झारखंडी संस्कृति पर आधारित शॉर्ट फिल्म का निर्माण शुरू

सिमडेगा:झारखंड की समृद्ध संस्कृति, लोकजीवन और सामाजिक पहचान को सिनेमा के माध्यम से प्रस्तुत करने वाली एक नई शॉर्ट फिल्म का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह फिल्म झारखंडी समाज की आत्मा, परंपराओं और जमीनी संघर्षों को उजागर करने का प्रयास है। फिल्म की शूटिंग पश्चिम बंगाल में की जा रही है, जबकि संवाद और गीतों की भाषा ठेठ नागपुरी और सादरी के मिश्रण में रखी गई है, जिससे झारखंड की माटी की खुशबू पर्दे पर जीवंत हो सके।फिल्म के मुख्य स्तंभ सिमडेगा निवासी सत्या महतो हैं, जो सिंगर, अभिनेता, निर्देशक और गीतकार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके साथ अभिनेता के रूप में सुबास महतो नजर आएंगे। फिल्म की नायिका मोनिका महतो हैं। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी आतिफ अकाब संभाल रहे हैं।फिल्म का विशेष आकर्षण झारखंडी संस्कृति पर आधारित गीत है, जिसकी रिकॉर्डिंग अपोमा स्टूडियो में की गई है। रिकॉर्डिंग अनुकेत द्वारा की गई है। संगीत संयोजन में पेड पर अनुकेत, बांसुरी पर सिवप्रताप और कीबोर्ड पर विशाल महली ने पारंपरिक और आधुनिक संगीत का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया है।फिल्म की कहानी झारखंड की मिट्टी, आम लोगों के जीवन, उनके संघर्ष और पहचान से जुड़े भावनात्मक पहलुओं पर आधारित है, जबकि इसका क्लाइमेक्स सस्पेंस में रखा गया है। वेश-भूषा में भी पारंपरिक धोती, गमछा, साड़ी और आदिवासी आभूषणों के माध्यम से झारखंडी संस्कृति को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों का नवाचार चमकासिमडेगा

:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा में जेसीईआरटी और प्राचार्य डायट के निर्देशानुसार जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त कंचन सिंह मुख्य अतिथि थीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि मो. सम्मी आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा तथा जिला शिक्षा अधीक्षक-सह प्राचार्य डायट दीपक राम मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद प्राचार्य डायट ने अतिथियों को पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्वागत भाषण दिया, वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रदर्शनी के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।उपायुक्त कंचन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान ऐसी संपत्ति है जिसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा शिक्षा को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास उनके भविष्य को मजबूत बनाएगा। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से अधिक से अधिक विद्यालयों को प्रदर्शनी में शामिल करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने जोर दिया कि स्वयं के हाथों से बनाया गया मॉडल सीखने को स्थायी बनाता है और बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ाता है।प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के कुल 710 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडली ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर मॉडल की प्रस्तुति, नवाचार और विषय की समझ के आधार पर परिणाम घोषित किए।सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उपायुक्त और अतिथियों द्वारा मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडली में अमित चतुर्वेदी (पिरामल फाउंडेशन), पंचानन महतो (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन), केशव तिवारी (रूम टू रीड) और डायट संकाय सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, अनिल कुमार तथा कंचन मंगला किंडो शामिल थे।कार्यक्रम संचालन जैकब लकड़ा, मयंक शेखर दास और विवेक केरकेट्टा ने किया, जबकि डायट टीम के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी (कक्षा 1–8 संवर्ग)
प्रथम: राजकीयकृत मध्य विद्यालय ठाकुर टोली
द्वितीय: उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरनाडीह सिमडेगा
तृतीय: जी आई एल मध्य विद्यालय किनकेल
विज्ञान प्रदर्शनी (उच्च विद्यालय संवर्ग)
प्रथम: राजकीयकृत उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय रामलोया पाकरटाड़
द्वितीय: सेंट मेरिज प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा
तृतीय: राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कुरडेग
सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी (कक्षा 1–8 संवर्ग)
प्रथम: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलडेगा
द्वितीय: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयंती ग्राम अरानी
तृतीय: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टैंसेरा कोलेबिरा
सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी (उच्च विद्यालय संवर्ग)
प्रथम: राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सारंगपानी
द्वितीय: राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकरियाटांड
तृतीय: राजकीय माध्यमिक विद्यालय जितियाटोली कोलेबिरा

‘पुष्पा 3’में नजर नही आएंगे भंवर सिंह शेखावत उर्फ फहाद फाजिल

भारत:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं. उनकी नई फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर अपना ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अल्लू अर्जुन के स्टाइल और ना झुकने वाले एटिटूड के कारण फिल्म हर जगह बड़ी साबित होती नजर आ रही है. फिल्म ने हिंदी भाषा में भी धांसूं कमाई की है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार को एक और बेहतरीन एक्टर फहाद फाज‍िल ने टक्कर दी थी. फहाद का काम पहले पार्ट में इतना जबरदस्त था कि उनके फैंस की उम्मीदें फिल्म के दूसरे पार्ट से भी बंध गई थीं. लेकिन फिल्म में उनका किरदार उतना खास नहीं था. अब, खबर है कि फहाद फासिल ‘पुष्पा 3′ में नजर नहीं आएंगे.’पुष्पा 2’ फिल्म के एंड में हमने देखा था कि फिल्म के मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है. यानी, पुष्पा के रूल की कहानी सिर्फ दूसरे पार्ट तक ही सीमित नहीं होगी. पुष्पा को तीसरे पार्ट में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी दिखाया जाएगा. लेकिन क्या उसमें फहाद फाज‍िल का किरदार भंवर सिंह शेखावत भी शामिल होगा? खबरों की माने तो फहाद फाज‍िल ने ‘पुष्पा 3’ से किनारा कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने उन्हें फिल्म के पार्ट 3 में लेने का पूरा प्लान बनाया था, लेकिन फहाद और डायरेक्टर सुकुमार के बीच मतभेदों के कारण ये प्लान अब नहीं आगे बढ़ेगा.

गुमला के टेंगरिया में 50 दिवसीय लोक वाद्य यंत्र कार्यशाला का शुभारंभ

पारंपरिक धरोहरों के संरक्षण और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

गुमला – मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, गुमला और भारतीय लोक कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अनुसूचित जातियों के पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण के कौशल विकास हेतु 50 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन 12 सितंबर 2024 को ग्राम टेंगरिया, प्रखंड पालकोट, गुमला में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कौशल उन्नयन योजना के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण के माध्यम से अनुसूचित जातियों के लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।कार्यशाला का उद्घाटन महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुमला, प्रखंड विकास पदाधिकारी पालकोट, जिला उद्यमी समन्वयक, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का मार्ग मिलेगा।कार्यशाला में उपस्थित सर्किल पोस्ट ऑफिस पोस्ट पेमेंट कार्यकारिणी ने कारीगरों को डिजिटल पेमेंट के महत्व के बारे में बताया और जिले में कारीगरों के लिए पोस्ट पेमेंट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पर जोर दिया।प्रशिक्षण के दौरान लाभुकों को आवश्यक टूलकिट, स्टेशनरी और बैग भी प्रदान किए गए। कार्यशाला में कुल 50 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं, जिनकी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय लोक कल्याण संस्थान की प्रमुख भूमिका रही।कार्यक्रम को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे पारंपरिक धरोहरों के संरक्षण और उनके विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड का तहत विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन किया गया

शुभारम्भ प्रमुख पारस नाथ उरांव सहित अन्य से सामूहिक रूप से फीता काट कर किया।

भरनो:- प्लस टू हाई स्कूल भरनो के मैदान में सोमवार को खेलो झारखंड 2024 के तहत प्रखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन प्रखण्ड प्रमुख पारसनाथ उराँव,उप प्रमुख बबिता तिर्की,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही,कॉंग्रेस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मोख्तार आलम,अजहर अली,अफरोज खान,बीपीओ सूरज लकड़ा,बीआरपी समीम एजाज,खेल शिक्षक बीरबल लोहरा एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस कराकर किया गया।इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,कबड्डी,फुटबॉल,आदि खेल खेलाया जा रहा है।कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग में अंडर 14,17 और 19, वहीं खो खो में अंडर 14 और 19 बालक और बालिका वर्ग ने हिस्सा लिया है।वहीं फुटबॉल में बालक बालिका वर्ग में अंडर 14 से 17 आयु वर्ग के प्रखण्ड के स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ सूरज लकड़ा,बीआरपी समीम एजाज, जितेंद्र नारायण शाही,अशोक तिवारी,गुलाम अर्जक जाहिद, बीरबल लोहरा,अर्जुन केशरी,अमित कुमार,कुँवर कुजूर,कलेश्वर सिंह,रंजीत महतो आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

चैनपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चैनपुर:–चैनपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में गणेश पूजा के 25 वें वर्ष पूरे होने पर समिति के लोगों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमिता लकड़ा, सहित चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी,जिला परिसद सदस्य मेरी लकड़ा,चैनपुर मुखिया शोभा देवी दुर्गा मंदिर के संरक्षक चन्देस्वर साह ने सामूहिक रूप से फिता काट कर प्रोग्राम का शुभारम्भ किया वहीं समिति के लोगों के द्वारा सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों के द्वारा एक से एक भक्ति गीत, नागपुरी गीत एवं नृत्य पेश किया गया वहीं दर्शकों ने भी कार्यक्रम का जज्ञकर लुत्फ उठाया खासकर युवा वर्ग नागपुरी गाने में जमकर झूमते नजर आए इधर कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर चैनपुर पुलिस अलर्ट मोड में दिखी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो जिसको लेकर जगह जगह जवान तैनात किए गए थे वहीं मेन रोड में सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के द्वारा बैरेकेटिंग भी लगाया गया था।

समाप्त हो रही होली के त्यौहार में पारंपरिक लोकगीतों की परंपरा, डीजे और फूहड गाना ले ले लिया स्थान

ठेठईटाँगर: होली के त्यौहार का स्वरूप बदल गया है। होली से एक सप्ताह पूर्व गीत गोविंद का चलने वाला दौर समाप्त हो गया है। होली के दिनों में अब परिवार के लोग अपने परिवार में सिमट कर रह गए हैं।होली के अवसर पर बच्चों के नए कपड़े रंग गुलाल की परंपरा धीरे-धीरे बदलता जा रहा है। होली लोकगीतों का स्थान फूहड़ डीजे ने ले लिया है। प्राकृतिक रंगों का स्थान अब लोग केमिकल डाले हुए रंगों से होली खेलते हैं। ग्रामीण इलाकों में होलिका दहन का उमंग भी कम हो गया है, होलिका दहन के लिए लकड़ी इकट्ठा करना एवं दूसरे के घरों से लकड़ीयो का चोरी करना एवं सार्वजनिक रूप से होलिका दहन करने का भी स्वरूप बदल गया है। पहले लोग होलिका दहन में यदि शामिल नहीं होते थे उनके घरों में कीचड़ कादो का घड़ा मुख दरवाजे पर चोरी छुपे पटक दिया जाता था और घर के मुखिया को जब सुबह में पता चलता था तो तू खूब गाली गलौज करते थे जिससे युवाओं की मंडली खूब होली का मजा लेते थे। 65 वर्षीय बसंत प्रसाद ने बताया होली पर्व में अब सामूहिकता की कमी आई है, पहले सभी धर्म के लोग मिलजुल कर होली खेलते थे। 85 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद ने बताया होली पहुंचने से 10 दिन पहले ही लोग लाल झांझर ढोलक लेकर युवाओं एवं बुजुर्गों की टोली के एक साथ मिलकर पारंपरिक होली लोक गीत गाकर मनोरंजन किया करते थे।65 वर्षीय सुदामा सिंह ने बताया पहले और अब होली खेलने का तरीका बदल गया है पहले होली सामाजिक रिश्ते के अनुरूप बड़े छोटे के अनुरूप होली खेला जाता था एवं बुजुर्गों के पैर पर अबीर डालकर उनसे आशीर्वाद दिया जाता था। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है।55 वर्षीय आदित्य प्रसाद ने बताया पहले होली के पूर्व से गाना बजाना का दौर शुरू होता था जो त्यौहार बीतने तक चलता रहता था लेकिन अभी स्थिति नहीं है अब होलिका दहन से दूसरे तीसरे दिन अमीर गुलाल के साथ होली समाप्त हो जाती है। 55 वर्षीय विजय ठाकुर ने बताया पहले होली के दिनों में घड़ा पटकना, होलिका दहन के लिए लकड़ी चोरी कर इकट्ठा करना, सारे ग्रामीण एक जगह इकट्ठा होकर फगुआ गीत गाना आदि परंपरा युवाओं में धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है।होली के दिन लोग फगुआ गीत जोगी सरारा, रामा खेले होली लक्ष्मण खेले होली, दुश्मन भी गले मिल जाते हैं जैसे गीत गाकर गले शिकवे भूल कर गले लगाते थे एवं होली का त्यौहार मनाते थे।

गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को किया जागरूकसिमडेगा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा के सौजन्य से चक्रीय विकास संस्थान सिमडेगा  द्वारा नागपुरी लोक गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिमडेगा प्रखंड में टैंसेरा पंचायत के बानबीरा बाजार टाड़, जोगबहार पंचायत में गुदड़ी बाजार,सिमडेगा बाजार  और कुरडेग प्रखण्ड के  गाड़िया जोर पंचायत में सांवा गांव, हेठमा पंचायत के हेठमा भंडार टोली  में बाजार टाड़  में बाल विवाह, मानव तस्करी, डायन कुप्रथा,बाल मजदूरी , दहेज प्रथा, पलायन की समस्या, सड़क सुरक्षा, मतदाता  जागरूकता,कुपोषण सर्प दंश,नशा खोरी  जैसी समस्याओं के प्रति  जागरूक अभियान चलाया गया। मौके पर चक्रीय विकास संस्थान सिमडेगा के निदेशक सत्यव्रत ठाकुर ने लोगों से मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मतदान हम सभों का अधिकार है जिससे वंचित नहीं होना है।उन्होंने कहा पहले मतदान फिर जलपान,अपने मत को रुपया पैसा और दारू हड़िया में नहीं बेचने की बात कही। मौके पर कलाकार खिलेश्वर सिंह,बिमला देवी द्वारा एक से बढ़ कर एक शिक्षा,नशा खोरी,सड़क सुरक्षा पर आधारित गीत गाकर जागरूक किया।कलाकारों में  मुख्य रूप से रीना कुमारी,सीमा कुमारी,फिलोमिना,सोनू बड़ाईक, भीम प्रसाद सहित अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास पर ऐतिहासिक रामरेखा धाम के विकास के लिए 25 करोड़ स्वीकृत

भाजपा कार्यकर्ताओं सहित तमाम राम भक्तों ने प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का जताया आभार

सिमडेगा: जनजातिय कार्य एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा  के पहल पर्यटन विभाग भारत सरकार द्वारा प्रसिद्ध ऐतिहासिक रामरेखा धाम के लिए 25 करोड रुपए की प्रथम फेज में राशि स्वीकृत हुई है।जिसका शिलान्यास  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा शीघ्र किया जाएगा।ऐतिहासिक रामरेखा धाम के विकास के लिए राशि स्वीकृत होने पर धाम से जुड़े हुए साधु संत पदाधिकारी राम भक्त एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा  का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है।खुसी जाहिर करने वालों में रामरेखा धाम के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ बामलिया ,सचिव ओमप्रकाश साहू, दुर्गविजय सिंहदेव ,भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ,पूर्व मंत्री विमला प्रधान ,केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा, धाम से जुड़े कौशल राज सिंह देव ,विनय लाल तपेश्वर प्रसाद ,पवन मित्तल ,कृष्ण शर्मा ,लक्ष्मीकांत प्रसाद ,रणधीर प्रसाद ,सुरेंद्र प्रसाद, ईश्वर साहू राधेश्याम प्रसाद एवं भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा ,सुजान मुंडा, सोनी पैंकरा ,संजय ठाकुर ,दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, भोला साहू ,उपेंद्र श्रीवास्तव ,सतीश पांडे, मनोज साय, प्रणव कुमार, संजय शर्मा ,रवि गुप्ता ,तुलसी साहू ,राकेश रविकांत ,कृष्ण ठाकुर ,श्रीलाल साहू ,रामविलास बड़ाईक, नरेंद्र बड़ाईक ,नवीन सिंह ,डॉ महेंद्र भगत, मुकेश श्रीवास्तव ,दीप नारायण दास ,कृष्णा बड़ाईक, सावित्री देवी ,अजय सिंह ,महेश साहू, बसंत मांझी, हीरा राम ,पिंकी प्रसाद, नंदिनी दास, हंसा देवी ,कमला प्रसाद, शकुंतला देवी ,सत्यनारायण प्रसाद, नीरज बड़ाईक, गोपाल केशरी ,कृष्णकांत सिंह, मानकीलाल, मनिंदर बिंझिया ,देवकीनंदन साय ,घनश्याम सिंह, सुरजन बड़ाईक, तपेश्वर साहू ,मोतीलाल ओहदार, विजय महतो, प्रदीप जायसवाल, सुरजन प्रधान ,अशोक इंदवार, कामेश्वर सिंह, ओमिन सिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में लोहरा समाज का एक दिवसीय सम्मेलन का किया गया आयोजन

बोलबा :बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कृषि फार्म टाँड़ मैदान मे लोहरा समाज का बुधवार को एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महेंद्र भगत ने कहा कि लोहरा समाज धर्मांतरण से बचें किसी तरह के कोई प्रलोभन में आकर ईसाई धर्म को नही अपनाएँ इससे समाज को नुकसान हो रहा है ,लोहरा आदिवासी है और अदिवासियों का मूल धर्म सरना हैं जो लोग ईसाई धर्म को अपना लिए है। उनका जाति प्रमाण पत्र बनने में काफी परेशानी हो रही है ,समाज के लोगो द्वारा काफी रिपोर्ट करना पड़ता है उसके बाद जाति प्रमाण पत्र बन रहा है ।समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि जो ईसाई धर्म अपना लिया है पुनः अपना पौराणिक सरना  धर्म मे लौटने के बाद ही जाति प्रमाण पत्र के लिए अनुशंसा करेगी। उन्होंने कहा कि लोहरा समाज के लोग सामाजिक, धर्मिक , राजनैतिक रूप में हमेशा  संगठित रहें वहीं सन्दीप नाग एवं अशोक इंदवार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं साथ ही किसी तरह की कोई भी समस्या है तो समाज को तुरंत सूचित करें  उसका समाधान किया जायेगा ।इस मौके पर सन्दीप नाग एवं समाज के लोगो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने एक से बढ़कर नागपुरी फगुवा सहित विभिन्न रागों में संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया ।इस मौके पर डॉ महेंद्र भगत, अशोक इंदवार, सन्दीप नाग, इंद्रलोक लोहरा, राजू लोहरा, आशीष इंदवार, डेविड लोहरा, मुखिया बिनोद बड़ाईक, सुरजन बड़ाईक, स्नेहलता केरकेट्टा,फुलमनी देवी एवं लोहरा समाज के लोग  मौजूद थे 

Translate »
error: Content is protected !!