सिमडेगा:विधि व्यवस्था को ले एसडीओ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क किनारे स्थित सभी दुकानदारों, बैंकों से सड़क को कवर करते हुए सीसीटीवी लगाने की अपील की गई। एसडीओ ने चैंबर ऑफ कॉमर्स और बैंक प्रबंधकों से धनतेरस से पूर्व सीसीटीवी लगाने बात कही। उन्होने कहा कि सीसीटीवी का फोकस सड़क की ओर होना चाहिए ताकि आने जाने वाले पर नजर रखा जा सके। एसडीओ ने सभी लोगो से अपने समाजिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील की। उन्होने कहा कि जिले के शांतिपुर्ण माहौल के लिए सभी का सहयोग जरुरी है। विधि व्यवस्था को ले अन्य कई विंदुओं पर भी एसडीओ के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर बैंक प्रबंधकों से गरीबों को असान शर्तो में लोन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, मोतीलाल अग्रवाल, सुभाष होरो सहित कई लोग उपस्थित थे।
पर्व त्योहारो में छोटे दुकान लगाने वाले गरीबो से नहीं वसूला जाएगा टैक्स
गरीबों को रोजगार देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। एसडीओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पर्व त्योहार में गांव देहात से आकर फुल, दीया आदि सामग्री बेचने वाले फुटकर दुकानदारों से नप के द्वारा कोई टैक्स वसूल नहीं किया जाएगा। उन्होने बताया कि नप बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है।

वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराएं सभी लोग
एसडीओ महेंद्र कुमार ने सभी जिलेवासियों से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अपील की है। एसडीओ ने कहा कि सभी मतदाता खुद अपने मोबाईल से घर बैठे ही अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है। या इसके अलावे संबंधित बीएलओ के माध्यम से भी लिंक करा सकते है। उन्होने 30 अक्तूबर तक सभी मतदाताओं से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अपील की है।