सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से हुआ शव का पोस्‍टमार्टम

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से सोमवार को कुरडेग में हुए सड़क दुर्घटना में मृतक अंकित यादव एवं गुलशन कुजूर के शव का पोस्‍टमार्टम कराया गया। विधायक श्री बाड़ा स्‍वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्‍पताल स्थित पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। यहां पोस्‍टमार्टम करवाने के बाद विधायक ने दोनों युवकों के शव को घर भेजवाने में भी सहयोग किया। इसके बाद वे स्‍वयं केरसई प्रखण्ड के गोम्माटोली गांव पहुंच मृतक गुलशन कुजूर एवं कुरडेग के गताडीह में मृतक अंकित यादव के अंतिम संस्‍कार कार्यक्रममें शामिल हुए। एवं शोक संतप्‍त परिवार को सांत्‍वावना दी। इस दौरान जिला 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष मनोज जयसवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डेविड तिर्की, मूंश खेस, प्रदीप केशरी, तिलका रमण, अख्तर खान, बिपिन, जॉनी, बन्नू, निमरोध एक्का, विस युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा, गुड्डू खान, संदीप नायक आदि उपस्थित थे।




सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने रुसु में किया समशान शेड का शिलान्‍यास

केरसई प्रखंड के रूसु में समशान शेड का शिलान्यास मंगलवार को किया गया। शेड का शिलान्‍यास मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा विधिवत पूजा अर्चना कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उन्‍होंने कहा कि यहां अंतिम संस्‍कार कराने के लिए आने वाले ग्रामीण शेड नहीं रहने से परेशान रहते थे। बरसात एंव गर्मियों में लोगों की परेशानी बढ़ जाती थी। अब यहां शेड का निर्माण हो जाने से गर्मी अथवा बरसात सभी मौसम में अंतिम संस्‍कार कराने आने वाले ग्रामीणों की परेशानी कम होगी। उन्‍होंने कहा कि वे ग्रामीणों की समस्‍याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण बेझिझक अपनी समस्‍या रखें। ताकि जल्‍द से जल्‍द सभी समस्‍याओं का समाधान कराया जा सके। मौके पर प्रखंड अध्‍यक्ष डेविड तिर्की, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केशरी, तिलका रमण, अख्तर खान, भुनेश्वर राम, निमरोध एक्का, सिमडेगा विधान सभा युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा, बन्नू, बिपिन, जॉनी आदि उपस्थित थे।

शिलान्यास करते हुए



जीईएल प्रथामिक विद्यालय बोंडोबारी में नवनिर्मित विद्यालय का विधायक भूषण बाड़ा ने किया उदघाटन

केरसई:गांव के बच्‍चों के लिए ग्रामीण शिक्षा व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त किया जा रहा है। ताकि गांव के बच्‍चे भी शहरी शिक्षा व्‍यवस्‍था की तर्ज पर गांव से ही गुणवतापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सके। यह बातें मंगलवार को सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा ने जीईएल प्रथामिक विद्यालय बोंडोबारी में नवनिर्मित विद्यालय भवन के उदघाटन समारोह में कही। साथ ही उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले के शिक्षा व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त किया जा रहा है। खासकर बंद होने के कगार पर पहुंचे अल्‍पसंख्‍यक स्‍कूलों को फिर से पूर्व की भांति संचालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने महागठबंधन की कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से उसका लाभ लेने की भी अपील की। इससे पर्व विधायक श्री बाड़ा ने विधायक भवन का उदघाटन फीता काटकर किया। मौके पर बिशप मुरेल बिलुंग एवं पादरी विभव केरकेट्टा द्वारा बिशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बिशप ने भवन परिसर में आशिष जल का भी छिड़काव किया। मौके पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्‍यक्ष सह जिला 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष मनोज जयसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्‍का, प्रखंड अध्यक्ष डेविड तिर्की, मुखिया धर्मप्रकाश डुंगडुंग, मूंस खेस, प्रदीप केशरी,तिलका रमन, अख्तर खान, अजयदान कुजूर पाकर टार प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,सोनल लकड़ा,अरविंद,बिपिन, जॉनी, सुरेन्द्र कुमार, शशि प्रसाद, शंभु प्रसाद, नीतू कुमार, कृष्णा कुमार, मनोज प्रसाद, मनोहर प्रसाद, गुड्डू खान, अनिल कुमार बा, सेतकुमार बिलुंग, प्रधानाध्यापिका हल्याणी बा, निरंजन बा ,कोलेंग बा, रायमानी डुंगडुंग आदि उपस्थित थे।

सम्बोधित करते हुए विधायक



झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा 31 जनवरी को होगा गुमला में आंदोलन

गुमला:झारखंड नवनिर्माण दल से जुड़ी बॉक्साइट माइन्स रैयत मजदूर समिति घाघरा व बिशुनपुर के तत्वधान में आयोजित 31 जनवरी 2022 को रैयत व मजदूरों का सम्मेलन में मशीन हटाओ मजदूर लगाओ की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने की रणनीति बनाई जाएगी । विदित हो कि बॉक्साइट माइन्स क्षेत्र में माइनिंग एक्ट का खुला उल्लंघन की जा रही है । वहीं हिंडाल्को कंपनी व छोटे लीज धारियों द्वारा मजदूरों को काम नहीं देकर मशीन लगाकर व अवैध खनन के भरोसे माइंस का संचालन किया जा रहा है । माइंस क्षेत्र के गांव में सीएसआर के तहत कोई काम लीजधारी नहीं कर रहे हैं । यही कारण है कि आज भी बेशकीमती बॉक्साइट निकलने वाली क्षेत्र में सिर्फ मजदूरों का भर नहीं बल्कि आदिवासी व आदिम जनजातियों के बेटी – बहनों का भी पलायन व मानव तस्करी चरम पर है । स्कूल ,अस्पताल , सड़क , पेयजल व सिंचाई जैसी सुविधा का अभाव में लोग रहने को मजबूर हैं । 21वीं सदी में भी आदिवासी व आदिम जनजाति के परिवार झरने का दूषित पानी पीने को विवस हैं । सरकार चाहे भाजपा की रही हो या झामुमो व कांग्रेस पार्टी की गठबंधन वाली हेमंत सरकार हो स्थिति जस का तस है । माइंस क्षेत्र में नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध धंधा बदस्तूर जारी है , जिसे बॉक्साइट माइन्स रैयत मजदूर समिति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी । सम्मेलन में बॉक्साइट माइन्स क्षेत्र के लिए आंदोलन की व्यापक रणनीति बनाते हुए सीएसआर एवं डीएमएफटी फंड के तहत बॉक्साइट प्रभावित गांव में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और माइनिंग एक्ट व अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए धारदार आंदोलन की शुरुआत किए जाने की योजना बनाई जाएगी ।




किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु 35 मोबाइल पंप सेट का किया गया वितरण

घाघरा=विशनपुर विधायक चमरा लिंडा ने सोमवार को बाला खटंगा गांव में मोबाइल सोलर पंप सेट सिस्टम का वितरण किसानों के बीच किया. इस दौरान 35 पंप सेट किसानों के बीच वितरण किया गया है. यहां बता दें कि घाघरा प्रखंड के 18 पंचायत में 5-5 मोबाइल सोलर पंप सेट सिस्टम का वितरण करना है जिसकी शुरुआत सोमवार को बाला खटंगा गांव से किया गया. इस दौरान डुको, बदरी, कोहीपाठ, बेलागढ़ा, सेहल, रुकी व शिवराजपुर पंचायत के किसान उपस्थित हुए जिन्हें पंप सेट दिया गया. पंप सेट प्रत्येक गांव में चलंत होगा जहां से लोग अपने अपने खेतों में ले जाकर आवश्यकता के अनुसार सिंचाई कर सकते है. इस दौरान विधायक चमरा लिंडा ने कहा बढ़ती डीजल की महंगाई को देखते हुए मोबाइल सोलर पंप सेट सिस्टम का वितरण किया जा रहा है जो सौर ऊर्जा से संचालित होगा किसी भी तरह का अनावश्यक खर्च किसानों को नहीं करना है. इन सभी उपकरणों का उपयोग कर किसान अपनी आय को बढ़ाएंगे. विधायक ने यह भी कहा कि पूरे क्षेत्र से पलायन को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता है. किसान डीजल की महंगाई के कारण खेती नहीं कर पा रहे थे। अब इस सोलर सिस्टम पंप के माध्यम से सभी भरपूर खेती कर पाएंगे और इससे पलायन रुकेगा. बहुत से लोग दूसरे प्रदेशों में काम करने जाते हैं जहां उनके साथ कई तरह का दुर्व्यवहार व शोषण किया जाता है. इन सभी से लोगों को निजात दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके तहत पंप सेट का वितरण किया जा रहा है.।वही विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष भी एक करोड़ की लागत से कई पंचायतों में मोबाइल सोलर पंप सेट दिया गया था। इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव, संजय उरांव, हरि उरांव, बलकु उरांव, बिफ़ैया उरांव, राजेन्द्र उरांव, देवेन्द्र तिर्की, जतरू भगत, परमेश्वर उरांव, रामकिशोर उरांव, फगुवा उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।




कोलेबिरा विधायक ने पुर्व सरकार पर अल्पसंख्यक फंड का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक का हुआ आयोजनसिमडेगा:-उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन हुआ। अधिक से अधिक कोरोना जांच करने एवं कोविड टीकाकरण कार्य को शतप्रतिशत पूर्ण करने की दिशा में गहन समीक्षा की गई। 15 से 17 वर्ष के बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य का निर्देश दिया साथ हीं बोलबा, बानो, केरसई, पाकरटांड़, बांसजोर प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को महा अभियान चलाते हुए टीकाकरण के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने 24 जनवरी तक शहर में मेगा अभियान चलाते हुए शतप्रतिशत टीकाकरण के कार्या को पूर्ण करने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। टीका एक्सप्रेस वाहन का अधिक से अधिक प्रयोग सुनिश्चित करने की बात कही। 15-17 वर्ष के बच्चों का विद्यालय एवं  ग्राम-टोला वाईज सर्वें करने का निर्देश दिया। जितने बच्चे विद्यालय से ड्रोप आउट है, उन्हे पढ़ना-लिखना एवं साक्षरता अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया। सर्वे रिर्पोट में शिक्षक एवं पारा शिक्षक का हस्ताक्षर रहेगा, 15 से 17 वर्ष का एक भी बच्चा न छुटे। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।




इंटक नेता दिलीप तिर्की ने सरकारी विभाग के टेंडर प्रक्रिया पर उठाए सवाल

सिमडेगा:कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने कई विभागों को इंगित करते हुए कहा कि सिमडेगा एक ऐसा जिला बन गया है। जहाँ किसी भी तरह के गलत काम बिना किसी रोक टोक के कोई भी अधिकारी कर सकता है। नियम को ताक में रखकर बिना टेंडर के ही सारे काम मनचाहे ठेकेदारों से विभाग करवा रही है।अभी कुछ दिन पहले ही भवन निर्माण विभाग सिमडेगा द्वारा अखबार में बाउंड्री वाल, पार्टीशन डोर सिमड़ेगा ब्लाइंड स्कूल की निविदा का प्रकाशन आया था और जिसका प्राकलन 16,99,900.00 लाख का है। महत्वपूर्ण बात यह है कि विभाग ने यह काम पहले ही संवेदक से करवा लिया है। अब इसमें विभागीय अभियंताओं को कैसे लाभ पहुँच रहा यह किसी से छिपा नही है। इस जैसे कई उदाहरण जिले में मौजूद हैं। जिसमे RTI के माध्यम से पता चला है, कि जिले के कई सम्मानित अधिकारीगण कैसे काले कारनामें करने में संलिप्त हैं। न कोई नियम है न कोई वरीय पदाधिकारी जो इनसब में लगाम लगा सके। दिलीप ने यह भी कहा कि मैं इन गंभीर बातों के लिए जल्द मुख्यमंत्री जी के पास पत्राचार भी करूँगा और सभी गलत करने वाले अभियंताओं पर कार्यवाही कराने के लिए साक्ष्य के साथ उनसे मिलूँगा।साथ ही ऐसे संवेदक जिनका काम हमेशा ही जाँच करने के लायक होते हैं। उनको भी काली सूची में डालने के लिए बात भी करूंगा।तिर्की ने यह भी कहा कि कई और काम है, लेकिन जैसे जैसे विभाग द्वारा निविदा प्रकाशन निकली जाएगी मैं वैसे ही मैं उसका खुलासा मीडिया के माध्यम से  करूँगा। ताकि कार्यवाही सही लोगों पर हो सके।




गुमला शहरी क्षेत्र के इस क्षेत्र में धरती चूम रही है बिजली की तार कई बार घटी हादसा विभाग बेखबर

गुमला शहरी क्षेत्र अंतर्गत खड़़िया पाड़ा में झुलती हुई बिजली की तार मौत को कर रही है आमंत्रित, खड़िया पाड़ा के ग्रामीणों को उक्त विषय का ध्यान 15 अक्टूबर को और अधिक हो गई जब 11000 बिजली की तार से 12 मजदूर गंभीर रुप से घायल वह चार मजदूर की मौत हो गई थी।उस झुलती हुई तार को तो प्रशासन ने ठीक किया लेकिन।खड़िया पाड़ा वार्ड नं 4 में ऐसे ही सैकड़े तार 4- 5 फीट की ऊंचाई में झुल रहा है।उक्त विषय की जानकारी लोगों ने भाजपा नेताओं की दिए।
स्थल का जायजा भाजपा नेताओं ने लिया ।ग्रामीण पुनम टोप्पो ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही 11 हजार बिजली की तार से 12 मजदुर घायल होकर 4 की मौत हो गई थी।अौर ग्रामीणों नें आस पास झुल रहे तार को ठीक कराने की मांग गई थी।ग्रामीण शिव कुमार सिंह ने बैठक का आयोजन कर वार्ड के क्षेत्र के विकास को लेकर बैठक करवाया।कान्ति टोप्पो ने कहा कि हम लोंगों को बिजली विभाग से कनेक्शन मिला हुआ है लेकिन बिजली का पोल नहीं मिलने के कारण बांस के खंभे कि सहारे तार को लाना पड़ा है। ग्रामीण प्रेम कुजुर ने बताया कि बरसात के दिनों में बांस का खंबा भी टुट जाता है तार खुले में होने के कारण भारी दिखा चुका सामना करना पड़ रहा है।कई बार कई पशु की जान जा चुकी है। मेडार्ड टोप्पो ने बताया कि लगभग 30 परिवारों को टापू की तरह रहना पड़ रहा है आने जाने के लिए किसी भी प्रकार का एक भी सड़क नहीं है अगल बगल दोन है जहां की बरसात के दिनों में पानी भरा होता है। जॉन मिंज ने कहा कि बच्चों को स्कूल जाने में अपना जूता मोजा और कपड़ा को कंधे में ठोकर चलना पड़ता है साथ-साथ मरीजों को गर्भवती महिलाओं को ले जाना अत्यंत थी मुश्किल होता है।
भाजपा नेता देवेन्द्र लाल उराँव ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है सैंकड़ो तार 4-5 में झुल रहे।कई बार मांग करने का बावजुद तार के लिए पॉल और नया ट्रांसफरमर नहीं लगाया गया देवेन्द्र जी ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारी से बात को संज्ञान में दिए और जल्द बिजली को लौट ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही।
माहामंत्री रामवातार भगत ने कहा जल्द प्रशासन को समस्त विषय की जानकारी दी जाएगी।और समस्या की सुनवाई जल्द नहीं की जाती है तो आन्दोलन किया जाएगा।मौके पर नेतारेन किण्डो,हाबिल बारला जान मिंज सहित कई ग्रामीण मौजुद थे।




मजदूर नेता राजेश सिंह ने मजदूरों की सुनी विभिन्न समस्याएं

सिमडेगा:- मजदूर नेता राजेश सिंह ने रविवार को शहरी क्षेत्र के ठाकुर टोली ढेबर ग्राम क्षेत्र का दौरा करते हुए मजदूरों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत हुए मौके पर उपस्थित मजदूरों ने कहा लगातार लंबे समय से यहां पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी है इसके बावजूद यहां के वार्ड पार्षद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं देते हैं जिस कारण से लोगों को काफी दिक्कत होता है ।उन्होंने बताया कि पीने की पानी की काफी समस्या है इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास ,वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड की भी आवश्यकता है लोग झुपड़ीनुमा मकान में किसी प्रकार रहे हैं एवं क्षेत्र में वार्ड पार्षद का विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उपस्थित मजदूर नेता ने कहा कि आपकी समस्या जायज है इन सभी समस्याओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना था लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि आज भी अच्छी तरह पूरी तरह से अछूता है। उन्होंने कहा इन सभी समस्याओं को जिला उपायुक्त के समक्ष रखेंगे ताकि जल्द से जल्द समस्याओं को दूर किया जा सके।




हिंदू जागरण मंच एवं बजरंग दल बानो के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से की मुलाकात

बानो: बानो प्रखंड के अंतर्गत हुरदा हिंदू जागरण मंच एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हिंदू जागरण मंच झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि नाथ शाहदेव के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बताया गया कि 5 दिसंबर 2021 को चाईबासा जिला आनंदपुर प्रखंड के बोडेता गांव में हिंदू जागरण मंच एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पशु तस्करों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, सब का मोबाइल फोन और बाइक की चाबी छीन लिया गया था और उन्हें जान से मारने की नियत से अपहरण करके जबरदस्ती स्कार्पियो गाड़ी से जंगल की ओर ले जा रहे थे। हिंदू जागरण मंच के कुछ अधिकारियों को जब घटना की सूचना मिली तब प्रदेश अध्यक्ष ऋषि नाथ शाहदेव ने सीनियर एसपी चाईबासा के अजय लिंडा से बात की और जागरण मंच के परावर्तन प्रमुख संजय कुमार वर्मा तत्काल जब प्रशासन को दबाव बनाया तब आनंदपुर थाना के प्रभारी ललित भगत ने तस्करों से फोन पर बात की और अपहृत सभी 6 लोगों को बीच रास्ते पर छोड़ दिया गया।इस घटना के बाद रात में ही आनंदपुर थाना जाकर घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई।



दूसरे दिन पशु तस्कर नसरुद्दीन मियां के द्वारा हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के 18 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठा काउंटर केस किया गया और मामला चाईबासा कोर्ट तक चला गया। इस झूठे केस में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की नौबत आ गई है।सभी बातों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर बाबूलाल मरांडी ने तुरंत चाईबासा के सीनियर एसपी अजय लिण्डा से फोन पर बात की और उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाए और निर्दोष लोगों का नाम झूठे केस से हटाया जाए नहीं तो पूरे झारखंड में हिंदू समाज आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा। उन्होंने हिंदू जागरण मंच के सभी अधिकारियों से कहा कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। किसी भी प्रकार का अन्याय, अत्याचार से लड़ने के लिए गांव गांव में संगठन खड़ा कीजिए अन्याय अपने आप बंद हो जाएगा।मौके पर सिमडेगा जिला उपाध्यक्ष मदन सिंह भूषण सिंह, नरेंद्र सिंह उपस्थित थे।