नौ मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला जज ने की बैठक

सिमडेगा:-शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के तत्वावधान में प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा के प्रकोष्ठ में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03. 2024 की सफलता हेतु बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-1, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-II, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सिमडेगा, वन विभाग, विद्युत विभाग, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग के पदाधिकारियों एवं न्यायिक पदाधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसपर सभी विभाग के पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्त की एवं कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा के सचिव मरियम हेमरोम, बार संघ के अध्यक्ष, अधिवक्ता बसंत कुमार, सचिव संजय कुमार महतो, उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment