तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण में दी गई जैविक खेती करने की जानकारी

जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला और जलडेगा पंचायत भवन में कृषि 50 महिला एवं 50 पुरुष किसानों का तीन दिवसीय जैविक खेती और तकनीकी प्रशिक्षण का समापन हुआ। शिविर में लीड्स संस्था ने किसानों को प्रशिक्षण दिया इस दौरान किसानों को जैविक खेती की सविस्तार जानकारी दी गई। बताया गया कि टपक सिंचाई के माध्यम से कम पानी में बेहतर फसल उगाई जा सकती है। शिविर में एफटीसी तकनीक से खेती की भी जानकारी दी गई। जैविक खेती से होने वाले फायदे किसानों को बताया गया। इस दौरान लीड्स संस्था के परियोजना समन्वयक आलोक कुमार, जलडेगा एफपीओ के सीईओ सोनू सिंह, जोसेफ लुगुन, कलिंद्र प्रधान सहित किसान उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment