चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के पारहा टोली के समीप देर शाम हुए एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, शंखसरडीह निवासी अब्राहम तिर्की उम्र 26 वर्ष, पिता पाईकस तिर्की, मोटरसाइकिल से गुमला से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पारहा टोली के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना चैनपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना के जवान मौके पर पहुंचे और घायल अब्राहम तिर्की को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले आए।अस्पताल में घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। हालाँकि, डॉक्टर के अनुपस्थित रहने के कारण घायल का केवल प्राथमिक उपचार ही किया जा सका।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जिला परिषद मेरी लकड़ा और मुखिया शोभा देवी ने पहल की। उन्होंने सीएस गुमला से बात कर तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई। इसके बाद, बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए घायल अब्राहम तिर्की को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया।

