पारा शिक्षकों के हित मे झारखंड की गठबंधन वाली हेमंत सरकार का फैसला स्वागत योग्य : विधायक

सिमडेगा-राज्य की महागठबंधन सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के वर्षों पुरानी मांगो को पूरा करने पर पारा शिक्षकों में हर्ष है। आज पारा शिक्षकों ने सर्किट हाउस सिमडेगा में कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के प्रति भी आभार जताया। मौके पर दोनों विधायकों ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए पारा शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांगो को पूरा कर पारा शिक्षकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। पारा शिक्षक कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षशील थे। पूर्व की भाजपा सरकार ने इन शिक्षकों के साथ काफी अन्याय किया। लेकिन हमारी सरकार ने अब इन्हें सहायक अध्यापक का दर्जा देकर सराहनीय काम किया है। इसके अलावे पारा शिक्षकों को अब सम्मानजक मानदेय भी दिया जाएगा।कहा झारखंड सरकार की कैबिनेट में पारा शिक्षकों के मामले में सेवा नियमावली को मंजूरी मिलने पर आज सम्पूर्ण झारखंड में खुशी का माहौल है। विधायकों ने खुशी जताते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित कर दिया है। इसके लिए झारखंड की गठबंधन वाली हेमंत सरकार का फैसला स्वागत योग्य हैं। नई नियमावली के बनाने के लिए सरकार के प्रति आभार। कहा कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में 64 हजार ऐसे शिक्षक वर्षों से कार्यरत हैं, जो एक तयशुदा मानदेय पर काम करते हैं, लेकिन उनकी सेवा स्थायी नहीं थी। राज्य सरकार ने इन पारा टीचर का नाम दे रखा था। जिसे अब सम्मान सूचक शब्द सहायक शिक्षक के नाम से जाना जाएगा। इन पारा टीचर्स के लिए राज्य सरकार ने नई सेवा शर्त नियमावली तैयार कर ली थी। जिसे अब लागू कर दिया गया है। नई सेवा शर्त नियमावली के अनुसार टीचर एलिजिब्लिटी टेस्ट पास करने वाले ऐसे शिक्षकों को मिलने वाली मानदेय राशि में एकमुश्त 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। जिन शिक्षकों ने टेट परीक्षा पास नहीं की है, उनका मानदेय 40 प्रतिशत बढ़ा। कहा कि राज्य सरकार सभी अनुबंध कर्मियों के साथ है। आने वाले दिनों में निश्चित ही राज्य के सभी अनुबंध कर्मियों की स्थिति में सुधार होगा। हमारी सरकार की मंशा साफ है। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केसरी, विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, सिमडेगा विधायक की धर्म पत्नी जोसिमा खाखा, कोलेबिरा विधायक की धर्मपत्नी बिनीता जोजो, रावेल लकड़ा, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केसरी, विधायक प्रतिनिधि दिलशाद मंजर, शीला देवी, बिरांजन बड़ा, सोनल लकड़ा, बन्नू, जॉनी, सागर,आदि मौजूद थे।




सिकरियाटांड पत्तराटोली गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी,इंटक नेता ने किया निरीक्षण

पाकरटांड:-इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने सोमवार को सिकरियाटांड पंचायत के पतराटोली गांव के लोगों से  मुलाकात करते हुए गांव की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से रूबरू हुए ।वहाँ के वार्ड जवाकिम किंडो के साथ साथ सभी लोगो ने बताया कि यह गाँव सभी मामलों में उपेक्षित रहा है। लगभग 110 परिवार वाला यह गाँव काफी दूर से डाँड़ी के पानी से गुजरा कर रहा क्योकि तीनो चापाकल खराब हैं। रास्ता का हाल इतना बेहाल है कि अभी भी तकलीफ है। एक स्ट्रीट लाइट है वो भी खराब। लकगभग 30 परिवारों को शौचालय मिला नही दूसरे शौचालय का फोटो को ही दिखा कर शौचालय पूर्ण का बोर्ड गाँव पर लगा दिया गया। कई खेती करने वालों ने कहा कि हम चाह कर भी खेती नही कर सकते क्योंकि सिंचाई की कोई सुविधा नही पहले कुछ कर भी लेते थे किंतु अब नहर की वजह से पानी भी नही मिल रहा। कई बार इन असुविधाओं से लिखित अवगत कराया है लेकिन आज तक हालात वही हैं। मौके पर दिलीप ने कहा कि मूलभूत सुविधा के नाम पर आपलोगों के साथ जो ठगी हुई है वह बहुत ही गलत है। विभागों से जल्द आपलोगों की असुविधा को दूर कराने की बात रखूँगा। आवास और शौचालय में जितने भी धोखाधड़ी की गई है। वह भी जांच का विषय है, वह जांच होगी। आपलोगो का रोड भी ठीक होगा, पेयजल के लिए चापाकल भी मरम्मत भी होगा। साथ ही दिलीप ने यह भी कहा कि कांसजोर नहर हमारे लिए वरदान की जगह अभिशाप बन गया गया है। इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय में केस चल रहा आप सब एकजुट होकर अपनी आवाज को तेज कीजिये ताकि नहर में सुधार हो और आप अधिक से अधिक कृषि कार्य कर सके।मौके पर सुरेश नायक, चंद्रजीत बड़ाईक, भोंदा नायक, राजेश प्रधान, शंकर नायक, राजेश नायक, बिष्णु नायक, गुलाब सिंह, दिलीप बड़ाईक, धनश्याम सिंह, मुकेश नायक, रान्तु नायक, तेज नायक सहित कई लोग ग्राम भ्रमण में मौजूद थे।




झामुमो नेताओं के प्रयास से केरसई पहाड़सारा गांव में विद्युत सामग्री कराई गई उपलब्ध

सिमडेगा- झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य मोहम्मद शाहिद एवं नगर अध्यक्ष मोहम्मद अनस के सहयोग से सोमवार को केरसई प्रखंड अंतर्गत पहाड़सरा गांव में विद्युत की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि गांव में लंबे समय से बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे थे जिसकी शिकायत प्राप्त हुए थे। उसके बाद गांव वालों को विभाग बुलाया गया था ।विभागीय पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई।इस दौरान  वीरेंद्र बड़ाइक, नीरज लोहरा,प्रवीण बाड़ा, रोशन बाड़ा उपस्थित थे।




मजदूर नेता ने ओड़गा में सुनी ग्रामीणों की समस्या, गरीबों के बीच बांटे कम्बल

जलडेगा:-सोमवार को मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह सिमडेगा जिला के जलडेगा प्रखंड के परबा एवं ओड़गा पंचायत का दौरा किया।लोक डाउन काल के दौरान मजदूरों एवं ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को लेकर पर परबा स्कूल मैदान में बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता परबा के मुखिया द्वारा किया गया।बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि परबा से लेकर ओड़गा तक रोड की स्थिति बहुत खराब है पूरा बोल्डर निकला हुआ है। साइकिल मोटरसाइकिल से चलने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और ओड़गा बाजार से रेलवे कॉलोनी तक कच्ची सड़क है।वहां पर पीसीसी पथ की मांग किया।ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली भी नहीं रहती है। जंगली क्षेत्र है जंगली हाथी का प्रकोप है।इस क्षेत्र में निर्बाध बिजली की आवश्यकता है। मौके पर मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने अपने भाषण में कहा कि इस क्षेत्र के सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर उपायुक्त सिमडेगा से मिलने एवं समस्याओं का समाधान करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि श्रम कार्ड के लिए अति शीघ्र परबा और ओड़गा में कैंप लगवाने की बात कही। मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह के द्वारा ग्रामीण बच्चों को गर्म कपड़ा वितरण किया गया। बैठक में मसलन टोपनो, आशीष मांझी,शांति मुनि डांग,मरियम समद आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।




लरबा राजा सह पूर्व कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक

कोलेबिरा-लरबा राजा सह कोलेबिरा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल गिरधर नाथ शाहदेव का निधन सोमवार को हो गया। उनके निधन पर भाजपा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक जताते हुए श्रधांजलि दी है।शोक जताने वालों में केंद्रीय मंत्री  अर्जुन मुंडा ,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जिला प्रभारी शेलेन्द्र सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू दिपक पूरी ,अनूप प्रसाद, भोला साहू , सतीश पांडे ,रवि गुप्ता ,श्यामलाल शर्मा ,दुर्गविजय सिंह ,तुलसी साहू घनश्याम केसरी, घनश्याम सिंह, कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष, अशोक इंदवार, चिंतामणि कुमार, श्रीलाल साहू ,श्रद्धानंद बेसरा ,सुजान मुंडा महेश साहू ,रामविलास बडाइक, दीपनारायण दास ,अमरनाथ बामलिया, राकेश रविकांत, कृष्णा ठाकुर ,मुकेश श्रीवास्तव ,प्रणव कुमार मनोज साय, सावित्री देवी ,फुलसुन्दरी देवी ,कमला कुमारी, पिंकी प्रसाद, रागिनी राज ,कंचन सिंह, बसंत माझी सत्यनारायण प्रसाद ,नवीन सिंह, रवि वर्मा ,दीपिका कुमारी ,नंदिनी दास, इंदु देवी ,नरेंद्र बड़ाईक ,संजय शर्मा, सुदर्शन सिंह ,रनधीर कुमार ,अशोक रजक, चंदन लाल ,मानकीलाल मोतीलाल ओहदार, सहित सभी कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है।




सिमडेगा 20 सूत्री समिति ने उपायुक्त सिमडेगा को किया सम्मानित

सिमडेगा जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनूप केशरी, जिला सदस्य,डीडी सिंह , मो समी आलम ,रणधीर रंजन, आलोक बागे ,फूलकुमारी समद एवम बासेन मुखिया शिशिर मिंज ने जिला के उपायुक्त सुशांत गौरव से एक औपचारिक मुलाकात की एवम जिला के नाम रोशन करने के लि उपायुक्त जी को डीडी सिंह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया 20 सूत्री सदस्यों ने उपायुक्त से जिले के कुछ समस्यओं से अवगत कराया जिस पर सकारात्म कार्रवई की बात कही और सिमडेगा जिला को अव्वल जिला बनाने में एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की बात कही।




सिमडेगा:जननायक कर्पूरी ठाकुर की 39वीं जयंती पर नाइ समाज ने दी श्रधांजलि

सिमडेगा:-कर्पूरी ठाकुर की 93वीं जयंती के अवसर पर सिमडेगा जिला नाई समाज के जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर के अगुवाई में डेली मार्केट स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को जन नायक कर्पूरी की जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर समाज के संरक्षक संजय ठाकुर ने कर्पूरी ठाकुर के जीवनी को बताते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश मे पहली बार ओबीसी को आरक्षण दिलाया और ओबीसी को आरक्षण देने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना उन्होंने 24 जून 1977 को बिहार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद 11 नवंबर 1977 को मुंगेरीलाल समिति की सिफारिश लागू कर दी जिसके चलते पिछड़े वर्ग को सरकारी सेवाओं में 26 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलने लगा समाज के जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने भी अपने विचारों को रखते हुए कहा कि आज पूरे देश मे बहुत ही धूमधाम से कर्पूरी जी की जयंती मनाई जा रही है। कर्पूरी जी के आदर्शों को और आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले पूरे देश में जातीय गणना कराई जाए और बिहार के तर्ज पर पूरे देश में कर्पूरी फार्मूले को लागू किया जाए, नाई जाति को भी एससी में शामिल किया एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाए। मौके पर विजय ठाकुर,विकास ठाकुर,कुलदीप ठाकुर,बीरेंद्र ठाकुर,सेंटर ठाकुर,बजरंग ठाकुर,कृष्णा ठाकुर,संजय ठाकुर,अरुण ठाकुर,टॉबु ठाकुर,छोटू ठाकुर इत्यादि समाज को लोग उपस्थित थे।




क्रूसकेला बग़ीचाटोली के ग्रामीणों संग इंटक नेता दिलीप तिर्की ने श्रमदान कर किया सड़क मरम्मत

पाकरटांड :प्रखंड के क्रूसकेला बग़ीचाटोली के ग्रामीणों ने शनिवार को इंटक नेता दिलीप तिर्की के साथ मिल कर  पंचायत सचिवालय के बगल से बग़ीचाटोली जाने वाले रास्ते मे मुरुम मिट्टी डालते हुए श्रमदान मरम्मत किया।इस दौरान महिलाएं एवं लोगों ने दुरुस्त किया।लोगों ने बताया कि जर्जर हालत के कारण राशन की गाड़ी यही रुक जाती और राशन गिरा देती। फिर हम यहाँ से ट्रैक्टर के सहारे दुबारा खर्च करके राशन ले जाते। बरसात के दिनों में बहुत कठिनाई होती है।इसके लिए कितनी बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की ज्ञापन दिया लेकिन कभी कुछ नही हुआ। मौके पर दिलीप ने कहा कि हमारा जिला इन सब चीजों के लिए अधिकारियों द्वारा उपेक्षित रहा है। और आज भी यहाँ यही देखने को मिल रहा कि पंचायत सचिवालय के बगल में ऐसा हालात पूरा पंचायत का हाल बयान कर रहा है। हम ग्रामीणों के नाम पर ही सारे विकास के फण्ड जिले को मिलते है लेकिन ग्रमीण ही इन फंडों से वंचित होते हैं। जिसपर प्रशासन का कोई समाधान नही होता है। यह हमारे लिए बहुत गंभीर बात है। यह उग्रवाद ग्रस्त क्षेत्र था जिस कारण कभी विकास नही हो पाया इसलिए इस पंचायत को विशेष ध्यान देना चाहिए लेकिन अधिकारी आंख बंद किए हुए हैं। हम सबको मिलकर इनके आंख को खोलना होगा। मौके पर इंटक प्रखंड अध्यक्ष पुनीत डुंगडुंग, वार्ड भूषण मुंडा, महिला अध्यक्ष उर्सेला डुंगडुंग,  पूनम डुंगडुंग सहित काफी लोग श्रमदान के लिए मौजूद  थे।।




अमर जवान ज्योति को विलय करने पर सिमडेगा यूथ विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि ने जताई निंदा

सिमडेगा:यूथ सिमडेगा विधानसभा के अध्यक्ष एवम विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा अमर ज्योति को विलय करने पर केंद्र सरकार परनिंदा जताई उन्होंने कहा अमर जवान ज्योति बुझाना देश के महान वीर सैनिकों का अपमान है।70 के दशक से आज तक इंडिया गेट में जो ज्योति जल रही थी वह हमारे जवानों की पराक्रम का प्रतीक है जिसे विलय कर भाजपा सैनिकों को  अपमान करने की सोची समझी चाल है ।मोदी सरकार अपना कुछ नही बना सकी। 7 साल में तो कांग्रेस काल मे बनी सभी धरोहर को सिर्फ नाम बदल कर अपनी शिलापट्ट लगा रही है ल।अमर ज्योति को बुझा कर सैनिक प्रेम दिखाने वाली भाजपा अपना सैनिक नफरत जग जाहिर करने में सफल हुई यही सैनिक 1971 पाकिस्तान को चना चबा दिए थे यही सैनिक वीरता का जीता जागता इस ज्योति था जिसे भारत ही नही दुनिया देखती थी मोदी  सरकार देश की सरकार देश की धरोहर को खत्म कर के अपना धरोहर दिखाने की सोच रखती है ।जो बहुत निदनीय है। इसी उद्देश्य से सांसद भवन या कई रेलवे स्टेशन का नाम बदल रही है तो काँग्रेस जो 70 साल में बनाई है उसे ही मोदी सरकार नाम बदल कर अपना दिखाने में लगी है जिसे काँग्रेस यूथ एवम विधायक प्रतिनधि सिमडेगा प्रदीप केसरी , तिलका रमण, अख्तर खान , दिलसाज मंजर निरोज बाडा , शीतल एक्का ,युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ,संदीप नायक, प्रशांत बड़ाईक अचल केरकेटा  यूथ बिधान सभा सिमडेगा अध्यक्ष सोनल लकड़ा , बिपिन बाडा,बनू ,सागर , जोनी संदीप नायक ने निंदा की है।




भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जलडेगा:झारखंड प्रदेश में अनुसुचित जनजाति समाज तथा आम झारखंडी सदान समाज की महिलाओं- बेटियों पर लगातार हो रहे समुहिक बलात्कार, हत्या, लुटपाट एवं राज्य की कानुन व्यवस्था ध्वस्त हो जाने के कारण राज्य में उत्पन्न आसजक स्थिति के सम्बन्ध में भाजपा जलडेगा के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम जलडेगा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राजेश बरला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पिछले दिनों कोलेबिरा प्रखण्ड के बेसराजारा गांव में विशेष ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा संजु प्रधान को आधमारा करके जिंदा जलाया गया है, उस हत्या का CBI जांच की मांग एवं हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं कठोर सजा दिलाने और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग कि गई है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार, सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा, जोगेश्वर विंझिया, रामेश्वर सिंह, सुबास साहु, भोला साहु, शरवन साय, पुरेन्द्र सिंह, मुनेश्वर साहु एवं अन्य भाजपा के कार्यकार्ता उपस्थित थे।