ऐडगा पंचायत भवन में खुला आधार सेवा केंद्र

कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के अंर्तगत एडेगा पंचायत भवन में सोमवार को आधार सेवा केंद्र का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुखिया जिरेन डांग के द्वारा किया गया।उन्होंने कहा पंचायत भवन में आधार सेवा केन्द्र खुलने से पंचायत वासियों में काफी हर्षोलास देखने को मिला वहीं अब पंचायत वासियों को आधार कार्य हेतु अब जिला अथवा अन्य कार्यालयों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा आधार सेवा खुलने से पंचायत के मुखिया जीरेन डांग ने लोगों को बताया कि आधार सेवा अभी के समय में बहुत महत्वपूर्ण चीज है अब लोगों को अब बाहर जाने की किसी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं है लोग अपने पंचायत में आकर अपना आधार नामांकन आधार सुधार आधार अपडेट एवं मोबाइल नंबर अपडेट का कार्य करा सकते हैं मुखिया ने यह भी बताया कि हम सभी वार्ड सहित मिलकर लोगों तक इसकी सूचना उपलब्ध कराएंगे कि हमारे पंचायत में आधार का कार्य प्रारंभ हो चुकी है मुखिया आम लोगों में काफी हर्ष आधार सेवा खुलने पर देखने को मिला वही प्रज्ञा केंद्र संचालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों का निशुल्क आधार नामांकन पंचायत भवन से किया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment