सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले में मृतक की पत्नी ने राज्यपाल से की मुलाकात, बोली- CBI जांच से ही मिलेगा न्याय

सिमडेगा मॉब लिंचिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी ने राज्यपाल रमेश बैस से भेंट कर इस मामले की CBI जांच की मांग की है. इससे पहले सोमवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल श्री बैस से भेंट कर CBI जांच की मांग समेत मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी थी. इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से मृतक संजू प्रधान के परिजनों ने मुलाकात की



पत्रकारों से बात करते हुए मृतक संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी ने इस मामले में लिप्त लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही चाचा ससुर को गिरफ्तार करने पर भी सवाल उठाये. कहा कि किस उद्देश्य से पुलिस ने चाचा ससुर को गिरफ्तार किया, वो समझ से परे है।उन्होंने घटना के दिन पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है. कहा कि घटना के दिन पुलिस ने सादे कागज में तीन हस्ताक्षर करा लिये, जबकि उस वक्त सवाल पूछने जैसी भी मेरी स्थिति नहीं थी. इस घटना ने मुझे पूरी तरह से झकझोर दिया है. कहा कि बिना CBI जांच के इस मामले में न्याय नहीं मिल पायेगा।वहीं, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मां और पत्नी के सामने संजू प्रधान की हत्या कर दी जाती है. वहीं, उसके गर्भ में पल रहे 2 महीने के बच्चे को भी नष्ट कर दिया जाता है और यह सब उस वक्त होता है जब पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहती है, लेकिन उनके तरफ से मृतक को बचाने की कोई कार्रवाई नहीं की जाती.उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस समेत स्थानीय विधायक की भूमिका पर भी सवाल उठाया कहा कि राजभवन इस पूरे घटनाक्रम में को गंभीरता से लेते हुए मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस मामले पर हस्तक्षेप कर पूरे मामले की जांच CBI से करवाने की हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे।इससे पहले सोमवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर CBI जांच समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने मांगपत्र में सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की CBI जांच कराने, दोषियों को दंडित करने, परिवार को मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपये देन, सरकारी नौकरी और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी है.। मौके पर सिमडेगा के भाजपा नेता सह नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू भी मौजूद रहे






बानो में दिसुम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर केक काटते हुए मरीजों के बीच किया फल एवं कम्बल वितरण

बानो :दिशुम गुरु व झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रित अध्यक्ष शिबू सोरेन का 78 वां जन्म दिन  झारखंड मुक्ति मोर्चा बानो प्रखण्ड कमिटी के सदस्यों ने मंगलवार को धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर शिबू सोरेन के चित्र के समक्ष  केक काटकर  शिबू सोरेन की  लंबी आयु की कामना करते हुए हैपी बर्थ डे शिबू कहा  दीप प्रज्वलित व केक काटकर तोरपा बिधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सुदीप गुड़िया, प्रखण्ड अध्यक्ष बिरजो कंडुलना ,बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक ने   कार्यक्रम का शुभारंभ किया और 78वां जन्म दिन पर बधाई दी।लोगो को केक खिलाया गया। इस अवसर  बृद्ध व्यक्तियो के बीच कम्बल का बितरण किया गया।वही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो मरीजो के बीच फल व कम्बल का वितरण किया गया।इस अवसर पर सुदीप गुड़िया ने कहा दिशुम गुरु की स्वस्थ की कामना करते हैं।दिशुम गुरु हमे मार्गदर्शन करते रहे जिससे पार्टी सही से चलेमहान नायक शिबू सोरेन के अथक प्रयास से ही हमे झारखंड राज्य मिला है ।



आज झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है जो अधिक से अधिक जनकल्याण की कार्य कर रही हैं। प्रखण्ड अध्यक्ष   बिरजो कंडुलना ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा आज जन कल्याण की कार्य कर रही है ।शिबू सोरेन के अथक प्रयास से हमे झारखंड राज्य मिला है आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ लाभ की कामना करते हैं। उन्होंने जंगल पहाड़ो में रह कर  झारखंड की लड़ाई लड़ी और आज हमें अपना झारखंड राज्य मिला इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया मौके पर मो मनीर ,जकरियस कंडुलना आदि लोग उपस्थित थे।




बोलबा में धूमधाम से मनाया गया दिसोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती

बोलबा :– झारखण्ड मुक्ति मोर्चा बोलबा प्रखण्ड इकाई के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती धूमधाम से मनाया गया। दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती बोलबा प्रखण्ड के पीडियापोंछ पंचायत में मनाया गया इस मौके पर पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ज़ैनुल अंसारी ने संयुक्त रूप से केक काटकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को बधाई दिया।अध्यक्ष नोवेल सोरेन ने कहा कि गुरुजी झारखण्ड अलग राज्य का आंदोलन से लेकर अब तक झारखण्ड राज्य के विकास के लिए आंदोलन जारी रखा है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही झारखण्ड राज्य का विकास करेगी ।उपाध्यक्ष ज़ैनुल अंसारी ने कहा कि गुरु जी आदरणीय है उनके आंदोलन से ही झारखंड अलग राज्य मिला है गुरु जी को उपस्थित सभी लोगों ने ढेर सारी बधाई दिया है इस मौके पर अध्यक्ष नोवेल सोरेंग, दानिएल डुंग डुंग, वाल्टर कुल्लू, रेनू खलखो, प्रमोद सोरेंग,  सहाय सोरेग सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।




सिमडेगा में मोबलिचिंग से की गई निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपाईयों का एकदिवसीय धरना

गुमला:सिमडेगा में घटित मोबलिचिंग की घटना को सीबीआई जाँच कराने एवं पत्नी को सरकारी नौकरी एवं 10 लाख मुआबजा तथा परिजनों को सुरक्षा देने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी डुमरी मंडल ने मंडल अध्यक्ष विजय प्रसाद केशरी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी को राज्यपाल महोदय के नाम ग्यापन सौपा, मौके पर उपस्थित भाजयुमो गुमला जिला मंत्री नितेश गुप्ता (प्रिंस) ने कहा कि झारखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा चुकी है, स्थित जंगलराज से भी बदतर है बढ़ते उग्रवाद और अपराधियों के मनोबल से राज्य की जनता त्राहि त्राहि कर रही है, पिछले दो वर्षों के शासन में इस राज्य में सर्वाधिक पिड़ित अगर कोई हुआ है तो वह है यहाँ की दलित और आदिवासी समुदाय, साथ ही सभी भाजपाईयों ने एक स्वर में सिमडेगा में घटित मोबलिचिंग की घटना की सीबीआई जांच की मांग की है॥



मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय प्रसाद केशरी, जिला मंत्री नितेश गुप्ता (प्रिंस), सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध चौधरी, उपाध्याय पवन केशरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अनिल ताम्रकार, जगजीवन उरांव, ज्वाहर कवर, कमलेश इंदवार, सुभम केशरी, सुखराम नायक, विकास कवर, राहुल केशरी एवं सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे॥




भाजपा सिमडेगा के विभिन्न मंडलों में मॉब लिंचिंग की घटना की सीबीआई जांच को लेकर दिया धरना

सिमडेगा:- सिमडेगा जिला भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों में सिमडेगा बेसराज़ारा में हुए मोब लिंचिंग की घटना में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया। मौके पर उन्होंने मोब लिंचिंग की घटना को सीबीआई जांच एवं पीड़ित पत्नी को ₹1000000 का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग हेतु राज्यपाल के नाम पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।



धरना प्रदर्शन केरसई, कुरडेग ,जलडेगा, ठेठईटांगर ,कोलेबिरा ,बानो ,सिमडेगा पाकरटाड़, सहित सभी जगहों पर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई मौके पर भाजपा द्वारा कहा गया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है जिसके कारण इस प्रकार की घटना हो रही है और आज राज्य में हर तरफ हाहाकार का माहौल है।ज्ञापन सौपने वालो में  मोके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मन बड़ाईक, देवकीनंदन साय,विश्वनाथ मिश्रा,तुलसी साहू,बसंत नारायण माँझी,गजानन्द बेसरा, घनश्याम सिंह,हँसा रानी,पिंकी प्रसाद,प्रणव कुमार प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता सुरेश प्रसाद रामेश्वर प्रसाद राजेश प्रसाद दिलीप,जिला उपाध्यक्ष मनोज साय मंडल सांसद प्रतिनिधि उमेश जायसवाल, मण्डल सांसद प्रतिनिधि चिन्तामणि कुमार, विभागीय सांसद प्रतिनिधि रणधीर कुमार, डॉक्टर महेंद्र भगत, रोहित साहु, रूपधर सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।




भाजपा मोब लिंचिंग की घटना पर कर रही है घटिया राजनीति: बंधु तिर्की

सिमडेगा:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सिमडेगा परिसदन में बेसराजारा में हुए मॉब लिंचिंग की घटना पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घटना घटी है वाकई निंदनीय है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम होगा उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गए थे हालांकि पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन वहां की वस्तुस्थिति से हम पूरी तरह से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉब लिंचिंग की घटना में शामिल लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होगी और सरकार भी इसके लिए कड़े कानून बनाकर लोगों को इस तरह की घटना ना हो इस पर पहल कर रही है। और इस मामले में खुद राज्य के मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं। चाहे दोषी जो भी हो बिल्कुल निष्पक्ष रुप से जांच हो कर कार्रवाई होगी और ऐसे लोगों को सजा होनी चाहिए यह हमारी कांग्रेस पार्टी की मांग है। उन्होंने कहां की मोब लिंचिंग की घटना पीड़ित के साथ दुखद है लेकिन जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी घटिया राजनीति कर रही है। बड़े शर्म की बात है उन्होंने कहा कि राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मुलाकात किया उनमें अर्जुन मुंडा की बातें समर्थन लायक है लेकिन पुर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं रघुवर दास जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है यह घटिया राजनीति है ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए इस प्रकार की राजनीति परंपरा राज्य में शुरू नहीं करनी चाहिए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर कहा कि वे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे हैं। और जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं यह राज्य में नहीं चलेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर कहा कि अनाप-शनाप भाषण दे रहे हैं सत्ता  चले जाने से विधवा विलाप कर रहे। आगे कहा कि अभी जिस प्रकार से वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं आज तक सदन में लोहार, तूरी ,घासी बड़ाइक इन सभी जाती के लिए कभी भी सदन में किसी प्रकार की आवाज नहीं उठाई। जबकि कांग्रेस पार्टी एवं समय में व्यक्तिगत रूप से उन्हें बुनियादी समस्या कैसे मिले इन सभी चीजों को लेकर सदन में कई बार आवाज उठाया।



उन्होंने कहा 15 साल की मेरे झारखंड राजनीतिक कभी भी सदन में इस प्रकार के मांग नहीं देखी गई।यह सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी नीचता पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि इनसे राज्य के राजनेताओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता थी लेकिन जिस प्रकार से बयान बाजी कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी में रंग बदल लिए और जिस प्रकार की बात आप कह रहे हैं यह आपके लिए शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि हमने आदर्श मानते चले कि जिस प्रकार से सिमडेगा में लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं आप यह शर्मनाक है। और कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि सीबीआई जांच मांग करे या फिर कोई भी मांग करे लेकिन इस प्रकार के बयानबाजी से बचने चाहिए।  कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी पर लग रहे आरोप पर उन्होंने कहा इस प्रकार से नेताओं को बिना किसी तथ्य के आरोप नहीं लगाना चाहिए जबकि जमीनी हकीकत जाननी चाहिए। और कहा कि हमारी सरकार की एजेंसी पर पूर्ण भरोसा है प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जांच कर रही है और उनको जो सरकार की मिलने वाली सुविधा विधवा पेंशन अंबेडकर आवास आदि चीजों का लाभ दिया जा चुका है बाकी जो चीजें हैं सरकार निश्चित रूप से जांच के क्रम में देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार ने मोब लिंचिंग कि कानून बनाई है इस पर उन्हें सराहना करनी चाहिए ना कि इस प्रकार की बयान बाजी।उन्होंने कहा कि जांच होने के बाद दोषियों को सजा मिलेगी और मैं सरकार से मांग कर लूंगा कि पीड़ित परिवार को उचित न्याय हो और जो भी सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिया जा सके। साथ ही  कहा कि पीड़िता से मुलाकात नहीं हो पाई जिस कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई हालांकि जिला अध्यक्ष अनूप केसरी को इस मामले में अधिकृत किया गया है कि वह ₹50000 की राशि पीड़ित परिवार को जाकर आर्थिक मदद के रूप में दें। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोलेबिरा विधायक सिमडेगा विधायक जिला अध्यक्ष केसरी जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

बेसराजारा गांव पहुंचकर बंधु तिर्की ने लिया वस्तुस्थिति की जानकारी

झमाझम बारिश के बावजूद बंधु तिर्की ने 4 जनवरी को हुए मॉब लिंचिंग कि घटनास्थल पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति की जानकारी ली हालांकि पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन उनके घर जाकर उन्होंने आसपास के लोगों से बात की साथ ही उन्होंने पीड़ित के घर जाकर आसपास के पड़ोसियों से भी बात की।






कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का आज सिमडेगा दौरा जाने कारण…

बंधु तिर्की

सिमडेगा:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधानसभा के विधायक बंधु तिर्की का आज सिमडेगा में आगमन होगा। जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अनूप केसरी ने बताया है कि कार्यकारी अध्यक्ष का सिमडेगा आगमन के पश्चात वे पिछले 4 जनवरी को कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसराजा गांव में संजू प्रधान नामक गांव के ही व्यक्ति को भीड़ तंत्र द्वारा पीट-पीटकर मोब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया था ।इस मामले में पीड़िता पत्नी से 11:30 मुलाकात करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत होंगे जिसके बाद वहां से फिर भी 1 जनवरी को सड़क दुर्घटना में उनके अंगरक्षक रहे प्रभात तिर्की की मौत हुई थी।उनके गांव 1 बजे चोगोटोली जाकर उनके स्वजनों से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात 3:00 बजे सिमडेगा परिसदन भवन में प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को संबोधित करेंगे जिसके बाद रांची के लिए रवाना होंगे।




भाजपा नेता सुजान मुंडा ने हाथी प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

जलडेगा:भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि जलडेगा सुजान मुंडा ने सोमवार को जलडेगा प्रखंड अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्र पर बाजम टोली, राईकोना,पहरतोली,जहकोना,का भ्रमण किया जहां बीते 9 जनवरी शाम 8:30 बजे एक विशाल खूंखार हाथी ने पर बाजम टोली निवासी  अर्जुन मांझी को अपने आंगन के सामने अपने चपेट में लेकर पूर्ण रूप कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया,उसका एक पैर को तोड़ कर शरीर से अलग कर फेक दिया था और उसका एक हाथ को भी कुचल कर दिया था। सांसद प्रतिनिधि के द्वारा एम्बुलेंस बुलाया गया और रिम्स भेजा गयाअर्जुन मांझी का रिम्स वह में इलाज चल रहा है,सांसद प्रतिनिधि ने हाथी के उत्पात पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अविलंब मुआवजा प्रशाशन के सहयोग से दिलाने का आश्वासन दिया। हाथी ने सती देवी पति सोहन मांझी का घर को ध्वस्त कर घर में 5  कीविंटल धान को खा गए तथा अर्जुन मंझी,राय बारी देवी पति अनिरुद्ध मांझी का घर को  ध्वस्त किया। ग्रामीणों ने राइकोना में दो,जामटोली में दो,जाहकोना में दो,और पोमिया फटूवा टोली में 2-2 टार्च उपलब्ध कराने का मांग रखा तत्पश्चात सांसद प्रतिनिधि ने प्रशाशन के सहयोग से अविलंब उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।मौके पर दिनेश साहू ,लक्ष्मण मांझी आदि उपस्थित थे।






सरकार में शामिल लोगों के द्वारा सुनियोजित तरीके से हुई भाजपा कार्यकर्ता की मोब लिंचिंग-अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

सिमडेगा/बेसराजारा- केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा सोमवार को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा पहुंचे। वहां उन्होंने पिछले दिनों मोब लिंचिंग में हुई हत्या पीड़ित के परिजनों से मिले एवं उनका हाल जाना।मृतक भाजपा कार्यकर्ता संजू प्रधान की पत्नी ने केंद्रीय मंत्री को विस्तार पूर्वक घटना का वर्णन किया एवं न्याय की गुहार लगाई। साथ ही घटना में कोलेबिरा विधायक पर ग्रामीणों को भड़काने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने पीड़िता की बातों को सुनने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह एक सुनियोजित ढंग से की गई मॉब लिंचिंग है। प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि इस क्षेत्र में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इस हृदय विदारक घटना के पीछे सरकार से जुड़े हुए लोगों का संरक्षण है। प्रशासन बिना पक्षपात के इसके तह तक जाकर सच्चाई जनता के बीच लाए और पीड़िता को न्याय दे, प्रशासन के लिए यह अग्नि परीक्षा है। भारतीय जनता पार्टी पीड़िता के न्याय के लिए उनके साथ खड़ी है।केंद्रीय मंत्री से भोक्ता समाज का प्रतिनिधिमंडल भी मिला एवं इस हत्याकांड की सीबीआई जांच से मांग की।



भोक्ता समाज ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि इस घटना के पीछे कोलेबिरा विधायक का संरक्षण है।इसीलिए राज्य सरकार के अधीन जांच पर हमें भरोसा नहीं है मामले की जांच सीबीआई से हो।केंद्रीय मंत्री बेसराजारा से लौटने के बाद सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर जिले का हाल जाना एवं कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।साथ ही उपायुक्त सिमडेगा, पुलिस अधीक्षक एवं डीएफओ से मिलकर भी घटना की जानकारी प्राप्त की और दिशा निर्देश दिया।



वहीं केंद्रीय मंत्री भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरनाथ बामलिया के बड़े भाई दिवगंत बजरंग बामलिया के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।मौके पर जिला अध्यक्ष  लक्ष्मण बड़ाईक, पूर्व विधायक विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव,संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह,नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू,सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, श्रद्धानंद बेसरा,सुजान मुंडा, दुर्ग विजय सिंह देव, तुलसी साहू, दीपक पुरी,अनुप प्रसाद, भोला साहू, अशोक इंदवार, महेश साहू, सावित्री देवी, पिंकी प्रसाद, नंदनी दास, दीपिका कुमारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।




भाजपा के द्वारा मोब लिंचिंग की घटना में कर रही है मुझे बदनाम, राज्य में फैला रही है अराजकता: विक्सल



विकास साहू

सिमडेगा:- सिमडेगा में मोब लिंचिंग की घटना के बाद राजनीति सियासत राज्य स्तरीय तरीके से पूरी तरह से गर्म हो चुकी है लगातार नेताओं का आवागमन पीड़ित परिवार के बीच है वही सोमवार को परिसदन भवन में सिमडेगा कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग की घटना पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिला अध्यक्ष अनूप केसरी की अगुवाई में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कोलेबिरा विधायक ने कहा कि  कीमोलिन सिंह के पीड़िता परिवार से हमने मुलाकात की और आसपास के मुखिया एवं अन्य लोगों से भी बात की उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना को सभ्य समाज नहीं स्वीकार करती है। और इस घटना की हम पूरी तरह से पुरजोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर पूरी तरह से गंभीर है इसीलिए 15 दिन पूर्व सदन में विधेयक बनाया है जिसका भाजपा ने विरोध किया। उन्होंने कहा इस प्रकार की मोब लिंचिंग पर हम पूरी तरह से खिलाफ़ हैं और हमारी सरकार कानून पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने भाजपा द्वारा गौ तस्करी एवं जुआ तथा शराब का विरोध करने पर साजिश के तहत हत्या के मामले को इनकार करते हुए कहा कि संजू प्रधान पूर्व में नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा। और इस गतिविधि की वजह से उन्हें जेल भी हुई थी और हमारे सिमडेगा के करीब दो तीन थानों में मामले दर्ज हैं और कुछ वर्ष पहले जेल से बाहर आने के बाद भी उनके गतिविधि कम नही हुआ।

उन्होंने कहा कि बम्बलकेरा क्षेत्र का जंगल वहां के रैयत और खूंटकटीदारों का है यह अपनी नक्सली प्रभाव की वजह से वहां के लकड़ियों को काटकर तस्करी करता था गांव वाला विरोध करते थे तो उन्हें जान से मारने की धमकी देता था।और कोई बार वन विभाग को शिकायत किया गया पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई और एक बार तो ऐसा हुआ कि कई पेड़ों को काटा उसमें से कुछ को बेचा गांव वाले वन विभाग जानकारी देकर उस लकड़ी को जब करवाया और उस पर मामला दर्ज हुआ।वन विभाग के शिकायत के बावजूद वह लगातार तस्करी करते थे। उन्होंने कहा कि गांव वालों के अनुसार संजू प्रधान को कानून का किसी प्रकार का भय नहीं था और लगातार जंगल काट रहा था। और गांव वाले इसका न्यायिक प्रक्रिया के हल-चाह रहे थे।



उन्होंने कहा कि 28 दिसम्बर को खुदकटी जतराके दौरानग्रामीणों को भड़काने के आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए। कहां की पुरानी परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष यहां पर यह मेला का आयोजन होता है जहां पर हजारों की भीड़ होती है संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन था इस दौरान मैं विधायक होने के नाते गया था। आधे घंटे के लिए वहां पर पहुंचा था जहां पर मैंने सिर्फ इस अनोखा अधिकार मुंडारी खुटकटी  के बारे जानकारी दी थी किसी प्रकार का कोई भड़काऊ भाषण नही दी गयी थी। गुड़ खाकर भाजपा लोगों को भ्रम में डालने का कार्य कर रही है तथ्यों से रहित बातों को लोगों के बीच ला रही है। लोगों को सही बीच की जानकारी देने के लिए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

*घटनास्थल पर घटना के समय नहीं थी मौजूद पुलिस*

विधायक ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस मौजूद थी इस बात को हम खंडन करते हैं क्योंकि जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार घटना के बाद पुलिस पहुंची है ।हालांकि इस मामले में पत्नी पुलिस पर गिड़गिड़ाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ने कहा कि एक नक्सली व्यक्ति को भाजपा अपना कार्यकर्ता बता कर राजनीति कर रही है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है तो मैं इसका समर्थन करता हूं और सीबीआई जांच हो ताकि भाजपा का काला चेहरा सामने आए। हालांकि उन्होंने लिखित सीबीआई जांच की मांग पर मना किया। उन्होंने पत्नी के बयान पर कहा कि वह राजनीति से प्रेरित होकर इस प्रकार के बयान बाजी कर रही है क्योंकि इस घटना के शुरुआती दौर पर इस प्रकार की बयान नहीं दे रही थी राज्य में भाजपा अराजकता का माहौल पैदा करना चाहती है। उन्होंने वन विभाग को भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा कि अगर घटना के वक्त घर पहुंच जाती तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती। पत्नी द्वारा सादा कागज में पुलिस के हस्ताक्षर मामले में विधायक ने कहा कि इस प्रकार के सभी प्रकार के तथ्य गलत है कोई भी पुलिस इस प्रकार की घटना पर नहीं कराती है।मौके पर जिला अध्यक्ष अनूप केशरी, जोनसन मिंज, समी आलम, प्रवक्ता रणधीर रंजन, रावेल लकड़ा, नॉमिता बा , मनोज जायसवाल, अनूप लकड़ा, खुशी राम, कौशल किशोर रोहिल्ला, देवनिष खलखो, ज़मीर खान, कारू, शशि बाला केरकेट्टा  ,मो अंजर,मो अंजर, विल्सन मांझी, मनोज केशरी उपस्थित थे