डॉन बॉस्को विद्यालय कोलेबिरा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

कोलेबिरा: प्रखंड के जामटोली स्थित डॉन बॉस्को विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर क्लेमेंट लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि फादर डेविस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गुजराती, असमिया, बंगाली, नागपुरी एवं अंग्रेजी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटकों ने सामाजिक संदेश दिया।मुख्य अतिथि फादर क्लेमेंट लकड़ा ने कहा कि यह विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। प्रधानाचार्य फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने बताया कि विद्यालय में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, पुस्तकालय और खेलकूद की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा नए सत्र के लिए नामांकन जारी है।कार्यक्रम में फादर तिर्की, फादर वीरेंद्र, फादर अगस्ततूने, दिलीप तिर्की, आनंद प्रकाश एक्का सहित अभिभावक उपस्थित थे। साथ ही विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, युवा विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, शाहपुर पंचायत महासचिव संतोष बा एवं अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जमीर हसन की उपस्थिति रही।

जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों का नवाचार चमकासिमडेगा

:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा में जेसीईआरटी और प्राचार्य डायट के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त कंचन सिंह मुख्य अतिथि थीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि मो. सम्मी आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा तथा जिला शिक्षा अधीक्षक-सह प्राचार्य डायट दीपक राम मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद प्राचार्य डायट ने अतिथियों को पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्वागत भाषण दिया, वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रदर्शनी के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।उपायुक्त कंचन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान ऐसी संपत्ति है जिसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा शिक्षा को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास उनके भविष्य को मजबूत बनाएगा। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से अधिक से अधिक विद्यालयों को प्रदर्शनी में शामिल करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने जोर दिया कि स्वयं के हाथों से बनाया गया मॉडल सीखने को स्थायी बनाता है और बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ाता है।प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के कुल 710 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडली ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर मॉडल की प्रस्तुति, नवाचार और विषय की समझ के आधार पर परिणाम घोषित किए।सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उपायुक्त और अतिथियों द्वारा मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडली में अमित चतुर्वेदी (पिरामल फाउंडेशन), पंचानन महतो (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन), केशव तिवारी (रूम टू रीड) और डायट संकाय सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, अनिल कुमार तथा कंचन मंगला किंडो शामिल थे।कार्यक्रम संचालन जैकब लकड़ा, मयंक शेखर दास और विवेक केरकेट्टा ने किया, जबकि डायट टीम के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी (कक्षा 1–8 संवर्ग)
प्रथम: राजकीयकृत मध्य विद्यालय ठाकुर टोली
द्वितीय: उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरनाडीह सिमडेगा
तृतीय: जी आई एल मध्य विद्यालय किनकेल
विज्ञान प्रदर्शनी (उच्च विद्यालय संवर्ग)
प्रथम: राजकीयकृत उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय रामलोया पाकरटाड़
द्वितीय: सेंट मेरिज प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा
तृतीय: राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कुरडेग
सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी (कक्षा 1–8 संवर्ग)
प्रथम: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलडेगा
द्वितीय: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयंती ग्राम अरानी
तृतीय: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टैंसेरा कोलेबिरा
सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी (उच्च विद्यालय संवर्ग)
प्रथम: राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सारंगपानी
द्वितीय: राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकरियाटांड
तृतीय: राजकीय माध्यमिक विद्यालय जितियाटोली कोलेबिरा

चैनपुर प्रोजेक्ट+2 विद्यालय में एमएसई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ वाहन का प्रदर्शन

चैनपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित ‘एम.एस.ई. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ जागरूकता वाहन आज चैनपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट+2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुँचा। इस विशेष पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी देना था।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा: “आप सभी बच्चों के लिए भारत सरकार की ओर से यह चलता-फिरता अंतरिक्ष प्रायोगिक वाहन आया है। आप सभी इसकी विस्तृत जानकारी लें और इसे अपने जीवन में अमल में लाएँ। यह भविष्य की तकनीकों को समझने का एक बेहतरीन अवसर है।”बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ वाहन में प्रदर्शित अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारियों और मॉडलों को देखा और समझा।इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान, बीपीओ सत्येंद्र कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

oplus_2
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सी कंपनी चैनपुर द्वारा लूथरन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लूथरन स्कूल में 32 वीं बटालियन SSB के कमांडेंट के निर्देशानुसार, सी कंपनी चैनपुर के कंपनी कमांडर उपेंद्र कुमार मिश्रा ने लूथरन स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें देश की सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था।कार्यक्रम में SSB के अजय राय, अमित सिंह, सागर और लूथरन स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिमा इक्का भी उपस्थित थीं। उपेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि लड़कियों की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण से समाज और देश दोनों को लाभ होगा।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने लड़कियों के लिए यह संदेश दिया कि वे अपने सपनों को साकार करने में किसी भी प्रकार की कमी महसूस न करें। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के साथ एक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने लड़कियों की शिक्षा और उनके विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।यह कार्यक्रम न केवल लड़कियों को जागरूक करने का एक साधन था, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी था।

चैनपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

चैनपुर :– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पुलिस अधीक्षक गुमला, शंभू सिंह के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चैनपुर के लुथरन मैदान में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट की अगुवाई चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया शोभा देवी, शुशीला दीपक मिंज, उप प्रमुख प्रमोद खलखो, पंचायत समिति सदस्य अनीता उरांव और थाना प्रभारी कुंदन चौधरी एवं एएसई नंदकिशोर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और गेंद को किक मारकर किया गया। टूर्नामेंट की पहली प्रतियोगिता चैनपुर और बेंदोरा के बीच खेली गई, जिसमें बेंदोरा की टीम ने जीत हासिल की।जनप्रतिनिधि ने खिलाड़ियों को कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे भी हमारी तरह ही हैं। उन्होंने सड़क पर सुरक्षा के नियमों का पालन करने और नशे से दूर रहने की अपील की। थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने युवाओं को जागरूक रहने की सलाह दी और उन्हें चेताया कि मोबाइल पर आने वाले फ़्रॉड कॉल्स का शिकार न बनें और घर के परिजनों को बताए। खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने और आपस में झगड़ा न करने की अपील की। इस आयोजन में चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एएसई नंदकिशोर कुमार, शोभा देवी,तेरेषा लकड़ा, अनीता एक्का, दीपक खलखो, कमल करकेट्टा,सुशील दीपक मिंज,मधुरा मिंज प्रमोद खलखो और अनीता सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।इस प्रकार, सामुदायिक पुलिसिंग के इस पहल से न केवल खेल को बढ़ावा मिला, बल्कि स्थानीय समुदाय में पुलिस और जनता के बीच एक सकारात्मक संवाद भी स्थापित हुआ।

जारी प्रखंड में जन शिकायत शिविर का आयोजन लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती पर नागरिकों को योजनाओं का लाभ

जारी: चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड में लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर एक जिला स्तरीय जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने की, जिन्होंने शिविर में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।शिविर में कई विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और नागरिकों को मौके पर लाभ प्रदान किया। कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, बैंकिंग, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण विकास, और उद्योग विभाग ने प्रमुख रूप से भाग लिया। उपायुक्त ने सभी शिकायतों और आवेदनों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सिकल सेल एनीमिया की विशेष प्राथमिकता दी गई। JSLPS के स्वयं सहायता समूह (SHG) द्वारा लगाए गए स्टॉल में उपायुक्त ने महिलाओं को उनके उत्पादों को बेहतर ढंग से विपणन करने के लिए प्रेरित किया।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रखंड के सभी खराब जलमीनारों की सूची तैयार कर सुधारने का निर्देश दिया गया। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केवाईसी और केसीसी के कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया।उपायुक्त ने जारी प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित अल्बर्ट एक्का पुस्तकालय और नव निर्मित पीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया और इनका शीघ्र उद्घाटन कर प्रखंडवासियों को सौंपने का निर्देश दिया।कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस शिविर से सैकड़ों नागरिक लाभान्वित हुए, जिनमें 60 विद्यार्थियों को साइकिल और एक PVTG नागरिक को ट्रैक्टर वितरित किया गया। अन्य कई योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक DRDA, SDO चैनपुर पूर्णिमा कुमारी, चैनपुर भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, बीपीओ कांति कुमारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जन शिकायत शिविर स्थानीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसने उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपनी समस्याओं के समाधान का अवसर प्रदान किया।

बुरी खबर! 1 जनवरी से इन Android Smartphones में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल?

नए साल से लाखों एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा. इसकी वजह पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है. पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है.अगले साल की शुरुआत से ही लाखों एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp काम करना बंद कर देगी. दरअसल, मेटा के मालिकाना हक वाली यह ऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है. लगभग हर साल ऐसा होता है, जब WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद करती है।नए फीचर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं कर पाते और कई बार सुरक्षा कारणों से भी ऐसा किया जाता है।

एंड्रॉयड के इस वर्जन पर बंद हो जाएगी WhatsApp

अगर आप अब भी एंड्रॉयड का KitKat वर्जन यूज करते हैं तो आपके लिए मुश्किल होने वाली है. 10 साल पहले आए इस वर्जन पर WhatsApp अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है. इसका मतलब है कि अगर 1 जनवरी, 2025 के बाद KitKat वर्जन वाले फोन में WhatsApp नहीं चल पाएगी. अगर ऐसा करने से रोकना है तो आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना पड़ेगा या नया फोन लेना पड़ेगा.

इन फोन में चलना बंद हो जाएगी WhatsApp

1 जनवरी, 2025 से WhatsApp इन फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है-

Samsung- गैलेक्सी S3. गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
HTC- वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
सोनी- एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V
LG- ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
मोटोरोला- मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014

इसलिए अपडेट करना है जरूरी

WhatsApp के नए-नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप को अपडेट करते रहना जरूरी है. साथ ही यह सिक्योरिटी के लिए जरूरी है. बग को दूर करने के लिए कंपनी सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती रहती है. अगर ऐप को अपडेट न किया जाए तो ये बग नुकसान पहुंचा सकते है. इससे ऐप यूज करने का अनुभव खराब होने समेत पर्सनल जानकारी चोरी होने तक का डर रहता है.

चैनपुर में विजय दिवस समारोह का आयोजन,शौर्य और पराक्रम की गाथा सुनाई

चैनपुर- परमवीर लांस नायक अल्बर्ट एक्का कॉलेज में विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के योद्धा, ऑनरेरी कैप्टन वी नायर, उपस्थित रहे। वे वर्तमान में केरल से वानप्रस्त आश्रम मँझाटोली में रह रहे हैं।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना के वेटरन सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह, नौसेना के वेटरन ऑनरेरी लेफ्टिनेंट हरिनारायण साहू और जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी गुमला, कमांडर रामाराव साहब भी शामिल हुए। कॉलेज के प्राचार्य ने मेहमानों का स्वागत किया, और सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने लांस नायक अल्बर्ट एक्का की रणभूमि, गंगासागर युद्ध, का प्रोजेक्टर द्वारा चित्रण किया।मंच पर उपस्थित थल, जल और नभ सेना के योद्धाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए आर्मी, नेवी और वायु सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथा सुनाई। मुख्य अतिथि कैप्टन नायर ने मुक्तिवाहिनी बल को प्रशिक्षण देने के अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।सभा में सार्जेंट अभिजीत दास, वारंट ऑफिसर एस सेन, बी एस एफ के सुनील कुजूर, सेना के के के तिवारी सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित थे।

सौर लाइट वितरण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नागरिक कल्याण की पहल

चैनपुर– चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुरुमगाड़ में 32वीं बटालियन एसएसबी की ‘डी कंपनी’ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को सौर लाइट वितरित किया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह के अगवाई में किया गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार करना है।कार्यक्रम में उप कमांडेंट श्री सम्राट दिव्यजीत चंद्रजीत और कुरुमगढ़ थाना के अधिकारी की उपस्थिति ने इस पहल को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुरुमगढ़, श्री रवि बेक, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।सौर लाइट्स के वितरण का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवनशैली और सुरक्षा प्रदान करना है। इस पहल से स्थानीय निवासियों को रात के समय बेहतर रोशनी मिलेगी, जिससे उनकी सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार होगा।यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि यह उनके जीवन को सुरक्षित और आरामदायक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। सौर लाइट्स का उपयोग कर, इन ग्रामीण इलाकों में अंधेरे का डर कम होगा और लोग रात के समय बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे।इस कार्यक्रम की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि सुरक्षा बल केवल सुरक्षा में ही नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आने वाले समय में इस प्रकार के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की उम्मीद है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्थायी लाभ मिल सके। इस पहल को लेकर स्थानीय समुदायों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है, और लोग इस प्रयास के लिए एसएसबी के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

शिक्षक अभिभावक बैठक सह बाल शोध मेला का आयोजन किया

जारी:– चैनपुर अनुमंडल अन्तर्गत जारी प्रखंड अन्तर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च वि जारी मे शिक्षक अभिभावक बैठक सह बाल शोध मेला का आयोजन किया गया।बाल शोध मेला के मुख्य अतिथि बीपीएम सरफराज अन्सारी रहे।मौके पर बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों के स्टॉल लगाये गये थे जिसमे चार्ट पेपर के माध्यम से तथा मॉडल के माध्यम से दिखाया गया। हिन्दी,गणित,अंग्रेजी इबीएस के साथ साथ गाँव मे किये गये शोध डाटा भी प्रस्तुत किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित बीपीएम सरफराज अन्सारी ने शिक्षक अभिभावक बैठक और बाल शोध मेला मे उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर अपने.बच्चों का सर्वागीण विकास करना है तो शिक्षक अभिभावक का समय समय पर बैठक होना चाहिए और बच्चों का मूल्यांकन करना चाहिए ताकि बच्चों के कमी बेसी को जाना जा सके अगर किसी बच्चे मे कमी होती है तो शिक्षक उनके ऊपर विशेष ध्यान दे।वहीं बाल शोध मेला के विषय मे कहा कि बच्चों ने अपना क्षमता के अनुसार विभिन्न तरह का मॉडल बनाकर प्रस्तुत कर रहे हैं ये सराहणीय कार्य है।बच्चों को चित्र बनाने मे आनन्द आता है और खेल एवं चित्र के माध्यम से बच्चे ज्यादा सीखते हैं।इस कार्य मे सहयोग करने वाले अजीम प्रेमजी फाऊण्डेशन के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि इस तरह बच्चों एवं शिक्षको को मार्गदर्शन करते रहे ताकि बच्चा सही शिक्षा ग्रहण कर सके।मौके पर अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के सौरभ ,सोनालिका,मुन्नवर,ओम प्रकाश,बन्दना, महताब शिक्षक राजीव कुमार, अशोक केरकेट्टा, तस्लीम रजा,राजेन कुजूर,विक्टोरिया एक्का,अमिता तिर्की ,रोशन बखला, जोसेफा टोप्पो,बसन्ती केरकेट्टा, अन्जू रेणु खेस,कान्ता ग्रेस जोजवार,दीपशिखा बाखला,नवीन कुमार सिंह,अशोक कुमार खलखो,आभा एक्का,सरोज तिर्की सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!