बानो:रांची रेल मंडल के कनारोआ स्टेशन पर रेल दोहरी करण के कार्य को लेकर हटिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर और हटिया राउरकेला स्पेसल पैसेंजर का परिचालन 26 अप्रैल तक स्थगित किया गया है। वहीं पूरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस और गोरखपुर सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव करते हुए अपने निर्धारित समय से दो घण्टे बिलम्ब से प्रस्थान करेगी। रेल पथ निरीक्षक प्रेमानन्द उपाध्याय ने बताया कि कनारोआ स्टेशन पर रेल दोहरी करण का कार्य प्रभावित न हो, इसलिए ट्रेनो के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।
