आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत डोमटोली में शिविर लगाकर लोगों को दी गई योजनाओं का लाभ

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत डोमटोली पंचायत के ग्राम बरवाडीह के आर.सी. मध्य विद्यालय के खेल मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता सिमडेगा अमरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम, डोमटोली पंचायत मुखिया अनीता जरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी हरीश कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह 20 सूत्री सदस्य फिरोज अली एवं पंचायत समिति ज्योति देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना विभाग, मनरेगा विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग शिक्षा विभाग, JSLPS, बाल विकास परियोजना विभाग, कृषि/आत्मा विभाग, जल एवं स्वच्छता विभाग, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, स्वास्थ्य विभाग आदि का शिविर लगाया गया।

शिविर में अपर समाहर्ता सिमडेगा अमरेंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी हरीश कुमार आदि ने शिविर में लगे सभी स्टॉलों में जाकर लगातार लोगों की समस्या का समाधान करते रहें ताकि अभियान के तहत लोगों को किसी प्रकार का समस्या ना हो साथ ही सरकार के तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान आदि कला मंच कोलेबिरा के कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों के बीच जागरूकता हेतु नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्रम कार्ड, वृद्धा पेंशन, फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत ₹10000 का चेक, बुजुर्गों को कंबल, आदि शिविर के दौरान दिया गया एवं हस्ताक्षर अभियान किया गया।


जिसके बाद डोमटोली पंचायत के ग्राम बरवाडीह में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मुर्गी शेड का शिलान्यास अपर समाहर्ता अमरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर पंचायत से सैकड़ों की संख्या में आए हुए ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment