चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड संख्या 29/2020 के अभियुक्त बादल टोप्पो पिता सेत टोप्पो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के आरोपी बादल टोप्पो के घर पर पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रामीणों के बीच इश्तहार चिपकाया तामिल किया।अभियुक्त बादल टोप्पो के विरुद्ध चैनपुर थाना में धारा 302और 201 के तहत कांड संख्या 29/2020 दर्ज है। यह अभियुक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा है, जिसके कारण न्यायिक प्रक्रिया में बाधा आ रही है।फरार अभियुक्त पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से यह कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। चैनपुर थाना की पुलिस टीम ने कोर्ट के आदेश पर, ढोल-नगाड़ों के साथ गांव में मुनादी करते हुए, बादल टोप्पो के आवास पर इश्तहार चिपकाया।इश्तहार चिपकाने का अर्थ है कि पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने की आखिरी चेतावनी दी है। यदि अभियुक्त तय समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो कानून के तहत उसकी संपत्ति कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा सकती है।इस दौरान चैनपुर थाना के एसआई विजय उरांव, एएसआई निर्माण राय और थाने के जवान मौजूद थे। साथ ही, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस कार्रवाई के गवाह बने।

