जलडेगा:जलडेगा में बीते बुधवार से हो रही भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जलभराव के कारण कई इलाकों में आवागमन भी प्रभावित है। इधर प्रखंड में लगातार बारिश होने से जहां किसानों में खुशी का माहौल है वहीं कुछ लोगों के लिए बारिश किसी तबाही से कम नहीं है। अतिवृष्टि से टीनगिना डीपा टोली निवासी रवि बड़ाईक का कच्छा मकान गिर गया, जलडेगा निवासी सुदमा साहु का पक्का मकान भी तेज बारिश से गिरा जहां लोग बाल बाल बच गए, जलडेगा पंचायत भवन के पास बीस सूत्री कार्यालय का चार दिवारी भी बारिश से गिरा, चारदीवारी गिरने से पास में सटे एक पेड़ भी रोड की ओर झुक गया और बिजली के तार में अटक गया। इस बीच जलडेगा अंचलाधिकारी डॉ खगेन महतो की सूचना मिलते ही बिना देर किए उन्होंने पेड़ को कटवा कर सड़क जाम खुलवाया, वहीं टिनगिना जाकर पीड़ित परिवार को सुखा राशन उपलब्ध कराया। सीओ ने कहा आपदा के तहत नियमानुसान पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान साथ में राजस्व उप निरीक्षक उमेश ठाकुर, अभय जॉन केरकेट्टा, मुखिया कल्याण गुड़िया मौजूद थे।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
