेदक के कारण सरकार बदनाम हो रही है और लोगों का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने जिले के उपायुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युतीकरण का कार्य को पूरा कराया जाए जिससे कि लोगों को आसानी से बिजली प्राप्त हो सके।

Congress



वर्षों से विकास कि कयास लगाए बैठे ग्रामीणों को मिला केंद्रीय मंत्री का सौगात, पथ के शिलान्यास से गदगद हुए ग्रामीण

बानो/सिमडेगा-केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद  अर्जुन मुंडा रविवार को बानो प्रखंड के रायकेरा पहुंचे जहां उन्होंने करोड़ों रुपए के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित किया इससे पूर्व बानो मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने स्वागत भाषण करते हुए कहा की रायकेरा के लिए आज ऐतिहासिक दिन केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद है कि उन्होंने हमारी वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री  अर्जुन मुंडा ने कहा सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आप सभी के प्रयास से इस रोड का आज शिलान्यास हुआ और बहुत जल्द ही आपको पक्का रोड मिलेगा।आज पूरा देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, और आज 75 वर्ष के बाद ही सुदूरवर्ती ग्रामों की इस बदहाल स्थिति के कारण पूर्व के सरकार रही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि अभी का समय आलोचना का नही है हम सभी को मिल के सुदूरवर्ती ग्रामों के दशा और दिशा बदलने के लिए कार्य करेंगे। केन्द्र लगातार राज्य सरकार को राज्य के विकास के लिए योजना बनाने एवं उसको धरातल तक उतराने के लिए आवंटन देती है परन्तु राज्य सरकार के पास सुदूरवर्ती ग्रामों के विकास का कोई खाखा उपलब्ध नही है।वही तोरपा विधायक कोचे मुंडा  ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांगों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत हूँ और भविष्य में भी रहूंगा हमेशा है। कोविड काल के कारण हमने जनता के मांगो को ससमय पूरा न कर पाने का मलाल जरूर है पर क्षेत्र के जनता का सहयोग से आज जो वादा हमलोगों ने किया था उसे आज पूरा करने में सक्षम हैं।रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं तोरपा विधायक द्वारा रायकेरा आरईओ इंग्लिश मीडियम अम्बाटोली होते हुए डुमरिया सिमाना तक पथ निर्माण, रायकेरा ओहदार टोली होते हुए मरानी तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं केतुंगा धाम में पीसीसी, शेड, घाट, पेभर ब्लॉक का उदघाटन संयुक्त रूप से किया। गौरतलब है कि उक्त पथों के निर्माण हेतु स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मांग किया गया जिसके आलोक में केंद्रीय मंत्री एवं विधायक ने क्षेत्र की जनता के लिए इस मांग को पूरा किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हुरदा मंडल अध्यक्ष ओमिन सिंह ने किया।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, सिमडेगा जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, खूंटी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, रामावत साहू, शंकर सिंह, गुरुदत्त सिंह सहित सिमडेगा, गुमला, एवं खूँटी के सांसद प्रतिनिधि, ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।




विधायक मद से निर्मित होने वाले बार भवन का विधायक भूषण बाड़ा ने किया शिलान्‍यास

सिमडेगा:कचहरी परिसर में शनिवार को विधायक मद से बनने वाले बार भवन का शिलान्‍यास किया गया। बर भवन का शिलान्‍यास विधायक भूषण बाड़ा विधिवत पूजा अर्चना कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया। मौके पर बार एसोसिएशन के लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते बार भवन का तोहफा देने के लिए धन्‍यवाद दिया। विधायक श्री बाड़ा ने क‍हा कि न्‍यायिक कर्मियों को न्‍याय संबंधि कार्य करने में कोई परेशानी न हो, इसको ध्‍यान में रखते हुए बार भवन का निमर्ण किया जा रहा है। इससे जिले के अधिवक्ता आसानी से न्यायिक कार्यों का निष्पादन कर सके। साथ ही इन्हें काम करने में भी कोई परेशानी नही होगी। विधायक ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्‍य की सुविधाओं के अनुरुप कार्य करते हुए सुविधा बहाल की जा रही है। विधायक ने निर्माण कार्य कर रहे संवेदक को समय पर गुणवतापूर्ण भवन का निर्माण करने का निर्देश दिया। 




समाजसेवी उर्मिला कुजूर ने कराया क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल का मरम्मत

कुरडेग:- समाजसेवी उर्मिला कुजूर ने कुरडेग प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए खासकर कुरडेग पंचायत के केंदुटोली, सर्पमुंडा खालीजोरर गांव में लंबे समय से खराब पड़े चापाकल को निजी खर्च पर मरम्मत कराकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया। केंदूटोली एवं खालीजोर के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर उर्मिला कुजूर से चापानल मरम्मत का आग्रह किया था जिसके आलोक में उक्त गांवों में ।खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराकर ठीक कराया गया मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनना मेरी पहली प्राथमिकता है और उन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का प्रयास कर रही हूं । उनका कोई भी प्रकार की समस्या हो तो आप सीधे तौर पर संपर्क करें आपकी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा ।इस दौरान मुख्य रूप से लालधर, सुनील कुजूर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।




विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत टैंसेरा लोंगेपानी गांव पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा:-विधायक भूषण बाड़ा शुक्रवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के टैंसेरा लोंगेपानी गांव पहुंचे। जहां उन्‍होंने ग्रामीणों की समस्‍या सुनने के बाद सभी समस्‍याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आश्‍वासन दिया। विधायक ने ग्रामीणों को राज्‍य सरकार के जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्‍पर है। जनता की सेवा करना ही उनका एक मात्र उद्देश्‍य है। कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी वर्गों को ध्‍यान में रखकर कार्य कर रही है। ग्रामीण आगे बढ़े और योजनाओं का लाभ लें। विधायक ने ग्रामीणों को अपनी समस्‍या दुरभाष के माध्‍यम से भी रखने की अपील करते हुए कहा कि फोन में प्राप्‍त समस्‍याओं का भी समाधान किया जा रहा है। इ‍सलिए ग्रामीणों को अपनी समस्‍या बताने के लिए उनके आवास तक चल कर आने की भी जरुरत नहीं है। मौके पर विधायक की धर्म पत्नी सह कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने ग्रामीणों का कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। उन्‍होंने विधायक भूषण बाड़ा द्वारा क्षेत्र और जनता के विकास में किए जा रहे कार्यों को भी गिनाया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केशरी, विधायक प्रतिनिधि अनिल जेम्स बखला, विधायक प्रतिनिधि माइकल खड़िया, पाकरटांड़ प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, सोनल लकड़ा, प्रमुख सह 20 सूत्री अध्यक्ष तर्शिला खड़िया, शीला देवी,नीला नाग,सेवई पंचायत अध्यक्ष सालमोन तिग्गा, कारबेरा पंचायत अध्यक्ष निलेश एक्का,ताइसेरा पंचायत अध्यक्ष प्रदीप बड़ा,कुलुकेरा पंचायत अध्यक्ष विजय केरकेट्टा,अरबिंद केरकेट्टा,बजरंग प्रसाद, पप्पू प्रसाद,राजकुमार प्रशाद, जेबियर बड़ा, निकोडिन केरकेट्टा, एसीडोर केरकेट्टा,समीर लकड़ा,पूनम सरिता डुंगडुंग,सुमिता डुंगडुंग,अरविंद तिर्की,रोशन डुंगडुंग,मंगल ठिटियो, जॉनी,बिपिन,बन्नू आदि शामिल थे।




महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में जिले में खेल के क्षेत्र में तेजी से हो रहा है विकास: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा-घोचाेटोली चर्च मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर वाईसीजी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में ट्रैफिक एलेभेंन ओडिशा ने यारो की यारी क्रिकेट क्लब सिमडेगा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विजेता टीम को 25 हजार नगद सहित ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 15 हजार नगद सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विधायक ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समिति के लोगो के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार जिले में खेल के विकास के लिए कटिबद्ध है। बाजार टांड़ में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। जहाँ क्रिकेट, बॉलीबॉल एथलेटिक्स सहित कई खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। अब क्रिकेट के प्रति रुचि रखने वाले जिले के खिलाड़ी भी आसानी से क्रिकेट खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह के आयोजन से एक बात तो तय है कि हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स की तरह क्रिकेट के राष्ट्रीय टीम तक का सफर हमारे जिले के खिलाड़ी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सिमडेगा जिले में खेल के क्षेत्र में और अधिक तेजी से विकास किया जाएगा।मौके पर पादरी पीटर खाखा, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि दिलशाद मंजर, विधायक प्रतिनिधि निरोज बड़ा, सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनल लकड़ा, अमूल्य सोनम बाड़ा, बिरंजन बाड़ा,ऑलिभर लकड़ा,बन्नू, बिपिन,अर्पण खाखा,प्रशांत लकड़ा,पंकज लकड़ा,दीपक टोप्पो,अर्पण बड़ा,अमित बड़ाइक,विभव लकड़ा,अनुराग मिंज,अंकुर मिंज,अंकुर लकड़ा,गुंजन लकड़ा,उत्तम लकड़ा, गुलशन लकड़ा,रोहित लकड़ा,निम्रोध मिंज,नीतीश बड़ा,शसदन टोप्पो,अनमोल टोप्पो,अनमोल एक्का,सुनील एक्का, सैम सोरेंग,जयवंत बारला आदि उपस्थित थे। मौके पर अंपायर की भूमिका सलमान और अली ने निभाई।