
डुमरी : प्रखंड के बंदुआ गांव के ग्रामीणों के लिए बुधवार का दिन खुशियां लेकर आया। पिछले दो महीनों से अंधेरे में डूबे इस गांव में आखिरकार बिजली बहाल हो गई है। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य मुख्तार आलम की पहल पर गांव में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उन्होंने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।बंदुआ गांव में पिछले दो महीनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप थी। बिजली न होने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और खेती से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही थी। ग्रामीण लगातार विभाग से गुहार लगा रहे थे, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा था।समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस के एससी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नारायण रजक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्तार आलम से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री आलम ने तत्काल बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से संपर्क किया और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उनके कड़े रुख और सक्रियता के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के लिए नया ट्रांसफार्मर आवंटित किया।नए ट्रांसफार्मर के उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्तार आलम का पारंपरिक तरीके से और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बिजली वापस आने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और हर्ष व्यक्त किया।इस मौके पर प्रवीण तिर्की, क्रिस्टोफर कुजूर, कोमल मिंज, विजय कुजूर, अमृत किंडो, राजेश टोप्पो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।