बानो : बानो सर्किल के महाबुवांग थाना क्षेत्र के ग्राम बुरुइरगी में महाबुवांग थाना प्रभारी हेमकिशोर गुप्ता महिला स्वयं सहायता समूहों को कई कुरीतियों के बारे जानकारी दिया महिला समूहों को जानकारी देते हुए कि समाज में डायन प्रथा एक बड़ी बीमारी है।लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है। कम उम्र में बच्चों का विवाह होने से परिवार वालों के बीच कई समस्याएं आ जाती हैं।बाल विवाह करने से बच्चों का शरीर परिपक्व नही रहता है। सही उम्र से विवाह होने अगली पीढ़ी भी स्वस्थ होगा आज बेरोजगारी देश की बड़ी समस्या है बेरोजगारी के कारण लोगो को मानव तस्कर प्रलोभन देकर ,बहला फुसलाकर अच्छी काम दिलाने की बातकह कर शहरों में बेच देते हैं। मानव तस्कर अपने गांव से होते हैं जो लोगों को बहला फुसलाकर शहरों में बेच देते हैं। इसकी जानकारी मिले तुरंत पुलिस को खबर करें।

आज तकनीकी रूप से हम विकसित होते जा रहे है।कई तरह के मशीन बन गए हैं। आज आपके मोबाईल पर कई तरह के मैसेज आते रहते है। मैसेज में लाखों रुपए देने की बात तो कभी टीवी पुरस्कार में मिलने तो कभी बैंक अधिकारी बन कर आपके पैसा उड़ा सकते हैं।किसी अनजान व्यक्ति के साथ मोबाइल पर बात न करें।अपने घर के लोगो से कहें कि वाहन चालक हेलमेट जरूर पहने ।एक मोटरसाइकिल पर दो आदमी से अधिक न चले ।गाड़ी के आवश्यक कागजात अपने पास जरूर रखे ।गाड़ी के कागजात नही रहने से जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।हमारा महाबुवांग थाना क्षेत्र जंगलो के बीच है।गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें।सड़क पर कभी भी जानवर आ सकते है। गाँव मे किसी तरह की दुर्घटना हो तो प्रशासन को समय पर जानकारी दे ।इस अवसर पर बेहतर ढंग से सामाजिक प्रचार प्रसार करने वाले महिला समूहों को थाना प्रभारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

