बानो: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हुरदा थाना के समीप स्थित मैदान में आदिवासी लोहरा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता योगेन्द्र तिर्की ने की। यह बैठक जिला इकाई सिमडेगा की जिला कमेटी के दिशा-निर्देश पर आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य जिले के विभिन्न पंचायतों में समाज के संगठनात्मक विस्तार को गति देना है।बैठक के दौरान बानो प्रखंड के रायकेरा, जामतई एवं गेनमेर पंचायत में आदिवासी लोहरा समाज का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन के तहत अध्यक्ष पद पर योगेन्द्र तिर्की, उपाध्यक्ष राममोहन लोहरा, सचिव दिलीप लोहरा, उपसचिव तिलेश्वर लोहरा तथा कोषाध्यक्ष सोमरा लोहरा का चयन किया गया।बैठक में समाज से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पहला, धर्मांतरण को एक गंभीर सामाजिक समस्या बताते हुए कहा गया कि इससे आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और रूढ़िवादी मान्यताएं प्रभावित हो रही हैं, जिन्हें संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है। दूसरा, समाज की सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक सुरक्षा को शीघ्र सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। तीसरा, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को अत्यधिक जटिल बताया गया, जिससे पारंपरिक आदिवासी लोहरा समाज के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।बैठक में आदिवासी लोहरा समाज के शुभचिंतक सुखन तिर्की, जिला उपाध्यक्ष सुनील बरवा, प्रखंड कमेटी सचिव कांति देवी, बांकी पंचायत अध्यक्ष बहुरन लोहरा, सचिव हेमंत लोहरा, सहुबेड़ा पंचायत अध्यक्ष बंधन लोहरा सहित तीनों पंचायतों के बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।