AIMIM सिमडेगा ने प्रदेश में मोब लिंचिंग पर सांसद में आवाज उठाने की कहि बात

AIMIM सिमडेगा के पूर्व जिलाध्यक्ष झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर साहब से मिलकर सिमडेगा के बेसराज़ारा में हुई मोब्लिंचिंग से अवगत कराते हुए पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी से संसद में आवाज़ उठाने की बात कही जिससे की पीड़ित परिवार को न्याय के साथ साथ उचित मुआवजा और एक सरकारी नौकरी मिल सके। गौरतलब है पिछले 4 जनवरी को बेसराजारा गांव में संजू प्रधान नामक व्यक्ति को लकड़ी चोरी का आरोप लगाकर हजारों की भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर अधमरा करते हुए आग के हवाले कर दिया था इस मामले में 13 लोगों के ऊपर नामजद तथा 20 से 25 लोगों के ऊपर अज्ञात मामला दर्ज की गई थी जिसमें 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज चुके हैं।




विधायक भूषण बाड़ा की उपस्थिति में यूथ कांग्रेस ने शहर में निकला विजय जुलूस

सिमडेगा:-ऑनलाईन वोटिंग के माध्‍यम से युथ कांग्रेस के चुनाव में एक बार फिर जिले के युवा कांग्रेसी आकाश सिंह ने यूथ कांग्रेस का जिलाध्‍यक्ष निर्वाचित हुआ है। वहीं आचल केरकेट्टा व संदीप नायक यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष सोनल लकड़ा सिमडेगा विधानसभा व प्रशांत बड़ाईक कोलेबिरा विधानसभा के अध्यक्ष पद में जीत दर्ज किया है। इन सभी के जीत पर शनिवार को विधायक भूषण बाड़ा की उपस्थिति में शहर में विजय जुलूस निकाल सभी नव निर्वाचित सदस्‍यों को फुल माला महनाकर बधाई दी गई। विजय जुलूस में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, विधायक भूषण बाड़ा जिंदाबाद, यूथ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। वहीं नव निर्वाचित सदस्‍यों को फुल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए सभी नव चयनित पदधारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।



विधायक ने कहा कि आकाश सिंह, सोनल लकड़ा, आचल केरकेट्टा, संदीप नायक, प्रशांत बड़ाईक के निर्वाचित होने से सिमडेगा में युवा कांग्रेस और अधिक मजबूत होगा। साथ ही सिमडेगा में कांग्रेस पार्टी काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी। जिसका लाभ आगामी पंचायत चुनाव से लेकर हर चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जरूर मिलेगी। इधर विधायक की धर्मपत्नी सह कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा, पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजित लकड़ा, मनोज जयसवाल, तिलका रमण, शिशिर मिंज, शीतल एक्‍का, निरोज बाड़ा, बिपिन्‍न बाड़ा, बन्‍नू, गुड्डू खान, आदेश कुमार, गुलशन एक्‍का, अंजली रानी डुंगडुंग, सागर केरकेट्टा, जॉर्ज, अरिविंद लुगून आदि ने भी विजय जुलूस में शामिल होकर नव चयनित पदधारियों को जीत की बधाई दी।




सुनियोजित ढंग से की गई है संजू प्रधान की हत्या,सरकार कराये सीबीआई जांच:-रघुवर दास

सिमडेगा:- भले ही संजू प्रधान की मोब लिंचिंग की घटना के बाद उसकी चिता की आग ठंडी हो चुकी है। लेकिन इधर राजनीति पूरी तरह से गर्म हो चुकी है लगातार एक के बाद एक बड़े दिग्गज नेताओं का बेसराजरा गांव में आगमन हो रहा है। शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बेसराजारा में हुए 4 जनवरी को लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के संजू प्रधान को उन्मादी भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर अधमरा करते हुए बाजार के निकट ही लकड़ी की चिता बनाकर जिंदा जला देने के मामले में जानकारी लेने के लिए पहुंचे।जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम दिवंगत संजू प्रधान की तस्वीर पर श्रद्धांजलि दिया।जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की पीड़िता पत्नी सपना देवी ने आंखों में आंसू लिए घटना का वृतांत बताया और कहा कि पति पूरी तरह से निर्दोष था। पति लकड़ी खरीद कर जंगल से काटकर लाया था। जिसे तस्करी का आरोप लगाकर फंसा दिया गया। वहीं पीड़िता ने कहा कि क्षेत्र में गौ तस्करी एवं अन्य चीजों पर पति आवाज उठाता था।जिसके लिए हमेशा वह नजरों में चढ़ा हुआ था और उन्हें एक षड्यंत्र के तहत इस घटना में जिंदा बलि चढ़ा दिया गया। पत्नी ने कहा कि घटना के दिन पति पत्नी घर पर थे जिसे ग्राम प्रधान के द्वारा घर पर आकर उसे जबरन उठाकर ले गया। घर से महज कुछ दूरी पर बिना किसी सवाल किए हुए उसे मारने लगे। जिसके बाद उन्मादी भीड़ लगातार सभी तरफ से उन पर टूट पड़े। यहां तक की पत्नी बीज बचाओ पर गई तब उन्हें भी धक्का मारते हुए बाहर कर दिया। इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया और आंखों के सामने देखते देखते पति की चिता जल गई। आगे कहा कि इस मामले में जितना दोषी गांव के हैं उतना ही दोषी पुलिस वाले है क्योंकि घटना के समय पुलिस वहां पर मौजूद रही और बार-बार गिड़गिड़ाने के बावजूद पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और ना ही इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई की। बल्कि छुप-छुपकर पुलिस के द्वारा घटना का वीडियो बनाया गया। पत्नी ने कहा कि जब पति की घटना हो चुकी उसके बाद मेरी बेसुधगी की हालत का फायदा उठाते हुए पुलिस ने सादा पन्ने पर हस्ताक्षर करा कर मेरे ही परिवार के कुछ लोगों का भी नामजद आरोपी बना कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कोलेबिरा विधायक ने भी जल जंगल जमीन के नाम पर लोगों को भड़काने का आरोप
इधर पत्नी ने कोलेबिरा विधायक के ऊपर भी आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही के दिन में 28 दिसंबर को खूंटकटी जतरा का आयोजन किया गया था। जहां पर कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कौगाड़ी पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने गांव वालों को जल जंगल जमीन के नाम पर उन्हें भड़काने का काम किया था ।उसके बाद कुछ ही दिन में पति के साथ घटना हुआ।इससे पता चलता है कि विधायक के द्वारा गांव वालों को इस मामले पर उत्साहित की गई।पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह मॉब लिंचिंग की घटना इत्तेफाक नहीं बल्कि या एक पूर्व सुनियोजित घटना थी।जिसे मॉब लिंचिंग का रूप दिया गया है। पुलिस को राज्य और देश की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है लेकिन पीड़ित परिवार पुकारता रहा पैर पकड़कर गिड़गिड़ाते रहा लेकिन परिवार की रक्षा के बजाएं अत्याचारों का साथ दिया। जब से ठग बन्धन की सरकार झारखंड में बनी तब से घटनाएं बढ़ी है।पहली कोई भी संवेदनशील मामले में भारत सरकार सीधे कोई मामले को सीबीआई से जांच करा सकते थे ।लेकिन ठग गठबंधन लुटेरों का सरकार बनी,जब से अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री बना और जल जंगल जमीन का जिस तरह माफियाओं के द्वारा जमीन कब्जा करना अवैध जंगल की कटाई करना या फिर प्राकृतिक संसाधन का लूट का छूट के डर से हेमंत जी की सरकार ने कहा सीबीआई जब भी आए तो हम से पूछ कर आए। उन्होंने कहा अगर सरकार की नियति है तो सारे मामले को सीबीआई से जांच करे। और उन्होंने कहा जो सबसे रोचक बात है जो मृतक की पत्नी ने बताया कि घटना के चार-पांच दिन पहले ही 4 तारीख को क्षेत्र के माननीय विधायक ने जिस तरह जल जंगल जमीन और खूंटकटी के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया और उसी भड़काने के कारण यह घटना घटी। मैं इसे हत्या का घटना नहीं मानता बल्कि पाशविक अत्याचार है और इसमें कहीं नहीं क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा की संस्कृति को नष्ट करने का काम करने वाली शक्तियां काम कर रही।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर लगातार अत्याचार में वृद्धि हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर झूठे आरोप लगाकर भेजे गए तीन परिजनों को नहीं छोड़ा गया तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी। मौके पर भाजपा की ओर से ₹100000 का पीड़ित परिवार को चेक दी गई।
सिमडेगा पुलिस खुद दोषी, पुलिस के न्याय पर संदेह
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जिस सिमडेगा में यह घटना घटी है वहां के एसपी पर सोना चांदी चोरी मामले में संलिप्तता को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही हो वैसे पदाधिकारी के ऊपर न्याय का विश्वास रखना पूरी तरह से सरासर गलत होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार वोट बैंक की राजनीति के तहत ऐसे पदाधिकारियों को पोस्टिंग किया है ताकि वोट बैंक की राजनीति एवं तुष्टीकरण की राजनीति होती रहे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व विधायक विमला प्रधान ,जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, नगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, श्याम लाल शर्मा, श्रादानंद बेसरा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




युवा नेता आकाश सिंह बने सिमडेगा जिला यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष

सिमडेगा जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव युवा नेता आकाश जी ने जीता विदित हो राष्ट्र यूथ कांग्रेस पार्टी द्वारा झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष का चुनाव ऑनलाइन माध्यम से कराया गया जिसमें सिमडेगा जिला से 5 उम्मीदवारों ने यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी की थी इनमें युवा नेता आकाश सिंह चार उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने आकाश सिंह के यूथ कांग्रेस जिला के बनने पर विधायक भूषण बाड़ा, जिला अध्यक्ष अनूप केसरी, विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह ,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, नोबिता बा, जॉनसन मीज, अभिषेक कुमार,चंदन कुमार,दीपक,रोहित,दीपक सिंह,संदीप बावरिया,सागर केरकेट्टा,मनिस कुजूर,सचिन कुमार ने बधाई दी है।




कर्नाटक में फंसे 5 मजदूरों को मुख्यमंत्री के पहल पर वापस लाया गया गुमला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक में फंसे एक गुमला के पांच मजदूरों को सकुशल रिहा करा दिया गया है ।सीएम को सोमवार को गुमला के 5 मजदूरों के कर्नाटक के होसपेट में फंसे होने की जानकारी मिली।जिसमें पता चला कि काम का झांसा दे कर इन मजदूरों को कर्नाटक ले जाया गया उन्हें वहां बंधक बना कर बंधुआ मजदूरी के लिए मजबूर किया जा रहा हैमसीएम ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को इन मजदूरों की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित कराने को कहा.सीएम के हस्तक्षेप एवं मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश पर माइग्रेंट कंट्रोल रूम ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क स्थापित कर इन प्रवासी श्रामिकों की वापसी का कार्य शुरू किया।आज इन सभी श्रामिकों को कर्नाटक से छुड़ा कर रांची ले आया गया। रांची पहुंचने पर इन सभी श्रामिकों का कोरोना टेस्ट करवा कर गुमला जिला प्रशासन की मदद से उनके पैतृक गांव भेजा गया।छुड़ाए गए श्रामिकों में गुमला के कोयंजरा गांव के प्रकाश महतो, पालकोट निवासी संजू महतो, मुरकुंडा के सचिन गोप, राहुल गोप एवं मंगरा खड़िया शामिल हैं। गौरतलब हो प्रवासी मजदूरों के प्रति राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुरुआती दौर से ही गंभीर रहे थे और इनके प्रयास से काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन चलाकर भी लाया गया था वही इधर इन मजदूरों को वापस लाने के बाद मजदूर के परिवार वालों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।




बिलिंगबिरा के डहुपानी पंचायत में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने लगाया विधायक आपके द्वार कार्यक्रम, सुनी ग्रामीणों की समस्या

सिमडेगा विस क्षेत्र के पालकोट बिलिंगबिरा डहुपानी पंचायत सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा का विधायक आपके द्वार कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी ही छोटी बड़ी समस्‍या रखी। साथ ही समस्‍याओं के निदान की गुहार लगाई। जिसपर विधायक ने ग्रामीणेां की समस्‍या को गंभीरता से लेते हुए जल्‍द से जल्‍द सभी समस्‍याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आश्‍वासन दिया। विधायक ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गांवों के मुलभूत सुविधाओं को दुरुस्‍त किया जा रहा है। ग्रामीण अपने गांव की समस्‍या बेझीझक उनके पास रखें। ग्रामीणों की सभी समस्‍याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार भी ग्रामीणों की हर छोटी बड़ी समस्‍याओं को दूरुस्‍त करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। ग्रामीणों की समस्‍या दूर करने के लिए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों तक चल कर पहुंची और समस्‍याओं का समाधान किया। वहीं कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा, पालकोट प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता (गुड्डू), पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि बसंत गुप्ता ने कांग्रेस के नीति सिद्धांतों की जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी से ग्रामीणों को जुड़ने का आह्वान किया।

*कार्यक्रम में ये भी थे शामिल*
कार्यक्रम में पंचायत अध्‍यक्ष अनुज सोरेंग, भूषण सिंह, प्रदीप केशरी,तिलका रमन,निरोज़ बड़ा, भुनेश्वर राम,संजय नागरची,संजय ठाकुर, सोनल लकड़ा, बन्नू, जॉनी, बिपिन, अनुज सोरेंग, ननकु डुंगडुंग, फ्रांसिस केरकेट्टा, केश्‍वर सिंह, कुलदीप खडि़या, रमेश खडि़या, बालगोविंद खडि़या, महेश उरांव, पैरु उरांव, महानंद नायक, सियाराम बड़ाईक, कुंवरराम नगेसिया, सोबरन नगेसिया, चुड़ामनी तुरी, कृष्‍णा सिंह, बेचु सिंह, कमेश्‍वर सिंह, मुखिया सुष्‍मा बड़ाईक, मंगरा खडि़या, मनोज बड़ाईक, सचिन खडि़या, अनिल खडि़या, सुरेश पहान,दशई खडि़या, पूनम एक्‍का आदि उपस्थित थे।




मारते रहे लोग पुलिस बनाती रही वीडियो, सादा पेपर में हस्ताक्षर करा कर परिजनों को भेजा जेल -पूर्व मुख्यमंत्री ने जाना हाल

सिमडेगा-बीते 4 जनवरी को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा में भाजपा कार्यकर्ता संजू प्रधान की सैकड़ों की उमड़ी भीड़ ने लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए पीट-पीट कर अधमरा कर उसे मोब लिंचिंग के तहत जिंदा जला देने की घटना पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिलकर घटना का जायजा एवं जानकारी लिया एवं सांत्वना दी। जहां पर पीड़ित पत्नी ने बताया कि पैसे देकर पेड़ खरीदने के बावजूद साजिश के तहत गांव के लोगों ने पति को नजरों के सामने पीट-पीटकर अधमरा कर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया यही नहीं मौके पर पुलिस मौजूद रही जहां पर बार-बार मेरे द्वारा गिराने के बावजूद पुलिस मेरी किसी प्रकार की कोई भी मदद नहीं की और ना ही इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई करते हुए दिखी बल्कि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहकर मुख दर्शक बनते हुए पति के साथ हो रहे क्रूरता व्यवहार का वीडियो बनाने में जुटी रही। पत्नी ने आगे बताया कि भीड़ तंत्र के द्वारा पति को मारने के बाद उनके मोबाइल और ₹50000 को भी छीन लिया गया और पुलिस के द्वारा इस पर किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई यहां की शाम के समय पुलिस मेरी बेसुध की हालत का फायदा उठाते हुए सादा कागज पर हस्ताक्षर कराते हुए हमारे तीन स्वजनों को उठाकर आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया जबकि वे घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे इस घटना में पुलिस की भी संलिप्तता है तभी मेरे पति को उन्होंने नहीं बचाया। साथ ही पत्नी ने यह भी कहा कि लकड़ी चोरी मामले में गांव में झूठा शिकायत करने के बाद वन विभाग ने उक्त लकड़ी को जब कर कार्रवाई कर चुकी थी उसके बावजूद एक सुनियोजित साजिश के तहत पति को इस घटना में संलिप्त किया गया। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं स्वजनों को छोड़ने की गुहार लगाई तथा सरकारी नौकरी एवं सरकारी प्रावधान के तहत अन्य लाभ की भी मांग की जिससे कि जिंदगी गुजर बसर हो सके।घटनास्थल का मुआयना एवं पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई है उन्होंने कहा घटना में जितना दोषी ग्रामीण है उससे भी ज्यादा दोषी पुलिस है क्योंकि पुलिस के सामने ही भाजपा कार्यकर्ता को पीठ पीठ का जिंदा जला दिया गया जबकि मृतक की पत्नी पुलिस वालों के पैर पकड़ कर हवाई फायरिंग के लिए गिड़गिड़ाती रही। आगे उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा की मृतक की पत्नी का सादा कागज पर हस्ताक्षर लेना एवं पीड़ित पक्ष के परिवार वालों को ही गिरफ्तार कर जेल भेजना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करती है उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की,की अविलंब सिमडेगा एसपी एवं ठेठईटांगर थाना प्रभारी को बर्खास्त कर उन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने एवं हत्या में सम्मिलित होने का मामला चलाया जाए। वही पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ है और इस सुनियोजित मॉब लिंचिंग की सीबीआई जांच कराकर रहेगी। इससे पूर्व मृतक की पत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री को घटना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव , राष्ट्रीय मंत्री सह रांची मेयर आशा लकड़ा, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू ,प्रदेश सह प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ,पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव ,सिमडेगा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ,सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहु, श्रद्धानंद बेसरा सुजान मुंडा ,जिप सदस्य मनोज साय ,दुर्गविजय सिंह देव् श्यामलाल शर्मा, मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता दीपनारायण दास सुदर्शन सिंह नवीन सिंह अशोक इंदवार चिंतामणि कुमार नरेंद्र बढाईक मौजूद थे

जिला प्रशासन ने पीड़ित पत्नी की तबीयत खराब पर किया अस्पताल में भर्ती, दी सरकारी लाभ

इधर सिमडेगा जिला प्रशासन ने पीड़ित पत्नी की तबीयत खराब पर उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती किया जहां पर सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव कोलेबिरा वीडियो एवं सीओ के द्वारा पीड़िता सपना देवी से पहुंचकर हालचाल जाना तथा हर संभव मदद देने की बात कही वहीं मौके पर सिमडेगा डीसी के द्वारा उन्हें अंबेडकर आवास की स्वीकृति पत्र विधवा पेंशन एवं दिवंगत संजू प्रधान की मृत्यु प्रमाण पत्र दिया इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ पी के सिन्हा ने उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु फल दी। मौके पर उपस्थित डॉक्टर से सिमडेगा डीसी ने हालचाल जाना जिस पर डॉक्टर ने बताया कि सपना देवी गर्भावस्था में है ऐसे में उनका ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिस पर डीसी ने सिविल सर्जन को पीड़िता महिला के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसका दिशा निर्देश दिया तथा पल-पल उस पर मॉनिटरिंग करने की भी बात कही।




कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विशेष सदस्यता अभियान के लिए बनाया जिला प्रभारी जाने सूची…

झारखंड में कांग्रेस पार्टी लगातार संगठन को मजबूती की ओर कदम बढ़ा रही है इसके लिए कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं लगातार जिले के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि उस पार्टी में बल मिले वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी को झारखंड में और भी मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा हुई जिसको झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को सत्र 2018-22 के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए जिलावार सदस्यता अभियान प्रभारी मनोनीत किया है। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो ने दी। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर 2021 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के कार्यसमिति की बैठक में संगठनात्मक चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर एक नवंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक सदस्यता के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एक एर नवंबर को विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गयी है।

विशेष सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी होंगे :-

रांची जिला(ग्रामीण)- अजय सिंह, रांची महानगर -महेन्द्र मिश्रा, लोहरदगा -चैतु उरांव, गुमला- अजय नाथ शाहदेव, सिमडेगा -सुभाष नाग, खूंटी -निरंजन पासवान, हजारीबाग- विनय सिन्हा दीपू, गिरिडीह-शबाना खातून, चतरा- अशोक यादव, रामगढ- सुनील सिंह, धनबाद- अशोक श्रीवास्तव, बोकारो- रवीन्द्र कुमार झा, कोडरमा- बलजीत सिंह बेदी, पलामू- बद्री राम, गढ़वा- चन्द्रशेखर शुक्ला, लातेहार- जगदीश साहु, पूर्वी सिंहभूम- सीपी संतन, पश्चिमी सिंहभूम- जोसाई मार्डी, सरायकेला-खरसांवा -सन्नी टोप्पो, दुमका- अशोक कुमार सिंह, साहेबगंज – राजेश रंजन, गोड्डा- राजेन्द्र दास, देवघर- जवाहर महथा, पाकुड- तनवीर आलम, जामताड़ा-शमशेर आलम (धनबाद) शामिल हैं।




विधायक भूषण बाड़ा ने मुख्यमंत्री से की जिले में विकास की रफ्तार को और अधिक गति देने की मांग

सिमडेगा:-विधायक भूषण बाड़ा और उनकी धर्मपत्‍नी जोसिमा खाखा ने गुरुवार को मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मौके पर उन्‍होंने बुके देकर उन्‍हें नव वर्ष की एवं सरकार के गठन के दो वर्ष सफलता पूर्वक पूरा होने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही केक देकर क्रिसमस की भी बधाई दी। इस दौरान सीएम ने जिले के कोरोना संक्रमण के बारे में भी जानकारी। साथ ही कोरोना संक्रमण रोगियों से निपटने के लिए जिले को जरुरत मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लिया। वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने बेसराजरा गांव में घटित घटना के बारे में भी जानकारी ली। जिसपर विधायक ने मामले के नियंत्रण में रहने की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है। विधायक श्री बाड़ा ने सीएम से जिले में विकास की रफ्तार को गति देने की मांग की। जिसपर सीएम ने कहा कि सरकार का पुरा ध्‍यान सिमडेगा जिले का विकास कराने की ओर है। आने वाले दिनों में सिमडेगा जिले को कई मामलों में विकसित किया जाएगा। साथ ही विधायक ने जिले में पर्याप्त चिकित्सकों की बहाली हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह किया।विधायक ने बताया कि कोरोना से निपटने को लेकर सरकार द्वारा जिले के सदर सहित प्रखंडों में स्थित अस्‍पतालों में पर्याप्‍त सुविधाएं बहाल की गई है। लेकिन चिकित्‍सकों की कमी के कारण इसका सहित उपयोग नहीं हो रहा है। इसके अलावे विधायक ने दोहरी खेती के लिए जिले में सुविधाएं बहाल करने, ग्रामीणों के रोजगार के लिए संसाधन उपलब्‍ध कराने की भी मांग की।




भाजपा युवा मोर्चा बोलबा की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

बोलबा :-बोलबा में भाजयुमो की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई में युवा संगठन को मजबूत करने पर चर्चा किया गया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह ने सर्वप्रथम पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह ने प्रखण्ड इकाई कार्यसमिति की रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन को हर हाल में मजबूत करने की बात कह वहीं  उपाध्यक्ष अमीत अग्रवाल ने कहा कि आज के विषम समय में विभिन्न तरह की समस्याएं देखने को मिल रही है ये कहीं ना कहीं हमलोगों की संगठनात्मक कमजोरी को दर्शाता ह मंडल अध्यक्ष सुरजन बडाईक ने कहा किभाजपा विश्व की एक बडी पार्टी है ऐसे पार्टी में हमें काम करने का मौका मिला है ।भाजपा का इतिहास और विकास बहुत ही कठिनाइयों से दिया है ।भाजपा हमेशा गरीबों असहाय एवं कमजोर लोगों को मदद करने वाली पार्टी रही है इनकी कार्य पद्धति शुरू से ही श्रेष्ठ रहा है  इस लिए संगठन के माध्यम से लोग जुडते चले गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश निरंतर आगे बढ रही है हाल के दिनों में झारखंड सरकार की नकामी एवं कमजोरी राज्य की जनता को देखने को मिल रही है सिमडेगा के बेसराजारा की हृदयविदारक घटना साथ ही पंजाब सरकार की सोंची समझी साजिस है ।इस मौके पर बिनोद बडाईक, नदेश्वर सिंह,  भागीरथ सिंह, इंदरलोक लोहरा , रूपेंद्र सेनापति,  नित्यानंद सिंह , बिनोद सिंह आदि मौजुद थे।