मनरेगा का नाम पूज्य बापू करना अनैतिक निर्णय, मोदी सरकार प्रचंड बेरोजगारी पलायन महंगाई भ्रष्टाचार रोकने के बजाय नाम बदलने में व्यस्त

*मनरेगा नाम बदलने से महात्मा गांधी एवं मनरेगा मैंन रघुवंश प्र सिंह के आत्मा पर चोट : कैलाश यादव*

झारखंड :प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि विगत 11 वर्षों से लगातार तीसरी बार सत्तासीन होने के बावजूद जनहित में कोई ठोस समृद्ध तथा मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक काम नहीं किया है ।देश में प्रचंड स्तर पर बेरोजगारी, पलायन,बेतहाशा महंगाई,भ्रष्टाचार अमीरी और गरीबी के बीच खाई दूर करने की ओर चिंता व्यक्त नहीं कर बजाय देश के ऐतिहासिक स्थलों का सिर्फ नाम बदलने में व्यस्त है ! नामचीन  स्थानों में सड़क, बिल्डिंग, संस्था, या योजनाओं का नाम बदलकर नए नामकरण करने जैसे अनैतिक कार्य कर रहे हैं ।यादव ने कहा है राजद के संस्थापक सदस्य एवं तत्कालीन पूर्व केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास का कार्यभार संभाल रहे श्रद्धेय डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के कर कमलों द्वारा (2005-6) में यूपीए -1 मनमोहन सरकार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का शुभारंभ कर 100 दिनों का काम देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था ! जिसकी सराहना देश एवं विदेश में जमकर हुई थी ।गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार भारत में वृहत रूप से मनरेगा जैसी 100 दिन की ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना लागू की गई थी।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को सफलपूर्वक अक्षरशः लागू करने में तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री श्रद्धेय रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ने रघुवंश बाबू को मनरेगा मैंन की उपाधि दिया था ।यादव ने कहा है महात्मा गांधी राष्ट्रीय पिता थे उनके स्वराज इंडिया की सपनो को साकार करने के लिए देश में गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए 100 दिन  का गारंटी काम को मनरेगा नाम देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई थी ।राजद की ओर स्पष्ट कहना है कि बेहद अफसोस है आज देश में RSS के अनुयायी के रूप में कार्य कर रहे भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है ।विदित है देश में पूज्य बापू के नाम से कई लोगों को संबोधित किया जाता है जैसे आसाराम बाबू ,मोरारी बापू जैसे अनेकों संत हैं इसलिए पूज्य बापू नामकरण के निर्णय से स्पष्ट नहीं है कि पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर किया गया है ।मोदी सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के निर्णय का राजद विरोध किया है और आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के इस निर्णय से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मनरेगा मैंन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्र सिंह के सपने व आत्मा पर आघात पहुंचाने का काम किया है !

एसआईआर के पीछे एनआरसी एजेंडा, घुसपैठियों की संख्या सार्वजनिक करे चुनाव आयोग : कैलाश यादव

रांची:झारखंड प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि देशभर में एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर केंद्र सरकार एनआरसी लागू करने का प्रयास कर रही है। यादव के अनुसार मुख्य चुनाव आयोग मोदी सरकार और आरएसएस के एजेंडे के तहत काम कर रहा है, जिससे गैर–भाजपा वोटरों को लक्षित कर बड़ी संख्या में नाम काटे जा रहे हैं।यादव ने कहा कि विगत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा एनआरसी लागू करने की कोशिश हुई थी, लेकिन भारी विरोध के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। उनका आरोप है कि अब एसआईआर के बहाने मिशनरी व मुस्लिम समाज को घुसपैठिया बताकर राजनीतिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, लेकिन उसके निर्णयों से यह स्पष्ट है कि वह केंद्र सरकार के राजनीतिक हितों के अनुरूप कार्य कर रहा है। राजद प्रवक्ता ने यह भी मांग की कि एसआईआर कराने वाले अधिकारी व चुनाव आयोग यह स्पष्ट करें कि अब तक कितने घुसपैठिए मिले हैं और उनकी संख्या सार्वजनिक की जाए।कैलाश यादव ने दावा किया कि हाल ही में बिहार में एसआईआर के दौरान करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में यादव, मुस्लिम, आदिवासी और खेतिहर मजदूर शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में पलायन व विस्थापन आम वास्तविकता है, जिसे नजरअंदाज कर राजनीतिक लाभ के लिए नाम काटे जा रहे हैं।यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व भाजपा नेताओं पर देश में घुसपैठ का मुद्दा उठाकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार है, ऐसे में देश में घुसपैठ होने पर जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है, क्योंकि बॉर्डर सुरक्षा गृह मंत्रालय के अधीन है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर के नाम पर गैर–भाजपा वोटरों की पहचान कर मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। इसका उदाहरण बिहार विधानसभा चुनाव है, जहां सबसे अधिक वोट प्रतिशत राजद के होते हुए भी, कथित सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

चैनपुर में विजय दिवस समारोह का आयोजन,शौर्य और पराक्रम की गाथा सुनाई

चैनपुर- परमवीर लांस नायक अल्बर्ट एक्का कॉलेज में विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के योद्धा, ऑनरेरी कैप्टन वी नायर, उपस्थित रहे। वे वर्तमान में केरल से वानप्रस्त आश्रम मँझाटोली में रह रहे हैं।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना के वेटरन सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह, नौसेना के वेटरन ऑनरेरी लेफ्टिनेंट हरिनारायण साहू और जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी गुमला, कमांडर रामाराव साहब भी शामिल हुए। कॉलेज के प्राचार्य ने मेहमानों का स्वागत किया, और सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने लांस नायक अल्बर्ट एक्का की रणभूमि, गंगासागर युद्ध, का प्रोजेक्टर द्वारा चित्रण किया।मंच पर उपस्थित थल, जल और नभ सेना के योद्धाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए आर्मी, नेवी और वायु सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथा सुनाई। मुख्य अतिथि कैप्टन नायर ने मुक्तिवाहिनी बल को प्रशिक्षण देने के अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।सभा में सार्जेंट अभिजीत दास, वारंट ऑफिसर एस सेन, बी एस एफ के सुनील कुजूर, सेना के के के तिवारी सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित थे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती,चलाया गया सफाई अभियान।

भरनो:- प्रखंड कार्यलाय भरनो में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.साथ ही सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव, पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता रितेश कुमार एवं जेएसएलपीएस की महिलाओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।मौके पर प्रमुख पारस नाथ उरांव ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी के विचार न केवल भारतवर्ष,बल्कि संपूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले थे.उन्होंने विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए भारत की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया.गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के “जय जवान,जय किसान” के उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया.शास्त्री जी ने देश को एक नई दिशा में ले जाने का महत्वपूर्ण कार्य किया था।मौके पर पीएचईडी विभाग के जेई रितेश कुमार ने कहा कि गांधी जी के स्वच्छ भारत की सपना को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश लोगों को देते हुए साफ सफाई करना है तभी उनका सपना को पूरा किया जा सकता है।इस मौके पर मौजूद सभी लोगो ने प्रखंड परिसर में झाड़ू लगा कर साफ सफाई की साथ ही दूसरों को भी सफाई करने के लिए अपील करने की संकल्प लिया।इस अवसर पर नीलम गुप्ता,मीणा देवी, अंजू देवी,शिला शर्मा,पिंकी देवी, बिरसमुनि कुमारी,बसंती उरांव,पार्वती कुमारी,बप्पी उरांव,पीके सिंह,ललन राम,सुदर्शन महली, कुंवर देवी,सुग्नी देवी,परमिला लोहरा,लक्ष्मी देवी,सुशांति उरांव,सोनी देवी,रौशन कुमार,दीपक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन,कुल 63 लोगो का जांच किया गया

गुमला:– मारवाड़ी युवा मंच एवम मारवाड़ी युवा मंच “प्रेरणा” गुमला द्वारा बुधवार को एक दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय डीएसपी श्री वीरेंद्र बाड़ा द्वारा किया गया। युवा मंच द्वारा ये तृतीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया इसमें कुल 63 लोगो का जांच किया गया।शिविर मे कैंसर वैन के साथ में आए डॉक्टर चंद्रेश वैश्य,डॉक्टर शवनम परवीन,डीपी पांडे,डॉक्टर सचिन कुमार,डेंटिस्ट डॉक्टर अनुप्रिया अग्रवाल,डॉ सोनिया टोप्पो,डॉक्टर सुनील राम , के साथ4 नर्स ने भी सहयोग किया। इस शिविर में मेमोग्राफी ,एक्सरे, अजोग्राफी, डेंटल चेकअप, ग्रेनियो चेकअप, कॉस्ट केलर और ले केंसर प्रोस्तेश इत्यादि की जांच को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।शिविर में युवा मंच के अध्यक्ष सुमित साबू ,प्रेरणा के अध्यक्षा अंचल अग्रवाल ,सचिव ज्योति फोगला ,कैंसर जांच शिविर के संयोजक रोहित खंडेलवाल, प्रेरणा की सदस्य स्वेता मंत्री,सकुंतला मंत्री,अलका मंत्री,नमिता अग्रवाल,अंबिका अग्रवाल,रचना अग्रवाल तथा युवा मंच के सदस्य अक्षय मंत्री,नटवर लाल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,अमित मंत्री, बिपुल अग्रवाल, राहुल गोयल,आकाश गोयल, कुणाल फोगला, सुनील अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,पंकज खंडेलवाल समेत गुमला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ओम मालानी जी उपस्थित थे।

बिशुनपुर विधानसभा में टिकट को लेकर सरगामी तेज आज हुआ

रायशुमारी की बैठक में प्रमंडल प्रभारी गणेश मिश्रा हुए शामिल

घाघरा:– चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं ऐसे में टिकट के दावेदारों में भी टिकट पाने की होड़ मची हुई है। वहीं भाजपा हाईकमान ने प्रत्याशी घोषित करने के लिए सभी 81 विधानसभा में रायशुमारी हेतु बैठक रखा, इसी क्रम में बिशुनपुर विधानसभा का रायशुमारी बैठक बुधवार को घाघरा मंडल में सिया धर्मशाला में रखा गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता घाघरा मंडल अध्यक्ष किशोर जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम में आए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रमंडल प्रभारी गणेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की इस चुनाव में जीत के लिए हम सभी को एड़ी चोटी का जोर देना होगा।वहीं विशनपुर विधानसभा प्रवासी विश्व विजय सिंह तोमर ने कार्यक्रम की शुरवात करते हुए अपने साथ लाए 2 बॉक्स में सभी मंडलो से आए हुए मंडल पदाधिकारियों से 3 संभावित उम्मीदवारों का नाम का पर्ची लिख कर डालने को कहा गया।वहीं बिशुनपुर विधानसभा के सभी 9 मंडलों बिशुनपुर,आदर,घाघरा, भंडरा,टोटो, सेन्हा,पेशरार,मुरकूंडा एवं गुमला ग्रामीण मंडल से आए हुए सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना संभावित प्रत्याशियों का नाम लिखकर मत पेटी डाला।

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड का शुभारंभ किया गया

जारी:–जारी प्रखंड अन्तर्गत संत पियुस जनता उच्च वि भिखमपुर खेल मैदान मे प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड का शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य अतिथि बीपीएम सरफराज अन्सारी और विशिष्ट अतिथि के रूप मे एचम फादर ग्रेगोरी कुल्लू रहे।अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर खेलो झारखंड का शुभारंभ किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सरफराज अन्सारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो झारखंड सरकार का महत्वपूर्ण योजना है।इस खेल से बच्चे प्रखंड स्तर से जिला स्तर तथा राज्य स्तर तक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शामिल होते हैं जिससे बच्चों मे उत्सुकता जागती है।वहीं विशिष्ट अतिथि फादर ग्रेगोरी कुल्लू ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है खेलकूद से शारीरक एवं मानसिक विकास होता है।अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी खेलकूद जरूरी है।बीआरपी निर्भय कुमार, रीना कुमारी,सेवन्ती कुमारी, सीआरपी दिनेश नन्द,अंजली कुजूर,विक्टोरिया एक्का,अजय मिंज,नवीन कुमार सिंह,दीपशिखा बाखला,राजीव रंजन मिंज,अशोक खलखो,बीरेंद्र मिंज,एरिक मिंज,माताशरण कुजूर,ब्रीज नगेसिया, मो.रहीम,रोशन कुजूर, अश्विन मिंज,सुबाला कुजूर मौजूद थे।

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड का तहत विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन किया गया

शुभारम्भ प्रमुख पारस नाथ उरांव सहित अन्य से सामूहिक रूप से फीता काट कर किया।

भरनो:- प्लस टू हाई स्कूल भरनो के मैदान में सोमवार को खेलो झारखंड 2024 के तहत प्रखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन प्रखण्ड प्रमुख पारसनाथ उराँव,उप प्रमुख बबिता तिर्की,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही,कॉंग्रेस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मोख्तार आलम,अजहर अली,अफरोज खान,बीपीओ सूरज लकड़ा,बीआरपी समीम एजाज,खेल शिक्षक बीरबल लोहरा एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस कराकर किया गया।इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,कबड्डी,फुटबॉल,आदि खेल खेलाया जा रहा है।कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग में अंडर 14,17 और 19, वहीं खो खो में अंडर 14 और 19 बालक और बालिका वर्ग ने हिस्सा लिया है।वहीं फुटबॉल में बालक बालिका वर्ग में अंडर 14 से 17 आयु वर्ग के प्रखण्ड के स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ सूरज लकड़ा,बीआरपी समीम एजाज, जितेंद्र नारायण शाही,अशोक तिवारी,गुलाम अर्जक जाहिद, बीरबल लोहरा,अर्जुन केशरी,अमित कुमार,कुँवर कुजूर,कलेश्वर सिंह,रंजीत महतो आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

मयूरी ट्रस्ट ने किया उत्क्रमित प्रोजेक्ट प्लस टू चैनपुर में नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम, डायन विसाही, छूआछूत, दहेज प्रथा, वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम

ड्राप आउट बच्चों को स्कूलों में नामांकित कर शिक्षण कार्य कराना जरूरी,-बीइइओ, प्रीति

चैनपुर:– सामाजिक संस्था मयूरी ट्रस्ट गुमला के द्वारा उत्क्रमित प्रोजेक्ट प्लस टू चैनपुर, में नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम ,डायन विसाही, छुआछूत, सड़क यातायात वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चैनपुर प्रीति कुजुर एवं विशिष्ट अतिथि सर्कल इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली विशेष रूप से शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रीति कुजूर ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा अनेको कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं जिसके तहत रेल प्रोजेक्ट, प्रयास का कार्यक्रम संचालित हो रहा है जिसमें जो ड्रॉप आउट बच्चे हैं उनको स्कूल में नामांकित कर शिक्षण कार्य कराना है। उन्होंने कहा कि मयूरी ट्रस्ट का जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक बनाना है। आप सभी स्कूल आकर पढ़ाई करें और देश के बड़े से बड़े नागरिक बनने की दिशा में कार्य करें,, उन्होंने स्कूली बच्चों को नशा से दूर रहने और सड़क के यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील भी की। सर्कल इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली ने कहा कि सड़क नियमों का पालन करना सभी लोगों को जरूरी है। उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी के बातो में नहीं आने की अपील की।उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर दुर्घटनाएं होती है तो लोगों की जान आप बचाना आप लोगों का दायित्व है। मयूरी ट्रस्ट के सचिव चैताली सेनगुप्ता ने कहा कि शिक्षा सभी लोगों के लिए जरूरी है। इसके विना समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। मौके पर मयूरी ट्रस्ट एवं चैताली कालेज गुमला के डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता, उत्क्रमित प्लस टू चैनपुर के हेड मास्टर अमृतलाल होरो ने भी संबोधित किया। ,इस अवसर पर शिक्षक महादेव भगत,प्रीमा तिग्गा, आशा बाड़ा, कृति तिर्की, ममता कुमारी, जेसिका मिंज, शिल्पी सुधा एक्का, नीलम कुजूर ,प्रेरणा सोरेंग, रामलाल उरांव, कामेश्वर चीक बडाईक,सुमति कुमारी, विरेन्द्र उरांव,समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे। मौके पर स्कूल परिसर में, सबसे ज्यादा ओक्सीजन देने वाली पीपल तथा गिलोय का पौधा वृक्षारोपण किया गया।

डुमरी के सिरमी ग्राम में दो जंगली हाथियों ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त।

वन विभाग के निराशा जनक रवैए से ग्रामीणों में आक्रोश।

डुमरी:– डुमरी थाना क्षेत्र के खेतली पंचायत अंतर्गत सिरमी ग्राम में शुक्रवार रात्रि को दो जंगली हाथियों ने प्रभा देवी पति रामकिशुन चीक बड़ाईक एवं हेमावती देवी पति चंद्रु कवर के घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है साथ ही रामकिशुन चीक बड़ाइक के बारी में लगे मकई के फसल को भी रौंद कर पूरी तरह बरबाद कर दिया है। वहीं इसकी सूचना पर मुखिया आरती देवी एवं उपमुखिया जवाहर कवर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को दो टार्च देते हुए उनके सहयोग से देर रात्रि तक हाथी को भगाने में ग्रामीणों के सहयोग किए। इस संबंध में खेतली मुखिया आरती देवी ने कहा की रात आठ बजे मुझे सिरमी गांव में हाथी आने की सूचना मिली तो मैं तत्काल उपमुखिया एवं ग्रामीणों के सहयोग से सिरमी गई जहां देखा की दो हाथी घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर रहे हैं, मैं मौके से ही वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी और आकर हाथी को भगाने में हमारी मदद करने की अपील की परंतु उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई। वहीं मैं ग्रामीणों को दो टार्च उपलब्ध कराई। हमलोग हड़ताल में होने के बावजूद भी देर रात तक ग्रामीणों के सहयोग हेतु सदा तत्पर रहते हैं लेकिन जिनकी ये जिम्मेवारी है वो क्षेत्र में झांकने तक नहीं आते। वहीं मुखिया ने सरकार द्वारा मिलने वाले क्षतिपूर्ति दिलाने हेतु पहल करने का पीड़ितों को भरोसा दिलाया है। वहीं गांव में हाथी के आने एवं उत्पात मचाने की सूचना तत्काल रात्रि नौ बजे के करीब चैनपुर वन विभाग के रेंजर जगदीश राम एवं अन्य वन कर्मियों को दूरभाष के माध्यम से दी गई जिसपर रेंजर के द्वारा फौरन हाथी भगाने वाली टीम को भेजने का आश्वासन दिया गया लेकिन उनका आश्वासन झूठा साबित हुआ और वन विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई। जबकि इससे एक सप्ताह पूर्व भी इसी पंचायत में इन्हीं हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया है जो सर्वविदित है। इसके बावजूद भी वन विभाग के इस निराशाजनक रवैए से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश का भाव है। ग्रामीणों का आरोप है की सरकार के द्वारा वन विभाग के माध्यम से हाथी भगाने हेतु टार्च, पटाखे एवं टीम की व्यवस्था दी जाती है लेकिन यहां सब कागजी प्रक्रिया तक ही सिमट कर रह जाता है और ग्रामीण भय के वातावरण में रात रात भर जागकर अपने जानलमाल की सुरक्षा स्वयं करने को विवश हैं। मौके पर विकास कवर, बसंत चीक बड़ाइक, संदीप चिक बड़ाइक, बैजनाथ कवर, राजकुमार कवर, चंद्रु कवर, जागेश्वर साहु, धनसाय कवर सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!