प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कौन जिम्मेदार .? आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राजनीति सियासत पूरी तरह से गर्म हो चुकी थी इधर सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा लगातार एक दूसरे पर सवालिया निशान खड़े करते हुए देश में कई जगहों पर मशाल जुलूस सहित अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम किए गए आपको बता दें पंजाब के फिरोजपुर में बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर दायर एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने अदालत की निगरानी में जांच की मांग की है। चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्यकांत और हेमा कोहली की तीन-न्यायाधीशों की पीठ एक संगठन लॉयर्स वॉयस द्वारा दायर याचिका पर विचार कर सकती है।शुक्रवार को याचिकाकर्ता लॉयर्स वॉयस की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाना केवल कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है, यह विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम के तहत आता है।याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा भंग राज्य सरकार की ओर से एक जानबूझकर की गई चूक थी। इस गलती के लिए पंजाब सरकार के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह इससे पहले गुरुवार को मामले को गंभीर चूक बताते हुए शीर्ष अदालत के समक्ष इसका उल्लेख कर जांच की मांग कर चुके हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और हेमा कोहली की पीठ ने मनिंदर सिंह की ओर से पंजाब सरकार को याचिका की एक प्रति देने के लिए कहा।  मनिंदर सिंह ने कहा था कि पंजाब सरकार की ओर से पीएम के काफिले को सड़क पर फंसने देना एक गंभीर चूक है।

सुम्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जांच से रोका

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की जांच करने से रोक दिया है। साथ ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को पंजाब सरकार, पुलिस एवं केंद्रीय एजेंसियों से पीएम नरेंद्र मोदी के तीन दिन पूर्व पंजाब दौरे से जुड़े सुरक्षा इंतजामों से संबंधित रिकॉर्ड तुरंत हासिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से ये रिकॉर्ड सीलबंद लिफाफे में सोमवार को कोर्ट में पेश करने को कहा।मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, सूर्यकांत और हिमा कोहली की पीठ ने पंजाब और केंद्र सरकार की ओर से पेश अधिवक्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे पर हुई चूक की जांच के लिए गठित समितियों से कहें कि वे सोमवार तक कोई कार्रवाई न करें। इस मामले में सोमवार को आगे सुनवाई की जाएगी। पीठ ने कहा हम कोई लिखित आदेश नहीं दे रहे हैं लेकिन यह समझ जाना चाहिए। दोनों कमेटियों को बता दीजिए सोमवार तक जांच रोकें।



सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने तीन सदस्यीय पीठ को बताया कि सुरक्षा में हुई चूक एक “संभावित अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी” है और इसमें “सीमा पार आतंकवाद” शामिल हो सकता है। केंद्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस पूरे प्रकरण को ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ तक बता दिया।  उन्होंने कहा, ‘कृपया, मामले की गंभीरता को समझें। इस चूक की वजह से गंभीर दुर्घटना हो सकती थी और एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता था।’ उन्होंने आगे कहा कि यह मामला दुर्लभ से दुर्लभतम है




केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज सिमडेगा में, मॉब लिंचिंग से हुई मौत की पत्नी करेंगे से मुलाकात

सिमडेगा:- केंद्रीय आदिवासी जनजातीय मंत्रालय के मंत्री से खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद अर्जुन मुंडा आज 1:30 बजे सिमडेगा की कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत बेसराजरा में बीते 4 जनवरी को लकड़ी चोरी का आरोप लगाकर भीड़ तंत्र द्वारा गांव के संजू प्रधान नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर अधमरा करते हुए जिंदा जला देने मामले में उसकी पत्नी सपना देवी से मुलाकात करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत होंगे। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया है कि 1:30 बजे वे वहां से मुलाकात करने के बाद परिसदन सिमडेगा आएंगे एवं वहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे इसके बाद वापस पुनः रांची के लिए रवाना होंगे।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री विमला प्रधान ,जिला के संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ,जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ,नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू , मीडिया प्रभारी सहित सिमडेगा कोलेबिरा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।




2014 से नहीं मिल रहा है बुनियादी सुविधा सिमडेगा विधायक के समक्ष रखी मांग

सिमडेगा:-झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सदस्य एवं झारखंड राज्य आजीविका केडर संघ सिमडेगा इकाई के द्वारा सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की गई ।जिसमें विभिन्न प्रकार की बुनियादी समस्याओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर विधायक के समक्ष बताया गया कि 2014 से कई प्रकार की समस्याओं से हमें वंचित रखा गया है उसको लेकर संघ द्वारा कई बार विभागीय पदाधिकारियों को सोशल मीडिया एवं लिखित रूप से आवेदन देने के बावजूद किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया विभाग के द्वारा नहीं दी गई। बार बार हमारे द्वारा मांग करने के बावजूद हमारी मांगों को अनसुना कर दिया जा रहा है और हम परेशानियों के बावजूद अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कर रहे हैं तथा उन्होंने अपनी विभिन्न प्रकार की मांग को लेकर विधायक को मांग पत्र सौंपा और साथ ही विधायक से मांग की कि इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कराएं। मौके पर विधायक ने कहा आप कि सभी प्रकार की समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारी एवं संबंधित मंत्री से मुलाकात करते हुए जल्द से जल्द दूर करने का काम करेंगे।




मॉब लिंचिंग की घटना पर भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं राजनीति:-शफीक खान

सिमडेगा:-कोलेबिरा के बेसराजारा में हुए मॉब लिंचिंग की घटना के बाद लगातार सिमडेगा में राजनीति का माहौल गर्म है भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार पीड़ित परिवार से मुलाकात करने का बड़े नेताओं का दौर जारी है वहीं इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कानून व्यवस्था ध्वस्त और मोबलिंचिंग में मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया था । इधर रविवार को झामुमो के जिला सचिव सफीक खान ने इस पर पलटवार करते हुए कहा संजू प्रधान की हत्या के बाद भाजपा पार्टी और उनके नेता सिमडेगा में आकर हेमन्त सरकार पर झूठा आरोप लगाते हुए गलत राजनीति कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय है।



सफीक खान ने कहा कि बेसराजरा में तो नसमझ ग्रामीणों की भीड़ ने युवक की हत्या की। हालांकि यह घटना काफी निंदनीय और अक्षम्य है। जिस कारण मुख्यमंत्री शहेमन्त सोरेन स्वंय घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही संज्ञान में लेते हुए सिमडेगा के उपायुक्त को ट्यूट कर मामले की जांच कर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने भी करवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को अब गिरफ्तार भी किया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों को हर सम्भव सरकारी सुविधा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके विपरीत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता खुलेआम मोब लिंचिंग जैसी घटना को बढ़ावा देने का काम कर रहे है। हाल में ही धनबाद में घटित घटना से यह स्पष्ट है कि भाजपा नेताओं की भीड़ ने ही मोब लॉन्चिंग जैसी घटना को अंजाम देने का खुलेआम प्रयास किया है। ये कहाँ तक सही है। जब भाजपा के विधायक, संसद और पत्रकारों के सामने ही मुख्य चौक में भाजपा कार्यकर्ता इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते है, तो फिर बेसराजरा जैसे जंगल पहाड़ में स्थित गांव में अगर भाजपा के कार्यकर्ता रहते तो वे किस तरह की घटना को अंजाम देते, ये राज्य की जनता भी समझ ही चुकी है। बेसराजरा की घटना निंदनीय है और इसकी निष्पक्ष जांच की जा रही है। इसमे जबरजस्ती वाली राजनीति भाजपा के नेता कतई न करे। इस घटना पर महागठबंधन सरकार को दोष देने के बजाय भाजपा अपनी गिरेबान में झांके। आप खुद मोब लिंचिंग जैसी घटना को खुलेआम बढ़ावा दे रहे हैं। जिसको राज्य की जनता कभी भी बर्दाश्त नही करेगी।

जिला सचिव सफीक खान



सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक भूषण बाड़ा के समक्ष थामा कांग्रेस का दामन

सिमडेगा:सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत में रविवार को विधायक भूषण बाड़ा द्वारा विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ो ग्रामीणों ने भाजपा पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण किया। पार्टी में शामिल होने वाले सभी ग्रामीणों को विधायक श्री बाड़ा ने भी माला पहना कर पार्टी में स्‍वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि धर्म की गंदी राजनीति से वे लोग तंग आ चुके हैं। जबकि सिमडेगा विधायक द्वारा सभी धर्मों को ध्‍यान में रखते हुए विकास का काम कर रहे हैं। जिससे प्रभावित होकर वे लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी में शामिल होने वाले सभी सदस्‍यों को कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने भी माला पहना कर पार्टी में स्‍वागत किया। विधायक ने कहा कि कांग्रेस कभी धर्म की राजनीति नहीं करती। कांग्रेस में सभी समुदाय के लोगों को पुरा सम्‍मान मिलता है। उन्‍होंने कहा कि उनका मकसद सिमडेगा के सभी समुदाय के लोगों का चहुमुंखी विकास कराना है। उन्‍होंने कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी लोगों के प्रति आभार भी व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केसरी,विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि नरोज बाड़ा, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्‍का, प्रतिमा कुजूर, अंजू तिर्की, विधानसभा युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा, विपिन बाड़ा, जॉनी सोरेन, जॉर्ज किंडो, रतन सिंह, अजय बैठा, कैलाश पंडित, मनोज केसरी, कैलाश पंडित, कन्हैया, जयराम लोहरा, राहुल केसरी, रतन सिंह, सुखदेव प्रधान, धनंजय बैठा, अंकुर प्रसाद केसरी, कृष्णा लोहरा, प्रतिमा देवी, राखी देवी, ललिता देवी, शांति देवी, शकुंतला देवी, पवन केसरी आदि उपस्थित थे।

इन ग्रामीणों ने थामा ग्रामीणों का दामन
कार्यक्रम में इन ग्रामीणों ने सदस्‍यता ग्रहण किया। जिनमें प्रकाश साहु, राहुल केसरी, रतन सिंह, संतोष साहु, संजय नायक, अनुप साहू,  सुखदेव प्रधान, शंकर मुंडा, रवि रजक, कमल प्रधान, रवि रजक, धनंजय बैठा, सचिन कसरी, अंकुर प्रसाद केसरी,
कृष्‍णा उरांव, बुधेश्‍वर उरांव, अतिश केसरी, मनिष केसरी, पवन साहु, धर्मजीत साहू, राजु साहु, राम लोहरा,छोटू सिंह, श्रीकांत गुप्‍ता, दिनेश साहु, दीपक साहु, कन्‍हैया बड़ाईक, कैलाश पंडित, अजय बैठा, बसंत बैठा, कुबेर कैथवार, जयराम लोहरा आदि शामिल है।

नए कार्यकर्ता



सिमडेगा में हुए मॉब लिंचिंग की घटना के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिमडेगा:बेसराजारा मॉब लीचिंग घटना का मास्टरमाइंड बंबलकेरा ग्राम प्रधान सुबन बुढ़ को पुलिस ने रविवार गिरफ्तार किया।पुलिस ने छापामारी अभियान के क्रम में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र से सुबन की गिरफ्तारी की ।एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने कहा कि घटना को अंजाम देने में सुबन की भूमिकाअहम थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया ।उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब हो बीते 4 जनवरी को ग्राम प्रधान सुबन बुढ़ की अध्यक्षता में विशाल ग्राम सभा का आयोजन करते हुए ग्राम सभा की भीड़ ने गांव के ही संजू प्रधान को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिसके बाद पत्नी एवं मां के सामने ही उसे आग के हवाले कर दी।वही इस मामले में पत्नी ने पुलिस की मौजूदगी में घटना होने की बात कही थी तथा पुलिस से गिड़गिड़ाने के बावजूद किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने का आरोप लगाया था।




हेमंत सरकार के कार्यकाल में बढ़ी भ्रष्टाचार, लूटपाट, बलात्कार, नक्सलवाद एवं जातिवाद:-अजय सिंह

केरसई:केरसई के प्रखंड अंतर्गत भाजयुमो कार्यकारिणी बैठक रविवार को नगर भवन में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष गौतम कुमार ने की जहां बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक मतदाता जब किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ता है तो उसकी विचारधारा राष्ट्र एवं समाज के प्रति सुदृढ़ होती है।मण्डल अध्यक्ष मनकी लाल ने सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को उनके कर्तव्य एवं दायित्व से रूबरू कराया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने कहा जिनमें जोश से वही युवा है। युवा वर्ग किसी भी संगठन के नींव होते हैं। केरसई भाजयुमो अध्यक्ष गौतम कुमार ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्य, कर्तव्य एवं सिद्धांत को इस सभा में बहुत ही सुंदर तरीके से समझाने का प्रयास किया।




अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा अनुशासित रहने की बात कही। इस सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिं ने कहा युवा वर्ग आगे आकर वर्तमान सरकार के क्रियान्वयन का मूल्यांकन करें। क्या वर्तमान सरकार अपने वादे के अनुरूप प्रदेश में कार्य कर पा रही है। प्रदेश में जब से हेमंत सरकार बनी है तब से भ्रष्टाचार, लूटपाट, बलात्कार, नक्सलवाद एवं जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस बैठक को आगे बढ़ाते हुए सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया तंत्र अपनी बातों को प्रभावी तरीके से, जन समुदाय तक पहुंचाने का एक सुलभ साधन है। हम सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने संगठन का प्रचार, प्रसार एवं विस्तार कर सकते हैं। इस बैठक में मीडिया प्रभारी अंकित कुमार अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए हम सरकार की कमियों एवं जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचा सकते हैं। अंत में इस बैठक का दिनेश कुमार जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।बैठक में इनके अलावा केरसई भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रभु कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




मास्क ,सैनिटाइजर एवं दवाई वितरण के साथ वन अधिकार कानून के दी गई जानकारी

केरसई:-प्रखंड के बासेन गांव में रविवार को झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के बैनर तले ग्राम सभा की बैठक आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता ग्राम सभा अध्यक्ष बिदुरनाथ मांझी ने की बैठक में मुख्य रूप से जनसंगठन के अनूप लकड़ा एवं खुशीराम कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।मौके पर उन्होंने मास्क, सेलेटाइजर,विटामिन सी एवं पारासिटेमोल टेबलेट का निःशुल्क बितरण करते हुए सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर वैक्सीन लेने के प्रोत्साहित किया ताकी कोरोना से जंग जीत सकें।वही बैठक में वनाधिकार कानून 2006 के तहत दावित वन क्षेत्र के सुरक्षा एवं वन को बढ़ाने हेतु एवं संतुलित उपयोग करने के लिए ग्राम सभा द्वारा नियमावली बनाया गया।



इस अवसर पर अनूप लकड़ा ने कहा कि जंगल से हमें अनेकों लाभ मिलती है लेकिन हमें वन को सरंक्षित करते हुए लाभ लेना है।मौके पर खुशीराम कुमार ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने के लिए पेडों की कटाई को रोकना होगा।चूँकि जंगल है तो जीवन है।बैठक में अजित लकड़ा, फादर सिलबनुस केरकेट्टा, लालदेव मांझी,नूतन डुंग डुंग, ब्रिजिनिया टेटे, संध्या एक्का, रायमुनी देवी, निर्मला टोप्पो, उरसिला देवी बिमला देवी, अनिमा देवी, यसोदा देवी,मुकेश बेसरा, सुकरा साय, मदन धुरवा, देवसाय मांझी, मनमोहन नायक, सहरु धुर्वा, घुमा लोहरा अमरुस कुल्लू, रोहित कुजूर, नवीन सोरेंग, ललित बेसरा आदि उपस्थित थे।




सीएम आवास में कोरोना विस्फोट कई लोग संक्रमित जाने कौन लोग पोजेटिव

रांची:-राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं हर तरफ कोरोना के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है अब इधर राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के आवास में कोरोना का विस्फोट हुआ है जिसके बाद कई लोग मुख्यमंत्री के आवास में पॉजिटिव पाए गए।सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, सीएम की साली और एक अंगरक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सभी लोगों में कोरोना का हल्का सिम्पटम था. जिसके बाद सभी लोगों का कोरोना



टेस्ट के लिए आज ही सैंपल लिया गया था. आरटीपीसीआर जांच में सभी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गौरतलब हो झारखंड के सभी 24 जिलों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसके बावजूद अभी भी लापरवाही बढ़ी हुई है ।लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं बल्कि नियमों को ताक पर रखकर कार्यक्रम लगातार जारी है ऐसे में जिस प्रकार से मामले बढ़ रहे हैं कहीं राज्य में एक बार फिर से लॉक डाउन ना लग जाए।




इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने तामड़ा में बने मार्केट कंपलेक्स पर उठाया सवाल

सिमडेगा: कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत पर तामड़ा पंचायत भवन के बगल में बने मार्केट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया।लोगों ने कहा कि लाखों रुपये की लागत से बने इस कॉलेक्स के लगभग 5 साल हो गए, फिर भी यहां के लोगो के लिए इससे कोई फायदा नहीं।मौके पर दिलीप ने कहा कि यह तो सिर्फ एक उदाहरण है ऐसे जिले में बहुत से उदाहरण हैं जिसमे लाखों रुपयों का बंदरबाट किया गया है। उससे भी अधिक विशेष बात यह है कि ग्रामीण विकास विभाग ने पच्चीस लाख की लागत से बनवाया गया। और इस भवन को बनाने वाले संवेदक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा विभाग को अभी तक हैंडओवर नही किया गया है।जबकि संवेदक द्वारा पूरे पैसों की निकासी हो चुकी है। यह जिले का ऐसा संवेदक है जिसका काम हमेशा जांच के घेरे में रहा है। दिलीप ने यह भी कहा कि आपलोगों की आवाज ही ऐसे कामों को रोक सकता है। जिला प्रशासन ने ऐसे लोगो को अपने संरक्षण में रखा है।क्योकि मामला सामने आने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती। यह भवन बना और हैंडओवर हुए बिना ही फिर से रिपेरिंग की स्थिति में पहुँच चुका है। इसकी ढलाई भी देखी जाय तो बिना कंक्रीट के ही काम हो गया लेकिन जिस गांव को पूर्व उपायुक्त महोदय विजय कुमार जी ने गोद लिया और गोद के नाम से जनता के पैसे इस तरह से बर्बाद होते है तो फिर लोग किस तरह जनता उनसे कुछ उम्मीद करें। उससे अच्छा है प्रशासन ऐसे दिखावे करना बंद कर दे।और जल्द जांच करे कि अभी तक हैंड ओवर क्यो नही हुआ? साथ ही यह भी विचार करे कि इससे किसे लाभ हुआ? और बिना इस्तेमाल के रिपेरिंग की स्थिति है वह कैसे रिपेयर हो? और जो ग्रामीण विकास विभाग हैं वो अबतक क्या कर रही? जिनके द्वारा ऐसे लोगो को संरक्षण मिलता है। मौके पर श्रीकांत गुप्ता, गणेश यादव, दीपक केशरी, अंकित मिश्रा, निरंजन पूरी मौजूद रहे।