केरसई- केरसई प्रखंड कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस को देखते हुए मंगलवार को बैठक का आयोजन किया बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी आए हुए करने वालों लोगों के बीच संबोधित करते हुए उन्होंने कहा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच गणतंत्र दिवस मनाना है ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। जिससे कि कोरोना का प्रसार ना फैले। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर केरसई प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कॉविड संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत झंडोत्तोलन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बैठक कर समय का निर्धारण किया गया। वही बीडीओ ने बताया गया कि प्रखंड कार्यालय में 8:00 बजे, लैंपस में 8:30 ,थाना परिसर में 8:50 राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरसई में 9:15 बीआरसी से में 09:25 ,उच्च विद्यालय में 9:35 ग्रामीण बैंक में 09:45, पंचायत भवन 09:55 इंदिरा चौक 10:10 में झंडोत्तोलन की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप विभागीय प्रतिनिधि प्रणव कुमार, सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता, विभागीय विधायक प्रतिनिधि शशि प्रसाद, बसंत साहू, राजस्व कर्मचारी ललन सिंह, अमित कुमार सभी पंचायत के पंचायत सेवक सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

