जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के बड़कीटांगर गांव में गुरुवार को झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का के द्वारा बिजली पानी सड़क सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी के बीच पीने की पानी की समस्या गांव में है चापानल के लिए कई बार स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों को भी सूचना दिया लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हो रही। गांव में बिजली बिल लोगों को अनावश्यक तरीके से आती है। इसके अलावा सड़क की समस्या सहित कई समस्या है जिसे कोई सुनने वाला नहीं है। मौके पर संदेश एक्का ने कहा कि आपकी समस्याएं बेहद चिंताजनक है। सरकार की उदासीन रवैया के कारण क्षेत्र में समस्याएं बढ़ी है। मेरे पिता के कार्यकाल में इस क्षेत्र में जो विकास की गति थी वह थम गई है। लेकिन एक बार आप फिर से झारखंड पार्टी का सहयोग करें आपकी समस्याओं को दूर किया जाएगा। उनका कि आपकी समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से अमर सिंह, गोपाल लोहरा ,रमेश लोहरा ,सुधीर लोहरा, शिवमंगल बड़ाईक ,जयराम बड़ाईक, फूलचंद बड़ाईक, विकास बड़ाईक, बिरसा पहान,शंभू इंदवार ,रसाल खलखो ,अंकित सुरिन, चिराग बाड़ा सुनील लुगुन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
