रेस परियोजना कोलेबिरा के सहयोग से एलईडी असेम्बलिंग सेंटर का संचालन कोलेबिरा में किया जा रहा है। रेस परियोजना द्वारा युवाओं का चयन कर उन्हें टेक्निकल प्रशिक्षण देकर, बिजनेस उद्यमी के रूप मे खड़ा किया जा रहा है।जिसमे से एक एलईडीअसेम्बलिंग यूनिट कोलेबिरा मे स्थापित किया गया है।इसके अंतर्गत कोलेबिरा सेंटर मे अब 9वाट,10वाट,12वाट,20वाट,टी. बल्ब,का प्रोडक्ट खुद बनाकर तैयार किया जाता है, जिसे मार्केट में कम दर पर उपलब्ध कराकर गारंटी व वारंटी के साथ लोगों के बीच में उपलब्ध कराया जाता है,तैयार किया गया प्रोडक्ट रेस सिमडेगा के नाम से बाजार में उपलब्ध है।

शुरुवाती चरण में 500 से भी ज्यादा एलईडी बल्ब का विक्रय खुद असेंबल कर मार्केट मे बेच दिया गया, साथ ही उद्यमियों के आमदनी में बढ़ोतरी की गयी।सभी चयनित उद्यमी असेंबलिंग सेंटर में उपस्थित होकर मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं,साथ ही गाँव से जो भी एलईडी खराब रहती है,उसको लाकर भी असेंबलिंग सेंटर में कम दर पर रिपेयर किया जाता है और प्रोडक्ट भी तैयार करते हैं।रेस परियोजना तकनीकी सपोर्ट देकर एक सफल उद्यमी बनाने में सहयोग कर रहे हैं.
एलईडी बल्ब का असेम्बलिंग यूनिट लग जाने से युवा उद्यमियों के बीच एक अलग उत्साह है, साथ ही लीड्स द्वारा रेस परियोजना के द्वारा ग्रामीण स्तर पर एक अनूठी पहल की गई हैं।
