दशकर्म से लौटा नशे की लत में डूबा,मफलर के सहारे लगाई फांसी

चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में एक व्यक्ति ने मफलर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान प्रेमनगर निवासी भीनशु गोप पिता स्व० झालू गोप के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, भीनशु गोप ने अपने आवास पर अलबेस्टर की छत में लगे एक पाइप के सहारे मफलर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।मृतक के परिजन, राधा देवी, ने बताया कि भीनशु गोप हाल ही में अपनी बड़ी बहन के बेटे के दशकर्म श्राद्ध से लौटे थे। इसके बाद से वे काफी अधिक नशा करने लगे थे। भीनशु गोप एक कमरे में अकेले रहते थे क्योंकि उनकी पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका था।जब घटना की सूचना मिली, तो चैनपुर थाना से एएसआई निर्मल राय और पुलिसकर्मी संतोष धर्मपाल लुगुन तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। चूंकि कमरा अंदर से बंद था, पुलिस ने दीवार तोड़कर गेट खोला। कमरे के अंदर भीनशु गोप का शव फांसी पर लटका पाया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा किया। प्राथमिक कार्रवाई के बाद, देर शाम होने के कारण शव को कल सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजने की व्यवस्था की जा रही है।इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा भी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

Related posts

Leave a Comment