चैनपुर: राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए आज रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों में एक विशेष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर केंद्रित था। इस विशेष अभियान का उद्देश्य लाभार्थियों की पहचान, पात्रता की जांच, और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का आकलन करना था।शिविर में बड़ी संख्या में लाभुकों ने भाग लिया। लाभार्थियों ने अपने पेंशन से संबंधित कागजात को सत्यापित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच जमा किया।आधार कार्ड,बैंक पासबुक,पेंशन के कागजात।लाभार्थियों ने पंचायत भवनों में उपस्थित अधिकारियों को दस्तावेज सौंपकर सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में सहयोग किया।सामाजिक अंकेक्षण शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पंचायत स्तर के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंचायत सचिव, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड और अन्य पंचायत कर्मी मौजूद थे, जिन्होंने लाभार्थियों की सहायता की और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।अधिकारियों ने बताया कि यह अंकेक्षण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

