सिमडेगा:एसपी सौरभ कुमार ने बांसजोर ओपी के लिए नए प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की है। ठेठईटांगर में पदस्थापित एसआई मैथ्यू एक्का को नया ओपी प्रभारी बनाया गया है। वही बांसजोर ओपी प्रभारी विनोद उरांव को पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह के केरसई थाना में पदस्थापित रमेश कुमार को बांसजोर और बांसजोर में पदस्थापित रमेश यादव को सदर थाना में प्रतिनियुक्त किया गया है। एसपी ने 24 घंटे के अंदर प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को अपने अपने वर्तमान स्थान में योगदान देने के निर्देश दिए हैं।
