बोलबा :बोलबा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार टांड चबूतरे पर बोलबा प्रखंड टेम्पो चालक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टेम्पो चालकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। टेम्पो चालक संघ की ओर से पूर्व में अंचल अधिकारी, बोलबा को आवेदन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई थी, जिसके आलोक में अंचल अधिकारी के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई।बैठक में टेम्पो चालकों ने बताया कि बोलबा से सिमडेगा जाने के लिए बोलबा स्टैंड पर टेम्पो खड़ा किया जाता है, इस दौरान बोलबा पुलिस द्वारा मारपीट की जाती है। वहीं सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सफेद लाइन सटाकर दुकान लगाए जाने से सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।अंचल अधिकारी ने टेम्पो चालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में सड़क का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मारपीट नहीं की जाएगी। सड़क किनारे स्थायी या अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को पुलिस प्रशासन द्वारा मार्किंग के माध्यम से सूचित करते हुए हिदायत दी जाएगी कि वे सड़क का अतिक्रमण न करें। इसके बावजूद अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टेम्पो चालक संघ द्वारा स्थान का चयन किया जाएगा। मालसाड़ा रूट की गाड़ियां अस्पताल के पास तथा समसेरा रूट की गाड़ियां गंझु टांड के पास टेम्पो सहित सभी वाहनों को खड़ा करेंगी।अंचल अधिकारी ने बताया कि सड़क की मार्किंग के लिए अमीन, राजस्व अंचल निरीक्षक, पंचायत सचिव, मुखिया, ग्राम प्रधान एवं टेम्पो चालक संघ के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को चिन्हित करेंगे।बैठक में अंचल अधिकारी बोलबा सुधांशु पाठक सहित प्रेम दास, किशोर अर्जुन मांझी, धनी सिंह, अर्जुन मांझी, राजू दास, पांडु दास एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

