सिमडेगा: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद सिमडेगा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ।इधर सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार देर रात सिमडेगा जेल में एसडीओ महेंद्र छूटन उरांव के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया ।करीब 3 घंटे तक चले छापेमारी अभियान में किसी प्रकार की जेल में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। इधर एसडीओ के अधीनस्थ और पदाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जेल के सभी वार्ड एवं कैदियों की तलाशी ली गई ,जहां पर किसी प्रकार का कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ। बताया गया कि धनबाद में जेल के अंदर हुई अमन सिंह हत्या की वारदात के बाद लगातार सिमडेगा जेल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जेल पर पैनी नजर रखी जा रही है ,ताकि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो।
