राज्य में हो रहे लगातार महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार लूट हत्या के खिलाफ राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

कोलेबिरा:भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा कोलेबिरा में झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र बड़ाइक के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश में अनुसूचित जनजाति समाज तथा झारखंडी सदान समाज की महिलाओं बेटियों पर लगातार हो रहे सामूहिक बलात्कार हत्या लूट एवं राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो जाने के कारण राज्य में उत्पन्न अराजक स्थिति के संबंध में महामहिम राज्यपाल झारखंड प्रदेश के नाम अंचल के बड़ा बाबू उपेंद्र कुमार बैठा को ज्ञापन सौंपा गया |इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र बड़ाईक ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा कोलेबिरा प्रखंड के हम सभी ग्रामीण कार्यकर्ता राज्य सरकार के राज्य सरकार के कोरोना लॉकडाउन के समस्त दिशानिर्देशों को अनुपालन करते हुए वर्तमान झारखंड सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन पत्र द्वारा अवगत कराना चाहते हैं कि वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में राजभर में लगातार संगीन आपराधिक घटनाएं अनुसूचित जनजाति आम झारखंडी सदान समाज के लोगों महिलाओं नाबालिक योवतियों पर सामूहिक बलात्कार हत्या तथा सरकार पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण राज के संपूर्ण कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है अपराधिक समूह अपराधियों को सरकार प्रशासन का कोई भय नहीं है चारों ओर आपराधिक तत्वों का बोलबाला है राज में नक्सलियों की समांतर सरकार स्थापित होने लगी है इनके द्वारा विकास कार्यों में रोड़े अटकाए जाने लगे हैं |अपराधी निर्भय होकर लोगों की हत्या कर रहे हैं| इस सरकार के कार्यकाल में महिलाओं नाबालिगों पर बलात्कार हत्या की घटनाएं एकाएक बढ़ गई है| और बढ़ती ही जा रही है यह सरकार के शासनकाल में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार अनुसूचित जनजाति मोर्चा महामंत्री भुनेश्वर तिर्की किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जनेश्वर बिल्हौर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री निजामुद्दीन अहमद रोहित कुमार साहू दीपक चिक बड़ाइक सहदेव बड़ाइक शांतिमुन्नी देवी सुरेश टोप्पो रूपलाल महतो आदि उपस्थित थें




भाजपा ने कल के वैक्सीन महा अभियान में सभी कार्यकर्ता करें सहयोग हेतु की अपील

सिमडेगा- कोविड-19 संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन कल वैक्सीन महा अभियान चला रही है जिसमें वैसे लोग जिनका पहला या दूसरा वैक्सीन बाकी है उन्हें वैक्सीन लगाया जाएगा
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण बड़ाईक ने जिले के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष जिले के पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है की इस वैक्सीन महा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर प्रशासन को सहयोग करें एवं इस महामारी को अंत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने अपने सभी प्रखंडों के सांसद प्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है की प्रशासन द्वारा निर्धारित कैम्पों में ज्यादा से ज्यादा आम जनों को वैक्सीन लगे इस पर सभी सांसद प्रतिनिधि सक्रिय भागीदारी निभाएं और इस महा अभियान को सफल बनाने में प्रशासन की मदद करें




विभिन्न मांगों को लेकर एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मियों ने भुखे पेट रहकर कार्यों का किया निष्‍पादन

सिमडेगा :एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मचारियों का शुक्रवार को भुखहड़ताल में रहते हुए अपने कार्यों का निष्‍पादन किया है। मौके पर संघ के लोगों ने सरकार से अपने सात सूत्री मोंगों को पूरा करने की मांग की। संघ के जिलाध्‍यक्ष विजय राम ने कहा कि सरकार सभी एमपीडब्ल्यू को आरसीएच के तर्ज पर अविलंब विभाग में समायोजन करें। साथ ही समायोजन होने तक वेतन में वृद्धि करें। उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में सभी एमपीडब्ल्यू फ्रंट लाईन वर्कर के रुप में काम कर रहे हैं। लेकिन अब तक  बीमा नहीं किया गया है। उन्‍होंने सभी एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मियों का बीमा 50 लाख रु का बीमा करने की मांग की।  




टैसेरा डुमरडीह में मजदूर नेता राजेश सिंह ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से किया बैठक

सिमडेगा:मजदूर नेता राजेश सिंह ने टैसेरा पंचायत के डुमरडीह गांव में ग्रामीणों की समस्या को लेकर बैठक किया इस दौरान गांव के लोगों के बीच विभिन्न समस्याओं को बारी-बारी से सुना गांव के लोगों ने बताया कि रामरेखा सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है और जर्जर स्थिति में है इस क्षेत्र में चापाकल खराब है ।जल मीनार खराब है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की पहल नहीं हो रही है। गांव के वृद्ध जनों ने कहा कि पेंशन नहीं मिल रही है और ना ही अन्य चीजों की सुविधा है। वही बताया गया कि जिला बने हुए कितने वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में विकास की कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतारी गई है सरकारें आई गई लेकिन अभी तक गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है और यहां अभी भी लोगों को विकास की उम्मीद जगी हुई है। मौके पर मजदूर नेता राजेश सिंह ने ठंड को मद्देनजर रखते हुए गरीब असहाय लोगों के बच्चों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया एवं बुजुर्गों को  कम्बल दिया ।साथ ही संबोधित करते हुए कहा वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी लोग महा अभियान में शामिल होकर छूटे हुए लोगों को प्रेरित कर वैक्सीन दिलाएं एवं जो मजदूर बाहर काम करने गए हैं उन लोगों का बिना जांच हुए गांव में प्रवेश करने ना दें ।उन्हें सर्वप्रथम जांच के लिए प्रेरित करें तथा जो लोग ई-श्रम कार्ड नहीं बनाए हैं वह जल्द से जल्द श्रम विभाग एवं प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से जरूर बनवाये। उन्होंने ने कहा कि आप की जो भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द उपायुक्त से मुलाकात करते हुए प्राथमिकता के आधार पर दूर कराने का कार्य करूंगा कार्यक्रम से पूर्व मजदूर नेता राजेश सिंह का पारंपरिक तरीके से गांव के लोगों ने माला पहनाते हुए ढोल मांदर की थाप पर स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले गए। जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर सावन बड़ाइक, जानकी देवी कस्ती देवी, बिरसा पाइक, सोहन प्रधान ,लेहरु पाइक, अनामिका लाकड़ा, उलझन खलखो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।




नगर परिषद के सफाई कर्मी संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर इंटक नेता को सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा:नगर परिषद सिमडेगा के सफाई कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की से मुलाकात करते हुए अपने तकलीफों से अवगत कराया। एवं ज्ञापन सौंपा मौके पर कर्मियों ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी हमारे साथ सालों से धोखा कर रहे। हमारा डीए साल में दो बार अप्रैल और अक्टूबर में बढ़ता है। लेकिन उसे जानबूझ कर समय बीत जाने के बाद कार्यवाही किया जाता जिससे हमें दो की जगह सिर्फ एक डीए मिलता। पीएफ और ईएसआइ दोनों मिलाकर 12% कटौती होती थी लेकिन अभी रिकॉर्ड के अनुसार 16.75% या कभी ज्यादा भी कटौती हो रही लेकिन हमारे यूएन खाते में वह पैसा नही जा रहा। ईएसआई का नंबर मिला है लेकिन उसका सुविधा नही मिलता है। डीए नही मिलने से उचित मानदेय नही मिल रहा हमे। हमने कई बार नगर परिषद अधिकारीयों से कहा लेकिन सालों से बस टाल मटोल कर हम मजदूरों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। दिलीप ने सभों को अस्वाशन देते हुए कहा कि आपलोगो का समस्या का समाधान जल्द होगा क्योंकि यहां गवर्मेंट रेवेन्यू का मामला भी है साथ ही आप सबके वजह से नगर साफ सुथरा रहता है।नगर परिषद में आप मजदूरों का कार्य ही गुणवत्तापूर्ण रहता है। बाकी सारे नगर पारिष का कार्य जांच के घेरे में हमेशा रहता है। और आप लोगों के साथ ही ऐसा करना घोर निंदा के योग्य है। जल्द अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी देकर आपलोगो को न्याय दिलाऊंगा। तिर्की ने कहा आप यदि हड़ताल पर बैठ जाये तो कोई अधिकारी नगर परिषद नही चला सकता।क्योंकि आपके बगैर कोई काम संभव नही है।आपका उचित मानदेय  और हक भी मिलेगा साथ ही जो इसके लिए जिम्मेदार है उनपर कार्यवाही भी जरूर होगी।




सामुहिक दूष्कर्म को लेकर भाजपा गुमला ने किया मुख्यमंत्री से इस्तीफे का मांग

गुमला:-थाना क्षेत्र के कोकावल में 9वीं कि छात्रा काल्पनिक नाम पार्वती के साथ हुए सामुहिक दूष्कर्म के पिड़ित परिवार से मिलकर भारतीय जनता पार्टी गुमला कि टीम नें पिड़ित के घर पहुंच कर एक कुंटल चावल सहायता के तौर पर दिया और पिड़त परिवार को ढाढ़स बंधवाया कि पिड़ित परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी उसके साथ तत्पर खड़ी है।
वहीं हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य में आज आदिवासी ही सुरक्षित नहीं है आए दिन झारखंड में बालात्कार और हत्याएं जैसी घटनाएं घट रही है जिससे राज्य कि स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है राज्य में आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है ऐसा एक दिन भी नहीं बित रहा है कि झारखंड में बालात्कार लुट हत्या चोरी डकैती का मामला ना घट रहा हो।जिसपर भाजपा एस टी मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र लाल उरांव नें कहा कि यहां आदिवासीयों और दलितों कि सरकार नहीं है ये यहां चोर लुटेरे और गुंडों कि सरकार चल रही है।साथ ही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण माला बाड़ा नें बलात्कारीयों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन से फांसी कि मांग की है साथ ही साथ सरकार कि ओर से पिड़ित परिवार के लिए किसी तरह का कोई बयान नहीं देना और ना ही वर्तमान सरकार कि पार्टी का कोई भी नेता या मंत्री का पिड़ित परिवार मिलने नहीं आने और पिड़ित परिवार के प्रति कोई भी बयान या संवेदना व्यक्त नहीं करनें से काफी नाराज़ थे।
साथ ही जिला युवा मंत्री नितेश गुप्ता नें कहा है कि अगर पिड़िता को उचित न्याय नहीं मिला तो सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।
देखा जाए तो राज्य में ईतना बड़ा घटना घटनें के बाद भी सरकार के किसी भी व्यक्ति का पिड़ित परिवार से नहीं मिलना और ना ही किसी तरह का कोई संवेदना व्यक्त करना सरकार के उदासिन रवैया को दर्शाता है जो कि झारखंड कि सुशासन पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है।पिड़ित परिवार से मिलने वालो में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा अध्यक्षा सह जिला परिषद सदस्य किरण माला बाड़ा, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लाल उरांव, भाजयुमो जिला मंत्री नितेश गुप्ता (प्रिंस), मंडल अध्यक्ष विजय प्रसाद केशरी, संसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध चौधरी, अनिल लोहरा, विजय प्रसाद केशरी, सत्रुधन सिंह, रघुनाथ यादव एवं अन्य भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे॥




झारखंड सरकार पिछडो को 27%आरक्षण जल्द लागू करे-अमरदीप यादव

सिमडेगा- भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा जिला ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की ओबीसी मोर्चा का स्थान भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण है जिले में भी ओबीसी मोर्चा को सशक्त बना कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना ही उद्देश्य है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ओबीसी समाज के नेतृत्व में चल रहा है आने वाले दिनों में झारखंड में भी ओबीसी मोर्चा के सहयोग से भाजपा की सरकार बनेगी वही भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा झारखंड सरकार अपने घोषणापत्र के अनुरूप अविलंब राज्य में ओबीसी समाज को 27 परसेंट आरक्षण बहाल करें, झारखंड सरकार अपने घोषणापत्र के एक भी वायदे को पूरा नहीं कर रही है समय आने पर जनता इसका जवाब जरूर देगी बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत यादव ने कहा तत्कालीन रघुवर सरकार में पिछड़ों का जनगणना का कार्य शुरू हुआ था हेमंत सरकार आने के बाद जनगणना कार्य बंद करा दिया गया झारखंड सरकार अविलंब पिछड़ों को 27% आरक्षण दे वर्तमान झारखंड सरकार के गठन के बाद सरकार वादाखिलाफी पर उतर आई है युवाओं को प्रतिवर्ष 500000 रोजगार रोजगार नहीं मिलने पर रोजगार भत्ता देने की बात हुई थी पर 2 साल होने को है आज तक ना युवाओं को रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता मुख्यमंत्री ने 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया था पर एक भी नियुक्ति नहीं कर पाए ओबीसी मोर्चा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का दायित्व है की प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और झारखंड सरकार की विफलताओं को भी बताएं वर्तमान की केंद्र सरकार ओबीसी समाज की उचित भागीदारी प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा है साथ ही NIIT केंद्रीय बिद्यालय नवोदय में भी ओबीसी बच्चो को जगह मिल रहा है बैठक को  संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में ओबीसी मोर्चा मजबूती के साथ कार्य कर रही है मोर्चा मंडल स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करें और भारतीय जनता पार्टी को  दशा और दिशा देने की काम करें,सांगठिक दृष्टिकोण से ओबीसी मोर्चा का भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका है।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने कहा की झारखंड में वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है आए दिन झारखंड में लूट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है पर सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह फेल नजर आ रही है हाल ही में भाजपा कार्यकर्ता संजू प्रधान की हत्या जिंदा जलाकर कर दी गई पर मुख्यमंत्री ने कोई बयान अभी तक जारी नहीं किया भारतीय जनता पार्टी पुरजोर तरीके से मांग करती है कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले।बैठक को प्रदेश लीगल सेल के संयोजक सुरेश प्रसाद ,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री घनश्याम केसरी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री सुभाष साहू ने किया मौके पर दिपक पूरी, अनूप प्रसाद ,उपाध्यक्ष भोला साहू ,सतीश पांडे ,रामविलास बड़ाईक, सावित्री देवी, फुल सुंदरी देवी, पिंकी प्रसाद, कृष्णा ठाकुर ,रवि गुप्ता ,अशोक रजक, श्रीलाल साह ,द्वारिका जायसवाल, श्रवण गोस्वामी, मनोज कुमार, गणेश यादव ,भरोशा महतो दिलीप कुमार साहू ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।




सिमडेगा कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर परिसदन भवन में हुई बैठक,1 लाख लोगो को जोड़ने का लिया गया निर्णय

सिमडेगा: जिला कांग्रेस कमिटि के जिला अध्यक्ष अनूप केशरी की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक कोलेबिरा विधायक नमण विकसल कोंगाडी,सदस्यता अभियान के सिमडेगा जिला प्रभारी सुभाष नाग के साथ सभी प्रखण्ड अध्यक्ष , प्रखण्ड प्रभारी  एवम जिला के  20 सूत्री सदस्यों के साथ कि गयीं। सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी प्रखण्ड स्तर से बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी के सभी, जिला एवम प्रखण्ड कमिटि के पदधारी सदस्यों को जिम्मेदारी के साथ सदस्यता अभियान को पुनः गति देने का निश्चय हुआ तथा सिमडेगा में  एक लाख नए सदस्यों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का निर्णय लिया गया। इस  सदस्यता अभियान कार्यक्रम की बैठक में जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोनसन मिंज,जिला उपाध्यक्ष समी आलम, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, कोलेबिरा प्रभारी नॉमिता बा, डेविड तिर्की, फ्रांसिस बिलुंग, नवीन वीरेन तिर्की, देवनिष खेस, नरेश नाग,  सुनील खड़िया, श्यामलाल प्रसाद, सुरेश द्विवेदी, विरंजन बाडा, जमीर खान,कौशल किशोर रोहिल्ला ,एवम अनूप लकड़ा उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम के पश्चात 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल , जिला सदस्य रणधीर रंजन, एवम अनूप लकड़ा का जिला कांग्रेस कमिटि के द्वारा बधाई एवम स्वागत किया गया 




सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बार भवन का दिया तोफा, 29 को करेंगे शिलान्यास

सिमडेगा:- विधायक भूषण बाड़ा ने जिले के अधिवक्ताओं को बार भवन का तोफा दिया है। बार एसोसिएशन भवन के बन जाने से जगह की कमी से जुझ रहे जिले के अधिवक्ताओं की परेशानी कम होगी। साथ ही न्यायिक कार्य करने में भी आसानी होगी। बुधवार को विधायक भूषण बाड़ा एवं बार एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति में कचहरी परिसर में बार भवन निर्माण के लिए जगह का चयन किया गया। इस दौरान जमीन की मापी भी की गई। साथ ही 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे बार भवन निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास विधायक के हाथों किए जाने का निर्णय लिया गया। स्थल का चयन करते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने विधायक बनने के साथ ही बार एसोसिएशन के साथ बैठक कर बार भवन बनवाने का आश्वासन दिया था। इसी कड़ी में परिसर में ही बार भवन का निर्माण किया जाएगा। ताकि जिले के अधिवक्ता आसानी से न्यायिक कार्यों का निष्पादन कर सके। साथ ही इन्हें काम करने में भी कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आगे भी बार एसोसएशन की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर बार एसोसिशन के अध्यक्ष अधिवक्ता बसंत कुमार, सचिव अधिवक्ता संजय कुमार महतो, संयुक्त सचिव अधिवक्ता प्रद्दुमन सिंह, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार यादव सहित एसोसिएशन के अधिवक्ता प्रभात कुमार, अधिवक्ता जगदीश साहु, अधिवक्ता शमी अख्तर, अधिवक्ता विजय कुमार बक्सी, अधिवक्ता जितेन्द्र अशोक, अधिवक्ता मो युसूफ, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, अधिवक्ता अनूप कुमार टोप्पो, अधिवक्ता सुनील लुगून, अधिवक्ता अरुण तिर्की, अधिवक्ता स्कोलस्टीका सोरेंग, अधिवक्ता सुनील कुमार बक्शी, अधिवक्ता लिबिन टेटे आदि उपस्थित थे।




मजदूर नेता राजेश सिंह ने ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच बांटे गर्म कपड़े कहा-क्षेत्र में नहीं है जनप्रतिनिधियों का ध्यान

सिमडेगा:सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा के बांसखोइर बस्ती में मजदूर नेता राजेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमे रथ मोड़ से बीरू जाने वाले क्रम में विरु पालामाडा पुल टूटा हुआ है, जिसके कारण लोगों को 2 किलोमीटर के बजाय बीरू 13 किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता है गांव वालों को बरसात के समय बहुत कठिनाई होती है वही पालामाडा नदी से रोड की स्थिति काफी दयनीय है ।ग्रामीणों ने कहा कि कितनी बार संसद एवं जनप्रतिनिधि ,जिला प्रशासन को 2 साल पहले से अवगत कराया गया था लेकिन आज तक इस नदी पुल को देखने वाला कोई नहीं है।
उपस्थित ग्रामीणों ने ठंड को मध्य नजर पंचायत की ओर से कम लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल मिलने की बात कहि।गांव में चापाकल, वृद्धा पेंशन सहित कई चीजों की समस्या है। उपस्थित मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने बच्चों के बीच गर्म कपड़ा एवं जैकेट दिय ताकि ठंड से बच्चे लोग बच सकें । ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद मजदूर नेता ने कहा बहुत जल्द पलामड़ा पुल नदी को बनवाने का काम कराया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि तामड़ा बीरू पुल को लेकर माननीय मुख्यमंत्री संसद मुख्य सचिव एवं सिमडेगा जिला के उपायुक्त महोदय को लिखित रूप में दिया जाएगा खराब चापाकल हेतु उनकी मरम्मत के लिए पीएचडी विभाग को लिखित शिकायत दिया जाएगा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा पान से दूर रख कर समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करें आपकी हक आवाज को हम सरकार तक पहुंचाने के लिए मददगार के रूप में कार्य करेंगे बैठक में सफल बनाने में राहुल कैथवार अहम भूमिका रहा मौके पर खुशी कुमारी, अर्पणा कुमारी, अरमु लोहरा, राजन कुजूर, मासूम लोहरा, बिर सिंह, मुस्कान अंसारी, पार्वती देवी, फुलमनी देवी, इसडोर केरकेट्टा, साजन कुजूर, गणेश सिंह, लोहारू लोहरा, जानकी देवी, रोशन केरकेट्टा, पौलुस केरकेट्टा उपस्थित थे।