बोलबा :बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कृषि फार्म टाँड़ मैदान मे लोहरा समाज का बुधवार को एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महेंद्र भगत ने कहा कि लोहरा समाज धर्मांतरण से बचें किसी तरह के कोई प्रलोभन में आकर ईसाई धर्म को नही अपनाएँ इससे समाज को नुकसान हो रहा है ,लोहरा आदिवासी है और अदिवासियों का मूल धर्म सरना हैं जो लोग ईसाई धर्म को अपना लिए है। उनका जाति प्रमाण पत्र बनने में काफी परेशानी हो रही है ,समाज के लोगो द्वारा काफी रिपोर्ट करना पड़ता है उसके बाद जाति प्रमाण पत्र बन रहा है ।समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि जो ईसाई धर्म अपना लिया है पुनः अपना पौराणिक सरना धर्म मे लौटने के बाद ही जाति प्रमाण पत्र के लिए अनुशंसा करेगी। उन्होंने कहा कि लोहरा समाज के लोग सामाजिक, धर्मिक , राजनैतिक रूप में हमेशा संगठित रहें वहीं सन्दीप नाग एवं अशोक इंदवार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं साथ ही किसी तरह की कोई भी समस्या है तो समाज को तुरंत सूचित करें उसका समाधान किया जायेगा ।इस मौके पर सन्दीप नाग एवं समाज के लोगो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने एक से बढ़कर नागपुरी फगुवा सहित विभिन्न रागों में संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया ।इस मौके पर डॉ महेंद्र भगत, अशोक इंदवार, सन्दीप नाग, इंद्रलोक लोहरा, राजू लोहरा, आशीष इंदवार, डेविड लोहरा, मुखिया बिनोद बड़ाईक, सुरजन बड़ाईक, स्नेहलता केरकेट्टा,फुलमनी देवी एवं लोहरा समाज के लोग मौजूद थे
Related posts
-
‘पुष्पा 3’में नजर नही आएंगे भंवर सिंह शेखावत उर्फ फहाद फाजिल
भारत:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं. उनकी नई फिल्म ‘पुष्पा... -
-