समाजसेवियों के पहल पर विक्षिप्त युवक को उड़ीसा से बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

सिमडेगा:सिमडेगा के कोचेडेगा चरका पत्थर निवासी ग्रेगोरी कुल्लू के पुत्र अतुल कुल्लू जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है वह अचानक ही 10-12 दिन पहले अपने घर से लापता हो गया ।उनके माता-पिता तथा परिजन सभी जगह उन्हें ढूंढते ढूंढते थक चुके परंतु अतुल का कहीं पता नहीं चला उनके माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल था ।इसकी जानकारी जब समाजसेवी बजरंग प्रसाद और हरीशचंद्र भगत को हुई तो इन दोनों ने भी अपने अपने स्तर से अतुल को खोजना शुरू किया। ढूंढने के क्रम में उन्हें चला कि अतुल उड़ीसा राजगामपुर के जबकुद्दर में है तो उन्होंने उड़ीसा जाकर अतुल को सही सलामत सिमडेगा लाकर उनके माता-पिता से मिलवाया ।अपने पुत्र को सही सलामत देखकर उनके पिता भाव विह्वल हो गए हो गए उन्होंने बजरंग प्रसाद एवं हरीश चंद्र भगत को धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment