झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन की ओर से गुझरिया गांव में हुई बैठक

केरसई- प्रखण्ड के बासेन पंचायत अंतर्गत गुझरिया गांव में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों को वनाधिकार कानून 2006,नियम 2008 एवं संसोधित नियम 2012 जानकारी देने के लिए झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जन संगठन के केरसई प्रखंड प्रभारी अनूप लकड़ा एवं ग्राम सभा जिलास्तरीय मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार को आमन्त्रित किया गया।बैठक में सर्वप्रथम लोगो को निःशुल्क मास्क बांटा गया एवं वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया गया।इस अवसर पर अनूप लकड़ा ने कहा कि जंगलों की रक्षा करना हमारे जिंदगी की रक्षा करने के बराबर है इसलिए आप वन्य निवासियों एवं ग्राम निवासियों का फर्ज बनता है कि अवैध रूप से पेड़ों की कटाई को रोकना होगा तथा जंगल में विचरण करने वाले जीव जंतुओं का भी रक्षा करना होगा। क्योंकि प्रकृति को बचाने के लिए जंगलों का होना आवश्यकहै।



जंगलों से हमारी संस्कृति है जंगलों के पेड़ पौधों एवं जंगली जीव जंतुओं से हमारा रिश्ता है इनके आधार पर हमारा नाम,गोत्र,गीत संगीत भी है। इस अवसर पर खुशीराम कुमार ने कहा कि ग्राम सभा की एकता से ही गाँव की सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।अब लोगों को ग्राम सभा के सभी अधिकारों को जानना होगा।ग्राम सभा का अधिकार वनाधिकार कानून 2006,पेसा कानून 1996,झारखंड पंचायती राज जैसे कानूनों में ग्राम सभा को अधिकार है।इस लिए अब हमें जागरूक होना होगा और अपने हक और अधिकार को बढ़चढ़ लेना है।इस बैठक में रामु मेहर, हरिचंद मेहर, मनोज मेहर, बहुरण मेहर, मुनु मेहर, माइकेल खड़िया, नुएल खड़िया, फ़िल्मोंन टेटे, विश्नाथ ग्वाला, बिरासमणि देवी फुलवा देवी, जेम्स केरकेट्टा, सुंदरा देवी, बिरसेन केरकेट्टा, संदीप केरकेट्टा, सुधीर सोरेंग बिदुरनाथ मांझी, लालदेव मांझी, रजत टेटे एवं राफेल कुल्लू सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।




एथलेटिक्‍स खिलाड़ी खुशबू बड़ाईक के मदद को विधायक भूषण बाड़ा ने बढ़ाया हाथ



सिमडेगा:नेशनल एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता के लिए चयनित जिले के एथलेटिक्‍स खिलाड़ी खुशबू बड़ाईक का मदद करने के लिए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कदम बढ़ाया है। रविवार को विधायक भूषण बाड़ा खुशबू बड़ाईक की समस्‍या सुनी। वहीं विधायक ने खुशबू के मेडल और सर्टिफिकेट की बारी बारी से देखने के उपरांत कहा कि इतने प्रतिभावान एथलेटिक्‍स खिलाड़ी का सरकार की ओर से मदद न होना चिंता का विषय है। ऐसे प्रतिभावान खिलाडि़यों की मदद के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से ऐसे खिलाड़ी योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। मौके पर उन्‍होंने तत्‍काल खेल मंत्री हफीजूल हसन से दूरभाष के माध्‍यम से बात कर खुशबू की मदद करने की मांग की। जिसपर मंत्री ने कहा कि निश्चित ही ऐसे प्रतिभावान खिलाडि़यों को सरकार आगे बढ़ने में मदद करेगी। उन्‍होंने विधायक से खुशबू का सभी कागजात दुरुस्‍त कर उसके पास जमा करने की बात कही। इधर खुशबू ने विधायक श्री बाड़ा ने स्‍पोर्ट जुता, ट्रैक शूट और स्‍पाईकी फट जाने की शिकायत की। जिसके बाद विधायक ने अपने खर्च से खुशबू के नाम से जुता, ट्रैक शूट और स्‍पाईकी ऑनलाईन ऑर्डर करवाया। विधायक ने खुशबू को आगे बढ़ने के लिए मदद करने का आश्‍वासन दिया। वहीं उन्‍होंने खुशबू के उज्‍जवल भविष्‍य के लिए आर्शिवाद भी दिया। मौके पर चीक बड़ाईक समाज के साधु मलुआ सहित अन्‍य उपस्थित थे।



खुशबू ने जीती है दर्जनों मेडल

पुरनापानी निवासी खुशबू बड़ाईक राज्‍य, जिला और स्‍कूल स्‍तरीय प्रतियोगिता में दर्जनों गोल्‍ड और सिल्‍वर मेडल प्राप्‍त की है। खुशबू राज्‍य स्‍तरीय अंतर आवासीय एवं डे बोर्डिंग एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता 2018-19 में गोल्‍ड मेडल, दूसरी बार राज्‍य स्‍तरीय अंतर आवासीय एवं डे बोर्डिंग एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता 2018-19 में ही एक और गोल्‍ड मेडल हासिल किया है। इंटर रेसिडेंसियल ऑफ डे बोर्डिंग प्रतियोगिता 2019 में गोल्‍ड, स्‍टेट लेबल एसजीएफआई एथलेटिक्‍स 2019 में गोल्‍ड, 12वीं झारखंड स्‍टेट क्रॉस कंट्री 2021 में सिल्‍वर, सेकेंड इंस्‍ट जॉन जूनियर एथलेटिक्‍स 2020 में सिल्‍वर, राज्‍य स्‍तरीय अंतर आवासीय एवं डे बोर्डिंग एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता 2017 में सिल्‍वर सहित अन्‍य कई प्रतियोगिता में दर्जनों मेडल जिती है।
नेशलन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए हुआ है खुशबू का चयन

जिले के लिए हर्ष की बात यह है कि खुशबू का चयन 56 नेशलन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता इसी माह आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण फिलहाल इसे स्‍थगित कर दिया गया है। खुशबू के पिता मजदूरी का काम करता है और उनका बमुश्किल चार डिस्‍मील जमीन होगा। खुशबू की दीदी बाहर घर में काम कर प्रशिक्षण का मासिक शुल्‍क पांच हजार सहित अन्‍य खर्च किसी तरह पुरा करती है।




सिमडेगा के घोचोटोली चर्च परिसर स्थित जमीन संबंधी समस्‍याओं को करेंगे दूर: विधायक

सिमडेगा :घोचोटोली चर्च परिसर में रविवार को चर्च के पदधारियों की बैठक हुई। बैठक में कोलेबिरा विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा भी मुख्‍य रुप से उपस्थित थे। मौके पर चर्च परिसर की जमीन का लीज रिनेवल कराने पर चर्चा की गई। बताया गया कि सन आजादी के पूर्व से ही खास महल की जमीन पर घोचोटोली चर्च है। साथ ही इसी जमीन पर मल्टीपर्पस हॉल, सामुदायिक भवन, शिक्षकों के लिए आवासीय परिसर, विद्यालय एवं खेल का मैदान संचालित है। लेकिन कुछ दिन जिला प्रशासन द्वारा चर्च परिसर के बगल में ही आधुनिक बस स्टैंड एवं विवाह मंडप निर्माण कराने का प्रास्‍ताव पारित किया गया था, जिसका विरोध किया गया। वहीं इस संबंध में सीएम से मिलकर आधुनिक बस स्टैंड एवं विवाह मंडप निर्माण कराने का प्रास्‍ताव को रद्द कराने के लिए विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया गया। दोनों विधायकों ने कहा कि वे जल्‍द मुख्‍यमंत्री से जमीन के लीज का रिनवल कराने के लिए मिलने एवं जमीन संबंधी सभी समस्‍याओं को दूर कराने का अश्‍वासन दिया। दोनों विधायकों ने कहा कि शिक्षा का परिसर और धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर बस स्टैंड और विवाह मंडप का निर्माण कराने से शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता। साथ ही धार्मिक स्थल की शांति भी भंग भी होती। बैठक में पादरी पीटर खाखा, प्रचारक नोवेल मिंज, पेरिस सचिव सतीश टोप्पो, पवन लकड़ा, बिरंजन बाड़ा, निरोज बाड़ा, सुमन कुमार लकड़ा, अरुण तिर्की, ओलिवर लकड़ा, वरदान लकड़ा, सोनल लकड़ा, दीपक टोप्पो, गुंजन लकड़ा, अर्पण खाखा, जुनाश लकड़ा, एभा कुजूर, सिलबिना लकड़ा, कांति लकड़ा, सोनी कुजूर, सिलवंती लकड़ा, गुलशन लकड़ा, अंकुर लकड़ा, प्रेम प्रकाश लकड़ा,सागर,जोनी,बिपिन,प्रशांत लकड़ा,पंकज लकड़ा सहित चर्च के सभी सदस्‍य उपस्थित थे। बैठक में चर्च की जमीन संबंधी समस्‍याओं को लेकर विधायकों के नेतृत्‍व में सीएम से मिलने का भी निर्णय लिया गया।




31 जनवरी तक झारखंड सरकार ने बढ़ाई पाबंदियां इस पर दी छूट

रांची: कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा एक हफ्ते के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गई है।बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अगले एक हफ्ते के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गयी है।अगले आदेश तक मौजूदा गाइडलाइन जारी रहेगी. कोरोना के मामले राज्य में लगातार बढ़ रहे है, ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए यह निर्णय राज्य सरकार के द्वारा ली गयी है। गौरतलब हो राज्य में लगातार सभी क्षेत्रों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसके अलावा प्रशासनिक तंत्र खासकर इसमें अधिकांश चपेट में है और मरीजों की संख्या जिस प्रकार से बढ़ रही है ऐसे में सरकार के द्वारा पिछले बैठक में लिए गए निर्णय को ही यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया ताकि जनजीवन सामान्य बनी रहे वह राज्य के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुए बैठक में बताया था कि राज्य में अफरा-तफरी का माहौल नहीं है हालांकि सतर्कता ही बचाव है ऐसे में पिछले बार के लिए गए निर्णय को ही जारी रखी गई है हालांकि शादी विवाह की क्षमता को बढ़ा दिया गया है।

ये है मौजूदा गाइडलाइन

  • प्रशासनिक कार्य 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार काम कर सकेंगे
  • मॉल, रेस्टूरेंट, मैरिज हॉल अपने 50 प्रतिशत क्षमता या फिर सौ की संख्या पर चला सकते हैं
  • नाईट कफ्यू पर निर्णय नहीं हुआ है
  • शादी विवाह एवं अंत्येष्टी, श्राद्ध क्रम में क्षमता 50 प्रतिशत कर दिया गया है
  • शादी विवाह की क्षमता 100 कर दिया गया है



महिला कांग्रेस अध्यक्ष को 20 सूत्री सदस्य बनाए जाने पर संगठन ने दी शुभकामनाएं

सिमडेगा जिला महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का” जिला 20 सूत्री समिति सदस्य” मनोनीत किए जाने पर जिला महिला कांग्रेस तथा जिले के सभी महिला प्रखंड अध्यक्ष एवं कमेटी ने महिला जिलाध्यक्ष सीमा सीता एकका को हार्दिक -हार्दिक बधाई दिए हैं, और कहे हैं कि ,झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस से एक ही कार्मिक पदाधिकारी श्रीमती एक्का की नाम चयन कर जिला 20 सूत्री समिति का “सदस्य “बनाए जाने पर कांग्रेश प्रदेश माननीय अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ठाकुर ,कार्यकारी प्रदेश माननीय अध्यक्ष श्री बंधु तिर्की ,माननीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश महिला माननीय अध्यक्ष सुश्री गुंजन सिंह एवं जिले के स्थानीय सम्मानित दोनों माननीय विधायक श्री भूषण बाड़ा, कोलेबिरा माननीय विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी को महिला कांग्रेस एवं समस्त कांग्रेस परिवार के तरफ से उन्हें बधाई दिए हैं। इधर महिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष फुलकेरिया डांग ने कहां है की प्रदेश में महिला को मान सम्मान मिला है।बधाई देने वालों में मुख्य रूप से महिला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष फूलकेरिया डांग , कांग्रेस नेत्री जोसीमा खाखा , विनीता तिर्की , कुणुल होरो, सुषमा कुजूर ,आश्रिता बाड़ा, कसडेगा सुषमा कुजुर , इंदिरा एक्का, फुलकरिया तिर्की, राहिल कुल्लू, प्रीति केसरी ,शबाना खातून ,रोजी परवीन, मेरी तोपणो ,आगाथा तिर्की ,ममता देवी आदि तथा प्रखंडो के महिला अध्यक्ष -विमला जायसवाल, संध्या रानी कुजुर, तरसिला खड़िया ,अंजलि रानी डुंगडुंग , मंजू तिर्की ,महिमा बाड़ा, नीलम केरकेटा , चोनहाति तिर्की ,अमरमणि समद, सुमति देवी तथा उर्मिला कुजुर , छविता पैकरा , विमला कुमारी यादव आदि ने श्रीमती एक्क के साथ साथ जिले के सभी 20 सूत्री नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी बधाई दी है, इधर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केसरी और तिलका रमन ने भी महिला अध्यक्ष एवं सदस्य को बधाई दिया है । आज इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने जिला वासियों को मकर सक्रांति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है




भाजपा नेताओं ने देवकमल अस्पताल जाकर सिमडेगा की पीड़िता से मुलाकात कर लिया हालचाल

सिमडेगा:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक दल के नेता बाबुलाल मराण्डी एवं केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज सिमडेगा में मॉब लिंचिंग की शिकार झरियो देवी को देखने देवकमल अस्पताल गए। ज्ञात हो कि कुड़पानी,डीपाटोली गांव में 13 जनवरी को 60 वर्षीय झरियो देवी पर डायन बिसाही होने का आरोप लगाकर अपराधियों द्वारा उन्हें आग में झोंक दिया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर है और रांची के देवकमल अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाजपा नेताओं ने देवकमल अस्पताल के संचालक डॉ अनंत सिन्हा से उनका बेहतर इलाज करने का आग्रह किया।साथ ही झरियो देवी के पुत्र वीरेंद्र से घटना के बारे में जानकारी ली।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में लगातार हिंसात्मक घटना बढ़ती चली जा रही है। सिमडेगा सहित पूरे राज्य में जिंदा जलाने की प्रवृति भी बढ़ रही है। राज्य सरकार की कान में जूं भी नही रेंग रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य की सरकार को कानून व्यवस्था ठीक हो, इसकी चिंता नही है। आगे उन्होंने कहा कि इन सब घटना के साजिश एवं षड्यंत्र के पीछे कौन लोग है उसे सरकार, प्रशासन चिन्हित करें।श्री प्रकाश ने कहा कि पूरी पार्टी इस घटना की निंदा करती है साथ ही पार्टी पीड़िता एवं उनके परिवार को हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है। भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने कहा कि 21वीं सदी में डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि समाज में अशिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटती है।ऐसी कुप्रथाओं और अंधविश्वास को रोकने के लिए सरकार के साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी आगे आना चाहिए।इसके अलावा केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं एक बार फिर यह दोहरा रहा हूं कि इस तरह के जघन्य अपराध तब घटित होते हैं,जब प्रशासन निष्क्रिय रहती है।पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, राँची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता , हरविंदर सिंह बेदी सहित कई उपस्थित थे।




मोब लिंचिंग सिमडेगा:-कोलेबिरा विधायक ने झूठ बोल कर किया मौत के मुंह में मुझे झोंकने का प्रयास,नही कटी थी लकड़ी:-डीएफओ

सिमडेगा:कोलेबिरा के बेसराजारा में 4 जनवरी को हुए मॉब लिंचिंग की घटना लगातार नए-नए मोड़ सामने ला रहे हैं हाल ही में घटना के बाद लगातार राजनेताओं का आगमन होने के साथ ही सियासत पूरी तरह से गर्म हो गई इधर आप एक बार सिमडेगा के डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए बयान के बाद मामला पूरी तरह से चर्चे में आ गया है सिमडेगा डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बयान देते हुए कहा कि कोलेबिरा विधायक ने झूठ बोलकर हमें मौत के मुंह में झोंकने का प्रयास किया वहां पर किसी प्रकार की कोई भी वन विभाग की लकड़ी नहीं कटी थी उन्होंने जबरन फोर्स करके हमें भेजा जब वहां पर जाकर हमने देखा तो वहां का माहौल कुछ और था वहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी और आग की लपटें दूर-दूर तक उठ रहे थे मामला को कुछ समझ पाते तब तक वहां पर शोर-शराबा शुरू हो चुका था इस मामले में वन क्षेत्र पदाधिकारी ने मुझे वहां के मामले को भागते हुए वहां से निकलने के बाद कही हालांकि गांव वाले मुझे नहीं पहचानते थे इसलिए हम दूर में ही खड़े रहे इधर अन्य वंरक्षी कर्मियों ने बताया कि ग्रामीण कह रहे हैं कि वन विभाग को भी कार्रवाई करनी है वाहनों को जलाना है ऐसे में जब मामले की पता चले तब हम दबे पांव पीछे की ओर लौट गए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई भी वन क्षेत्र की लकड़ी नहीं कटी थी विधायक के द्वारा झूठ बोला गया। क्योंकि वहां पर रयत की भूमि पर लकड़ी कटी थी ।



इधर सिमडेगा जिले भर में डीएफओ के दिए बयान के बाद चर्चा का माहौल है और जिस प्रकार से डीएफओ ने कोलेबिरा विधायक पर आरोप लगाए हैं इसके बाद एक बार मामला फिर से तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी लगातार मीडिया एवं नेताओं के सामने बार-बार 28 दिसंबर को खुदकटी जत्रा के नाम पर कोलेबिरा विधायक के द्वारा लोगों को जल जंगल जमीन के नाम पर भड़काने का आरोप लगाया था इसके अलावा भोक्ता विकास परिषद सिमडेगा के द्वारा सीधे तौर पर कोलेबिरा विधायक पर हत्या कराने की साजिश बताया था और लगातार इस मामले को लेकर सियासी रंग जारी है। हालांकि इस मामले में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी से बात करने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पेड़ कटने की सूचना दी थी इसके बाद मैंने डीएफओ को फोन करते हुए स्वयं जाकर टीम के साथ मामले की जानकारी लेने के बात कही थी और उन्होंने कहा कि मुझे भी अंदाजा नहीं था कि इस प्रकार के की घटना घटेगी। क्योंकि ग्रामीणों ने किसी प्रकार की सभा होने की जानकारी नहीं दी थी उन्होंने सिर्फ लकड़ी कटने की सूचना दी थी साथ ही उन्होंने इस मामले में डीएफओ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया एवं इस घटना में बाद समय पर डीएफओ द्वारा व्यक्ति को गिरफ्तार करने से घटना नहीं घटने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के दिन ग्रामीणों ने मुझे कॉल किया था इसके बाद ही मैंने डीएफओ को जानकारी दी थी और इसका मेरे मोबाइल में कॉल रिकॉर्ड भी है चाहे तो यह जांच किया जा सकता है उन्होंने कहा कि रांची में समिति के कार्य से मैं बाहर था और जिस प्रकार से आरोप लगाए जा रहे हैं पूरी तरह से निराधार है।



हालांकि वर्तमान परिपेक्ष को ध्यान में रखते हुए जिस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं यह वाकई अब मामला पेचीदा होता हुआ दिखाई दे रहा है लगातार एक के बाद एक नए नए जिस प्रकार से बयाना रहे हैं ऐसे में लोगों के जेहन में सवाल उठ रहा है भले ही संजू प्रधान के चिता की आग ठंडी हो गई हो लेकिन सवाल लगातार सुलग रहे हैं कि आखिर इस प्रकार के मामले में नए-नए मोड़ आ रहे हैं इन सब चीजों का क्या रुख हो सकता है। गौरतलब हो 4 जनवरी को कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसराजारा में सैकड़ों की उमड़ी भीड़ ने गांव के संजू प्रधान पर लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान सुबन बुढ़ की अगुवाई में पीट-पीटकर उसे अधमरा करते हुए पत्नी एवं परिजनों के सामने चिता बनाकर जिंदा आग के हवाले कर दिया था और इस मामले में जैसा की जानकारी है घटना के वक्त ठेठईटांगर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन इस दौरान किसी प्रकार की उनके द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया बाद में यह पता चला कि पुलिस के साथ भी हथियार छीना झपटी एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।



इधर पत्नी भी सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी लगातार पूरे राज्य भर में सिमडेगा के मोब लिंचिंग की घटना को लेकर प्रदर्शन करते हुए सीबीआई जांच की मांग किया है। गौरतलब है इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को नामजद गिरफ्तार कर लिया है और लगातार छापेमारी करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है इसके अलावा 20 से 25 अज्ञात लोगों के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है।




पलामू में दरोगा के संदेहास्पद मौत के विरोध में मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

सिमडेगा-पलामू नावाबाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव के संदेहास्पद मौत के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री के पुतला दहन किया गया।पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विरोध करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार हाय हाय मुख्यमंत्री इस्तीफा दो लालजी यादव को न्याय दो जैसे नारे लगा रहे थे।मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है दरोगा रूपा तिर्की को अभी तक न्याय मिला नहीं है और एक युवा दरोगा की संदेहास्पद मौत हो गई सरकार इसकी एसआईटी गठित कर जांच कराएं एवं दोषियों को दंडित करें।वही ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश साहू ने कहा झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही हावी है इसी के वजह से एक होनहार युवा मौत को गले लगा लिया सरकार इसकी जांच कराकर दोषियों को सजा दे एवं परिजनों को मुआवजा दे।



मौके पर श्रद्धानंद बेसरा सतीश पांडे ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री घनश्याम केसरी एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष बसंत मांझी नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू नगर अध्यक्ष सतनारायण प्रसाद मनोज प्रसाद मीडिया प्रभारी विनय कुमार अशोक रजक तपेश्वर बड़ाईक रामकिशुन केसरी रवि वर्मा नवीन सिंह उपेंद्र श्रीवास्तव आलोक कुमार  जिला कार्यालय प्रभारी श्री लाल साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री देवी दीपिका कुमारी पिंकी प्रसाद फुल सुंदरी देवी कंचन निशा इंदु देवी नंदनी दास गणेश यादव अनूप प्रसाद अनुरोध त्यागी उपस्थित थे।




सड़क दुर्घटना में पटना निवासी एक व्यक्ति की मौत,जेल में बंद है चांदी चोरी में पुलिस बेटा

सिमडेगा :सदर थाना क्षेत्र स्थित सोनार टोली के समीप मंगलवार की देर शाम हुए सड़क दुर्घटना में पटना निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटना मोकामा निवासी बृज प्रताप सिंह के रूप में की गई है। बताया गया कि बृज प्रताप सोनार टोली में टहल रहे थे इसी क्रम में कोलेबिरा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर टहल रहे बृज प्रताप को भी अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे खड़े एक बिजली पोल से जा टकराई।दुर्घटना में बृज प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से घायल को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर दुर्घटनाग्रस्त कार के मालिक की पहचान एक सरकारी शिक्षक के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंच आसपास के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया है।



चांदी चोरी के आरोपी पुलिस अधिकारी के पिता थे मृतक बृज प्रताप

पुलिस के द्वारा बताया गया कि मृतक बृज प्रताप सिंह जेल में बंद बाँसजोर के तत्कालीन ओपी प्रभारी आशीष कुमार के पिता थे। बताया गया कि बृज प्रताप जेल में बंद अपने बेटे से मिलने के लिए सिमडेगा आए थे और अतिथि बिहार होटल में ठहरे हुए थे। शाम के वक्त टहलते टहलते बृज प्रताप सोनार टोली के तरफ चले गए थे और दुर्भाग्यवश दुर्घटना घट गई। बताया गया कि एक शिक्षक की कार अनियंत्रित होकर पहले बृज प्रताप को अपनी चपेट में लिया और फिर सड़क किनारे खड़े एक बिजली पोल से जा टकराई। दुर्घटना में बृज प्रताप की मौत हो गई। विदित है कि चांदी चोरी के आरोप में तत्कालीन ओपी प्रभारी आशीष कुमार जेल में बंद है।






गुमला विधायक भूषण तिर्की बने 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष



गुमला:हेमन्त सरकार के दो साल गुजर जाने के बाद 20 सूत्री समिति का मनोनयन सोमवार को हुआ।जिला 20 सूत्री समिति का जिला उपाध्यक्ष विधायक सह जेएमएम जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की को मनोनीत किया गया है, वहीं सदस्य में जेएमएम के रंजीत सिंह,सुशील दीपक मिंज,राजेश खड़िया,मो.खुर्शीद और राजवंती उरांव के नाम शामिल हैं,जबकि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रोशन बरवा, वरिष्ठ कांग्रेसी आशिक अंसारी और रमेश कुमार चीनी के नाम जिला 20 सूत्री समिति में है। पूरी लिस्ट को ध्यान से दखने पर पता चलता है कि नौ सदस्यीय जिला 20 सूत्री समिति में जेएमएम के छह लोग हैं और कांग्रेस के मात्र तीन लोग ही हैं। वहीं दूसरी ओर विशुनपुर विधानसभा के विधायक चमरा लिंडा के क्षेत्र से एक भी नेता को जिला 20 सूत्री समिति में जगह नही दिया गया है।