हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। त्वरित और सफल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।यह मामला चैनपुर थाना कांड संख्या 24/16 के तहत दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी चार्लेश मिंज है, जो पैतरिक मिंज का पुत्र है।पुलिस ने इस संगीन मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच की और आरोपी चार्लेश मिंज को धर दबोचा। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण ही यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को विधिवत रूप से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।पुलिस की इस बड़ी सफलता से न सिर्फ मृतक के परिजनों को न्याय की उम्मीद जगी है, बल्कि पूरे इलाके में कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है।

oplus_2

Related posts

Leave a Comment