कोलेबिरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि ने बिरहोर बस्ती पहुंच कर लोगों की समस्याओं से हुए रुबरू

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग ने बुधवार को रैसिया पंचायत के नवोदय विद्यालय के बगल में स्थित बिरहोर बस्ती पहुंच कर वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान बिरहोर परिवार के लोगों ने बताया की कल्याण विभाग द्वारा पिछले वर्ष शुकर पालन सह प्रजनन केंद्र का योजना महिला समूह को दिया गया है इन महिलाओं को सूअर के चारा के लिए परेशानी हो रही है संबंधित ठेकेदार के द्वारा कहा गया था समय-समय पर चारा उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन केवल दो तीन बार चारा देने के बाद बंद कर दिया गया महिलाओं ने बताया कि हम एक दूसरे से चंदा के रुपया इकट्ठा कर चारा खरीद रहे हैं आगे हमारे पास पैसा नहीं है जिससे हम चारा खरीद कर सूअर को खिला सके।वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया है लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया है प्रखंड को शिकायत करने पर एक सोलर लाइट लगाया गया है जिसमें तीन जल रहा है और एक खराब है। लेकिन बिजली नहीं जोड़ने के कारण हमें परेशानी हो रही है तथा बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है।वही कोलेबिरा लचरागढ़ मार्ग से बस्ती तक जो मनरेगा का सड़क बना हुआ है उस पर बिजली विभाग के ठेकेदारों सड़क के बीच में पोल तथा तार लगाया गया है लोगों के द्वारा कहने पर भी जबरन लगाया गया है जिससे सड़क अधूरा है।समस्याओं को सुनकर विधायक प्रतिनिधि ने कहा आप लोगों की समस्याओं को बहुत जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ठेकेदारों से बात किया जाएगा। साथी प्रशासन के समक्ष रखते हुए आपकी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का भी कार्य किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment